Sunday 30 September 2012

चर्चा के बाद आदर्श संसद में पारित हुई लोकपाल बिल

निज प्रतिनिधि, सिमुलतला : माक इलेक्शन एंड पार्लियामेंट एक्टीविटी का आयोजन कर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संसदीय प्रणाली के अनुसार एक आदर्श संसद की स्थापना कर विधिवत लोकपाल बिल व्यापक चर्चा के बाद संसद में पारित हो गया। इसके साथ ही 12 दिनों से चला आ रहा कार्यक्रम रविवार को समाप्त हो गया। विद्यार्थियों को चुनावी एवं संसदीय प्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र अमन भारद्वाज को राष्ट्रपति मनोनित किया गया। इसके बाद चार दलों के राजनीतिक दलों का गठन किया गया। नव युवा जनशक्ति पार्टी, जनता जर्नादन पार्टी, जनकल्याण पार्टी, राष्ट्र निर्माण पार्टी। इसके नेता क्रमश: चितरंजन कुमार, कमलेश कुमार, आस्था ज्योति और अमन कुमार थे। 18 सितम्बर को परिसीमन आयोग ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर निर्वाचन क्षेत्रों का वर्गीकरण किया। त्रिसदस्यीय चुनाव आयोग ने चुनावी अधिसूचना एवं आदर्श आचार संहिता से सभी दलों के अध्यक्षों को अवगत कराया। 19 से 25 सितम्बर के बीच चुनाव प्रचार हुआ। इस बीच चार दलों ने दो-दो पार्टियों से मिलकर नवयुवा जनता गठबंधन एवं राष्ट्र संघ कल्याण गठबंधन के नाम से दो गठबंधन बनाए। 30 संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार हुआ। 26 सितम्बर को प्रचार विराम हुआ और 28 सितम्बर को हिंसारहित वोटिंग हुई। छह चरणों के इस चुनाव में सारे आयोजन चुनाव आयोग की देखरेख में हुए। 28 को वोटों की गणना हुई। 21 सीटों में विजय प्राप्त कर राष्ट्र संघ कल्याण गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ गठबंधन के नेता चितरंजन कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी। प्रधानमंत्री के साथ सारे मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति ने दिलाई। राष्ट्रपति के अभिभाषण के उपरांत विपक्ष और सत्ता पक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किया। नेता प्रतिपक्ष सौरभ कुमार ने सरकार का ध्यान समस्याओं की ओर आकृष्ट किया और 30 सितम्बर को प्रधानमंत्री द्वारा विश्वास मत प्रस्तुत किया गया। इस पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद जनता के सम्मुख वोट मांगने के दौरान जनता से किए गए वायदे को पूरा करते हुए लोकपाल बिल व्यापक चर्चा के बाद पारित कर दिया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजक गौरव बघेल ने किया जबकि संपूर्ण प्रक्रिया को राजनीति शास्त्र के शिक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने निभाई। 

डांस बिहार डांस प्रतियागिता का हुआ आडिशन


निज प्रतिनिधि, झाझा : झाझा जैसे पिछड़े इलाके में डांस बिहार डांस प्रतियोगिता का आडिशन स्थानीय नटराज नित्य संस्थान द्वारा टाउन हाल में आयोजित कर झाझावासियों का दिल जीत लिया। उक्त आडिशन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने झाझावासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने में सहयोग करें। इस पिछड़े इलाके में नृत्य जैसे संस्थान खुले हुए हैं। इसका उपयोग जरुर करें। बटिया सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सदाराम सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए झाझा का नाम पूरे बिहार में रोशन करने हेतु लगातार प्रयासरत रहने की बात कही। इस आडिशन में जसीडीह का दो, मधुपुर का एक, जामताड़ा का एक, लखीसराय का दो, मोकामा एवं झाझा के दर्जनों बच्चे एवं बच्चियों ने भाग लिया। जज के रुप में पटना से कलाकार रोहित कुमार, अमित कुमार एवं पूजा कुमारी थे। आडिशन को सफल बनाने में नटराज नृत्य संस्थान के डायरेक्टर अनुपम कुमार, गौरव कुमार, मोनू कुमार, अभिषेक कुमार, अपने सहयोगी के साथ लगे हुए थे। इस मौके पर झाझा थाना के एएसआई एसएन तिवारी अपने दल बल के साथ मुस्तैद देखे गए। 

