Friday 15 February 2013

कुंभ मेले में जुमई की बनी पहचान


कुंभ मेले में जुमई की बनी पहचान
निप्र, सिमुलतला : पूरे देश में कुंभ मेला की चर्चा है। देश ही नहीं विदेश के लोग भी कुंभ स्नान का अमृत पान कर रहे हैं। कुंभ मेले में जुमई की एक अलग पहचान बनी है। कुल 13 आखाड़ों में एक अखाड़ा जुमई के कैलाशानंद ब्रह्माचारी का पंच अग्निय अखाड़ा है। वर्तमान में वे इलाहाबाद कुंभ मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष हैं। 14 फरवरी को बनारस पीठ के शंकराचार्य रामस्वरुपानंद सरस्वती ने इलाहाबाद में ही महामंडलेश्वर उपाधि से उन्हें विभूषित किया गया। सिमुलतला थाना क्षेत्र के पांडेयडीह ग्राम के स्व. बैकुंठ पांडेय एवं स्व. पार्वती देवी के पुत्र कैलाश पांडेय आज कैलाशानंद ब्रह्माचारी के नाम से चर्चित हैं। वे वेद, पुराण, भागवत, कर्मकांड के संरक्षण के लिए अभियान चला रहे हैं। महज 14 वर्ष की उम्र में ज्ञान अर्जित करने के लिए अयोध्या निकल पड़े थे। जाने से पूर्व कैलाश पांडेय ने मां से वादा किया कि ज्ञान प्राप्त कर सर्वप्रथम आपको श्रीमद् भागवत का पाठ सुनाऊंगा। 2005 में शिक्षा अर्जित करने के उपरांत जन्मभूमि पहुंचकर मां व पिता को श्रीमद् भागवत का पाठ सुनाया। माता-पिता भागवत पाठ सुनने के तीन माह के अंदर ही स्वर्ग सिधार गए। कैलाश ने बीएचयू से आयुर्वेद से पीएचडी किया। 2003 में स्वामी गोपालानंद से दीक्षा ली। और सर्वप्रथम सीढ़ीपुर के मंदिर जो राजघाट अयोध्या में है के महंत बने। बाद में सनातन धर्म के कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं श्री पंच अग्निय अखाड़ा हरिद्वार के सचिव पद पर भी ये विराजमान हैं। आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, पोलैंड आदि देशों का भी दौरा महंत कैलाशानंद कर चुके हैं।
कैलाशानंद ब्रह्माचारी के संदर्भ में कई जानकारी इनके भतीजे सुनील पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि कैलाशानंद ने जीवन के जो सूत्र बताए हैं वह सदा सत्य वचन बोलें, धर्म के बताए गए मार्ग पर चलें, मानव एकता के लिए कार्य करें, गंगा की रक्षा करें आदि हैं। 

