Thursday 22 December 2016

जमुई रेलवे स्टेशन से 25 कछुए के साथ तस्कर गिरफ्तार


जमुई। वन विभाग द्वारा जमुई पुलिस के सहयोग से जमुई स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर एक बैग में बंद 25 जिंदा क छुआ को लेकर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया गया। जमुई वन प्रमंडल के पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित क छुआ लेकर जा रहा है। इस सूचना पर जमुई के अपराध नियंत्रण कक्ष की मदद लेकर जमुई स्टेशन पर गुरुवार की सुबह 7 बजे पहुंचे और बैग के साथ खड़े एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके बैग में रखा 25 जिंदा कछुआ बरामद हुआ। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति जमुई के खैरा थाना‌र्न्तगत मांगोबंदर का साहिल सिंह बताया जाता है। पुलिस तथा वन विभाग के लोगों ने उसे वन्य प्राणी के अवैध तस्करी के जुर्म में भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत जमुई कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस मामले में वन विभाग ने सीजेएम शशिभूषण मणि त्रिपाठी की अदालत में एक आवेदन देकर अनुमति मांगी कि कछुआ को सरकार द्वारा अधिसूचित नागी नकटी डैम पक्षी अभ्यारण्य में मुक्त करने की अनुमति दी जाए। जिसकी अनुमति मिलने के बाद वनकर्मी उसे सुरक्षित छोड़ने ले गए। -

Wednesday 21 December 2016

कोलकाता व गाजीपुर के बीच नई ट्रेन का परिचालन 25 से



जमुई। आगामी 25 दिसंबर से एक नई साप्ताहिक ट्रेन कोलकाता और गाजीपुर सिटी के लिए चलाई जाएगी। उक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ बी मुर्मू ने एक विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार देर शाम को दिया। उन्होंने बताया कि 13121 अप कोलकाता गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 25 दिसंबर 2016 से प्रत्येक रविवार की रात्रि 8 बजकर 05 मिनट में कोलकाता स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन 10:25 बजे गाजीपुर पहुंचेगी। 13122 डाउन गाजीपुर सिटी कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 दिसंबर 2016 से प्रत्येक सोमवार को 2:15 से गाजीपुर स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन 5:15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, हाथीदह, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, पाटलीपुत्र, दिघवारा, छपरा, और बलिया स्टेशन से होकर चलेगी। ट्रेन में एसी टू टीयर, एसी थ्रिटीयर एवं शयनयान श्रेणी की सुविधा रहेगी।

विस्फोटक के साथ एरिया कमांडर सहित चार नक्सली गिरफ्तार


जमुई। आधा दर्जन से अधिक नक्सली काड का मुख्य आरोपी सह नक्सली एरिया कमाडर सुलो यादव उर्फ सुरेन्द्र यादव सहित तीन अन्य नक्सली को भारी मात्रा में विस्फोटक एवं हथियार के साथ झाझा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली में माणिकबथान के सुलो यादव के अलावा कारू मराडी एवं दो अन्य है। जिससे पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
बताया जाता है कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक जयंतकात को गुप्त सूचना मिली कि नक्सलियों की एक बैठक माणिकबथान गाव में हो रही है। उक्त सूचना पर अभियान एएसपी डीएन पाडेय के नेतृत्व में झाझा पुलिस, सीआरपीएफ एवं एसटीएफ के साथ माणिकबथान जंगल में छापेमारी अभियान चलाया जहा से माणिकबथान गाव के नक्सली सुलो यादव, कारू मराडी सहित दो अन्य को एक क्विंटल विस्फोटक एवं हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि सुलो यादव पर आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी नक्सली को गुप्त जगह पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/jamui-arrest-15243993.html#sthash.NZ5xePmh.dpuf