Thursday 20 September 2012

एसपी को थी उड़ाने की योजना

जमुई : खैरा पुलिस वाहन पर हमले के बाद जमुई एसपी को विस्फोट में उड़ाने की योजना थी। इस बात का खुलासा स्वयं एसपी उपेन्द्र शर्मा ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान स्वीकार की। उनका मानना था कि बरामद विस्फोटक से नक्सली या तो सीआरपीएफ को टारगेट बनाती या मुझे। ज्ञात हो कि पिछले आठ माह से शिकस्त खा रहे नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना ली थी। पुलिस अब तक ललदेहिया घाट तक के एरिया को नक्सलियों से सुरक्षित मान रही थी। नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के लिए उसी ढाई किमी के जंगली रास्ते को चुना था। एक सप्ताह पूर्व सड़क में विस्फोटक लगाने की योजना तब बनी जब मुख्यमंत्री के अधिकार यात्रा को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी आई थी। मंगलवार को माओवादी शीर्ष नेता चिराग की उपस्थिति में हुई बैठक के बाद नक्सलियों ने जंगली रास्ते के दर्जन भर स्थानों पर सीरियल लैंड माइंस प्रोजेक्ट कर दिया। सड़क निर्माण के दौरान उस पर भाइव्रेटर रोलर चला देने के बाद किसी को संदेह भी नहीं हो पाया। आगामी आठ अक्टूबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों का उसी रास्ते से आना-जाना था। नक्सली इस बार अपना हमला खाली देखना नहीं चाहते थे। पुलिस महानिरीक्षक एके अंबेडकर ने भी माना कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सवाल उठता है कि दिन-रात सड़क निर्माण में लगे लोगों को भनक तक कैसे नहीं मिली। फिलहाल नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए मुंशी वीरो चौहान की सकुशल बरामदगी में पुलिस जुटी है लेकिन बाद में निर्माण एजेंसी में लगे लोगों से भी पूछताछ किए जाने की संभावना है।

चकाई में बनेगा 500 मैट्रिक टन का गोदाम


निज प्रतिनिधि, चकाई : व्यापार मंडल चकाई को 500 मैट्रिक टन गोदाम निर्माण की स्वीकृति व्यवसाय के लिए मिल गई है। गोदाम हेतु जमीन भी उपलब्ध है। इस माह के अंत तक गोदाम निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। उक्त बातें व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविन्द चौधरी ने गुरुवार को सहयोग समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में प्रखंड सहकारिता सह व्यापार मंडल के सचिव राजू बोदरा ने नए सदस्यों से परिचय के बाद बैठक में उनका स्वागत किया। इसके बाद सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर व्यापार मंडल कार्यलय की मरम्मती कराने, कुर्सी टेबल, आलमीरा रवरीदने, खाद बीज एवं किरासन तेल का लाइसेंस बनवाने एवं प्रबंधक का चयन करने हेतु अध्यक्ष को अधिकृत किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गोविन्द चौधरी ने कहा कि व्यापार मंडल में सभी कार्य पारदर्शिता एवं सदस्यों के सहमति के बाद ही की जायेगी। सचिव राजू बोदरा ने कहा कि आप सभी सदस्य परिश्रम करने को तत्पर रहें। सरकार संसाधन की कमी नहीं होने देगी। बैठक में भुनेश्वर पासवान , रूद्रप्रताप सिंह, श्यामसुन्दर राय, लक्ष्मण दयाल, कुसुम देवी, प्रेम लता चौधरी, बिनोद पंडित, स्वराज प्रसाद सिंह, हनुप बेसरा, गंगाधर राय, राजेन्द्र यादव, अजय कुमार मुन्ना सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने व्यापार मंडल को पुर्नजीवित करने एवं किसानों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। सचिव श्री बोदरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ अगली बैठक तक के लिये कार्यवाई स्थगित कर दी गयी।

