Thursday 27 December 2012

न्याय चाहिए, जीने का अधिकार चाहिए


न्याय चाहिए, जीने का अधिकार चाहिए

जागरण प्रतिनिधि, जमुई : गुरुवार को महिला समाख्या के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने मुंह पर कालापट्टी बांध दिल्ली में गैंग रेप की घटित घटना का विरोध किया। महिलाएं न्याय चाहिए, जीने का अधिकार चाहिए के नारे लगा रही थी। महिलाओं का जुलूस महिला समाख्या कार्यालय से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो, समाहरणालय से गुजरता हुआ पुन: कार्यालय में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर कुंदन कुमारी एवं निशा कुमारी ने कहा कि आप अपने-अपने समूह में जाकर इस तरह के घिनौने अपराध पर चर्चा करें और विरोध में महिलाओं के आवाज को बुलंद करें। उन्होंने कहा कि कानून में बदलाव लाया जाए ताकि समाज में बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देने में कोई पुरुष हिम्मत न जुटा सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी समाज में खुलकर जीने का अधिकार है। जुलूस में फेडरेशन की विभा देवी, रेखा देवी, पुष्पा मरांडी, रेणु देवी आदि महिलाओं ने भाग लिया।

कठिन साधना का पर्याय है रामप्रीत


कठिन साधना का पर्याय है रामप्रीत

निज प्रतिनिधि, सोनो : 15 वर्ष पूर्व हुई पत्‍‌नी की मौत के बाद से रामप्रीत की दुनियां ही बदल गई। धर्म के मार्ग पर उन्होंने यात्रा की शुरुआत कर दो देशों की दूरियां मिटा दी। दंडवत यात्रा करते हुए गुरुवार को रामप्रीत 63वें दिन सोनो पहुंचे। 24 अक्टूबर 2012 को नेपाल स्थित पशुपतिनाथ महादेव स्थान से जल उठाकर देवघर पहुंचने की हसरत लिए वे प्रति दिन दस किमी दंडवत यात्रा करते हैं। नेपाल के धनुषा जिला के रामदैया भवाड़ी गांव के रहने वाले रामप्रीत यादव की तपोनिष्ठा का प्रमाण इस बात से मिलता है कि जनकपुर धाम से देवघर तक कई वर्ष पूर्व उन्होंने दंडवत यात्रा 22 दिनों में पूरी की थी जबकि 28 अगस्त 2009 को भी उन्होंने दूसरी बार इतनी ही दूरी तय की थी। 17 अक्टूबर 2010 पशुपतिनाथ महादेव मंदिर काठमांडू से वैजनाथ धाम होते हुए 11 महीने 15 दिनों बाद रामेश्वर धाम पहुंचे। चौथी यात्रा उन्होंने चार महीनों में पूरी करते हुए पशुपति नाथ से रुद्रप्रयाग राज पहुंचे। उनकी यात्रा में उनका इकलौता बेटा 17 वर्षीय संजय कुमार यादव साथ रहता है। 

Tuesday 25 December 2012

क्रिसमस पर कार्यक्रम का आयोजन


क्रिसमस पर कार्यक्रम का आयोजन
जागरण प्रतिनिधि, जमुई: मंगलवार को जिले भर में क्रिसमस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जमुई बाजार स्थित माखन भोग में क्रिसमस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्रिसमस ट्री के साथ सांता क्लोज ने बच्चों के बीच चाकलेट बांटे और क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। साथ ही केक भी काटे गए। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में बच्चे उपस्थित थे। इधर स्टेट बैंक पदाधिकारी बिक्रांत विक्रम के द्वारा क्रिसमस की पूर्व संध्या पर संत जोसेफ स्कूल में बच्चों के बीच चाकलेट बांटे व उपहार स्वरूप विद्यालय परिवार को एक अलमीरा भी भेंट किया। आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय गांधी नगर स्थित बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा मोमबंत्तियां जलाकर क्रिसमस के गीत गाए। इस मौके पर प्राचार्य ऋतम्भरा भार्गव ने बच्चों को संबोधित किया।
निज प्रतिनिधि, सिकन्दरा : प्रभु ईशु के जन्म दिवस पर मंगलवार को सिकन्दरा स्थित मिशन चर्च को रंगरोगन के साथ सजाया गया। सिकन्दरा मिशन चर्च स्कूल के फादर जो आकिम ठाकुर के अलावे लखीसराय एवं जमुई जिले के 13 गांव के लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


धूमधाम से मनी पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस


धूमधाम से मनी पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस
जागरण प्रतिनिधि, जमुई: भाजपा की नगर इकाई द्वारा कचहरी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनिल पाठक ने की जबकि संचालन महामंत्री दुर्गा प्रसाद केसरी ने किया। इस मौके पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश मंत्री मृत्युजंय झा ने कहा कि वाजपेयी जी एक कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी। उन्होंने अपनी प्रतिभा से इस देश को एक शक्तिशाली देश के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर खड़ा कर दिया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात कुमार भगत, वृजनंदन सिंह, प्रियरंजन सिन्हा, सोने लाल पासवान, मुस्ताक अंसारी, कार्तिक वर्मा, विकास प्रसाद सिंह, वलभद्र शर्मा सहित कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। इधर निज प्रतिनिधि, बरहट के अनुसार मंगलवार को मलयपुर स्थित पत्‍‌नेश्वर पहाड़ के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 88वीं जन्मदिवस राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनय पांडेय की अध्यक्षता में श्री वाजपेयी की लंबी उम्र की कामना के साथ वन भोज का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने श्री वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युगपुरूष करार दिया। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भाष्कर सिंह, भाजपा नेता सुबोध सिंह, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को देश का सर्वोच्च नेता एवं सफल राजनेता कहा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी आदर्शवादी नेता हैं। उनके बताए कदमों पर चल कर ही देश का कल्याण हो सकता है। इस अवसर पर भाजयुमो महामंत्री अभिषेक दूबे, सिंकदर पटेल, संजय कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश वर्णवाल, पवन कुमार सिन्हा, मलयपुर मुखिया अशोक रावत, पूर्व मुखिया संजीत कुमार सिंह, अरूण कुशवाहा, नंदकिशोर शर्मा, राजीव सिंह, टून सिंह, राजीव रंजन सिंह, कुमारी उषा पांडे, आनंद मोहन, सुभाष चंद वर्मा, अमित सिंह, राजेश भारती, राकेश राव, प्रदीप वर्णवाल, सतीश मंडल, गौतम राम, संतोष मांझी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
निज प्रतिनिधि, चकाई : राष्ट्रनायक अटल बिहार वाजपेयी के 88 वां जन्म दिवस समारोह का आयोजन भाजपा कार्यालय शाखा चकाई में मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर रोशन प्रभाकर, गायत्री कुमारी, स्नेहा, सुहानी, प्रज्ञा कुमारी ने देशभक्ति व वीरगाथा गीत प्रस्तुत किया। वहीं मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर राय की अध्यक्षता में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला के पूर्व अध्यक्ष संतु यादव, जिला परिषद सदस्य सुरेश राम, मुखिया शैलेन्द्र पासवान, जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन वर्मा, भाजयुमो नेता मनोज पोद्दार, भाजयुमो नेता मनोज पोद्दार, प्रखंड महासचिव शिवनारायण यादव, सावित्री देवी, उपप्रमुख दिनेश पासवान, जानकी प्रसाद यादव, कालेश्वर यादव, लक्ष्मण पंडित, शालीग्राम पांडेय, अंगराज राय एवं प्रो. प्रदीप कुमार ने संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी कालजेई राष्ट्रनायक बताते हुए अद्वितीय अटल की संख्या दी। मंच संचालन प्रो. प्रदीप कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन श्याम राय ने किया। 

Saturday 22 December 2012

नए वर्ष में सभी सड़कें हो जाएंगी पक्की


नए वर्ष में सभी सड़कें हो जाएंगी पक्की
जमुई : सड़क के मामले में अव्वल जमुई जिले में वर्ष 2013 में सभी बसावट को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना है। इसके लिए 1800 किमी नए सड़क निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण सड़क निर्माण हेतु पैसे की कमी नहीं है। सिर्फ शहरी सड़कों के निर्माण की डुडा योजना में पैसे की कमी है। सरकार सभी गांवों को कम से कम एक ओर से पक्की सड़क द्वारा जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। जिले में कई स्टेट हाईवे का भी निर्माण हुआ है। अब तक जिले की 26 सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। जिसमें सात सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। शेष बची सड़कों का निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में हो सकेगा।
373 पथों को मिली स्वीकृति
जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 373 सड़कों की स्वीकृति मिली है। इन सड़कों की लंबाई 1518.69 किमी है। इसके अलावे अगले वित्तीय वर्ष के लिए 636 सड़क निर्माण कराने की सूची तैयार की गई है जिसकी लंबाई 1800.34 किमी होगी।
निर्माण हेतु पैसे की कमी नहीं
नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण केंद्र व राज्य सरकार जिले में सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दिया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने सोनो में अपने कार्यक्रम के दौरान यह स्पष्ट कर दिया था कि 250 की आबादी वाले बसावट को हर हाल में पक्की सड़क को जोड़ देना है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में पैसे की कमी नहीं है। शहरी क्षेत्रों में डूडा के तहत होने वाले सड़क निर्माण हेतु पैसे की कमी है जिसके कारण निर्माण की गति धीमी है।
राज्य मार्गो की बेहतर है स्थिति
जमुई में कई सड़कों को राज्य मार्ग का दर्जा दिया गया है। उन सड़कों का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया गया है। वाहनें सड़कों पर अब फर्राटा भरती है। पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले में 13 सड़कों का निर्माण कराए जाने की योजना है, जिसमें 9 सड़कें पूर्ण हो चुकी है। शेष सड़कों पर कार्य चल रहा है। जिले में आधा दर्जन राज्य मार्ग का निर्माण हुआ है। इन सड़कों की स्थिति बेहतर बनी है।
अगले वर्ष सभी सड़कों का होगा निर्माण
जिले में ग्रामीण कार्य विभाग एक और दो एवं पथ निर्माण विभाग सड़कों का निर्माण करवा रही है। ग्रामीण कार्य विभाग-1 द्वारा 308 सड़क एवं 2 द्वारा 328 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके तहत ग्रामीण कार्य विभाग एक 706 किमी एवं 2- 1094 किमी सड़क निर्माण करवाएगी। यदि इन सभी सड़कों का निर्माण पूरा हो जाता है तो जिले में कच्ची सड़क एक भी नहीं बचेगी।
नहीं है लोकल कंवेंस की सुविधा
जमुई में लोकल कान्वेंस की सुविधा नहीं है। निजी वाहनों या ऑटो से लोग यात्रा करते हैं। बिहार के पांच जिलों में यह सुविधा उपलब्ध है जिसमें पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं गया शामिल है। दूसरे जिला जाने के लिए निजी वाहन चलती है या फिर ट्रेन का साथ मिलता है। राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा तीन बसें चलाई जाती हैं।
फोटो 22 जमुई -14
कैप्शन- सुरेन्द्र प्रसाद
क्या कहते हैं अभियंता
ग्रामीण कार्य विभाग-1 के कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अगर प्रस्तावित योजनाओं पर कार्य हुआ तो 100 फीसद कनेक्टीविटी होगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य अगले वर्ष पूरा भी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना में सात हेड को समाहित किया जाएगा। अब नाबार्ड, एमएनपी, एससीपी, एमएमजीएसबाई, एसार्ट, बीएडीपी यह सभी योजनाएं एमएमजीएसएसवाइ के तहत होगी।
बाक्स
फोटो 22 जमुई -6,7,8,9,10,11
कैप्शन-आमलोग
सड़क निर्माण से भरी उड़ान
जमुई : आर्य नरेंद्र साहू ने कहा कि सरकार का विकास सबसे पहले सड़कों पर नजर आता है। सड़क निर्माण से दूरियां कम लगने लगी और समय का भी बचत होता है। पुतेरिया गांव के तनोज सिंह कहते हैं कि इतनी अच्छी सड़क हो गई है कि पांच मिनट में मुख्यालय पहुंच जाते हैं अब गांव में रहने का पता ही नहीं चलता। सुजीत कुमार विश्वकर्मा कहते हैं कि सड़कों की अच्छी हालत देख हमारे संबंधी यहां आने से नहीं हिचकते हैं। साथ ही सड़कों पर लक्जरी वाहन फर्राटे लगाती है। नारडीह गांव के दरोगी यादव कहते हैं कि सड़कों के निर्माण से गांव जाने के कई रास्ते बन गए हैं। अब आवागमन में बहुत सहूलियत होती है। कार्तिक वर्मा कहते हैं कि शहर में सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है इस पर भी सरकार का ध्यान होनी चाहिए। कृष्णा रावत कहते हैं कि शहर की सड़कों का अतिक्रमण परेशानी पैदा करता है।  

गैंग रेप से आहत छात्राओं ने निकाली जुलूस


गैंग रेप से आहत छात्राओं ने निकाली जुलूस

निज प्रतिनिधि, झाझा : दिल्ली में युवती के साथ गैंग रेप के विरोध में शनिवार को महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने जुलूस निकाला। जुलूस कॉलेज से निकल कर फाड़ी चौक, गांधी चौक, राजारंग चौक होते पुन: कॉलेज पहुंची। दिल्ली पुलिस के विरुद्ध छात्राओं का आक्रोश चरम पर था। जुलूस के दौरान छात्राओं ने दुष्कर्मियों को फांसी दो, महिलाओं को सम्मान दो, दिल्ली पुलिस हाय-हाय, शीला दीक्षित हाय-हाय, नारी शक्ति जिंदाबाद, महिलाओं को सुरक्षा हेतु कठोर कानून लाना होगा आदि नारे लगाए गए। सैकड़ों की संख्या में छात्राओं की भीड़ रहने के कारण बाजार में जाम सा नजारा देखने को मिला। जुलूस का नेतृत्व प्राचार्य प्रो. गिरीश प्रसाद, सचिव सुरेश्वर प्रसाद, सूर्यावत्स, शंभूनाथ जगतबंधु, प्रो. सिंधेश्वर मंडल कर रहे थे। 