मोदी ने पढ़ाया संगठन मजबूती का पाठ



जमुई। तीन साल में किसानों को खेती के लिए अलग फीडर से बिजली आपूर्ति की जाएगी। दो वर्षो में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 से अधिक आबादी वाले हर गांव को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। फिलवक्त भारत सरकार बिहार को एक हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली मुहैया करा रही है। उक्त बातें बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष नेता सुशील कुमार मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर मलयपुर स्थित पं. जगन्नाथ प्रसाद चतुर्वेदी स्मृति भवन में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि जनता के बीच कार्यकर्ता इस विषय के साथ-साथ केंद्र प्रायोजित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि नए चेहरे को संगठन से जोड़ें। अधिक से अधिक वार्ड सदस्य को सदस्य बनाएं। आगामी 11 से 17 फरवरी तक दीनदयाल समर्पण सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान हर मंडल में कार्यकर्ता सम्मेलन कर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक महीने होगी जिसमें मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्य है। इसी प्रकार हर महीने मंडल कमेटी की एक बैठक होगी जिसमें पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्य होगी। पंचायत कमेटी की बैठक तीन महीने में एक बार होगी। मोदी ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जन समस्याओं पर आवाज उठाएं। मोदी सरकार गरीबी रेखा के नीचे बसर करने वाले घर को मुफ्त बिजली कनेक्शन दे रही है। इसके लिए केंद्र सरकार 3 हजार प्रति कनेक्शन दे रहा है। बिहार में 1.5 करोड़ बीपीएल परिवार के लिए बिहार को राशि मुहैया करा दी गई है। मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमुई की मुख्य समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही कहा कि छह महीना के अंदर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का घर शौचालययुक्त होना चाहिए। इसके पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए बांका के पूर्व सांसद पुतुल देवी ने कहा कि 90 दिनों के दो महत्वपूर्ण कार्रवाई ने हर हिन्दुस्तानी का सिर गर्व से उठा दिया है। सर्जिकल स्ट्राइक से सेना का मनोबल बढ़ा तो भारतवासियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और सीना गर्व से तन गया। पूर्व की सरकारों को वोट के चक्कर में नोटबंदी का निर्णय लेने की हिम्मत नहीं थी। झाझा विधायक डॉ. रविंद्र यादव ने कहा कि लोग परेशान होकर भी निर्णय के साथ हैं। भाजपा के हाथ में अपना भविष्य सुरक्षित मान रहे हैं। लालू के विरोध में नीतीश की ताजपोशी हुई। मगर आज दोनों एक हो गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर ऐसे गठबंधन को उखाड़ फेकने की अपील की। जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे ऐतिहासिक फैसले के लिए 56 नहीं 156 इंच का सीना चाहिए। एक साथ आतंकवाद, नक्सलवाद पर प्रहार किया। बैठक की कार्यवाही का संचालन जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह ने किया। इस अवसर पर महावीर पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरी शंकर मधूप, प्रकाश भगत, नवल किशोर सिंह, विकास सिंह, मंडल अध्यक्ष विनय पांडेय, भाजयुमो कमलजीत सिंह, शंभुनाथ सिंह, पिंकू सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Monday 19 December 2016

जमुई में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सोमवार को 104 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन आवंटित किया गया।


जमुई। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सोमवार को 104 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन आवंटित किया गया। स्थानीय गैस एजेंसी श्रीगौरी इंडेन ग्रामीण वितरक ने इसके लिए बकायदा शिविर आयोजित करते हुए उक्त योजना की सफलता के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। एजेंसी परिसर में सोमवार को वहा उपस्थित 104 लाभुकों को गैस कनेक्शन दिए गए।
शिविर के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक किशोरी लाल गुप्ता ने गैस कनेक्शन आवंटित करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उज्जवला योजना उन्हीं योजनाओं में से एक है। एजेंसी के प्रोपराइटर राकेश कुमार भगत ने जानकारी दी कि अभी तक सोनो में योजना के तहत कुल 2487 गैस कनेक्शन आवंटित किए जा चुके हैं। पीएचएच राशन कार्डधारियों से उन्होंने अपील की कि वे आवेदन देकर अपना गैस कनेक्शन जितनी जल्द हो करवा सकते हैं। इस मौके पर सोनो के विभिन्न गावों से आए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