Wednesday 5 September 2012

शिक्षक दिवस : सांस्कृतिक व भाषण प्रतियोगिता आयोजित



जागरण प्रतिनिधि, जमुई : बुधवार को डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस पर आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रुप में प्रो. छोटेलाल सिंह उपस्थित थे। उन्होंने शिक्षक दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाने का आह्वान किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें चादर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक सहाय जी, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, नित्यानंद झा एवं रिंकी सिंह ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में समन्वयक स्थापित करने का विचार अभिव्यक्त की। इस मौके पर नेहा रानी, प्रियंका, सान्या, लवली, आस्ता, अंजली एवं मनीषा ने स्वागत गान गाया। मंच का संचालन प्रमोद कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश झा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंचल सिंह, स्वाती, विनीता, रंजना एवं राजकमल का कार्य सराहनीय रहा। इधर अक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में निदेशक मनोज कुमार सिन्हा के देखरेख में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निज प्रतिनिधि, सिमुलतला : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. कृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन एवं उप प्राचार्य सुनील कुमार ने डॉ. कृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। इस अवसर पर शिक्षक डॉ. जयंत कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा, जीतेन्द्र पाठक, रंजय कुमार, गोपाल शरण शर्मा, विजय कुमार, हीरा चौधरी, पुष्पा कुमारी, अनिता मिश्रा, शिप्रा प्रभा के साथ विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
निज प्रतिनिधि, चकाई : शिक्षक दिवस के अवसर पर आरआर मेमोरियल, भगौन चकाई मिशन उच्च विद्यालय चकाई, वर्डस पैराडाइज विद्यालय चकाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत गायन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर कुमारी पल्लवी, स्वीकृति, महीमा कुमारी, शिवु कुमारी, मेधा कुमारी, अमित वत्थ्स, बबन कुमार, दीपमाला कुमारी, प्रशांत कुमार को सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय निदेशक डॉ. कामदेव दास, शिक्षक भागीरथ पंडित, विनय कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार, सूची कुमारी, जगत भंडारी आदि ने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
निज प्रतिनिधि, झाझा : बुधवार को शिक्षक दिवस पर प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकारी विद्यालयों के अलावे सनफ्लावर एकेडमी, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, सरडोनिक्स, राजकंप्यूटर, सागर कंप्यूटर आदि शिक्षण संस्थानों में डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर फूल माला अर्पित कर छात्र-छात्राओं ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। सनफ्लावर एकेडमी के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक निरंजन झा एवं विज्ञान विषय के विद्वान वैद्यनाथ पाठक ने संयुक्त रुप से भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाली पल्लवी कुमारी, द्वितीय स्थान नवदीप कुमार एवं तृतीय स्थान नीतीश कुमार को पुरस्कार दिया। वहीं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।
निज प्रतिनिधि, गिद्धौर : शिक्षक दिवस के अवसर पर गिद्धौर महाराजा रावणेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक आचार्य कलानंद पांडेय, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवर्षि नाथ पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन निर्माण की कला है। इसका उद्देश्य जीवन की विभिन्न आवश्यकताओं का समाधान कर जीवन का निर्माण करना है। समारोह में प्रो. विभूतिनाथ झा, प्रो. शंकर झा, डॉ. परमानंद झा, प्रो. वीरेन्द्र पांडेय, महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त कर्मी विनोद कुमार सिंह, महाविद्यालय कर्मी गनौरी मिश्रा के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
निज प्रतिनिधि अलीगंज : प्रखंड के प्लस टू जनता उच्च विद्यालय अलीगंज के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक नरेन्द्र कुमार ठाकुर ने की। समारोह को विद्यालय प्रधान राजेन्द्र कुमार ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन एक अध्यापक से राष्ट्रपति पद पर आसीन होकर शिक्षकों एवं देश का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया। मौके पर शिक्षक रविकांत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, सुधीर प्रसाद एवं प्रवीन कुमार उपस्थित थे।
निज प्रतिनिधि, सिकन्दरा : प्रखंड के शिवशंकर महावीर विद्या मंदिर विरायतन लछुआड़ के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रशासक जितेन्द्र सिंह के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे छात्र जीवन के बाद वास्तविक जीवन की शुरुआत करेंगे। इसमें शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है।