Friday 21 December 2012

सबसे कम आयु की मुखिया बनी रुबी


सबसे कम आयु की मुखिया बनी रुबी
निज प्रतिनिधि, चकाई : काफी गहमागहमी एवं कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को प्रखंड परिसर में ठाढ़ी पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में 385 मत प्राप्त कर रुबी कुमारी मुखिया निर्वाचित हुई। सुबह आठ बजे सभी प्रत्याशियों के समक्ष स्ट्रांग रुम खोलकर मतपेटियां निकाली गई। साथ ही जिला आए चुनाव पर्यवेक्षक अरविंद कुमार झा, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सह चुनाव नियंत्रक कौशल किशोर एवं जिला से प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों ने प्रत्याशियों के समक्ष मतगणना कार्य प्रारंभ किया। पहले चरण की गिनती में पूर्व मुखिया की पत्‍‌नी अनुकर्णिका देवी ने बढ़त हासिल की। दूसरे चरण में संजय टुड्डु आगे चल रहे थे परंतु तीसरे चरण में नक्सली हिंसा में मारे गए मुखिया स्व. लालमोहन यादव की पुत्री रुबी कुमारी को बढ़त मिली। जमुई जिला में सबसे कम आयु (22 वर्ष) में मुखिया बनने का कीर्तिमान रुबी कुमारी ने बना डाला। वहीं 369 मत प्राप्त कर सुरेश लाल वर्णवाल दूसरे स्थान पर रहे, 356 मत लेकर संजय टुड्डु ने तीसरा एवं 304 मत प्राप्त कर अणुकर्णिका चौथे स्थान पर रही। मात्र 17 मत पाकर रसिका मरांडी सबसे निचले पायदान पर रही। विदित हो कि ग्यारह माह पूर्व ठाढ़ी पंचायत के मुखिया लाल मोहन यादव की हत्या रामसिंहडीह पहाड़ी के समीप नक्सलियों ने गोली मारकर कर दी थी। इससे पंचायत में मुखिया पद रिक्त था।
बाक्स
नवनिर्वाचित मुखिया को दिलाई गई शपथ
चकाई : प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित मुखिया रुबी कुमारी को प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र देने के बाद रुबी कुमारी को जिला पर्यवेक्षक अरविंद कुमार झा की उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। रुबी ने निष्ठापूर्वक बगैर पक्षपात एवं भेदभाव के कार्य करने एवं गोपनीयता का संकल्प लिया। संकल्प समारोह में थानाध्यक्ष दुर्गेश राम, अंचलाधिकारी कौशल किशोर, लिपिक बालमुकुंद कुमार आदि मौजूद थे। मौके पर ही पंचायत सचिव प्रशांत कुमार ने पंचायत का प्रभार नवनिर्वाचित मुखिया को सुपुर्द किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर मुखिया का नमूना हस्ताक्षर लेकर संबंधित बैंक को भेजा गया।
बाक्स
पिता की याद में फफक पड़ी रूबी
चकाई : रुबी के विजयी होने के बाद आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उसकी मां रो पड़ी। पति के पद पर पुत्री को काबिज होते देख कर रेणु देवी की आंखें छलक गई। 

अनशन पर बैठे पंचायत सचिव की हालत बिगड़ी


अनशन पर बैठे पंचायत सचिव की हालत बिगड़ी

जागरण प्रतिनिधि, जमुई : कंपकपाती ठंड के बीच समाहरणालय गेट पर परिवार के साथ बीते तीन दिनों से अनशन पर बैठे चकाई प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव श्रीकांत तिवारी की हालत अब बिगड़ने लगी है। अपने छह वर्ष के बकाए वेतन की मांग को ले वे अनशन पर बैठे हैं। शुक्रवार को अपने पिता की बिगड़ती हालत को देखने उनकी बेटी प्रीति देवी, प्रिया कुमारी, नाती यशराज तथा बेटा प्रीतम कुमार अनशन स्थल पर पहुंचे। बेटी प्रिया ने बताया कि पिता के साथ वर्षो से नाइंसाफी हो रही है। इधर श्रीकांत तिवारी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि शीघ्र उन्हें न्याय दिलाई जाए ताकि उनके सम्मान की रक्षा हो सके। इस मामले पर जिलाधिकारी मयंक वरबड़े ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा।




मालूम हो कि चकाई प्रखंड में कार्यरत श्रीकांत तिवारी का वेतन बीते 2006 से लंबित है। उन्होंने इस संबंध में 13 दिसंबर को जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी जिसके बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद यह रास्ता अपनाना पड़ा। 

Tuesday 11 December 2012

खुशबू ने बनाई भारतीय टीम में पहचान



जागरण प्रतिनिधि, जमुई : प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई की 11वीं की छात्रा खुशबू कुमारी ने विमेंश फुटबॉल चैम्पियनशिप श्रीलंका के दौरान भारतीय टीम में अपनी पहचान बनाई है। जहां एक ओर श्रीलंका में आयोजित हुए चार देशों की इस प्रतियोगिता में खुशबू ने भारतीय अंडर 16 फुटबॉल टीम की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उजवेकिस्तान के साथ हुए फाइनल मैच में निर्णायक गोल किया। टूर्नामेंट में कुल छह अंकों के साथ भारतीय फुटबॉल टीम का चयन अंडर 17 चैम्पियनशिप के लिए किया गया। टूर्नामेंट के दौरान इरान, श्रीलंका तथा उजवेकिस्तान के साथ हुए मैच में सेंट्रल फारवर्ड से खेलते हुए खुशबू ने दो गोल दागे। इसके पूर्व खुशबू 2010 में आयोजित हुए अंडर 13 चैम्पियनशिप में विजेता भारतीय टीम की सदस्य रह चुकी है। वर्तमान में वह रांची सांई सेंटर में प्रशिक्षण ले रही है। 11 से 14 दिसंबर तक सीवान में आयोजित होने वाली स्कूल गेम प्रतियोगिता में खुशबू मुंगेर प्रमंडल की ओर से खेलेगी। निम्न, मध्यम परिवार में पली-बढ़ी खुशबू को अब तक सरकार की ओर से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। इस संबंध में उसने बताया कि यदि उसे बेहतर सुविधा व प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई जाए तो और बेहतर प्रदर्शन करेगी। फिलवक्त खुशबू अपने दम पर महिला फुटबॉल के राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी पहचान बनाई है और जिले का नाम रोशन किया है।

Saturday 8 December 2012

जिंदगी को लगी फूलों की सुगंध


निज प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर : जहां कभी नक्सलियों द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती की जाती थी और उसे धनोपार्जन का आधार बनाया जाता था। वहीं एक किसान फूलों की खेती कर अपने जीवन को रंग बिरंगी खुशबू से संवार रहा है। जी हां यह बानगी है लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया हनुमान चौक निवासी श्यामली मिस्त्री के पुत्र मनोज कुमार शर्मा की। मनोज अपने क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणाश्रोत बन गया है। मनोज ने कुल एक एकड़ की जमीन में गेंदा फुल की खेती की और उसे बेचकर पिछले महीने दस हजार रुपये तक कमाई की। मनोज ने बताया कि अपने एक एकड़ की जमीन में उसने कई उन्नत किस्म के फलदार व कीमती इमारती लकडि़यों के वृक्ष लगाए थे। बावजूद पूरी जमीन खाली-खाली दिख रही थी। उस खाली भू-भाग में गेंदा व गुलाब के पौधे लगा दिया। मनोज के प्रयास को आत्मा के पदाधिकारियों ने भी सराहा है। हाल ही में आत्मा के उप परियोजना निदेशक ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मनोज के बगीचे का भ्रमण किया व कई आवश्यक टिप्स भी दिए।
बाजार का अभाव
मनोज ने बताया कि फूलों के व्यवसाय हेतु बाजार का अभाव है। पड़ोसी जिला देवघर तथा पटना जहां फूलों की अत्यधिक खपत है वहां के फूल व्यवसायियों को यहां के बारे में जानकारी नहीं है। जिस दिन जानकारी होगी उस दिन फूलों का बगीचा सोना उगलना शुरू कर देगी।
क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति के लिए विभाग की ओर से मार्केटिंग की व्यवस्था करना संभव नहीं है। लेकिन विभाग फूलों की खेती हेतु समूह निर्माण को प्रोत्साहन देगी और समूह में खेती करने पर विभाग की ओर से मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। 

Tuesday 27 November 2012

महेश्वरी में लक्ष्मीनारायण महोत्सव आज


निज प्रतिनिधि, सोनो: भक्ति व आराधना का अनूठा संगम बुधवार को महेश्वरी गांव में देखने को मिलेगा। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यहां आयोजित होने वाले लक्ष्मीनारायण महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता ने इस गांव को एक अलग पहचान दी है। गांव के उत्तर में योगिया, पूरब में कलोथर तथा पश्चिम दिशा में प्रवाहित होने वाली गोरिया नदी की कलकल धाराएं मानो महेश्वरी में त्रिवेणी की महत्ता का आभास दिला रही हो। इस वार्षिक उत्सव में शामिल होने यहां के बेटे परदेश से पहुंच रहे हैं तो बेटियां ससुराल से इस उत्सव में शामिल होने महश्वरी आ चुकी हैं। लक्ष्मीनारायण महोत्सव इस गांव का सबसे बड़ा महोत्सव है।
महोत्सव का इतिहास
बात 16 वीं शताब्दी की है। क्षत्रियों के इस गांव में एक महात्मा का आगमन हुआ था। ग्रामीणों की अनन्य श्रद्धा से वशीभूत हो महात्मा यहां ठहर गए। वे प्रतिदिन कलोथर नदी में ब्रह्मामुहू‌र्त्त में स्नान को जाते। ध्यान-अर्चना के दौरान वे अपनी जटा खोलते और उससे शालिग्राम की मूर्ति निकालकर उसे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्नान कराते। इसी प्रकरण को उनके दो शिष्यों राम पांडेय व राम सिंह ने देखा लिया। महात्मा से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि यह लक्ष्मीनारायण की मूर्ति है जिसे अब तुम दोनों भक्तों को सौंपता हूं। लक्ष्मीनारायण के मूर्ति स्थापना व उसकी पूजन विधियों को बताकर महात्मा अदृश्य हो गए।
पारंपरिक मान्यताएं व विश्वास
गांव के उद्भव काल से ही बाबा लक्ष्मीनारायण की पूजा-अर्चना यहां होती आई है। कार्तिक पूर्णिमा को यहां अहोरात्र का आयोजन होता है जिसका विशेष महत्व है। यूं तो बसंत पंचमी तथा जन्माष्टमी को भी यहां अहोरात्र होता है। लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के अहोरात्र की अपनी खास मान्यता है। पूर्णिमा की दोपहर बाबा मंदिर में ध्वजारोहण किया जाता है जिसका अवरोहण 24 घंटे बाद होता है। आरोहण-अवरोहण की इस अवधि में गांव के किसी भी घर में चूल्हे नहीं जलाए जाते।
दहिऔरी है बाबा का प्रिय प्रसादामृत:
बाबा का प्रिय नैवेद्य है दहिऔरी। द्वापर में ही दही-गुड़ डालकर बनाए जाने वाले एक विशेष नैवेद्य की चर्चा पुराणों में मिलती है। लक्ष्मीनारायण के भक्तों के प्रसाद की थाली में दहिऔरी जैसा नैवेद्य निश्चित रुप से इस महोत्सव की पुरातनता को परिलक्षित करता है।
लक्ष्मीनारायण स्यात नुवर दयया
द्रव्यरामाभ्रनेत्रे
जीर्णशीर्ण यदा सीडिपरदिन रचितम
वैक्रमाब्दे नवीनम् । 

Friday 23 November 2012

25 को रहेगा 16 घंटा रेल मेगा ब्लाक(किउल-झाझा-जसीडीह रेलखंड पर रेल यात्रा करने वाले रेल यात्री सावधान )