राज्य सरकार का नहीं मिलता है सहयोग : चिराग पासवान


जमुई। विकास कायरें में राज्य सरकार का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता है। जिसका प्रभाव जमुई जिले में होने वाले विकास कायरें पर स्पष्ट दिखता है। उक्त बातें जमुई सासद सह लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रखंड के मगही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली ग्रामीण सड़कों के उद्घाटन समारोह के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि जमुई में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए आजतक राज्य सरकार जमीन मुहैया नही करा पाई। ऐसे में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना का मामला अधर में लटका है। ऐसी ही स्थिति प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व विद्युतीकरण योजना की भी है। मोदी सरकार ने सभी गावों में विद्युतीकरण का लक्ष्य बनाया है लेकिन राज्य सरकार सहयोग नहीं करती। सासद ने कहा कि हमने अबतक के कार्यकाल में जमुई संसदीय क्षेत्र में कई विकास कायरें को अंजाम दिया। हमारा उद्देश्य हर गाव तक पक्की सड़क पहुंचा देना है। उन्होंने सरकार के नोटबंदी पर आमलोगों द्वारा दिए गए सहयोग पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जनता धन्यवाद के पात्र हैं। सासद ने कर्रा तक पथ निर्माण सहित जमुई खडगपुर पी डब्ल्यूडी पथ से पचेश्वरी तक पथ निर्माण, हरला मोड़ से बेलदारी तक सडक निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। झाझा विधायक डॉ. रवीन्द्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कायरें पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब जरूरत पडे़ हम अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए तैयार हैं। इस मौके पर सासद प्रतिनिधि जीवन सिंह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अरुण हासदा, पूर्व अध्यक्ष शभु प्रसाद मंडल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बिनोद यादव, उपप्रमुख सह लोजपा नेता रंजीत पासवान व कुंदन पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।

Sunday 18 December 2016

जमुई के महावीर की धरती पर दिखने लगी मुख्यमंत्री के सात निश्चय की झलक


जमुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के विकास के लिए जो सात निश्चय तय किए हैं उसकी झलक महावीर की धरती लछुआड़ में दिखने लगी है। अब राम मांझी, दिनेश मांझी, धर्मराज मांझी आदि के घरों में सुबह होते ही नल से जल मिलना शुरू हो जाता है। पहले इसी पानी के लिए उन्हें सरकारी चापाकल पर लाइन लगाना पड़ता था या फिर नदी के पानी से प्यास बुझाते थे।
दिनेश मांझी बताते हैं कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे घर में नल होगा और घर की महिलाओं को पानी लाने बाहर नहीं जाना होगा। दूसरी तरफ, उपेन्द्र मांझी, कपिल मांझी, उमेश मांझी सहित दर्जनों महादलित परिवार ऐसे हैं जिनके घर शौचालय का निर्माण जोर-शोर से हो रहा है। अब तक उनका घर शौचालय विहीन था। खुले में शौच करने की मजबूरी थी। मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत पक्की, गली व नली निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में चार दिन पूर्व जिले के उपविकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा ने लछुआड़ पहुंचकर सात निश्चय के तहत हो रहे कार्यो का हाल जाना। संभावना जताई जा रही है कि निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जमुई आगमन पर जिला प्रशासन उन्हें लछुआड़ में सात निश्चय के कार्यो का अवलोकन करा सकता है। अब तक ढिबरी की रोशनी में जीवन व्यतीत करने वाले गरीबों के घर बल्ब की रोशनी से जगमग हो उठे हैं। पूरे गांव को रौशन करने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता बिंदू भूषण ने बताया कि लछुआड़ में वर्ष 1984 में पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी बनाकर सीमित दायरे में पेयजल आपूर्ति की जा रही थी। पिछले कई वर्षो से उसकी स्थिति जीर्ण-शीर्ण हो गई थी। उक्त योजना में मोटर की क्षमता बढ़ाकर उसका दायरा बढ़ाकर सभी घरों में पानी सप्लाई का कनेक्शन दिया जा रहा है।

