Sunday 14 October 2012

मदुरई के मीनाक्षी मंदिर का होगा दर्शन


निज प्रतिनिधि, बरहट: इस वर्ष दुर्गा पूजा में तमिलनाडु के मदुरई शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर का दर्शन मलयपुर गांव में जिलेवासी करेंगे। इसके लिए कारीगर व समिति सदस्य रात-दिन तैयारी में लगे हैं। बंगाल से आए कारीगर भव्य पंडाल निर्माण कार्य में लगे हैं। जबकि डेकोरेशन का जिम्मा चितरंजन से आए कारीगरों को सौंपी गई है। वहीं पंडाल के अनुरूप लखीसराय जिले के नामी मुर्तिकार संजय पाडेय देवी प्रतिमा को जीवंत रूप देने में व्यस्त हैं। भक्तों की सुविधा को देखते हुए मा दुर्गा के दर्शन के लिए महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। बताते चले कि 44 वर्षो से मलयपुर गांव में मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है। वर्ष 1968 मे पहली बार रेलवे ने ग्रामीणों के सहयोग दुर्गा पूजा आयोजन का शुभारंभ किया था। जमुई रेलवे दुर्गा पूजा समिति के सचिव देवनीति सिंह बताते हैं कि करीब 65 फीट उंची पंडाल में बिस्कुट एवं लाल रंग के कपड़े से बीट पर काम किया जाएगा। साथ ही पंडाल को मंदिर का रूप दिया जाएगा। वहीं समिति अध्यक्ष पंचानंद सिंह एवं संचालक रंजीत कुमार ने भक्तों को हर सुविधा मुहैया कराने की बात कही। यहां बता दें कि पिछले साल पुलिस प्रशासन ने इस पूजा समिति को शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर जिले में प्रथम स्थान दिया था तथा आयोजकों को पूजा के उपरांत ट्राफी प्रदान किया गया था। 

No comments:

Post a Comment