निज प्रतिनिधि, झाझा/सिमुलतला : किउल-झाझा-जसीडीह रेलखंड पर रेल यात्रा करने वाले रेल यात्री सावधान हो जाएं क्योंकि आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह स्टेशन व तुलसीटांड़ हाल्ट के बीच 25 नवम्बर को 16 घंटा का मेगा ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। इस दौरान अप एवं डाउन ट्रेनों का परिचालन ठप रखा गया है। जबकि कई ट्रेनों के परिचालन को संक्षिप्त किया गया है तो कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। जानकारी के अनुसार झाझा-जसीडीह रेलखंड के तुलसीटांड़ हाल्ट के पास 324/13-15 किमी के बीच बाक्स पुसिंग कार्य के माध्यम से सर्विस गार्डर को हटाने के लिए 25 नवम्बर की सुबह 5:15 बजे से रात 21:15 बजे तक डाउन एवं अप लाइन पर मेगा ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस संदर्भ में झाझा स्टेशन मास्टर एसएम सोरेन ने बताया कि 12331 अप हिमगिरी एक्सप्रेस के पास करने के बाद मेगा ब्लाक शुरू हो जाएगा।
इन ट्रेनों का परिचालन होगा रद
63565 अप एवं 63566 डाउन जसीडीह झाझा पैसेंजर, 63573 अप एवं 63572 डाउन किउल-जसीडीह पैसेंजर, 63153 अप एवं 63154 डाउन जसीडीह-वैद्यनाथ धाम पैसेंजर,
63567 अप एवं 63568 डाउन आसनसोल झाझा पैसेंजर जसीडीह से लौट जाएगी। 63574 किउल -जसीडीह पैसेंजर जो झाझा से लौट जाएगी। 73539 /73538 अंडाल जसीडीह पैसेंजर, 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर, 53050 मोकामा -हावड़ा पैसेंजर 53131 सियालदह -मुजफ्फरपुर पैसेंजर , 53132 मुजफ्फरपुर सियालदह पैसेंजर, 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, 18184 दानापुर -टाटा एक्सप्रेस एवं 03557/03558 आसनसोल पटना दीवाली स्पेशल ट्रेने हैं।
संक्षिप्त समापन व संक्षिप्त प्रारंभ
63567/635668 आसनसोल -झाझा पैसेंजर मधुपुर तक ही चलेगी। 63574 किउल-जसीडीह पैसेंजर झाझा तक चलेगी। 13049 अप हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस हावड़ा से 14:00 बजे का समय बदलकर 15:45 बजे कर दिया गया है। 12361 आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस आसनसोल से 19:45 बजे के बदले 21:00 बजे खुलेगी। 13021 मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से 15:45 बजे के बदल 16:30 बजे खुलेगी। 15234 दरभंगा -कोलकाता एक्सप्रेस दरभंगा से 16:10 बजे के बदले 17:10 बजे खुलेगी। 13022 मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से 10:00 बजे के बदले 10:45 बजे एवं 18604 भागलपुर -रांची एक्सप्रेस भागलपुर से 16:55 बजे के बदल 17:55 खुलेगी। 12328 डाउन उपासना एक्सप्रेस और 15048 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस को सुविधानुसार मार्ग में एक घंटे के लिए नियंत्रित किया जाएगा।
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
वाया जीसी लाइन
12317 अप अकाल तख्त एक्सप्रेस, 11105 अप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस, 13007 अप तूफान एक्सप्रेस, 12369 अप कुंभ एक्सप्रेस, 12307 अप कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस को बाया जीसी लाइन से जाएगी।
डाउन में ये गाड़ियां पटना तक
13050 डाउन अमृतसर एक्सप्रेस, 12326 डाउन नंगलडैम-कोलकाता, 12304 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस एवं 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस पटना वाया होकर जाएगी।
वाया: किउल-गया
18622 अप पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस धनबाद से वाया गोमो, गया किउल होकर पटना जाएगी। 13508 डाउन गोरखपुर, आसनसोल एक्सप्रेस वाया किउल, गया, गोमो, धनबाद होते हुए असानसोल पहुंचेगी एवं 17006 डाउन दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस वाया किउल, गया, गोमो धनबाद होते हुए जाएगी। 

Monday 5 November 2012

जमुई के बेटे को मुंबई में मिली पहचान


निज प्रतिनिधि, सिकन्दरा : सिकन्दरा स्थित मोगलटोली का रहने वाला उभरता कलाकार नासिर उर्फ भोला ने फिल्मी दुनियां में एक अलग पहचान कायम की है। छोटे से जगह के रहने वाले स्व. निसारुल हक के मंझले लड़के ने सिकन्दरा से मुंबई जाकर फिल्मों में काम करने का गौरव हासिल किया। सिकन्दरा से मुंबई जाने के बाद भोला की पहली मुलाकात अभिनेता अरशद वारसी से हुई। वहां पर अल्लाह के बंदे हस दे गाने का सेट चल रहा था। उस सेट पर भोला ने उनका हालत देखा और कहा कि 2004 में आपकी फिल्म हिट होगी। उनका फिल्म 2004 में मुन्ना भाई एमबीबीएस सुपर डुपर हिट हुई। उसके बाद नासिर की पहचान फिल्म इंडस्ट्री में होने लगी। भोला को फरदीन खान, सोहेल खान, अजय देवगन, अमीर खान सहित अन्य कलाकार भी जानने लगे। भोला को पहली फिल्म देव में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला। उसके बाद क्रैजी फॉर, मिस्टर हंड्रेड परसेंट, टीवी सीरियल चाचा चौधरी, कुसूम, हवाएं, न आना इस देश में लाडो आदि ऐसे कई सीरियलों में काम करने का मौका मिलता रहा। उसने फिल्मों में डॉक्टर, हवलदार, सुपारी किलर सहित अन्य किरदारों को निभाया है। भोला अपने पिता की तरह हाथ देखकर भविष्य बताता है। भोला जब सिकन्दरा आए तो सिकन्दरा के लोग अपने युवा कलाकार की एक झलक पाने के लिए बेताब हो गए। 

बारिश से आमजन जीवन प्रभावित


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : बीते तीन दिनों से लगातार रूक रूक कर हो रही वर्षा के कारण आम जनजीवन पुरी तरह प्रभावित हो गया है। बेमौसम बरसात के कारण जिले की सभी नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है। वहीं धान की फसल को भी नुकसान हो रहा है। लगातार वर्षा से शहर के निचले मुहल्लों में वर्षा का पानी भरा गया है और आमलोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वर्षा से बाजारों में भीड़-भाड़ भी बहुत कम है। अचानक तापमान में गिरावट होने से ठंड का भी एहसास होने लगा है।
निज प्रतिनिधि, सिमुलतला के अनुसार शनिवार से लगातार बारिश ने धान की कटाई करने वाले किसानों की मेहनत पर खूब पानी फेरा। एक समय जहां धान बुआई के समय मानसून लगातार धोखा दिया था। उस समय किसानों ने किसी तरह धान की रोपनी की। लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों को झकझोर दिया। जिन किसानों ने धान की कटाई की वे आज रुआंसा होने को बाध्य हैं। दूसरी ओर यह बारिश आलू बुआई करने वाले किसानों के लिए भी फायदेमंद नहीं है। किसान बालेश्वर यादव, जगदेव यादव, घुमा यादव, पोखन यादव, कामेश्वर आदि कहते हैं कि ईश्वर हम किसानों के साथ उचित न्याय नहीं कर रहा है। वहीं दूसरी और व्यवसायी भी बारिश से परेशान है। सिमुलतला बाजार के उज्ज्वल सिंह, बबलू वर्णवाल, टेलवा बाजार के रंजीत वर्णवाल, अशोक गुप्ता, लोहिया चौक के विनोद वर्णवाल आदि का कहना है कि लगातार बारिश से हम व्यवसायियों का हाल बुरा है।
निज प्रतिनिधि, सरौन के अनुसार लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बेमौसम बारिश का असर सबसे ज्यादा किसानों के बीच देखा जा रहा है। किसान मुनचुन राय, सदानंद राय एवं कौशल यादव बताते हैं कि एक तो धान की फसल पानी के अभाव में नहीं हो सकी। जब आलू की खेती की तो बेमौसम बारिश के कारण खेत में लगे आलू बर्बाद हो गए। अब हमलोग पूरी तरह टूट चुके हैं।
निज प्रतिनिधि, झाझा के अनुसार शनिवार से प्रारंभ हुई रिमझीम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं ठंड बढ़ने से ऊनी कपड़ों की खरीदारी में तेजी आई है। 

Wednesday 31 October 2012

एवरेस्ट पर है पहुंचने की चाहत

सरौन : जिले के दो युवकों ने ग्लेशियर उड़ान प्रतियोगिता में सफल होकर अपनी उभरती प्रतिभा को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया है। इसके बाद एवरेस्ट पर पहुंचने की चाहत है। ये दो युवा हैं चकाई के रामसिंहडीह निवासी प्रदीप कुमार एवं महिसौड़ी के कमलेश उर्फ सोनू। इन दोनों ने हाल ही में हिमालय पर्वतारोहण संस्थान दार्जीलिंग द्वारा आयोजित राशन ग्लेशियर सेक पीक कब्रु साउथ एवं कंचनजंघा जिसके बेस कैम्प की ऊंचाई 15000 फीट एवं रेनक पीक की ऊंचाई लगभग 19000 फीट है में उड़ान भड़कर सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रदीप एवं सोनू ने बताया कि वर्ष 2005 से ही नेहरू युवा केन्द्र जमुई से जुड़कर कई बार ऐडवेंचर कार्यक्रम में भाग ले अनुभव प्राप्त कर ग्लेशियर उड़ान में सफलता पाई। उक्त उड़ान 14 सितम्बर से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर तक चला। जिसमें देश भर के 70 एवं बिहार के मात्र तीन जिसमें दो जमुई एवं एक बेगूसराय से हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बिहार के तीनों प्रतियोगी ने ए ग्रेड हासिल किया। इन की इच्छा है कि इस विद्या में और सफलता प्राप्त कर माउंट एवरेस्ट चोटी को फतह करें। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इनलोगों को अपना सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदीप एवं सोनू ने कहा कि उन्होंने यह ठान लिया था कि ग्लेशियर उड़ान में सफलता हासिल करनी है जो कड़ी मेहनत कर पूरी हो पाई। 

आग के गोले से होगा बिजली का उत्पादन


झाझा : बिजली की समस्या से जूझ रहे झाझा प्रखंड के अम्बा गांव के ग्रामीण अब आग के गोले से खुद बिजली उत्पादन करेंगे। इनका साथ नावार्ड एवं शारदा संस्था संयुक्त रुप से दे रही है। आइआइएफ प्रोजेक्ट के तहत नावार्ड के आर्थिक सहयोग से शारदा संस्था द्वारा जिले के एक मात्र अम्बा गांव में पावर प्लांट लगाया गया है। इस पावर प्लांट में ईंधन की आवश्यकता नहीं है। इसे चलाने के लिए सिर्फ आग की आवश्यकता है जो खुद ग्रामीण लकड़ी जलाकर उत्पन्न करेंगे। उक्त आग से पावर प्लांट में लगाया गया स्टीम इंजन चलेगा। इसमें लगभग 15 केबी का अल्टरनेटर जोड़ा गया है जो पूरे गांव में तीन सौ घरों को बिजली मुहैया करेगी।
दीपावली में जगमगाएगा गांव
लगभग 300 घरों की आबादी वाले अम्बा गांव में संभवत: दीपावली से बिजली आपूर्ति कर दिया जाएगा। नावार्ड के टीडीएम संजीव कुमार ने बताया कि पावर प्लांट तैयार हो गया है। सभी घरों में विद्युत तार का कनेक्शन किया जा रहा है। संभवत: दीपावली में प्लांट का संचालन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव के विकास के लिए ग्रामीण उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत यह कार्य किया गया है।
कैसे चलेगा पावर प्लांट
पावर प्लांट को संचालित करने हेतु गांव के ही बारह लोगों की एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी ही बिजली कनेक्शन की दर निर्धारित करेगी। इस पर भी कमेटी के सदस्यों की नजर रहेगी। आग उत्पन्न करने के लिए लकड़ी की खरीदारी खुद कमेटी करेगी और पावर प्लांट का संचालन करेगी।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नावार्ड के टीडीएम संजीव कुमार एवं शारदा डीवीएम शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले का यह एक मात्र पावर प्लांट है। उन्होंने बताया कि इस पावर प्लांट के संचालन हेतु गांव के बीस ग्रामीणों को विगत पांच दिनों से गुजरात से आए मुगरफा प्रकाश द्वारा विशेष ट्रेनिंग दिया जा रहा है। इसके अलावे झाझा प्रखंड के बाबुकुरा, सरैया एवं बुढ़ीखांड़ में जल्द ही लाह उत्पादन की तैयारी की जा रही है। इसके लिए तीस-तीस किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 

Sunday 21 October 2012

पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी भीड़


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : रविवार की संध्या मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा। चारो ओर उत्सवी माहौल कायम हो गया। जमुई स्टेडियम के मैदान में लोगों ने मेला का आनंद उठाना शुरु कर दिया। रविवार को श्रद्धालुओं ने माता के सातवें रुप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की। कालजयी शत्रुओं का दमन करने वाली, चंडमुंड का संहार करने वाली और भक्तों को अभय प्रदान करने वाली मां काली के अधीन सारा संसार है। भगवती की समस्त शक्तियां इन्हीं के अधीन होती है। आज के पूजा का काफी महत्व होता है।
निज प्रतिनिधि, बरहट के अनुसार रविवार की देर रात माता का दरबार का पट खुला। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके पूर्व माता का वैदिक मंत्रों के साथ प्राण-प्रतिष्ठा की गई तथा श्रद्धालुओं के लिए द्वार खोल दिया गया।
निज प्रतिनिधि, सोनो के अनुसार सोनो चौक पर अवस्थित दुर्गा मंदिर पूरी तरह सजधज कर तैयार है। यहां स्थापित माता की प्रतिमा के दर्शन को ले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। मंदिर प्रबंध समिति के महेन्द्र दास बताते हैं कि पिछले चार दशकों से दुर्गा मंदिर में निरंतर प्रतिमा स्थापन कार्य उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा किया गया है तथा माता की साज सज्जा व मंदिर की सजावट सामग्री कोलकाता से मंगाई गई थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि हर वर्ष की भांति इस बार भी माता के दर्शन को अपार भीड़ उमड़ेगी।
निज प्रतिनिधि, चकाई के अनुसार रविवार को चकाई, माधोपुर, बामदह में पूजा को लेकर विशेष रौनक दिखी। रविवार सुबह से ही श्रद्धालु भक्त मां की पूजा अर्चना में व्यस्त रहे। वहीं कपड़ा, मिठाई एवं बलि हेतु बड़े पैमाने पर भक्तों ने बकरे की खरीदारी की। 