एनएच 333ए का झाझा में विरोध- क्या आप सहमत है


जमुई। एनएच 333ए को झाझा नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। रविवार को झाझा के व्यवसायियों ने इसको लेकर विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च दुर्गा मंदिर से निकलकर हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।
इस मौके पर व्यवसायियों ने कहा कि अगर एनएच 333 ए इस होकर गुजरेगी तो पूरा नगर पंचायत बरबाद हो जाएगा। फोरलेन सड़क निर्माण से नगर पंचायत का आधा हिस्सा सड़क में आ जा रहा है। कई व्यवसायियों की दुकानें इसकी जद में आ जाएगी। पूरे नगर पंचायत की सड़कों को एनएच कर्मचारियों के द्वारा नापा जा रहा है। जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया है। व्यवसायी मंजूर आलम, दीपू सुलतानिया, परवेज आलम, समाजसेवी सूर्यावत्स, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय सुलतानिया, रामोतार पोद्धार, कुंदन गुप्ता आदि ने कहा कि एनएच को इस सड़क से न लेकर बाइपास की व्यवस्था की जाय ताकि यहा के व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि घनी आबादी के बीच सड़क बनाये जाने पर नित्यदिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी। ज्ञात हो कि इस सड़क की चौड़ाई के अलावा सड़क के किनारे स्थित दुकान की नापी एनएच के कर्मचारियों के द्वारा की गई है। साथ ही नगर क्षेत्र में बारह से पन्द्रह मीटर तक सड़क की चौड़ाई की भी बात कही गई है। जिसके विरोध में शहर के सभी व्यवसायी सड़क पर आ गए हैं।

Friday 16 December 2016

जमुई के चकाई बस स्टैंड का युवाओं ने कराई बस पड़ाव की सफाई


जमुई। चकाई बाजार के बीचोबीच स्थित गंदगी और कूड़े-कचरे से नर्क बन चुके सरकारी बस पड़ाव की सफाई युवाओं ने आपसी चंदे से कराई। युवक राजेश साह, अभिषेक कुमार, विनय तमोली, पवन साह, मनोज साह, संजय तमोली, धीरज साह, अशोक साह आदि ने बताया कि पिछले एक वर्ष से सरकारी बस पड़ाव गंदगी के कारण नर्क बना हुआ था जिससे यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए आपस में चंदा कर जेसीबी से पूरे बस पड़ाव परिसर की सफाई कराई गई। इधर सफाई कार्य होने से यात्रियों ने राहत की सास ली। बताते चलें कि सरकारी बस पड़ाव विभागीय लापरवाही के कारण पिछले एक दशक से बदहाल पड़ा हुआ है तथा गंदगी के कारण यह नारकीय रूप ले रहा था। 

जमुई में सीएम के आगमन पर ऑल इज वेल की तैयारी


जमुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा की जमुई में भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। संभावना है कि मुख्यमंत्री वर्ष का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर जमुई में ही गुजारेंगे। इस संभावना को इस बात से भी बल मिल रहा है कि पड़ोसी जिले लखीसराय के घोंघसा में सीएम का कार्यक्रम 30 दिसंबर को होना है।
मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ऑल इज वेल की तैयारी में जुटा है। दूसरी ओर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रशासन को कठघरे में खड़ा करने की कवायद भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर परिसदन भवन की मरम्मत से लेकर रंग-रोगन तक का कार्य हुआ है। समाहरणालय परिसर को सजाया-संवारा जा रहा है। इसके अलावा अनुमंडल परिसर से लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग में भी युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। सिकन्दरा के धधौर स्थित नियोजन परामर्श केन्द्र में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वहां भी तैयारी तेज कर दी गई है। लोक सेवा अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों एवं पंजी को अपडेट किया जा रहा है। जिला प्रशासन का इस बात पर पूरा जोर है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों के अलावा जिला लोक शिकायत निवारण केन्द्र में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री के शराबबंदी को लेकर बनाए गए कड़े कानून को शत-प्रतिशत लागू करने की कवायद भी पुलिस व उत्पाद विभाग ने तेज कर दिया है। हालांकि प्रशासनिक तैयारी के साथ-साथ राजनीतिक एवं सामाजिक तौर पर भी तैयारी की जा रही है। उनकी तैयारी पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा करने की है। जिले में अंधाधुंध अवैध बालू उठाव एवं जगह-जगह पर बिक रहे शराब के मामले को प्रमाण के साथ सीएम के समक्ष उठाने की तैयारी हो चुकी है।