Sunday 27 January 2013

नक्सलियों के निशाने पर रहा बादिलडीह पुल




निज प्रतिनिधि, खैरा : दो राज्यों को जोड़ने वाला बादिलडीह पुल नक्सलियों और अपराधी दोनों के निशाने पर रहा है। कभी नक्सली तो कभी अपराधी इस पुल के निर्माण में बाधा बनते रहे। परिणामत: दो राज्य और तीन जिलों के लोगों का सतत प्रयास विफल होता रहा। छह करोड़ की लागत से खैरा प्रखंड अंतर्गत किउल नदी के बादिलडीह घाट पर पुल झारखंड को जोड़ने वाला है। इससे झारखंड का गिरीडीह जिला और बिहार का जमुई व नवादा जिला जुड़ जाएगा। बल्कि इसके निर्माण से तीनों जिलों के सुदूर पहाड़ी जंगली और नक्सल क्षेत्रों का आवागमन भी सुलभ हो जाएगा। परंतु अपराधी और नक्सली दोनों इसमें रोड़ा बन रहे हैं। इस पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 फरवरी 2006 को किया था। निर्माण प्रारंभ होने के कुछ दिनों बाद ही नक्सली वहां आ धमके तथा लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं देने पर कार्य बंद करवा दिया था। संवेदक द्वारा किसी तरह फिर कार्य प्रारंभ करवाया गया। एक साल बाद यहां स्थानीय अपराधी आ धमके और निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और काम बंद करवा दिया। बाद में एक स्थानीय अपराधी गिरोह से लेन-देन कर कार्य प्रारंभ हुआ तो पुन: नक्सलियों ने आकर कार्य बंद करवा दिया। कार्य प्रारंभ होने पर 26 जून 09 को पुन: निर्माण कार्य में लगे तीन कर्मचारी अरविंद साव, विपिन साव और अशोक सिंह का अपहरण कर लिया गया। जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खैरा के पास से छुड़वाया। संवेदक द्वारा कथित नक्सलियों से वार्ता कर 2010 में पुन: कार्य प्रारंभ कराया गया परंतु पुन: नक्सली पहुंचे और लेवी की मांग की तो संवेदक द्वारा लेवी देने की बात कही तो नक्सलियों ने रसीद दिखाने को कहा जो नहीं था। दरियाप्त करने पर पता चला कि नक्सली के नाम पर स्थानीय अपराधियों ने लेवी वसूल ली है। परिणामत: कार्य पुन: बंद करा दिया गया और तब से कार्य बंद था। इस बीच जमुई और नवादा जिले तथा झारखंड के गिरीडीह जिले के सैकड़ों लोग पुल निर्माण कार्य के लिए धरना और प्रदर्शन करते रहे और उनके प्रयास से जब गत 28 नवम्बर को पुल निर्माण निगम द्वारा मुंगेर के विकास सिंह और सज्जन सिंह को पेटी कांट्रेक्ट देकर काम प्रारंभ करवाया गया तो बीती रात आठ मजदूरों का अपहरण कर नक्सलियों ने इसके निर्माण को पुन: अधर में लटका दिया।
बाक्स
कब-कब घटी घटनाएं
खैरा : जमुई जिले में सर्वप्रथम खैरा से ही नक्सलियों ने 1998 में घटना घटित कर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया और तब से आज तक खैरा न केवल नक्सलियों का शरणस्थली बना है बल्कि समय-समय पर घटनाओं को भी अंजाम दिया जाता रहा है।
-1998 में खैरा थाना के दीपा करहर में बारुदी सुरंग विस्फोट कर एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सहित दो लोगों की हत्या कर दी तथा तीन जवानों को बंदुकें लूट ली गई।
-जुलाई 2003 में खैरा थाना के आधा दर्जन गांव से 10 लोगों की बंदूकें लूट ली गई।
-9 अगस्त 2003 में हड़खार के मुखिया गोपाल साव सहित तीन लोगों की गला रेतकर हत्या।
-10 अगस्त 2003 डीएम एसपी के काफिले पर हमला कर एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या की गई और पांच सरकारी वाहनों में आग लगाई गई।
-चार जून 2007 को नक्सलियों ने गढ़ी स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन को उड़ाया।
-9 फरवरी 09 खैरा-कौवाकोल की सीमा पर स्थित महुलियाटांड़ में रैदास जयंती समारोह के दौरान दस सैप के जवानों को मार डाला और उनके हथियार लूट लिए।
-7 दिसंबर 11- खैरा के पकरी गांव में पुल निर्माण के आठ कर्मियों का अपहरण
-22 मार्च 12 - खैरा प्रखंड कार्यालय को उड़ाया
-19 सितंबर 12 -गिद्धेश्वर में पुलिस पार्टी पर हमला एक पुलिस अधिकारी शहीद, दो पुलिसकर्मी घायल
26 जनवरी 13- बादिलडीह से आठ मजदूरों का अपहरण

