Thursday 16 August 2012

स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को जमुई पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। लगभग सभी विद्यालयों में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। आवासीय आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रिकार्डिग डांस, कत्थक नृत्य, गायन, प्रहसन की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। मुख्य रुप से यशराज, अमन राज, सौरभ, सुप्रिया, शिवानी, राखी, दीपशिखा, डोली की प्रस्तुति अच्छी रही । मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक प्रशांत पाठक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार ने किया। कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार सिन्हा ने विद्यालय द्वारा दिए जा रहे शिक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। गांधी पुस्तकालय सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग एक दर्जन विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लेकर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी कर रहे थे। कार्यक्रम में अस्त-व्यस्त व्यवस्था के कारण शहरवासी कार्यक्रम स्थल पर जाने से बचते रहे। आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय कृष्णपट्टी परिसर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार सिंह ने बच्चों को आजादी की लड़ाई में शहीद अमर सेनानियों के बारे में बताया। बाद में बच्चों ने देश भक्ति गीत, रिकार्डिग डांस आदि की प्रस्तुति कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। 

No comments:

Post a Comment