मां दुर्गा की अराधना से गुणवान पुत्र की होती है प्राप्ति


गिद्धौर : चार शताब्दी पूर्व स्थापित गिद्धौर का दुर्गा मंदिर बिहार में पूजा के लिए सर्वप्रतिष्ठित स्थल माना जाता है। यहां पर नवरात्रि के समयावधि में हर रोज हजारों श्रद्धालु अनंत श्रद्धा व अखंड विश्वास के साथ माता दुर्गा की प्रतिमा को निहारते हुए प्रार्थना करते हुए नजर आते हैं। गिद्धौर राज रियासत के तत्कालीन राजा पूरनमल ने 1566 में अलीगढ़ से स्थापत्य से जुड़े राज मिस्त्रियों को बुलाकर गिद्धौर स्थित दुर्गा मंदिर का निर्माण विधिवत करवाया था। तब से जैना गमों में चर्चित पवित्र नदी उज्जुवालिया अब उलाई नाम से प्रसिद्ध तथा नागिन नदी के संगम पर बने इस मंदिर में दुर्गा की पूजा-अर्चना होती आ रही है। गंगा और यमुना सरीखी इन दो पवित्र नदियों में सरस्वती स्वरुपणी दुधियाजोर मिश्रित होती है। जिसे आज झाझा रेलवे के पूर्व सिंगनल के पास देखा जा सकता है। जैनागमों में आए वर्णन के अनुसार इस संगम में स्नान करने के उपरांत दुर्गा मंदिर में हरिवंश पुराण का श्रवण करने से नि:संतान दंपती को गुणवान पुत्र रत्‍‌न की प्राप्ति होती है। दशहरा के अवसर पर यहां के राज्याश्रित मेला में कभी मल्ल युद्ध का अभ्यास, तीरंदाजी, कवि सम्मेलन, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ करता था। ऐसा माना जाता है कि उन दिनों गिद्धौर महाराजा आम दर्शन के लिए उपस्थित होते थे। दूसरी विशेषता यह थी कि इस दशहरा पर तत्कालीन ब्रिटिश राज्य के बड़े-बड़े अधिकारी भी शामिल होते थे। जिसमें बंगाल के लेफ्टिनेंट गर्वनर एडेन, एलेक्जेंडर मैकेन्जी, एंड्रफ फ्रेज एडवर्ड बेकर जैसे शासक गिद्धौर में दशहरा के अवसर पर महाराजा के नियंत्रण पर आते थे। जब राजाश्रित इस मेले को चंदेल वंश के उत्तराधिकारी ने जनाश्रित घोषित कर दिया तो दशहरा के पुनीत अवसर पर सांस्कृति महोत्सव को पुनर्जाग्रत करने का कार्य पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह के द्वारा किया गया था लेकिन उनके आकस्मिक निधन के बाद गिद्धौर निवासी व बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने गिद्धौर के ऐतिहासिक धरती पर पुन: सांस्कृतिक महोत्सव को आयोजित कराने का बीड़ा उठाया गया है। 

ऐतिहासिक महत्ता है खैरा के मां दुर्गा की


खैरा : खैरा का दुर्गा मंदिर न केवल ऐतिहासिक है बल्कि इसकी पौराणिक महत्ता भी है। यहां के दुर्गा मंदिर और दुर्गा पूजा से खैरा प्रखंड के अलावा जिले व अन्य जिलों के लाखों लोगों की धार्मिक आस्था और मान्यता जुड़ी है। यही कारण है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर लाखों लोग यहां आकर दंडवत देते हैं और भक्तिभाव से पूजा अर्चना करते हैं। दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां तीन दिवसीय मेला भी लगता है।
200 वर्ष पुराना है मंदिर
खैरा का दुर्गा मंदिर 200 वर्षो से अधिक पुराना है। इसका निर्माण स्व. राजा रावणेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र स्व. गुरुप्रसाद सिंह द्वारा कराया गया था। दुर्गा पूजा के अवसर पर हजारों लोग मध्य रात्रि से ही रानी तालाब में स्नान कर मां दुर्गा को दंडवत देती है।
मन्नतें पूरी होती है
खैरा के दुर्गा मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले और भक्तिभाव से पूजन करने वालों की मन्नतें पूरी होती हैं। यही कारण है कि लाखों लोग यहां पूजा करने आते हैं।
चार पुश्तों से पूजा करा रहे हैं पुजारी
खैरा दुर्गा मंदिर में रैयपुरा के आचार्य परिवार द्वारा दुर्गा मंदिर के निर्माण के समय से ही पूजा-पाठ करवाया जा रहा है। वर्तमान पुजारी प्रदीप आचार्य ने बताया कि प्रारंभ में उनके परदादा स्व. मणि आचार्य पूजा कराते थे। उनके निधन के बाद स्व. अंबिका आचार्य और बाद में उनके पिता स्व. चंद्रिका आचार्य मां दुर्गा की पूजा कराते थे।
हजारों बकरों की पड़ती है बलि
महाअष्टमी की रात्रि पूजन के बाद मां दुर्गा की निशा बलि होती है और महानवमी तक हजारों लोग बकरों की बलि चढ़ाते हैं। कहा जाता है कि क्षेत्र के लोग मां दुर्गा को बलि देने का संकल्प लेते हैं और मन की मुरादें पुरी होने पर बलि चढ़ाते हैं।
कृषि मंत्री उठाते हैं पूजा का खर्च
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह की भी धार्मिक आस्था खैरा दुर्गा मंदिर से जुड़ी है। पिछले 25 वर्षो से वे दुर्गा मंदिर में पूजा के अवसर पर प्रतिमा निर्माण और पूजन का संपूर्ण खर्च का वहन करते आ रहे हैं।
तीन दिनों तक लगता है मेला
दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां तीन दिनों तक विशाल मेला लगता है। मेले में हजारों लोग एकत्रित होते हैं। मेला की देखरेख और साज-सज्जा एवं सजावट के लिए पूजा समिति है। जिसके अध्यक्ष खैरा के मुखिया शिवशंकर पासवान हैं। मेला समिति के सचिव अंतु रावत, उपसचिव महेश मंडल, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र रावत, सदस्य महेश रावत, उपेन्द्र रावत, ललन मेहता सहित दर्जनों सदस्य मेले की निगरानी में लगे रहते हैं। 

Saturday 20 October 2012

60 वर्ष पुरानी है मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर


सिमुलतला : लोक आस्था और विश्वास की प्रतिमूर्ति सिमुलतला रेलवे स्टेशन मैदान में अवस्थित है वैष्णवी मां दुर्गा का मंदिर। रेलकर्मी एवं सिमुलतला क्षेत्रवासियों के संयुक्त तत्वावधान में माता दुर्गा का पूजा अर्चना का रिवाज वर्षो से चला आ रहा है।
मंदिर की स्थापना और वास्तविकता का इतिहास
सिमुलतला रेलवे स्टेशन के तत्कालीन स्टेशन मास्टर पीबी महंत ने लगभग 60 वर्ष पूर्व रेलवे मैदान में वैष्णवी मां दुर्गा का मंदिर निर्माण कराया था। वार्षिक पूजा कार्यक्रम का वैदिक मंत्रोच्चारण से संपन्न कराने वाले वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक सह शास्त्री पुरूषोत्तम प्रसाद पांडेय बताते हैं कि लगभग 60 वर्ष पूर्व जानलेवा रोग से स्टेशन मास्टर ग्रसित हो गए। रोग इतना भयावह हो गया कि स्टेशन मास्टर खुद को मौत के करीब महसूस करने लगे। तभी उन्होंने दुर्गा पाठ सुनने की इच्छा जाहिर की। दुर्गा पाठ के लिए स्व. सुरेश प्रसाद पांडेय को बुलाया गया। विधि-विधान पूर्वक दुर्गा पाठ करने के उपरांत महंत बाबू भला चंगा हो गए। मां के आशीर्वाद से नया जीवन पाने वाले महंत बाबू ने सिमुलतला स्टेशन मैदान में मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर बनवाया जो बाद में रेल कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से भव्य तरीके से आयोजित होने लगा। इस वर्ष बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के नामी कलाकारों के द्वारा पंडाल का अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सांस्कृतिक एवं विशेष आयोजन
महाष्टमी के दिन राज्य के नामी कलाकारों द्वारा जागरण का कार्यक्रम होता है। इसके अलावा क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित होता है।
मंदिर का नामकरण व पृष्ठभूमि
यह मंदिर सिमुलतला रेलवे स्टेशन मैदान में है जिसके कारण स्थापना के साथ ही रेलवे दुर्गा मंदिर के नाम पर यह मंदिर प्रचलित होने लगा और बाद में इसी नाम का नामकरण कर दिया गया। माता के इस मंदिर में षष्ठी के दिन से पूजा-अर्चना प्रारंभ होती है एवं बेलभरनी पूजा इस मंदिर का विशेष रुप में क्षेत्र में चर्चित है। 

अटूट आस्था से जुड़ी है श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर


झाझा : जिले का प्रमुख श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर झाझा के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। सौ साल पुराने इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भी व्मन्नत मांगते हैं निश्चित रुप से पूरी होती है। वर्ष 1962 में स्थानीय लोगों ने संगमरमर से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा मंदिर में स्थापित किया था। मंदिर के पंडित दामोदर जी नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापना कर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं जबकि बंगाल के पंडित महाष्टमी को मां की प्राण प्रतिष्ठा करते हैं।
श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के सदस्य बताते हैं कि वर्षो पूर्व जगत गुरु शंकराचार्य एवं आचार्य कृपाली द्वारा प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। उसी समय से स्थापित प्रतिमा में साक्षात मां दुर्गा वास करती है।
मुंगेर के कलाकार कर रहे प्रतिमा का निर्माण
मुंगेर के कलाकार महादेव पंडित मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं। वहीं बंगाल एवं झारखंड राज्य के कलाकारों द्वारा भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। इसके अलावे पंडाल एवं मंदिर की लाइटिंग एवं फूलों के श्रृंगार की व्यवस्था झारखंड एवं बंगाल के मिस्त्री द्वारा अंतिम रुप दिया जा रहा है।
क्या है आकर्षण का केंद्र
मां वैष्णवी दुर्गा के भक्तों के लिए भगवान शंकर एवं गणेश द्वार के साथ-साथ विद्युत सज्जा एवं प्रथम बार मां का गर्व ग्रह में फूलों का श्रृंगार आकर्षण का केन्द्र है।
बंगाल के पंडित करते हैं प्राण-प्रतिष्ठा
श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर में नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना झाझा के दामोदर पंडित करते हैं जबकि महाष्टमी के दिन कोलकाता के प्रसिद्ध पंडित अखलेश्वर मुखर्जी मां की प्राण प्रतिष्ठा करते हैं।
यहां मुरादे होती है पूरी
झाझा शहर के मोती लाल गोयल एवं लक्ष्मण झा ने कहा कि वर्षो पूर्व मेरी स्थिति बहुत खराब थी। उसी समय मां से जुड़े और मेरा दिन बदलता चला गया। श्री झा ने बताया कि 1990 में मंदिर के समीप ही मुझ पर जानलेवा हमला हुआ था परंतु मां की कृपा से कुछ नहीं हुआ।
प्रसाद का वितरण एवं नित्यदिन जागरण
अष्टमी, नवमी एवं दशमी के दिन भक्तों को रोजाना अलग-अलग तरह के प्रसाद मिलेंगे। लगभग 400 दुर्गा रुपी कुमारी कन्याओं को भोजन कराया जाएगा। समिति के सचिव रामाकांत शर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा में नौ दिनों तक श्याम बाल मंडल द्वारा रात्रि जागरण किया जा रहा है।
मां की सेवा में लगे हैं ये लोग
श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद डॉ. रविन्द्र यादव, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्र त्रिवेदी, सचिव रामाकांत शर्मा, कपिलदेव अग्रहरी, लक्ष्मण झा आदि कई कार्यकर्ता मां की सेवा में विगत 25 सालों से लगे हैं। 

अति प्राचीन है बड़ी दुर्गा स्थान की पूजा


सिकन्दरा : सिकन्दरा स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर आस्था, अध्यात्म व सामाजिक सद्भाव का एक ऐसा केन्द्र है जहां पिछले दस दशकों से अधिक वर्षो से दुर्गा पूजा व प्रतिमा स्थापन का कार्य चलता रहा है। 1881 में मां के आशीर्वाद से तत्कालीन थाना प्रभारी दसय राम केड़िवाल ने पुजारी शंकर दत्त पांडेय के सहयोग से मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना प्रारंभ करवाई। इस मंदिर के निर्माण में रामभजन साह एवं सिंह भजन साह ने अपनी भूमि को दान में दिया था। वहीं तत्कालीन थाना प्रभारी ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया था।
पौराणिक इतिहास है मंदिर का
अंग्रेजी हुकूमत के समय सिकन्दरा क्षेत्र पर गिद्धौर महाराजा का रियासत था। डेढ़ सौ वर्ष पुराना इस मंदिर के इतिहास को मंदिर के पुजारी रामस्वरुप मिश्रा बताते हैं कि उस समय जमुई-लखीसराय, शेखपुरा जिले को छोड़ सिर्फ सिकन्दरा में ही दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती थी। लंबे समय बाद जब सभी जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित किया जाने लगा तो इसका नाम बड़ी दुर्गा स्थान रख दिया गया।
शारदीय नवरात्र पर लगता है मेला
यहां प्राचीन समय से ही नवरात्र के मौके पर सप्तमी, अष्टमी, नवमी एवं दशमी को मेला का आयोजन होता है। इस मेले के दौरान मां का आशीर्वाद लेने भक्त दूर-दूर से आते हैं। भक्तों का सैलाब बड़ी दुर्गा स्थान के अलावे सिकन्दरा में स्थापित किए जाने वाली जगत जननी जगदम्बा मंदिर एवं मिशन चौक दुर्गा मंदिर व कुमार स्थित मां नेतुला मंदिर से जुटता है।
चारो तरफ से है रास्ता
बड़ी दुर्गा मंदिर सिकन्दरा बाजार के पश्चिमी छोर पर 300 मीटर दूरी पर अवस्थित है। यहां तक आने के लिए हर ओर से रास्ता है।
पांचवीं पीढ़ी बनवा रही है माता की मूर्ति
मंदिर स्थापना के साथ ही मूर्ति कलाकार के वंशज बीते डेढ़ सौ वर्षो से माता की मूर्ति बनाते आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के बाकुड़ा गांव निवासी मूर्तिकार राधे पंडित व उनके पुत्र अशोक पंडित बताते हैं कि उनकी पांचवीं पीढ़ी मां दुर्गा के निर्माण में लगी है। इस मंदिर का निर्माण चुना और मिट्टी एवं पक्की ईट से किया गया है। मंदिर की ऊंचाई लगभग 22 फीट है। माता का दरबार भी सजता है। 

