Wednesday 5 September 2012

शिक्षक दिवस : सांस्कृतिक व भाषण प्रतियोगिता आयोजित



जागरण प्रतिनिधि, जमुई : बुधवार को डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस पर आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रुप में प्रो. छोटेलाल सिंह उपस्थित थे। उन्होंने शिक्षक दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाने का आह्वान किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें चादर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक सहाय जी, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, नित्यानंद झा एवं रिंकी सिंह ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में समन्वयक स्थापित करने का विचार अभिव्यक्त की। इस मौके पर नेहा रानी, प्रियंका, सान्या, लवली, आस्ता, अंजली एवं मनीषा ने स्वागत गान गाया। मंच का संचालन प्रमोद कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश झा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंचल सिंह, स्वाती, विनीता, रंजना एवं राजकमल का कार्य सराहनीय रहा। इधर अक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में निदेशक मनोज कुमार सिन्हा के देखरेख में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निज प्रतिनिधि, सिमुलतला : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. कृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन एवं उप प्राचार्य सुनील कुमार ने डॉ. कृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। इस अवसर पर शिक्षक डॉ. जयंत कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा, जीतेन्द्र पाठक, रंजय कुमार, गोपाल शरण शर्मा, विजय कुमार, हीरा चौधरी, पुष्पा कुमारी, अनिता मिश्रा, शिप्रा प्रभा के साथ विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
निज प्रतिनिधि, चकाई : शिक्षक दिवस के अवसर पर आरआर मेमोरियल, भगौन चकाई मिशन उच्च विद्यालय चकाई, वर्डस पैराडाइज विद्यालय चकाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत गायन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर कुमारी पल्लवी, स्वीकृति, महीमा कुमारी, शिवु कुमारी, मेधा कुमारी, अमित वत्थ्स, बबन कुमार, दीपमाला कुमारी, प्रशांत कुमार को सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय निदेशक डॉ. कामदेव दास, शिक्षक भागीरथ पंडित, विनय कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार, सूची कुमारी, जगत भंडारी आदि ने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
निज प्रतिनिधि, झाझा : बुधवार को शिक्षक दिवस पर प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकारी विद्यालयों के अलावे सनफ्लावर एकेडमी, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, सरडोनिक्स, राजकंप्यूटर, सागर कंप्यूटर आदि शिक्षण संस्थानों में डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर फूल माला अर्पित कर छात्र-छात्राओं ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। सनफ्लावर एकेडमी के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक निरंजन झा एवं विज्ञान विषय के विद्वान वैद्यनाथ पाठक ने संयुक्त रुप से भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाली पल्लवी कुमारी, द्वितीय स्थान नवदीप कुमार एवं तृतीय स्थान नीतीश कुमार को पुरस्कार दिया। वहीं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।
निज प्रतिनिधि, गिद्धौर : शिक्षक दिवस के अवसर पर गिद्धौर महाराजा रावणेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक आचार्य कलानंद पांडेय, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवर्षि नाथ पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन निर्माण की कला है। इसका उद्देश्य जीवन की विभिन्न आवश्यकताओं का समाधान कर जीवन का निर्माण करना है। समारोह में प्रो. विभूतिनाथ झा, प्रो. शंकर झा, डॉ. परमानंद झा, प्रो. वीरेन्द्र पांडेय, महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त कर्मी विनोद कुमार सिंह, महाविद्यालय कर्मी गनौरी मिश्रा के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
निज प्रतिनिधि अलीगंज : प्रखंड के प्लस टू जनता उच्च विद्यालय अलीगंज के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक नरेन्द्र कुमार ठाकुर ने की। समारोह को विद्यालय प्रधान राजेन्द्र कुमार ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन एक अध्यापक से राष्ट्रपति पद पर आसीन होकर शिक्षकों एवं देश का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया। मौके पर शिक्षक रविकांत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, सुधीर प्रसाद एवं प्रवीन कुमार उपस्थित थे।
निज प्रतिनिधि, सिकन्दरा : प्रखंड के शिवशंकर महावीर विद्या मंदिर विरायतन लछुआड़ के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रशासक जितेन्द्र सिंह के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे छात्र जीवन के बाद वास्तविक जीवन की शुरुआत करेंगे। इसमें शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है।

No comments:

Post a Comment