64वें गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा




जागरण प्रतिनिधि, जमुई : 64वां गणतंत्र दिवस जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं कई स्थानों पर नक्सलियों ने काला झंडा फहराकर अपना विरोध जताया। मुख्य समारोह स्थल केकेएम कॉलेज मैदान में आयुक्त एमएस राजू ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर आकर्षक झांकियां निकाली गई। आयुक्त ने अपने संबोधन में जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए विकास कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जमुई व्यवहार न्यायालय में जिला जज ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया। समाहरणालय अंबेडकर प्रतिमा स्थल एवं शहीद दुखहरण स्मारक कार्यालय में जिलाधिकारी मयंक वरबड़े ने झंडोत्तोलन किया। आरक्षी केंद्र में एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, उपभोक्ता फोरम में डॉ. मृदुला सहाय, जिला परिषद कार्यालय में ब्रह्मादेव रावत, विधिज्ञ संघ परिसर में अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, अनुमंडल परिसर में अमलेंदु कुमार सिंह, एसडीपीओ कार्यालय में विरेन्द्र कुमार साहू, केकेएम कॉलेज में एके ठाकुर, महिला कालेज में अनिल कुमार सिंह, एकलव्य कॉलेज में रामानंद भगत, डीएवी पब्लिक स्कूल में एसके दूबे, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मनोज कुमार सिन्हा, मणी दीप स्कूल में राजेन्द्र भगत, रामकृष्ण आवासीय विद्यालय में बुद्धिनाथ सिंह, संत जेवियर्स स्कूल में लाला सुरेश कुमार, चैम्बर ऑफ कामर्स में सुकदेव प्रसाद केशरी, कांग्रेस भवन में शिवकिशोर सिंह, राजद कार्यालय में अशोक कुमार राम, जदयू कार्यालय में ई. शंभूशरण, भाजपा कार्यालय में प्रकाश कुमार भगत, भाकपा कार्यालय में नवल किशोर सिंह, श्रीबाबू प्रतिमा स्थल पर सुनीता देवी, सीनियर सिटिजन एवं पेंशनर समाज कार्यालय में देवेन्द्र कुमार सिंह, जिला शिक्षा कार्यालय में बीएन झा, अस्पताल परिसर में चंदेश्वर चौधरी, प्रखंड कार्यालय में रानी देवी, अंचल कार्यालय में अजीत कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में किशोरी महतो, थाना में जितेन्द्र कुमार, महिला थाना में रीता कुमारी, हरिजन थाना में कैलाश राम, टीओपी-1 में शिवानंद यादव एवं टीओपी-2 में संजय सिंह, महिला हेल्प लाइन कार्यालय में परियोजना प्रबंधक प्रीति कुमारी, अल्फलाह पब्लिक स्कूल महिसौड़ी में प्राचार्य नौशाद अख्तर, बालिका उच्च विद्यालय में नीलम सिंह, उमवि कल्याणपुर में लक्ष्मी मोदी, बुनियादी विद्यालय में देवेन्द्र ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर जमुई बीएड कॉलेज गादी कटौना में पूर्व विधान पार्षद इंदू सिंह ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेज खुलने से गरीब लोग के बच्चे भी पढ़ लिखकर शिक्षक बन सकते हैं। मौके पर कॉलेज के चेयरमैन अनिल सिंह, ध्रुव सिंह, पूर्व मुखिया उपेन्द्र मंडल, जयप्रकाश सिंह, सच्चिदानंद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इधर रेसिडेन्सियल सैनिक पब्लिक स्कूल में प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर शिक्षक रवि सिंह, कपिलदेव सिंह, सुनील सिंह, रामप्रवेश मंडल, अनिल पांडेय, खुर्शीद आलम, अंजना सिन्हा, विपिन सिन्हा, नवीन जी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया गया। उमवि सिकहरिया में वरीय शिक्षक राधे गोविंद ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका विनीता कुमारी, अजीत दूबे, अशोक राम के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राएं ने राष्ट्रीय गान गाकर झंडे को सलामी दी।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ झंडोत्तोलन