Thursday 15 December 2016

नीली क्रांति की राह दिखा रहा जमुई का घनबेरिया गांव


जमुई। कभी पेड़ा के लिए प्रसिद्ध घनबेरिया अब मछली के लिए प्रसिद्ध होने की ओर अग्रसर है। यूं कहें कि श्वेत क्रांति के साथ नीली क्रांति की युगलबंदी होगी। पेड़ा प्रसिद्ध होने के कारण यहां दूर-दूर से लोग पेड़ा खाने के लिए आते हैं। अब आहर-तालाब में मछली पालन कर यहां के युवक मत्स्य पालन से अर्थोपार्जन की दिशा में अग्रसर हैं। इस क्रम में घनबेरिया गांव में सरकारी और निजी आहर-तालाबों को मिलाकर लगभग एक दर्जन से ज्यादा जलाशयों में मत्स्य पालन का काम सफलतापूर्वक किया जा रहा है। मत्स्य पालन में अलग-अलग टोली बनाकर युवक कार्य को अंजाम दे रहे हैं। मत्स्य पालन में अगुवा बने प्रमोद सिंह ने पहले निजी तालाब खुदवाकर मत्स्य पालन का काम शुरू किया। देखादेखी गांव के अन्य युवकों ने समूह बनाकर गांव में जीर्ण-शीर्ण जलाशयों को दुरूस्त कर उसमें मत्स्य पालन का काम शुरू किया है। इन मत्स्य पालकों की एक और बड़ी बात है कि बेटियों की शादी में बाजार से कम दर पर ताजा मछली मुहैया कराने की योजना बनाई है।
जलाशयों की संख्या व रकवा
घनबेरिया गांव के जलवा आहर, बेनसागर, फुटलाही, राजा पोखर, खावा आहर को दुरूस्त किया गया है। इसके अलावा प्रमोद सिंह के लीज की जमीन व निजी जमीन पर तीन तालाब खुदवाए गए हैं। कुल जलाशयों के जल क्षेत्र का रकवा तकरीबन 12 एकड़ से ज्यादा है।
यहां से लाते हैं बीज
मत्स्य पालन में जमुई का मत्स्य विभाग की कोई विश्वसनीयता नहीं होने के कारण युवक बंगाल के नेहाटी से बीज (जीरा) मंगाकर जलाशयों में डालते हैं। बंगाल का नेहाटी मछली बीज का मंडी है।
मछली का किस्म
जलाशयों में मुख्य तौर पर रेहू, कतला, ग्रासकॉर्प, गोल्डन, मिर्गा आदि किस्म की मछलियों का बीज डाला गया है। अलग-अलग किस्म की मछलियां अलग-अलग सतह पर निवास करती हैं। ग्रासकॉर्प तालाब में घास को जमने नहीं देती है और यही उसका आहार होता है।
कहते हैं मत्स्य पालक
मत्स्य पालक प्रमोद सिंह, प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, विकोदर सिंह, आमोद कुमार सहित अन्य ने बताया कि मत्स्य पालन की दिशा में विभाग द्वारा कोई मदद नहीं मिली है। विभाग द्वारा बीज उपलब्ध कराया जाता है लेकिन उसकी गुणवत्ता की शिकायत रही है। जून में हम लोगों ने जलाशयों में बीज डाला। वर्तमान में मछली लगभग 600-700 ग्राम तक हो गई है। मत्स्य पालकों ने बताया कि मछली का बीज वहां से लाना महंगा पड़ता है और करीब पांच सौ रुपये किलो की दर से बीज उपलब्ध होता है।
-------------------
निजी तालाब के जीर्णोद्धार की कोई योजना नहीं है। नए तालाब की खुदाई के लिए वांछित कागजात के साथ आवेदन प्राप्त होने पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। सरकारी तालाब मत्स्य विभाग के अधीन होने पर अन्य सुविधाएं विभाग द्वारा मुहैया कराने की योजना है।
रजनीश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जमुई।