मां जगत जननी व कात्यायनी की हुई उपासना


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के पांचवां स्वरुप जगतजननी एवं छठी शक्ति मां कात्यायनी की एक साथ पूजा-अर्चना हुई। शनिवार को दोनों तिथि होने के कारण श्रद्धालुओं ने मां के दोनों रुपों की पूजा-अर्चना की। कात्यायन ऋषि की पुत्री के रुप में जन्म लेने के कारण उनके स्वरुप का नाम कात्यायनी पड़ा। ऋषि के कठोर तप से देवी प्रसन्न हुई और उनके घर पुत्री का जन्म हुआ। देवी का यह रुप पुत्र और मां की ममता का स्नेह का प्रतीक है। ऐसी मान्यता है कि महिषासुर का वध करने के लिए ब्रह्मा, विष्णु व महेश ने अपने शक्तियों से देवी कात्यायनी को प्रकट किया था। पांचवां स्वरुप जगत जननी मातृ गुणों से ओतप्रोत भक्तों को अभय, आयु एवं आशीष प्रदान करने वाली है। माता का यह स्वरुप करुणा, दया, क्षमा एवं शीलता से युक्त है। इनकी पूजा से स्कंद भगवान की पूजा स्वयं हो जाती है। 

गिद्धौर में धमाल मचाने पहुंचा आन मासमी गु्रप


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : आज रात गिद्धौर की ऐतिहासिक धरती पर कई फिल्मी हस्ती संगीत व नृत्य का धमाल मचाएंगे। आन मासमी ग्रुप के बैनर तले मुंबई व कोलकाता से आए कलाकार पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की स्मृति में भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत द्वारा सांस्कृतिक महोत्सव कराने के प्रयास की कलाकारों ने सराहना की। फिल्म अभिनेत्री एकता वर्मा ने कहा कि वैसे तो मैं बिहार में कई कार्यक्रम कर चुकी हूं पर जमुई में मेरा पहला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि संगीत के माध्यम से एकता को आगे बढ़ाने जमुई आई हूं। बिहार के बदले परिवेश की सराहना करते हुए कहा कि मुंबई में नीतीश कुमार के लोग फैन हैं। गायक जसपाल सिंह ने कहा कि दादा की धरती पर उनके स्मृति में संगीत की समा बांध देंगे। पाश्‌र्र्व गायिका पायल मुखर्जी ने कहा कि यहां के लोग संगीतप्रेमी हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपमें कला है तो लोग आपकी कला का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि गिद्धौर एक ऐतिहासिक स्थल है। भवन निर्माण मंत्री श्री रावत के प्रयास से हमलोग यहां पहुंचे हैं।
गु्रप लीडर मासमी ने कहा कि लोग हमें बुलाते हैं यह हमारे लिए बड़ी बात है। बिहार की धरती पर हमने लगभग सारे फिल्मी हस्ती को उतारा है। 

Wednesday 17 October 2012

400 वर्ष पुराना है महेश्वरी का दुर्गा मंदिर


सोनो : असीम आस्था व अदभूत अलौकिक शक्ति का केन्द्र रहे महेश्वरी दुर्गा मंदिर का इतिहास गांव के उद्भव काल से जुड़ा है। वीरता व जाबाजी के लिए मशहूर इस गांव के पूर्वजों ने ही शक्ति की उपासना व आराधना के लिए दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया था। गांव के बयोवृद्ध समाजसेवी दिलीप नारायण सिंह बताते हैं कि महेश्वरी गांव का दुर्गा मंदिर संभवत: गिद्धौर दुर्गा मंदिर से पहले का है। इसकी स्थापना 17वीं शताब्दी में की गई थी। उच्च विद्यालय महेश्वरी के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चन्द्रकांत पांडेय बताते हैं कि उस इलाके में दुर्गा पूजा का आयोजन तब सिर्फ महेश्वरी में ही हुआ करता था। दूर-दराज से मेला देखने आने वाले लोगों के लिए रात्रि विश्राम तथा भोजनादि का प्रबंध गांव के जमींदार द्वारा किया जाता था।
400 वर्ष पुराना है मंदिर
महेश्वरी स्थित दुर्गा मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है। प्रारंभिक काल में यह मंदिर झोपड़ीनूमा था। कालांतर में ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर को भव्य रुप दिया गया। पुरोहित पीताम्बर पांडेय बताते हैं कि यह मंदिर असीम विश्वास व सिद्धियों का केन्द्र है। यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है।
नवरात्र पर होता है विशेष आयोजन
दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना से लेकर विजयादशमी तक विशेष आयोजन किया जाता है। गांव के श्रद्धालु नर-नारी प्रात: व संध्या बेला में माता दुर्गा की महानारी व महा आरती में शामिल होते हैं तथा माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। 

Tuesday 16 October 2012

जर्मनी में प्रतिभा का लोहा मनवा रही गांव की बिटिया


संजय कुमार सिंह, जमुई:
आदमी सोच तो ले उसका इरादा क्या है.. गाने के बोल को साकार किया है लक्ष्मीपुर प्रखंड मटिया गांव निवासी डा. ओम प्रकाश की बेटी अंशु भारती ने। गांव की यह बिटिया विदेश तक जा पहुंची। ग्रामीण परिवेश में पलने बढ़ने के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत व लगन के कारण आज वह भारत की आइटी सिटी बैंगलूर में स्विटजरलैंड की कंपनी स्वीसरी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और इसी कंपनी की ओर से वह प्रशिक्षण के लिए जर्मनी गई है। इतना ही नहीं आज इस ग्रामीण बाला को विदेशी कंपनियों की ओर से विदेश में कार्य करने के ढ़ेरो ऑफर आ रहे हैं। बकौल अंशु सात समुंदर पार रह कर वह अपने पति व परिवार के अन्य सदस्यों की सेवा नहीं कर सकती। साथ ही वह भारत में रहकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर अपने देश की सेवा करना चाहती है।
पढ़ाई से दूर रहा बचपन
अपने बचपन काल में अंशु किताब व कॉपियों से काफी दूर भागती थी। जिसे लेकर उसके माता-पिता काफी चिंतित रहते थे। परंतु उन्हें क्या पता था। उसी अंशु में विलक्षण प्रतिभा छुपी हुई है।
संघर्ष की दास्तान
वर्ष 2001 से शुरू हुई अंशु के संघर्ष की कहानी। मटिया स्थित चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय से हाईस्कूल तक की शिक्षा लेने के बाद वह राजस्थान स्थित वनस्थली विद्यापीठ से उच्च शिक्षा प्राप्त कर आइएएस बनना चाहती थी। परंतु परिवार वाले अपनी चहेती बिटिया को पहली बार इतनी दूर भेजना नहीं चाहते थे। अंतत: उसका नामांकन पटना स्थित विश्वविद्यालय के महिला कालेज में करा दिया गया। उक्त कालेज में पढ़ाई का माध्यम पूर्णत: अंग्रेजी था। जिसका अनुसरण करना अंशु के लिए काफी कठिन था। साथ ही लड़कियों के निजी होस्टल में मेस के भोजन से अंशु का स्वास्थ्य बिगड़ गया। इन दोनों ही परिस्थितियों से घबरा कर अंशु के परिवार वाले उसे वापस गांव बुला लेना चाहते थे। परंतु उस बाला ने हार नहीं मानी। उसने अपनी प्रतिभा के बल पर जल्द ही कालेज प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास करा दिया। वह हिंदी भाषी बाला जल्द ही प्राचार्य सहित कई प्रध्यापिकाओं की चहेती बन गई।
क्यों बदला विचार
अंशु आइएसएस बनना चाहती थी परंतु उसे लगा कि शायद ग्रामीण परिवेश से आने के कारण उसके परिवार वाले उसे उसकी तैयारी हेतु अधिक समय नहीें दे सकेंगे। तब उसने अपना विचार बदल दिया और उक्त कालेज से डिग्री तक की शिक्षा लेने के बाद उसने नई दिल्ली स्थित जर्मन संस्थान मैक्स मुलर भवन से जर्मन भाषा का तीन वर्षीय कोर्स किया। जिस अंशु को कभी अंग्रेजी से घबराहट होती थी आज वह जर्मन सहित कई विदेशी भाषाओं को धड़ल्ले से बोलती है। 

शैलपुत्री की उपासना के साथ शुरु हुआ शारदीय नवरात्र


जागरण प्रतिनिधि,जमुई: शक्ति की देवी मां दुर्गा के प्रथम स्वरुप शैलपुत्री की उपासना के साथ मंगलवार को शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया। सुबह से ही पूजा-पंडालों एवं घरों में कलश स्थापन कर श्रद्धालुओं ने पुजा अचर्ना की। नवरात्र के प्रथम दिन होने के कारण दोपहर बाद तक पूजा-अर्चना होती रही। कल्याणपुर मोहल्ले के विद्वान ब्राह्माण सुरेन्द्र पांडेय ने बताया कि मां के प्रथम स्वरुप का ध्यान हमें दिव्य चेतना का बोध कराता है। शैलराज की पुत्री होने के कारण मां का नाम शैलपुत्री पड़ा। राक्षसों की समाप्ति के बाद जब सारे देवी-देवताओं ने पूछा कि मां आप कहां मिलेंगी तो मां ने कहा कि प्रकृति में देखो और प्रवृति में अनुभव करो। मां का श्वेत स्वरुप हमें पतित, कलुषित जीवन से मुक्ति प्रदान करते हुए पवित्र जीवन जीने की कला सिखाता है। नवरात्र प्रारंभ होते ही चहूं ओर भक्तिमय माहौल छा गया है। मंदिरों में बज रहे मां के गीतों की झनक से वातावरण झंकृत हो उठा है। बाजार की रौनक भी खूब बढ़ गयी है। सुबह से पूजन सामग्री की दूकानों पर भीड़ रही तो दोपहर बाद लोगों ने परिधान और जूते चप्पल की खरीदारी की । संध्या पहर पूजा पंडालों के अलावे कचहरी परिसर स्थित दूर्गा मंदिर में आरती की गयी। सैकड़ो नर-नारी आरती में भाग लेकर मां से सर्वमंगल कामना की ।   

Sunday 14 October 2012

मदुरई के मीनाक्षी मंदिर का होगा दर्शन


निज प्रतिनिधि, बरहट: इस वर्ष दुर्गा पूजा में तमिलनाडु के मदुरई शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर का दर्शन मलयपुर गांव में जिलेवासी करेंगे। इसके लिए कारीगर व समिति सदस्य रात-दिन तैयारी में लगे हैं। बंगाल से आए कारीगर भव्य पंडाल निर्माण कार्य में लगे हैं। जबकि डेकोरेशन का जिम्मा चितरंजन से आए कारीगरों को सौंपी गई है। वहीं पंडाल के अनुरूप लखीसराय जिले के नामी मुर्तिकार संजय पाडेय देवी प्रतिमा को जीवंत रूप देने में व्यस्त हैं। भक्तों की सुविधा को देखते हुए मा दुर्गा के दर्शन के लिए महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। बताते चले कि 44 वर्षो से मलयपुर गांव में मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है। वर्ष 1968 मे पहली बार रेलवे ने ग्रामीणों के सहयोग दुर्गा पूजा आयोजन का शुभारंभ किया था। जमुई रेलवे दुर्गा पूजा समिति के सचिव देवनीति सिंह बताते हैं कि करीब 65 फीट उंची पंडाल में बिस्कुट एवं लाल रंग के कपड़े से बीट पर काम किया जाएगा। साथ ही पंडाल को मंदिर का रूप दिया जाएगा। वहीं समिति अध्यक्ष पंचानंद सिंह एवं संचालक रंजीत कुमार ने भक्तों को हर सुविधा मुहैया कराने की बात कही। यहां बता दें कि पिछले साल पुलिस प्रशासन ने इस पूजा समिति को शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर जिले में प्रथम स्थान दिया था तथा आयोजकों को पूजा के उपरांत ट्राफी प्रदान किया गया था। 

Saturday 13 October 2012

रोशनी व साफ-सफाई दुरुस्त करने पर सहमति


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : शनिवार को स्थानीय अशोक नगर भवन में नगर परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष जया कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में त्योहार के मद्देनजर शहरी इलाके की साफ-सफाई को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, साफ-सफाई को दुरुस्त करने का निर्णय लिया। इसके अलावे बोर्ड ने जिन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है उसका क्रियान्वयन शुरू करने का निर्णय लिया। साथ ही साफ-सफाई में उपयोग में आने वाले उपकरणों की खरीदारी पर सहमति जताई। बैठक में गठित उपसमितियों का अनुमोदन सदस्यों ने सर्वसम्मति से किया। इसके अलावे वैसे पोषक क्षेत्रों में अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का प्रस्ताव देने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया जहां की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार मिश्रा, नप उपाध्यक्ष अनिल कुमार साह, डॉ. अंजनी कुमार सिन्हा, सीडीपीओ तथा पीएचइडी के सहायक अभियंता ने भाग लिया। 