निज प्रतिनिधि, सोनो : प्रखंड परिसर में बंधु महतो की शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बीडीओ राणा प्रताप सिंह, सीओ कुंदन कुमार पांडेय, पीओ विनोद कुमार सहित गणमान्यों ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रमुख आलमगीर अंसारी, प्रा. स्वास्थ्य केंद्र में प्र.चि.पदा. डॉ. खुशतर आजमी, पशु चिकित्सालय में डॉ. उपेन्द्र यादव, प्रखंड कालोनी विद्यालय में सोफेन्द्र पासवान, आईसीडीएस कार्यालय में सीडीपीओ सरोज हांसदा, प्लस टू राज्य संपोषित उ.विद्यालय में प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामअवतार पासवान, चरकापत्थर थाना में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु, परियोजना विद्यालय में रंजीत कुमार, आदर्श मध्य द्यिालय में जवाहर लाल सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यक्ष रंजीत सिंह, सीएस कॉलेज में प्राचार्य त्रिभुज प्रसाद सिंह, उर्दू उमवि में इसरार आलम अंसारी, कन्या मध्य विद्यालय में प्रभारी लीना कुमारी, कांग्रेस कार्यालय में दो अलग-अलग जगहों पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह व प्रभात कुमार सिंह, बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह व कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन रेखा कुमारी ने झंडोत्तोलन किया।

निज प्रतिनिधि, सिमुलतला के अनुसार 64वां गणतंत्र दिवस सिमुलतला क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम सिमुलतला आवासीय विद्यालय में हुआ। जहां विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकालकर किया। प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन गौतम आश्रम में झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। डॉ. रंजन एवं उपप्राचार्य सुनील कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करने के उपरांत रंगारंग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, सामूहिक गान, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। मास डिसप्ले के माध्यम से 100 छात्र-छात्राओं ने समन्वय ऐसा नजारा प्रस्तुत किया जो देखते ही बना। कार्यक्रम में उदघोषक की भूमिका छात्र कमलेश और प्रीति कुमारी ने निभाई। जबकि शिक्षक जयंत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किए। इसके अलावे जयप्रकाश नारायण उच्च विद्यालय में अध्यक्ष वयोवृद्ध शिवानंद भाई, ग्राम भारती में संचालिका सरला बहन, समारिटन में सचिव श्याम घोष, थाना में थानाध्यक्ष एनएन राम, वनपरिसर में वनपाल नवल किशोर प्रसाद सिंह, खुरंडा पंचायत भवन में मुखिया बालदेव यादव, कनौदी पंचायत भवन में मुखिया चमकीला देवी, घुटवे पंचायत भवन में मुखिया राजकुमार दास, टेलवा उच्च विद्यालय में प्रभारी निरंजन राम, रेलवे स्टेशन में प्रबंधक आरएलपी यादव, मध्य विद्यालय सिमुलतला में प्रभारी राजकिशोर सिंह, भारतीय स्टेट बैंक सिमुलतला में पैतृक मरांडी, राष्ट्रीय पुस्तकालय में संजय सिंह मंगू, राधा एकेडमी मेमोरियल में प्राचार्य दिवाकर सिंह, श्री अन्या रिसोर्ट में फ्रांसिस उड, माधवभिला माया गुप्ता, दलितबस्ती वनगामा में शिक्षक रविन्द्र प्रसाद यादव, धीरेन्द्र आश्रम में कुमार विमलेश, ढोंढरी उमवि में प्रभारी दिनेश्वर यादव, तिलौना में कालेश्वर यादव, कनौदी कोऑपरेटिव बैंक में प्रबंधक राजेश कुमार, पोस्टआफिस सिमुलतला में एमएल मरांडी आदि ने झंडोत्तोलन कर झंडे की सलामी दी।

