Saturday 20 October 2012

गिद्धौर में धमाल मचाने पहुंचा आन मासमी गु्रप


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : आज रात गिद्धौर की ऐतिहासिक धरती पर कई फिल्मी हस्ती संगीत व नृत्य का धमाल मचाएंगे। आन मासमी ग्रुप के बैनर तले मुंबई व कोलकाता से आए कलाकार पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की स्मृति में भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत द्वारा सांस्कृतिक महोत्सव कराने के प्रयास की कलाकारों ने सराहना की। फिल्म अभिनेत्री एकता वर्मा ने कहा कि वैसे तो मैं बिहार में कई कार्यक्रम कर चुकी हूं पर जमुई में मेरा पहला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि संगीत के माध्यम से एकता को आगे बढ़ाने जमुई आई हूं। बिहार के बदले परिवेश की सराहना करते हुए कहा कि मुंबई में नीतीश कुमार के लोग फैन हैं। गायक जसपाल सिंह ने कहा कि दादा की धरती पर उनके स्मृति में संगीत की समा बांध देंगे। पाश्‌र्र्व गायिका पायल मुखर्जी ने कहा कि यहां के लोग संगीतप्रेमी हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपमें कला है तो लोग आपकी कला का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि गिद्धौर एक ऐतिहासिक स्थल है। भवन निर्माण मंत्री श्री रावत के प्रयास से हमलोग यहां पहुंचे हैं।
गु्रप लीडर मासमी ने कहा कि लोग हमें बुलाते हैं यह हमारे लिए बड़ी बात है। बिहार की धरती पर हमने लगभग सारे फिल्मी हस्ती को उतारा है। 

No comments:

Post a Comment