परिभ्रमण को छात्र-छात्राएं रवाना


निज प्रतिनिधि, सिमुलतला : शनिवार को मुख्यमंत्री परिभ्रमण यात्रा में मध्य विद्यालय टेलवा बाजार एवं उमवि नावाडीह-घासीतरी के छात्र-छात्राएं राजगीर, पावापुरी, नालंदा आदि ऐतिहासिक स्थलों के लिए रवाना हुए। बस को हरी झंडी झाझा व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष श्रीकांत यादव एवं समाजसेवी चन्द्रदेव यादव ने संयुक्त रुप से दिखाकर रवाना किया। अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप ऐतिहासिक स्थल को देख उसे स्मरण में रखें ताकि आगे की पढ़ाई में मददगार साबित हो। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश्वर यादव, आनंत यादव आदि उपस्थित थे।
इधर मध्य विद्यालय केवाल के 80 छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण के लिए झारखंड राज्य के देवघर जिला ले जाया गया। बस को रवाना संकुल समन्वयक कमरुद्दीन ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि त्रिकुट, तपोवन, नौलखा, नंदन पहाड़ आदि स्थलों का अवलोकन कराया जाएगा। छात्रों के साथ विद्यालय के प्रभारी परमानंद यादव साथ गए।
बाक्स
स्कूल से बस रवाना नहीं करने पर जताई आपत्ति
सिमुलतला : बिना जानकारी एवं बाजार से ही छात्र-छात्राओं को बुलाकर परिभ्रमण को ले जाने से खुरंडा उमवि के अध्यक्ष राजकुमारी देवी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए विद्यालय प्रधान को अविलंब निलंबित करने की बात कही। श्रीमति देवी ने कही कि आखिर क्या परिस्थिति आ गई कि खुरंडा के प्रभारी प्रधानाध्यापक इंदु भूषण शर्मा शनिवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण पर ले जाने के लिए विद्यालय परिसर से बस को रवाना नहीं किया। इस संबंध में बीइओ झाझा नसीम अहमद ने कहा कि छात्र-छात्राएं मंदार परिभ्रमण को गए हैं अगर प्रभारी के द्वारा इसकी जानकारी विद्यालय के अध्यक्ष एवं अभिभावक को नहीं दी गई है तो यह बात गलत है। इसकी जांच की जाएगी। 

Sunday 30 September 2012

चर्चा के बाद आदर्श संसद में पारित हुई लोकपाल बिल

निज प्रतिनिधि, सिमुलतला : माक इलेक्शन एंड पार्लियामेंट एक्टीविटी का आयोजन कर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संसदीय प्रणाली के अनुसार एक आदर्श संसद की स्थापना कर विधिवत लोकपाल बिल व्यापक चर्चा के बाद संसद में पारित हो गया। इसके साथ ही 12 दिनों से चला आ रहा कार्यक्रम रविवार को समाप्त हो गया। विद्यार्थियों को चुनावी एवं संसदीय प्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र अमन भारद्वाज को राष्ट्रपति मनोनित किया गया। इसके बाद चार दलों के राजनीतिक दलों का गठन किया गया। नव युवा जनशक्ति पार्टी, जनता जर्नादन पार्टी, जनकल्याण पार्टी, राष्ट्र निर्माण पार्टी। इसके नेता क्रमश: चितरंजन कुमार, कमलेश कुमार, आस्था ज्योति और अमन कुमार थे। 18 सितम्बर को परिसीमन आयोग ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर निर्वाचन क्षेत्रों का वर्गीकरण किया। त्रिसदस्यीय चुनाव आयोग ने चुनावी अधिसूचना एवं आदर्श आचार संहिता से सभी दलों के अध्यक्षों को अवगत कराया। 19 से 25 सितम्बर के बीच चुनाव प्रचार हुआ। इस बीच चार दलों ने दो-दो पार्टियों से मिलकर नवयुवा जनता गठबंधन एवं राष्ट्र संघ कल्याण गठबंधन के नाम से दो गठबंधन बनाए। 30 संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार हुआ। 26 सितम्बर को प्रचार विराम हुआ और 28 सितम्बर को हिंसारहित वोटिंग हुई। छह चरणों के इस चुनाव में सारे आयोजन चुनाव आयोग की देखरेख में हुए। 28 को वोटों की गणना हुई। 21 सीटों में विजय प्राप्त कर राष्ट्र संघ कल्याण गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ गठबंधन के नेता चितरंजन कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी। प्रधानमंत्री के साथ सारे मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति ने दिलाई। राष्ट्रपति के अभिभाषण के उपरांत विपक्ष और सत्ता पक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किया। नेता प्रतिपक्ष सौरभ कुमार ने सरकार का ध्यान समस्याओं की ओर आकृष्ट किया और 30 सितम्बर को प्रधानमंत्री द्वारा विश्वास मत प्रस्तुत किया गया। इस पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद जनता के सम्मुख वोट मांगने के दौरान जनता से किए गए वायदे को पूरा करते हुए लोकपाल बिल व्यापक चर्चा के बाद पारित कर दिया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजक गौरव बघेल ने किया जबकि संपूर्ण प्रक्रिया को राजनीति शास्त्र के शिक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने निभाई। 

डांस बिहार डांस प्रतियागिता का हुआ आडिशन


निज प्रतिनिधि, झाझा : झाझा जैसे पिछड़े इलाके में डांस बिहार डांस प्रतियोगिता का आडिशन स्थानीय नटराज नित्य संस्थान द्वारा टाउन हाल में आयोजित कर झाझावासियों का दिल जीत लिया। उक्त आडिशन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने झाझावासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने में सहयोग करें। इस पिछड़े इलाके में नृत्य जैसे संस्थान खुले हुए हैं। इसका उपयोग जरुर करें। बटिया सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सदाराम सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए झाझा का नाम पूरे बिहार में रोशन करने हेतु लगातार प्रयासरत रहने की बात कही। इस आडिशन में जसीडीह का दो, मधुपुर का एक, जामताड़ा का एक, लखीसराय का दो, मोकामा एवं झाझा के दर्जनों बच्चे एवं बच्चियों ने भाग लिया। जज के रुप में पटना से कलाकार रोहित कुमार, अमित कुमार एवं पूजा कुमारी थे। आडिशन को सफल बनाने में नटराज नृत्य संस्थान के डायरेक्टर अनुपम कुमार, गौरव कुमार, मोनू कुमार, अभिषेक कुमार, अपने सहयोगी के साथ लगे हुए थे। इस मौके पर झाझा थाना के एएसआई एसएन तिवारी अपने दल बल के साथ मुस्तैद देखे गए। 

Thursday 20 September 2012

एसपी को थी उड़ाने की योजना

जमुई : खैरा पुलिस वाहन पर हमले के बाद जमुई एसपी को विस्फोट में उड़ाने की योजना थी। इस बात का खुलासा स्वयं एसपी उपेन्द्र शर्मा ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान स्वीकार की। उनका मानना था कि बरामद विस्फोटक से नक्सली या तो सीआरपीएफ को टारगेट बनाती या मुझे। ज्ञात हो कि पिछले आठ माह से शिकस्त खा रहे नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना ली थी। पुलिस अब तक ललदेहिया घाट तक के एरिया को नक्सलियों से सुरक्षित मान रही थी। नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के लिए उसी ढाई किमी के जंगली रास्ते को चुना था। एक सप्ताह पूर्व सड़क में विस्फोटक लगाने की योजना तब बनी जब मुख्यमंत्री के अधिकार यात्रा को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी आई थी। मंगलवार को माओवादी शीर्ष नेता चिराग की उपस्थिति में हुई बैठक के बाद नक्सलियों ने जंगली रास्ते के दर्जन भर स्थानों पर सीरियल लैंड माइंस प्रोजेक्ट कर दिया। सड़क निर्माण के दौरान उस पर भाइव्रेटर रोलर चला देने के बाद किसी को संदेह भी नहीं हो पाया। आगामी आठ अक्टूबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों का उसी रास्ते से आना-जाना था। नक्सली इस बार अपना हमला खाली देखना नहीं चाहते थे। पुलिस महानिरीक्षक एके अंबेडकर ने भी माना कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सवाल उठता है कि दिन-रात सड़क निर्माण में लगे लोगों को भनक तक कैसे नहीं मिली। फिलहाल नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए मुंशी वीरो चौहान की सकुशल बरामदगी में पुलिस जुटी है लेकिन बाद में निर्माण एजेंसी में लगे लोगों से भी पूछताछ किए जाने की संभावना है।

चकाई में बनेगा 500 मैट्रिक टन का गोदाम


निज प्रतिनिधि, चकाई : व्यापार मंडल चकाई को 500 मैट्रिक टन गोदाम निर्माण की स्वीकृति व्यवसाय के लिए मिल गई है। गोदाम हेतु जमीन भी उपलब्ध है। इस माह के अंत तक गोदाम निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। उक्त बातें व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविन्द चौधरी ने गुरुवार को सहयोग समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में प्रखंड सहकारिता सह व्यापार मंडल के सचिव राजू बोदरा ने नए सदस्यों से परिचय के बाद बैठक में उनका स्वागत किया। इसके बाद सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर व्यापार मंडल कार्यलय की मरम्मती कराने, कुर्सी टेबल, आलमीरा रवरीदने, खाद बीज एवं किरासन तेल का लाइसेंस बनवाने एवं प्रबंधक का चयन करने हेतु अध्यक्ष को अधिकृत किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गोविन्द चौधरी ने कहा कि व्यापार मंडल में सभी कार्य पारदर्शिता एवं सदस्यों के सहमति के बाद ही की जायेगी। सचिव राजू बोदरा ने कहा कि आप सभी सदस्य परिश्रम करने को तत्पर रहें। सरकार संसाधन की कमी नहीं होने देगी। बैठक में भुनेश्वर पासवान , रूद्रप्रताप सिंह, श्यामसुन्दर राय, लक्ष्मण दयाल, कुसुम देवी, प्रेम लता चौधरी, बिनोद पंडित, स्वराज प्रसाद सिंह, हनुप बेसरा, गंगाधर राय, राजेन्द्र यादव, अजय कुमार मुन्ना सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने व्यापार मंडल को पुर्नजीवित करने एवं किसानों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। सचिव श्री बोदरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ अगली बैठक तक के लिये कार्यवाई स्थगित कर दी गयी।

Wednesday 5 September 2012

शिक्षक दिवस : सांस्कृतिक व भाषण प्रतियोगिता आयोजित



जागरण प्रतिनिधि, जमुई : बुधवार को डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस पर आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रुप में प्रो. छोटेलाल सिंह उपस्थित थे। उन्होंने शिक्षक दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाने का आह्वान किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें चादर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक सहाय जी, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, नित्यानंद झा एवं रिंकी सिंह ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में समन्वयक स्थापित करने का विचार अभिव्यक्त की। इस मौके पर नेहा रानी, प्रियंका, सान्या, लवली, आस्ता, अंजली एवं मनीषा ने स्वागत गान गाया। मंच का संचालन प्रमोद कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश झा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंचल सिंह, स्वाती, विनीता, रंजना एवं राजकमल का कार्य सराहनीय रहा। इधर अक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में निदेशक मनोज कुमार सिन्हा के देखरेख में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निज प्रतिनिधि, सिमुलतला : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. कृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन एवं उप प्राचार्य सुनील कुमार ने डॉ. कृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। इस अवसर पर शिक्षक डॉ. जयंत कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा, जीतेन्द्र पाठक, रंजय कुमार, गोपाल शरण शर्मा, विजय कुमार, हीरा चौधरी, पुष्पा कुमारी, अनिता मिश्रा, शिप्रा प्रभा के साथ विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
निज प्रतिनिधि, चकाई : शिक्षक दिवस के अवसर पर आरआर मेमोरियल, भगौन चकाई मिशन उच्च विद्यालय चकाई, वर्डस पैराडाइज विद्यालय चकाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत गायन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर कुमारी पल्लवी, स्वीकृति, महीमा कुमारी, शिवु कुमारी, मेधा कुमारी, अमित वत्थ्स, बबन कुमार, दीपमाला कुमारी, प्रशांत कुमार को सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय निदेशक डॉ. कामदेव दास, शिक्षक भागीरथ पंडित, विनय कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार, सूची कुमारी, जगत भंडारी आदि ने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
निज प्रतिनिधि, झाझा : बुधवार को शिक्षक दिवस पर प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकारी विद्यालयों के अलावे सनफ्लावर एकेडमी, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, सरडोनिक्स, राजकंप्यूटर, सागर कंप्यूटर आदि शिक्षण संस्थानों में डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर फूल माला अर्पित कर छात्र-छात्राओं ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। सनफ्लावर एकेडमी के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक निरंजन झा एवं विज्ञान विषय के विद्वान वैद्यनाथ पाठक ने संयुक्त रुप से भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाली पल्लवी कुमारी, द्वितीय स्थान नवदीप कुमार एवं तृतीय स्थान नीतीश कुमार को पुरस्कार दिया। वहीं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।
निज प्रतिनिधि, गिद्धौर : शिक्षक दिवस के अवसर पर गिद्धौर महाराजा रावणेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक आचार्य कलानंद पांडेय, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवर्षि नाथ पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन निर्माण की कला है। इसका उद्देश्य जीवन की विभिन्न आवश्यकताओं का समाधान कर जीवन का निर्माण करना है। समारोह में प्रो. विभूतिनाथ झा, प्रो. शंकर झा, डॉ. परमानंद झा, प्रो. वीरेन्द्र पांडेय, महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त कर्मी विनोद कुमार सिंह, महाविद्यालय कर्मी गनौरी मिश्रा के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
निज प्रतिनिधि अलीगंज : प्रखंड के प्लस टू जनता उच्च विद्यालय अलीगंज के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक नरेन्द्र कुमार ठाकुर ने की। समारोह को विद्यालय प्रधान राजेन्द्र कुमार ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन एक अध्यापक से राष्ट्रपति पद पर आसीन होकर शिक्षकों एवं देश का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया। मौके पर शिक्षक रविकांत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, सुधीर प्रसाद एवं प्रवीन कुमार उपस्थित थे।
निज प्रतिनिधि, सिकन्दरा : प्रखंड के शिवशंकर महावीर विद्या मंदिर विरायतन लछुआड़ के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रशासक जितेन्द्र सिंह के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे छात्र जीवन के बाद वास्तविक जीवन की शुरुआत करेंगे। इसमें शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है।

