Wednesday 14 December 2016

एनएच 333 ए का सर्वेक्षण शुरू- जल्द बनेगा 4 लेन सड़क राजमार्ग (Highway )






जमुई। बरबीघा से भागलपुर के पंजवारा मोड़ तक बनने वाली फोर लेन एनएच 333 ए का सर्वेक्षण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। बुधवार को झाझा नगर पंचायत कार्यालय में एनएच के एसडीओ नंद कुमार गुप्ता की अगुआई में नगर पंचायत के दुकानदार एवं नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि बरबीघा से एनएच 333ए का कार्य शुरू करने में विभाग को कई नियमों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बरबीघा से जमुई के महसौड़ी होते हुए सोनो के रास्ते झाझा पहुंचेगी। नगर क्षेत्र में मात्र 18 मीटर चौड़ी सड़क की जरूरत है। नगर के बाहर 30 मीटर सड़क की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष मोहन पासवान एवं पूर्व अध्यक्ष संजय सिन्हा से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि एनएच 333 के झाझा बाजार का स्थलीय सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है। गुरुवार से युद्ध स्तर पर चलेगा। इसके तहत केवल डाटा कलेक्शन आंकड़ा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसमें मकान दुकान आदि को क्षतिग्रस्त नहीं किया जाएगा। आंकड़ा संग्रह का उपयोग बाइपास मार्ग के निर्धारण हेतु किया जाएगा। उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण में सहयोग करें। एनएच के समाजिक विशेषज्ञ मुन्ना कुमार ने बताया कि शहर के कर्पूरी चौक से स्टेशन चौक तक कम से कम 18 मीटर चौड़ी सड़क की आवश्यकता है। शहर के बाहर 30 मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए। एनएच की पहली प्राथमिकता वाहन की स्पीड रहती है। एनएच पर सौ से ज्यादा स्पीड में वाहन चलते हैं। इसलिए सड़क चौड़ी होना चाहिए। कहीं अगर घुमाव होता है तो उस जगहों की भी जाच की जाएगी। उन्होंने कहा कि बरबीघा से पंजवारा तक बनने वाले 198 किलोमीटर सड़क के लिए जमुई, झाझा एवं बाका के पास बाइपास के लिए प्रस्ताव भेजी गई है। लेकिन इसके पहले इस सड़क के माध्यम से फोर लेन को ले जाने का सर्वे चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी का मकान एवं दुकान इस सड़क में आएगा तो सरकार उस जमीन की चार गुणा कीमत देगी। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक कर्पूरी चौक से बस स्टैंड, फाड़ी चौक, बजरंग चौक, गाधी चौक, मुख्य बाजार, मछली पट्टी चौक, स्टेशन चौक होते हुए आगे तक सर्वेक्षण कार्य किया जाना है। जिसके प्रचार प्रसार के लिए नगर पंचायत से सहयोग की अपेक्षा की है। फोर लेन के सर्वेक्षण से कई व्यवसायियों के चेहरे मुरझाते दिखे। वही कई लोगों में खुशी देखी गई। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, व्यवसायी साधु केसरी, भवनेश त्रिवेदी, इतू झा, मुरारी रावत, विटू कुमार, दिनेश यादव, विजय अग्रहरी, मंजूर आलम, लता भारती सहित कई लोग उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment