Thursday 25 December 2014

जन्मदिन पर याद किए गए भगवान यीशु


क्रिसमस के मौके पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर भगवान यीशु को याद किया गया। जिला मुख्यालय के कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्टेशन रोड स्थित शंकर केक एंड कूल प्रतिष्ठान में संता क्लॉज ने सुबह से ही बच्चों के बीच और टॉफी बांटी। बच्चों ने क्रिसमस के मौके पर खूब मस्ती किया। खैरा प्रखंड क्षेत्र के सोखो मिशन में गुरुवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मिशन परिसर स्थित चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना सभा किया एवं बाइबिल पढ़कर भगवान यीशु को याद किया। इस अवसर पर बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मिशन के फादर जेम्स ने बताया कि बाइबिल संदेश देता है कि जो तलवार रखता है वही तलवार से मरता है। इसलिए जिस प्रकार लोग अपने शरीर से प्रेम करते हैं उसी तरह पड़ोसी से प्रेम करने का संदेश दिया गया है। झाझा संत जोसेफ हाई स्कूल एवं दुर्गा मंदिर चौक स्थित पी चर्च में बुधवार की देर रात से ही ईसा मसीह के अनुयायियों का जमावड़ा लग गया था। रात के बारह बजते ही सभी ने केक काटकर ईसा मसीह का जन्म दिवस मनाया। वहीं गुरूवार को संत जोसेफ स्कूल प्रांगण में बने चर्च में भगवान यीशु के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के अलावा शहर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। दूसरी ओर स्कूल प्रांगण में सजाए गये चर्च को देखने के लिए लोग जाते देखे गए। विद्यालय के फादर सहाय राज ने बताया कि क्रिसमस पर भाईचारा प्रेम व शाति के लिए प्रार्थना की गई।
सिकन्दरा संत जोसेफ स्कूल में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। इस दौरान फादर भाग्यराज ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। फादर भाग्यराज ने प्रभु ईसा मसीह की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोग हिंसा पैदा न करें बल्कि पवित्रता के साथ अपने आचरण एवं व्यवहार बनाये रखें। इससे पूर्व छात्रों ने सांता क्लॉज की झाकी निकाली। दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रगति संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के प्रशिक्षण हाल में ईसा मसीह का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर सिस्टर शालिनी, शबीना, क्लारिस, संस्थान के सचिव महेन्द्र पासवान, जैनेन्द्र शर्मा, रामानंद महतो, वेदानन्द दूबे, रामवृक्ष महतो, अरविन्द, रानी सिंह, मृदुला सिन्हा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

उत्साह के साथ मनाया अटल जी का जन्मदिवस

 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की 90वें जन्मदिवस के मौके पर सदस्यता अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष अनिल पाठक ने लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया गया। इस मौके पर श्री भगत ने कहा कि वैसे तो हर वर्ष श्री वाजपेयी का जन्मदिन मनाया जाता है लेकिन इस बार विशेष उत्साह और आनंद की अनुभूति हो रही है। केन्द्र सरकार ने श्री वाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्हें भारत रत्‍‌न जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा है।
उन्होंने कहा कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें भी भारत रत्‍‌न का सम्मान दिया गया है। श्री भगत ने कहा कि अटल जी की यादें जमुई की धरती से भी जुड़ी हुई है। वे यहां भी तीन बार आ चुके हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि अटल जी देश के पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने भारत का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया। वरिष्ठ नेता राजकिशोर सिन्हा ने कहा कि अटल जी ने इस देश में एक स्वस्थ राजनीति की शुरुआत की। आज भले ही सक्रिय राजनीति में नहीं हैं परंतु देश को एक दिशा देने का काम किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी, नगर अध्यक्ष अनिल पाठक, पवन केशरी, गोपालकृष्ण, अजय पासवान, अंजनी भगत, नरेन्द्र सिंह, बृजनंदन सिंह, साधना सिंह, राहुल भवेश आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। प्रखंड इकाई की ओर से मनिड्डा गांव में अटल जी का जन्मदिन मनाया गया। शंभु राम चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कई लोगों ने अपनी बातें रखी। इस मौके पर नागेश्वर रजक, प्रकाश मंडल, शंभुशरण सिंह, उपेन्द्र मंडल, मोती मांझी, नीरज कुमार सिन्हा आदि ने अटल जी को दीर्घायु होने की कामना की।
झाझा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर शिविर लगाकर गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया गया। पूर्व विधायक डॉ. रविन्द्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर पूरे विधानसभा की जनता को शुभकामना देते हुए कहा कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री को तोहफे के तौर पर भारत रत्‍‌न से नवाजा है। उन्होंने गरीब एवं निश्सहाय लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के लम्बे आयु की कामना करें। वहीं प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र के गरीबों के अलावा विकलांगों को पूर्व विधायक ने कम्बल देकर सम्मानित करने का काम किया। पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि इस शिविर में एक हजार से अधिक कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मोहन पासवान, भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह, माधुरी पासवान, रामदेव पासवान, राधे यादव, पवन राम, सूरज सिंह, भैयालाल माथुरी, प्रमोद राम, बमबम कुमार, राजू यादव आदि उपस्थित थे।
अलीगंज : प्रखंड के कैयार गांव में गुरूवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नन्दकिशोर सिंह की अध्यक्षता में 90 महादलित बच्चों के बीच कलम व कॉपी वितरण किया गया। उपस्थित लोगों ने उनके यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर जिला मंत्री सोनेलाल पासवान के सौजन्य से भी कलम-कॉपी व मिठाइयां बाटी गई। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरदेव सिंह, नवीन कुमार, विनोद सिंह, प्रो. राजकुमार प्रसाद, कैयार पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार,अरविन्द सिंह, दशरथ राम चन्द्रवंशी, अजय कुमार विजय, मु. साहिद, डॉ. मीराज नवाज के अलावे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इनसेट
भारत रत्‍‌न की घोषणा का स्वागत
सरौन : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को केन्द्र सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्‍‌न दिए जाने की घोषणा का स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है। पूर्व विधायक फाल्गुनी प्र. यादव ने केन्द्र सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि वाजपेयी जी को यह सम्मान देकर सरकार ने भारत के करोड़ों लोगों का दिल जीतने का काम किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरीशकर मधुप ने कहा कि वाजपेयी जी को सम्मान देकर सरकार ने देश की जनभावना का सम्मान किया है। इधर वाजपेयी जी को भारत रत्‍‌न दिए जाने की घोषणा पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंगराज राय, प्रो. प्रदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष श्यामसुन्दर राय, जिप सदस्य सुरेश राम, मनोज पोद्दार, शिवनारायण यादव, बिन्देश्वरी यादव, बालमुंकुद राय, शालीग्राम पांडेय, शिवशकर चौधरी, मनोरंजन पांडेय, अभाविप नेता महेन्द्र राय, गोपाल राय आदि ने उन्हें बधाई दी है।

जमुई जिला वासियों के लिए एक आवश्यक सूचना : बिजली बिल से आ सकता है हर्ट अटैक


बात सुनने में अजीब लगे पर है सौ टके सच। आप भी सावधान रहें। यदि आपके घर बिजली का बिल लेकर कोई आए तो बड़े, बुजुर्ग और कमजोर दिल वाले से इसे दूर रखें। जमुई के सिरचंद नवादा मणिद्वीप से सटे एक मकान की मालकिन और पान दुकान कृष्ण कुमार केशरी तथा राजेश कुमार केशरी की मां के नाम जब 200 की जगह 1 लाख से अधिक का बिल आया तो वह इस सदमे से उबर नहीं पाई और 4 दिसंबर को हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। यह कोई पहला मामला नहीं है। जमुई में बिजली बिल को लेकर हर रोज विभाग के कार्यालय और काउंटर पर बिल जमा करने वाले से अधिक बिल में सुधार करवाने वालों का तांता लगा रहता है। लोगों के जूते घिस जा रहे हैं पर शिकायत में सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। पार्वती देवी के मामले में उनके दोनों पुत्रों ने बताया कि वे जमुई ऑटो स्टैंड और बस स्टैंड पर अलग-अलग पान दुकान चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। गरीबी में पल रहे इस परिवार ने मां के नाम से कंज्यूमर नम्बर 10004/जेई/डीएस/4055 पर वर्षो से 192 रुपया प्रतिमाह का बिल आता था पर अचानक अप्रैल, मई और जून तीन महीने का बकाया जोड़कर जुलाई में उन्हें 50 हजार का बिल भेज दिया गया। वृद्ध मां पार्वती के नाम इस बिल को देखकर वह सदमे में हर्ट अटैक की शिकार हुई और बार-बार आवेदन देने पर भी जब बिल में सुधार नहीं हुआ तो अपने बेटों को यह कहते हुए स्वर्ग सिधार गई कि पान बेचकर एक लाख 39 हजार का बिल कैसे चुकाओगे। महाराजगंज जमुई के सुरेशचंद प्रसाद सिंह की भी शिकायत है कि उनके नाम से जो कनेक्शन पर उसपर हर माह 470 रुपया का बिल आता था जिसका वे भुगतान करते आ रहे थे। अचानक उन्हें 27049 रुपए का बिल भेज दिया गया और बार-बार आवेदन देने पर भी इसमें कोई सुधार नहीं हुआ। बिजली बिल पर छपे उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के चेयर पर्सन एवं सदस्य का छपा तीन टेलीफोन नंबर डायल करने पर खराब होने की बात बताई गई।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
'मैंने तुरंत जमुई में चार्ज लिया है। उपभोक्ताओं के बिल की शिकायत को दूर करने के लिए अलग काउंटर और रजिस्टर खोले गए हैं। बिल की शिकायत के आवेदन को दो से तीन दिन के अंदर निपटाया जाएगा। पुराने करीब ढाई सौ शिकायत आवेदन का जल्द से जल्द जांच कराकर निपटारा होगा। अधिक बिल आने पर कोई घबराएं नहीं। भूलवश दिए गए अधिक बिल में सुधार किया जाएगा।'
-भानू प्रताप सिंह, कार्यपालक अभियंता (विद्युत विभाग), जमुई