Thursday 16 August 2012

स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को जमुई पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। लगभग सभी विद्यालयों में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। आवासीय आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रिकार्डिग डांस, कत्थक नृत्य, गायन, प्रहसन की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। मुख्य रुप से यशराज, अमन राज, सौरभ, सुप्रिया, शिवानी, राखी, दीपशिखा, डोली की प्रस्तुति अच्छी रही । मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक प्रशांत पाठक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार ने किया। कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार सिन्हा ने विद्यालय द्वारा दिए जा रहे शिक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। गांधी पुस्तकालय सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग एक दर्जन विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लेकर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी कर रहे थे। कार्यक्रम में अस्त-व्यस्त व्यवस्था के कारण शहरवासी कार्यक्रम स्थल पर जाने से बचते रहे। आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय कृष्णपट्टी परिसर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार सिंह ने बच्चों को आजादी की लड़ाई में शहीद अमर सेनानियों के बारे में बताया। बाद में बच्चों ने देश भक्ति गीत, रिकार्डिग डांस आदि की प्रस्तुति कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। 

जमुई में बनेगा एजुकेशन हब : अनिल


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : बरहट प्रखंड अंतर्गत कटौना पंचायत के जमुई बीएड कॉलेज में 66वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडोत्तोलन कॉलेज के निदेशक अनिल सिंह ने किया। झंडोत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। आज स्वतंत्रता दिवस है और जमुई बीएड कॉलेज का सपना पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि इस कालेज से अच्छे शिक्षक निकलेंगे जो शिक्षा का दीप घर-घर में जलाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि आप लोगों का स्नेह मिला तो इस जगह में शिक्षा का हब बनाऊंगा। मौके पर पूर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ बबुआ जी, पूर्व मुखिया उपेन्द्र मंडल, अधिवक्ता नवल किशोर सिंह, सुभाष पांडेय, श्यामसुंदर तांती, गोपाल कुमार गौतम, देवेन्द्र सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया। मौके पर ध्रुव सिंह, पंचानंद सिंह, भूषण मांझी, सहदेव यादव, आनंदी यादव, नंदजी, श्रवण सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 

समारोहपूर्वक मना 66वां स्वतंत्रता दिवस


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : देश का 66वां स्वतंत्रता दिवस जिले में धुमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को याद किया गया। मुख्य समारोह स्थल केकेएम कॉलेज मैदान में बीस सूत्री प्रभारी मंत्री डॉ. भीम सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर उन्होंने अमर सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहे कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने जिले के स्वतंत्रता सेनानी केदार प्रसाद सिन्हा सहित स्वतंत्रता सेनानी व उनके विधिवाओं को सम्मानित किया। समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी मयंक वरबड़े आरक्षी केंद्र में एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, श्रीकृष्ण सिंह प्रतिमास्थल में जमुई विधायक अजय प्रताप,जिला परिषद कार्यालय एवं अध्यक्ष आवास में अध्यक्ष ब्रह्मादेव रावत, अनुमंडल परिसर में अमलेंदु कुमार सिंह, एसडीपीओ कार्यालय में वीरेन्द्र कुमार साहु, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रानी देवी, अंचल कार्यालय में अजीत कुमार सिंह, गादी कटौना के महादलित बस्ती में एडीएम अजय कुमार सिंह एवं भछियार रविदास टोला में एसडीओ एके सिंह के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया गया। अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. चन्देश्वर चौधरी, ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र प्रसाद, थाना परिसर में थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार, आरक्षी निरीक्षक कार्यालय में किशोरी महतो, स्व. श्रीकृष्ण सिंह के प्रतिमा स्थल पर विधायक अजय प्रताप, हरिजन थाना में कैलाश राम, कांग्रेस भवन में शिव किशोर सिंह, भाजपा कार्यालय में नवल किशोर सिंह, जदयू कार्यालय में ई. शंभूशरण, राजद कार्यालय में अशोक कुमार राम, भाकपा कार्यालय में नवल किशोर सिंह, चैम्बर आफ कामर्स कार्यालय में सचिव नरेश प्रसाद साह, डीएवी स्कूल में एसके दूबे, आक्सफोर्ड स्कूल में मनोज कुमार सिन्हा, आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय कृष्णपट्टी में विजय कुमार सिंह और सतगामा में रामाकांत सिंह, अलफलाह स्कूल में मो. नौशाद अख्तर, किडस व‌र्ल्ड प्ले स्कूल में संचालिका संजू, मणिद्वीप में अभिषेक कुमार , संत जेवियर्स स्कूल में लाला सुरेश कुमार सिन्हा,आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय में निदेशक बुद्धिनाथ सिंह, स्वतंत्रता सेनानी संगठन कार्यालय में केदार प्रसाद सिन्हा, केकेएम कॉलेज में प्राचार्य एके ठाकुर, स्त्रोन्नत मध्य विद्यालय कल्याणपुर में कामेश्वर पासवान ने झंडोत्तोलन किया। एमआईटी कंप्यूटर सेंटर के दोनों शाखा में निदेशक गौतम कुमार ने झंडोत्तोलन किया। जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर डीइओ बीएन झा, नंदकिशोर यादव, सकलदीप पासवान के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

निज प्रतिनिधि, खैरा के अनुसार जमुई व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज ज्योति कुमार श्रीवास्तव, उपभोक्ता फोरम में अध्यक्ष बज्रकिशोर प्रसाद गुप्ता तथा विधि संघ परिसर में महासचिव विपिन कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया। खैरा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी मो. शाहजहां खां, थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
निज प्रतिनिधि, झाझा के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख बबीता देवी, बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ रेशमी कुमारी, बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. नसीमुद्दीन अहमद, नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष मोहन पासवान, रेफरल अस्पताल में प्रभारी डॉ. कुमार विनोद, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ बमबम चौधरी, आरक्षी निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर यूपी सिंह, थाना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार, वनक्षेत्र कार्यालय में रेंजर आनंद कुमार, आरपीएफ पोस्ट में इंस्पेक्टर पंकज कुमार, रेल थाना में थानाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी, जमुई जिला चैम्बर आफ कामर्स में सचिव रामचन्द्र प्रसाद वर्णवाल, वर्णवाल धर्मशाला में अध्यक्ष केदार प्रसाद, महिला महाविद्यालय में सचिव सुरेश्वर प्रसाद, नगर के निकटतम प्रतिद्वंद्वी संघ के अध्यक्ष माधुरी पासवान ने झंडोत्तोलन किया ।

निज प्रतिनिधि, सिमुलतला : आवासीय विद्यालय सिमुलतला में प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन, थाना में थानाध्यक्ष शंभूनाथ राम, वन कार्यालय में वनपाल नवल किशोर प्रसाद सिंह, डाकघर में उपडाकपाल मनोहर लाल हेम्ब्रम, सिमुलतला स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक आरएलपी यादव, एसबीआई में शाखा प्रबंधक विनोद कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय पुस्तकालय में संजय सिंह मंगू, ग्रामीण बैंक टेलवा बाजार में शाखा प्रबंधक आरएन झा, कनौदी पंचायत भवन में मुखिया चमकीला देवी, खुरंडा पंचायत भवन में मुखिया बालदेव यादव, समारिटन संस्थान में सचिव साइमन घोष, राधा एकेडमी स्कूल में प्राचार्य दिवाकर सिंह, ग्राम भारती में हरि भाई, विवेकानंद अस्पताल सह नर्सिग में निदेशिका माया गुप्ता, जयप्रकाश नारायण उच्च विद्यालय में सचिव अजीत सिंह, टेलवा बाजार उच्च विद्यालय में प्राचार्य निरंजन राम, मध्य विद्यालय सिमुलतला में राजकिशोर सिंह, मवि टेलवा बाजार में दिनेश्वर यादव एवं कनौदी पैक्स कार्यालय में अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद श्रीकांत यादव ने झंडे को सलामी ली।

निज प्रतिनिधि, चकाई के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रखंड कार्यालय चकाई में प्रखंड प्रमुख वीरेन्द्र हेम्ब्रोम, अंचल, निबंधन एवं बालविकास परियोजना कार्यालय में अंचलाधिकारी कौशल किशोर, पशु अस्पताल परिसर में डॉ. कुंदन मिश्रा, वनों के क्षेत्र कार्यालय चकाई में रेंजर आरएन झा, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीओ शिवेन्द्र प्रताप सिंह, चकाई थाना में थानाध्यक्ष दुर्गेश राम, चन्द्रमंडीह थाना में थानाध्यक्ष हरेराम साव, रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रमेश प्रसाद, भाजपा कार्यालय में सुरेश चन्द्रगिरी, लोजपा कार्यालय में भुवनेश्वर पासवान, राजद कार्यालय में सुनील यादव, कांग्रेस कार्यालय में सुभाष चन्द्र मिश्रा, जदयू कार्यालय में राजीव रंजन, डाक बंगला में जिप सदस्य सुरेश राम, संत जोहन मेरी वियानी मिशन विद्यालय दुलमपुर में फादर स्टीफन, मिशन उच्च विद्यालय चकाई में फादर पेट्रीक हांसदाक, गजही पंचायत में वसंती देवी, रामचन्द्रडीह में क्रांति देवी, कियाजोरी में माधुरी देवी, पेटारपहरी में मुन्नी देवी, यूको बैंक शाखा चकाई में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

निज प्रतिनिधि, गिद्धौर के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख रंजन तिवारी, गिद्धौर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजीत कुमार, दिग्विजय सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ. विजेन्द्र सत्यार्थी, गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में अंचलाधिकारी ठुइयां उरांव, कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में प्रदेश जदयू नेता शैलेन्द्र कुमार, सोना देवी मेमोरियल हास्पिटल में प्रमोद कुमार सिंह, सार्वजनिक पुस्तकालय गिद्धौर भाजयुमो नेता मनीष कुमार पांडेय, बाल विकास कार्यालय सीडीपीओ श्वेता रानी, अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में ध्रुव कुमार पांडेय, पंचायत भवन पतसंडा में मुखिया अशोक रविदास, बैंक आफ बढ़ोदा में शाखा प्रबंधक के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।

निज प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख नागेश्वर यादव के द्वारा तिरंगा फहराया गया। इसी प्रकार थाना परिसर में थाना प्रभारी केपी सिंह, किसान भवन में बीडीओ रामदास, होली मिशन स्कूल में प्राचार्य एस पीटर, प्रखंड जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार रंजन, बीआरपी कार्यालय में बीइओ शालीग्राम महतो, रेफरल अस्पताल में प्रभारी अरुण कुमार शर्मा, मटिया स्थित पंचायत भवन में मुखिया अरुण हांसदा, नजारी पैक्स कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष श्याम सुंदर दास, मटिया पैक्स में अध्यक्ष मुकेश यादव के द्वारा तिरंगा फहराया गया। इसी प्रकार मटिया स्थित चंद्रशेखर सिंह, उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रभाकर मोदी, आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुरेश दास के द्वारा तिरंगा फहराया गया।

निज प्रतिनिधि, अलीगंज के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, चन्द्रदीप थाना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार, जदयू कार्यालय में शीतल मेहता, भाजपा कार्यालय में अजय कुमार सिंह, युवा शक्ति कार्यालय में शशिशेखर सिंह मुन्ना, प्लस टू हाईस्कूल अलीगंज में राजेन्द्र कुमार, प्लस टू सोनखार में मो. सलाउद्दीन, हाईस्कूल कैयार में राकेश में कैथा पंचायत में मुखिया पवन कुमार, कोदबरिया पंचायत में मुखिया नगीना रविदास, बरखा में निर्मल , इस्लामनगर में संजू कुमारी, महादलित टोला सोनखार में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मीर सलाउद्दीन, मिडिल स्कूल मोहम्मदपुर में प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद सिंह, बीओ कार्यालय में उमेश्वर महतो, अस्पताल परिसर में डॉ. सुरेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

निज प्रतिनिधि, सोनो के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख आलमगीर अंसारी ने झांडोत्तोलन किया। स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी डॉ. खुश्तर आजमी, पशु औषधालय में डॉ. उपेन्द्र यादव, प्रखंड कालोनी विद्यालय में प्रअ सोफेन्द्र पासवान, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ सरोज हांसदा, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामअवतार पासवान, प्लस टू रासउ विद्यालय में प्रभारी प्रअ अरुण देव राय, परियोजना विद्यालय में प्रप्रअ रणजीत कुमार, आमवि में प्रअ जवाहर लाल सिंह, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन रेखा कुमारी, सीएस कॉलेज में प्राचार्य त्रिभुज प्रसाद सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर में मंत्री अभिनंदन सिंह, बटिया स्थित सीआरपी एफ कैम्प में सहायक कमांडेंट, चांदवीर सिंह, महेश्वरी स्थित सीआरपीएफ कैम्प में सहायक कमांडेंट सदाराम सिंह तथा चरकापत्थर परिसर में थानाध्यक्ष विजय कुमार, यादवेंदु ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया।

निज प्रतिनिधि, बरहट के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख त्रिवेणी यादव ने झंडोत्तोलन किया। जबकि पंचायत भवन में संबंधित मुखियों ने ध्वजारोहण किया। मलयपुर पंचायत मुखिया अशोक रावत ने इस अवसर पर एक दर्जन छात्राएं एवं शिक्षकों को सम्मान के रुप में गिफ्ट दिया। मलयपुर थाना में थानाध्यक्ष विवेक कुमार भारती एवं बरहट थाना में प्रजेश दूबे ने झंडोत्तोलन किया।

निज प्रतिनिधि, सिकन्दरा के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सीता देवी, थाना में थानाध्यक्ष मानवेन्द्र कुमार, थाना निरीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक मो. कमालुद्दीन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन प्रसाद, धनराज सिंह महाविद्यालय सिकन्दरा में प्राचार्य अख्तर आजम, श्री कृष्ण मध्य विद्यालय में प्राचार्य अनिल कुमार, जदयू कार्यालय में विधायक की उपस्थिति में अनुज कुमार, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष खालिद वेग, लोजपा कार्यालय में दलित सेना के जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामविलास यादव ने झंडोत्तोलन किया।