निज प्रतिनिधि, चकाई के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख विरेन्द्र हेम्ब्रम, अंचल निबंधन एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंचलाधिकारी कौशल किशोर, फाल्गुनी यादव महाविधालय में भाजपा के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव, चकाई थाना में थानाअध्यक्ष दुर्गेश राम, चकाई रेफरल अस्पताल में डॉ. रमेश प्रसाद, बीआरसी में बीइओ बसियन हुसैन, समारिटन उच्च विद्यालय कर्णगढ में अरुण झा, अभाविप कार्यालय में प्रो. विजय कुमार सिन्हा, डाकबंगला में जिला परिषद सुरेश राम, चकाई चौक पर भुवनेश्वर पासवान, व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष गोविन्द चौधरी, लोजपा कार्यालय में विन्देश्वरी वर्मा, भाजपा कार्यालय में श्यामसुन्दर राय, कांग्रेस कार्यालय में सुभाषचन्द्र मिश्रा, जदयू कार्यालय में राजीव रंजन, चकाई पंचायत में मुखिया गुड़िया देवी, पेटारपहड़ी में मुन्नी देवी, रामचन्द्रडीह में क्रांति देवी, घुटवे में राजकुमार दास, दिल्ली पब्लिक उच्च विद्यालय में मनोज पोद्दार, कोराने उच्च विद्यालय में रतनेश्वर रजक ने तिरंगा झंडा फहराया।

निज प्रतिनिधि, सरौन के अनुसार सरौन पंचायत के सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय अन्य शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन का कार्य हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण हो गया। सरौन पंचायत के पंचायत भवन कार्यालय में मुखिया इंद्रदेव राम ने, सरौन पंचायत के पंचायत भवन परांची में मुखिया किरण ने, रामचंद्रडीह पंचायत में मुखिया क्रांति देवी, जदयू कार्यालय चकाई में राजीव रंजन पांडेय ने, फरिताडीह पंचायत में मुखिया राजेन्द्र यादव, रामसिंहडी पंचायत में राजेश सिंह, दुलमपुर पंचायत में मुखिया दिनेश यादव, गजही पंचायत में मुखिया बसंती देवी, मध्य विद्यालय सरौन में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राय ने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठवारा में सुकदेव मंडल ने, नवीन प्राथमिक विद्यालय मंझियाटोला सरौन में बबलु कुमार, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सरौन में शाखा प्रबंधक ने, जनशिक्षण केन्द्र चकाई में राजदेव चौधरी ने, उपस्वास्थ्य केन्द्र सरौन में डा. उमेश कुमार ने, महादलित टोला सरौन में संजय कुमार चौधरी ने, महादलित टोला चरघरा में दयानंद चौधरी ने, महादलित टोला चपियारो में रोहित कुमार ने, महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल सरौन में प्रभारी मसुदन राय ने, बर्थ पैराडाइज चकाई में प्राचार्य सुमित कुमार दूबे ने, एडकौन इंगलिस स्कूल सरौन में बसंत कुमार ने झडोत्तोलन का कार्य किया।
निज प्रतिनिधि, अलीगंज के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख खुशबू कुमारी, चन्द्रदीप थाना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार, जदयू कार्यालय में शीतल मेहता, युवा शक्ति कार्यालय में शशिशेखर सिंह मुन्ना, आम आदमी पार्टी कार्यालय चौरासा में ई. अलखदेव वर्मा, उमवि में सुरेश प्रसाद सिंह, भाजपा कार्यालय विनोद सिंह, आनंद विद्या निकेतन में प्राचार्य आनंद लाल पाठक, भारतीय स्टेट बैंक में उमेश महतो, दादपुर में मुखिया पवन सिंह, कोदवरिया में नगीना रविदास, दरखा में निर्मला देवी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।

निज प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर के अनुसार प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रामदास की उपस्थिति में प्रमुख नागेश्वर यादव, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइओ शालीग्राम महतो, थाना परिसर में थाना प्रभारी कैलाश प्रसाद सिंह, प्रखंड जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार रंजन, प्रखंड राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, रेफरल अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा, होली मिशन स्कूल में प्राचार्य एस पीटर, पंचायत भवन गौर में मुखिया महेश तांती, चन्द्रशेखर सिंह, उच्च विद्यालय में उप सचिव डॉ. ओम प्रकाश की उपस्थिति में प्राचार्य प्रभाकर मोदी, आदर्श मध्य विद्यालय में विद्यालय सचिव कालिंदी देवी, मटिया पैक्स कार्यालय में अध्यक्ष मुकेश यादव, मटिया पंचायत के सभी साक्षरता केंद्रों पर वरीय प्रेरक दिनेश कुमार साह ने झंडोत्तोलन किया।