कचरे में जिंदगी ढूंढ रहे जमुई के मासूम बच्चे


जमुई। आज भी कई इलाकों में छोटे-छोटे बच्चे कचरों के ढेर में ईंट के भट्ठे, गैराज और होटलो में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अपना पेट पाल रहे हैं साथ-साथ अपने परिवार को भी रोटी मुहैया करा रहे हैं। इन मासूम बच्चों से पढ़ाई नहीं करने और स्कूल नहीं जाने की बात पूछी गई तो गरीबी इसका मूल कारण है। इनके घर-परिवार में माता-पिता या तो ईंट भट्ठे पर काम करते हैं या फिर रिक्शा-ठेला चलाकर दो जून की रोटी कमाते हैं। किसी प्रकार परिवार चलता है। रहन-सहन, खान-पान के कारण परिवार पर हमेशा बीमारी का खतरा रहता है। ऐसे में आज भी ईंट-भट्ठे होटलों और गैरेजों में उधारी चुकाने के लिए काम करते हैं।
सहायता के लिए पूछने पर सरकार की योजनाओं, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के किसी भी विभाग की इनको जानकारी नहीं जो इन मासूम बच्चों को मदद कर सकता हो। मामूली राशि का लोभ देकर इन मासूम नौनिहालों से श्रम करवाते हैं। बच्चों के अनुसार पिछले दिनों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड में हमलोगों का काम बढ़ा है। सुबह अंधेरे में उठकर जलावन के लिए लकड़िया चुनकर लाते हैं। फिर कचरा चुनने और अन्य कामों में लग जाते हैं। पूछने पर बच्चे बताते हैं कि जलावन या अन्य कोई सहायता अभी जिला प्रशासन से नहीं मिला है। हा, घर-घर कचरा चुनने का एक फायदा है। घर वाले हालत पर तरस खाकर कुछ खाने को देते हैं और अपने बच्चों का गर्म कपड़ा भी हमलोगों को कई परिवारों ने दिया है।

Wednesday 14 December 2016

एनएच 333 ए का सर्वेक्षण शुरू- जल्द बनेगा 4 लेन सड़क राजमार्ग (Highway )






जमुई। बरबीघा से भागलपुर के पंजवारा मोड़ तक बनने वाली फोर लेन एनएच 333 ए का सर्वेक्षण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। बुधवार को झाझा नगर पंचायत कार्यालय में एनएच के एसडीओ नंद कुमार गुप्ता की अगुआई में नगर पंचायत के दुकानदार एवं नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि बरबीघा से एनएच 333ए का कार्य शुरू करने में विभाग को कई नियमों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बरबीघा से जमुई के महसौड़ी होते हुए सोनो के रास्ते झाझा पहुंचेगी। नगर क्षेत्र में मात्र 18 मीटर चौड़ी सड़क की जरूरत है। नगर के बाहर 30 मीटर सड़क की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष मोहन पासवान एवं पूर्व अध्यक्ष संजय सिन्हा से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि एनएच 333 के झाझा बाजार का स्थलीय सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है। गुरुवार से युद्ध स्तर पर चलेगा। इसके तहत केवल डाटा कलेक्शन आंकड़ा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसमें मकान दुकान आदि को क्षतिग्रस्त नहीं किया जाएगा। आंकड़ा संग्रह का उपयोग बाइपास मार्ग के निर्धारण हेतु किया जाएगा। उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण में सहयोग करें। एनएच के समाजिक विशेषज्ञ मुन्ना कुमार ने बताया कि शहर के कर्पूरी चौक से स्टेशन चौक तक कम से कम 18 मीटर चौड़ी सड़क की आवश्यकता है। शहर के बाहर 30 मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए। एनएच की पहली प्राथमिकता वाहन की स्पीड रहती है। एनएच पर सौ से ज्यादा स्पीड में वाहन चलते हैं। इसलिए सड़क चौड़ी होना चाहिए। कहीं अगर घुमाव होता है तो उस जगहों की भी जाच की जाएगी। उन्होंने कहा कि बरबीघा से पंजवारा तक बनने वाले 198 किलोमीटर सड़क के लिए जमुई, झाझा एवं बाका के पास बाइपास के लिए प्रस्ताव भेजी गई है। लेकिन इसके पहले इस सड़क के माध्यम से फोर लेन को ले जाने का सर्वे चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी का मकान एवं दुकान इस सड़क में आएगा तो सरकार उस जमीन की चार गुणा कीमत देगी। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक कर्पूरी चौक से बस स्टैंड, फाड़ी चौक, बजरंग चौक, गाधी चौक, मुख्य बाजार, मछली पट्टी चौक, स्टेशन चौक होते हुए आगे तक सर्वेक्षण कार्य किया जाना है। जिसके प्रचार प्रसार के लिए नगर पंचायत से सहयोग की अपेक्षा की है। फोर लेन के सर्वेक्षण से कई व्यवसायियों के चेहरे मुरझाते दिखे। वही कई लोगों में खुशी देखी गई। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, व्यवसायी साधु केसरी, भवनेश त्रिवेदी, इतू झा, मुरारी रावत, विटू कुमार, दिनेश यादव, विजय अग्रहरी, मंजूर आलम, लता भारती सहित कई लोग उपस्थित थे।