Tuesday 24 July 2012

अपने सैनिकों के हाथों ही मारे गए नोल ढेंगा


निज प्रतिनिधि, (जमुई) सिमुलतला : अपने आस्तित्व को बचाने की अंतिम लड़ाई लड़ रहा है सिमुलतला का नोल ढेंगा राजबाड़ी। कभी सैलानियों का पसंदीदा स्थल होता था राजबाड़ी लेकिन चंद चोरों के कारगुजारी के कारण यह ऐतिहासिक महल अपनी अंतिम गिनती का इंतजार कर रहा है। बंगला के दर्जनों फिल्म की शूटिंग इस महल में हुआ है। जिसमें मुख्य रुप से दादाकीर्ति, भालोवासा , ओरा चार जोन, पोदभूला आदि। स्थानीय लोगों की मानें तो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश भक्तों की गुप्त बैठकों का स्थल भी रहा है यह महल। बंगला देशी राजा नोल ढेंगा कभी आनंद बिहार के लिए यह महल बनवाया था। चारो ओर ऊंची-ऊंची चहारदिवारी से घिरा इस महल में घोड़े, हाथी के रहने के लिए अलग-अलग घर बना है। वहीं महल के अंदर साइड में रसोईया अन्य प्रसाधन के घर भी बने हैं। महल के पूर्व व पश्चिम दिशा में बनी सीढि़यां इस महल को और चार चांद लगाता था लेकिन महल में लगे इंगलैंड के लोहा का बीम ही इस महल के काल के रुप में इसकी लीला समाप्त करने की गाथा लिखी। इस बीम पर क्षेत्र के चोरों की नजर लग गई और फिर क्या देखते-देखते यह महल खंडर में तब्दील हो गया। इसके बाद महल कम भूत बंगला च्यादा नजर आने लगा। वयोवृद्ध एवं सेवा निवृत्त शिक्षक लाल बहादुर सिंह बताते हैं कि हमारे पूर्वजों ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व से भी च्यादा नोल ढेंगा राजबाड़ी का निर्माण अवधि है। स्वतंत्रता संग्राम में बांका जिले के हीरायडीह के स्वतंत्रता सेनानी बाबू लाल सिंह, हकीम सिंह, छोटे लाल सिंह के अलावा देश के नामी गिरामी स्वतंत्रता सेनानी इस राजबाड़ी में देश की स्वतंत्रता हेतु 1947 से पूर्व गोपनीय बैठक किया करते थे। राजा के मृत्यु के संदर्भ में श्री सिंह बताते हैं कि राजा अपने सैनिक के हाथ से ही मारे गए। क्योंकि राजा फरमान था कि अगर तीन आवाज देने के उपरांत सामने वाला आवाज न दे तो आप गोली चला दीजिए। इसी बीच राजा कहीं से आ रहे थे। महल में प्रवेश करने के दौरान सैनिकों ने तीन बार रूकने का आवाज दिया परंतु राजा ने कोई जवाब नहीं दिया । सैनिकों ने दुश्मन समझकर गोली चा दी और इसी तीन आवाज के चक्कर में राजा की मौत हो गई।  

Sunday 22 July 2012

सब्जी मंडी के रूप में पहचान बना रही सिमुलतला

सिमुलतला, (जमुई) निज प्रतिनिधि : फलों व सब्जियों का एक बड़ा मंडी के रुप में अपनी पहचान बना रहा है सिमुलतला। इन दिनों सिमुलतला के हाट में कटहल की बिक्री जोरों पर है। खरीदार विभिन्न शहरों से सिमुलतला आ रहे हैं। कटहल व्यवसायी भरत यादव, लटन मियां, मो. मुख्तार, बबलू साव, मानिक सिंह आदि कहते हैं कि सिमुलतला का कटहल का अपना एक अलग पहचान एवं स्वाद है। एक किलो से लेकर पचास किलो तक के कटहल सिमुलतला में उपलब्ध है। जिसकी कीमत पांच रुपए से लेकर 150 रुपए तक का है। लखीसराय से आए खरीदार लखन मोकामा के वद्री रतनपुर के उपेन्द्र साव कहते हैं कि हमलोगों के क्षेत्र में कटहल का पेड़ बहुत कम उपलब्ध है इसके अलावा सिमुलतला कटहल का स्वाद ही कुछ अलग है और दाम में भी बहुत किफायती होने के कारण हमलोग यहां से कटहल व अन्य सीजनों में आम, जामुन, पपीता, अमरुद, सब्जियों में सूटी, टमाटर, आलू, प्याज, गोभी बंधा, फूल बैगन आदि सामान ले जाते हैं। सिमुलतला क्षेत्र में आम के कुल 45 प्रजातियां, कटहल के चार-पांच, जामुन के 3-4, पपीता के 2-3, अमरुद के 6-7 के अलावा सब्जियों के दर्जनों प्रजातियां उपलब्ध हैं। सिमुलतला स्टेशन मैदान में सप्ताह के हर एक गुरुवार एवं रविवार के हाट में सूबे के लखीसराय, पटना, मोकमा, देवघर, हाथीदह, खगड़िया, आरा आदि शहरों के व्यापारी यहां से खरीदारी को पहुंच रहे हैं।

रहमत और बरकत का रास्ता खोलता है रमजान


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : पवित्र रमजान का महीना प्रारंभ हो चुका है। मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं। रोजेदार पांचों वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं। शाम में अजान होने के बाद इफ्तार शुरु हो जाती है। ऐसी मान्यता है कि रमजान के महीने में ईश्वरीय रहमत के दरवाजे खुल जाते हैं। शुक्रवार की रात्रि चांद के दीदार के साथ ही पवित्र रमजान का महीना शुरु हो गया था। मुसलमान भाई मानते हैं कि सिर्फ भूखा प्यासा रहना ही रोजा नहीं है। रोजे का मतलब बुरी बातों की ओर जाना तो दूर उसके बारे में सोचना भी गुनाह होता है। रमजान में तरावीह पढ़ी जाती है। तरावीह की नमाज 20 रेकअत की होती है जिसे पूरे माह लोग पढ़ते हैं। शहर के मुसलमान कुछ भाई रमजान पर अपनी प्रतिक्रिया कुछ यूं दिया। मो. जैनूल कहते हैं कि रमजान का महीना अल्लाह की इबादत के साथ-साथ रहमत और बरकत के रास्ते भी खोलता है। इस महीने में गलत कार्यो से लोग दूर होते हैं। मो. शमीम खां कहते हैं कि रमजान का रोजा सबों का फर्ज है। रोजा हमें हर बुलाईयों से दूर कर अल्लाह के करीब लाता है। वे कहते हैं कि रोजा हमें अपने मकसद और फर्ज को सिखलाता है। मो. इश्तलाक कहते हैं कि रमजान में इलाकों की रौनक बढ़ जाती है। सेहरी से इफ्तार तक का समय हमें उन गरीबों की याद दिलाता है जो भूख का एहसास करते हैं। इस एहसास को बहुत करीब से अनुभव करना सिखाता है। मो. हरुद्दीन रशीद कहते हैं कि रमजान हमें तप सिखलाता है। रोजा आत्मा में अच्छाई व सदभावना को जगाने की प्रकिया है। रोजा के दौरान हर इंद्रियों को वश में रखना जरुरी है। मो. जमशेद अंसारी कहते हैं कि रमजान की सबसे बड़ी नेअमत कुरान है। रमजान में ही शव-एक क्रद वाली रात आती है जो बेहतरी का होता है। उस रात अल्लाह रहमतों की बरसात करते हैं

Thursday 12 July 2012

आस्था का केंद्र है बूढ़ानाथ शिव मंदिर


निज प्रतिनिधि, गिद्धौर : गिद्धौर बाजार के मुख्य मार्ग से बीस गज की दूरी पर स्थिति प्राचीन बूढ़ानाथ शिव मंदिर आज भी भक्ति व आस्था का केंद्र बना हुआ है यहां सालों भर इस इलाके के सैकड़ों शिवभक्त श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा एवं अराधना में जुटे रहते हैं। खासकर सावन के महीने में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लग जाती है तथा हर-हर महादेव की गूंज से सारा वातावरण भक्तिमय हो उठता है। गिद्धौर राज रियासत के सैकड़ों वर्ष पूर्व स्थापित बूढ़ानाथ शिव मंदिर के बारे में पतसंडा ग्राम के कोई भी बूढ़े या बुजुर्ग यह नहीं बता पा रहे हैं कि इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना एवं मंदिर का निर्माण किसने करवाया था लेकिन इतना जरुर है कि जो भी शिव भक्त इस शिव मंदिर में आस्था व विश्वाप के साथ आते है उनकी मुरादें पूरी होती है। शिव भक्त 70 वर्षीय नंद कुमार मिश्रा, 65 वर्षीय कारे लाल गुप्ता, 80 वर्षीय नागेश्वर रावत बताते हैं कि यह मंदिर किसने बनवाया यह मेरे बाप-दादा भी नहीं जानते थे कि बूढ़ा नाथ मंदिर का निर्माण कैसे हुआ। ग्रामीणों का मानना है कि आज से हजार वर्ष पूर्व इस जंगल में तप कर रहे किसी सिद्ध पुरुष के द्वारा शिवलिंग की स्थापना व बूढ़ानाथ मंदिर का निर्माण किया गया है जो आज भी इस इलाके के लोगों के लिए अखंड विश्वास व श्रद्धा का केन्द्र बना है। 

Monday 9 July 2012

सावन की पहले सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़



जागरण प्रतिनिधि, जमुई : सावन के पहले सोमवारी पर शिव भक्तों ने भोलेनाथ पर जल चढ़ाया और पूजा-अर्चना कर सर्वमंगल कामना की। कल्याणपुर स्थित किउल नदी के हनुमान घाट से सैकड़ों भक्तों ने जल भरकर महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया।
निज प्रतिनिधि बरहट : हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा पत्‍‌नेश्वर धाम गुंजायमान हो गया। शिवभक्त बोलबम के जयघोष के साथ पत्‍‌नेश्वर स्थित शिवालय पर जाकर जलाभिषेक किया।
निज प्रतिनिधि, खैरा : सावन के पहले सोमवारी पर खैरा प्रखंड के सभी शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव भक्तों ने स्नान के बाद भक्तिभाव से भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। प्रखंड के गिद्धेश्वर स्थान, घनवेरिया शिव मंदिर, खैरा राजवाटी मंदिर, श्रृंगारपुर शिवमंदिर सहित प्रखंड के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखी गई। विशेषकर महिलाओं की शिवालयों में अधिक भीड़ देखी गई। महिलाओं ने उपवास रखकर भगवान शंकर की अराधना की। इस अवसर पर शिवालयों के पास मेला भी लगा।
सिमुलतला, निज प्रतिनिधि: श्रावण की पहली सोमवारी को सिमुलतला क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र के कनौदी, ढोढरी, असहना, टेलवा, खुरंडा आदि गांवों के श्रद्धालु सुबह से ही बाबा भोले के पूजा में लीन देखे गए। मुख्य श्रद्धालुओं का भीड़ सिमुलतला बाजार के स्थित मंदिर में देखा गया जहां तड़के से महिला-पुरुष श्रद्धालु पूजा-अर्चना में खड़े दिखे।
निज प्रतिनिधि, चकाई : सावन के पहले सोमवारी पर रामचन्द्रडीह के दुखिया शिवालय पर श्रद्धालुओं ने अजय नदी में जल भर कर भगवान शंकर पर जलाभिषेक किया। इसके अलावा गोला चकाई, पहड़िया बाबा, बेसकीटांड, माधोपुर शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गई।
बाक्स
शिविर में शिवभक्तों की सेवा
जमुई : सोमवार को जनप्रेरणा जमुई द्वारा बाबा धनेश्वर नाथ धाम में कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रद्धालुओं को नींबू-पानी देने के साथ ही उनका प्राथमिक उपचार भी किया गया। शिविर में मधुकर प्रसाद सिन्हा, पूर्व वार्ड आयुक्त भरत राम, मदन मंडल, बासुदेव मांझी, उपेन्द्र रजक, शंकर मंडल, ठाकुर राम, संतोष कुमार आदि ने श्रद्धालुओं के सेवा में योगदान दिया। उनलोगों ने बताया कि अंतिम सोमवारी को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

Friday 6 July 2012

जमुई की बिटिया पूजा बिहार में टॉपर


निज प्रतिनिधि, झाझा (जमुई) : जमुई जिले की पूजा वर्णवाल ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2012 में प्रथम स्थान लाकर सूबे सहित अपने जिले का नाम रोशन किया है। झाझा शहर के पुरानी बाजार निवासी डॉ. ओंकार वर्णवाल की 18 वर्षीया पुत्री पूजा की इस उपलब्धि से झाझा व जमुई वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूजा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। उसकी मां शशि वर्णवाल अपनी बेटी की उपलब्धि पर फूले नहीं समा रही हैं। इस खुशी के मौके पर सूबे के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो सपना लड़कियों की शिक्षा के लिए देखा है वह अब झाझा-जमुई की धरती पर सच होता दिख रहा है। इसके लिए पूजा व उसके माता-पिता बधाई के पात्र हैं।
झाझा में जन्मी पूजा नर्सरी से क्लास टू तक की पढ़ाई संत जोसेफ में की। डीएवी जामताड़ा में उसने क्लास दो से दस तक की पढ़ाई पूरी की। 10वीं में पूजा ने 96 फीसद और प्लस टू में 88 फीसद अंक हासिल की। इसके अलावा पूजा ने एएफएमसी पूणे, एआईपीएमटी एवं केएमसी मणिपाल की परीक्षा दी थी। उक्त सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते हुए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता में पूरे बिहार की टॉपर रही। पूजा को बधाई देने वालों में जदयू के जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण, डॉ. अभय सिंह, डॉ. रुपा सिंह सहित कई बुद्धिजीवी शामिल हैं।