निज प्रतिनिधि, चंद्रमंडी के अनुसार चंद्रमंडीह थाना में थानाध्यक्ष हरेराम साव, माधोपुर पंचायत भवन में मुखिया सुनीता देवी, माधोपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में अशोक कुमार गुप्ता, विद्या मंदिर में अनिल कुमार तांती, माधोपुर मध्य विद्यालय में मनोज कुमार, डढ़वा पंचायत में शैलेद्र पासवान, नावाडीह पंचायत में मुखिया दना देवी, माधोपुर भाजपा कार्यालय में मनोरंजन पांडेय, नावाडीह स्टेट बैंक में प्रवीण कुमार, माधोपुर ग्रामीण बैंक में बीके ने झंडोत्तोलन कर ध्वज को सलामी दी।
निज प्रतिनिधि, सिकन्दरा के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सीता देवी, कांग्रेस आश्रम में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष खालिद बेग, बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गौरेलाल सुंदर प्रकाशक, आरक्षी निरीक्षक कार्यालय के पुलिस निरीक्षक मु. कमालउद्दीन, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अनुज कुमार, भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर कुमार, सिकन्दरा थाना में थानाध्यक्ष मानवेन्द्र कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन प्रसाद, श्री कृष्ण महाविद्यालय में प्राचार्य अनिल कुमार, शिवशंकर महावीर विद्या मंदिर के प्राचार्य जीतेन्द्र कुमार, शांति विद्या मंदिर में प्राचार्य कलावती देवी, पतंजलि योग समिति कार्यालय में अध्यक्ष मदन ठाकुर ने झांडोत्तोलन किया।

निज प्रतिनिधि, गिद्धौर के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रंजन तिवारी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजीत कुमार, कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में प्रगतिशील पतसंडा फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, प्रा.स्वाथ्य केंद्र गिद्धौर में प्रभारी डा. विजियेन्द्र सत्यार्थी, म.च.विद्या मंदिर गिद्धौर में प्रधानाध्यापक, गौरी शंकर मंडल, सोनो देवी मेमोरियल अस्पताल में प्रमोद कुमार सिंह, गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में पूर्व सरपंच व अवकाश प्राप्त शिक्षिका मनोरमा देवी, अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में प्रधानाध्यापक ध्रव कुमार पांडेय, पंचायत भवन गिद्धौर में मुखिया अशोक रविदास, उमवि पतसंडा में प्रधानाध्यापक युगल किशोर रजक एवं कमवि गिद्धौर में प्रधानाध्यापक चमक लाल साव के द्वारा ध्वजारोहण का कार्य संपादित किया गया। मौके पर सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

निज प्रतिनिधि, खैरा के अनुसार संपूर्ण खैरा प्रखंड में गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, थाना में संजय कुमार, अंचल कार्यालय में मु. शाहजहां खां, परियोजना कार्यालय में रेखा कुमारी ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर खैरा हाईस्कूल के मैदान में खेलकूद प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।

निज प्रतिनिधि, बरहट के अनुसार पूरे प्रखंड में गणतंत्र दिवस उल्लास व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। प्रखंड स्थित पत्‍‌नेश्वर महादलित टोला में जिलाधिकारी, बीडीओ, कल्याण पदाधिकारी की उपस्थिति में टेनी मांझी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख त्रिवेणी यादव, मलयपुर पंचायत भवन में मुखिया अशोक राव, मलयपुर थाना में विवेक भारती, कटौना पंचायत में मुखिया निर्मला देवी एवं ग्राम कचहरी में सरपंच निशा तिवारी ने झंडोत्तोलन किया।