Sunday 28 May 2017

गूगल मैप्स को भूल जाइए , आ रहा है भारत का अपना देसी GPS


अगले साल से अगर आप कहीं रास्ता भटकते हैं, तो आपको बचाने एक देसी जीपीएस आ जाएगा। NavIC नाम का यह जीपीएस पूरी तरह देसी होगा व 2018 तक बाजार में दस्तक दे देगा। अहमदाबाद स्थित स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर के डायरेक्टर तपन मिश्रा ने बताया, 'यह भारतीय रीजनल नेविगेशन सैटलाइट सिस्टम NavIC के नाम से शुरू किया जाएगा। इस पर टेस्टिंग चल रही है और बाजार में अगले साल से यह लोगों को रास्ता दिखाने लगेगा।' NavIC का अर्थ 'नाविक' व नेविगेटर है। IRNSS-1G की लॉन्चिंग के बाद पीएम मोदी ने ही इसे यह नाम दिया था। यह जीपीएस देशभर में कहीं भी, किसी भी लोकेशन का सही डेटा यूजर तक पहुंचा सकेगा।
एसएसी डायरेक्टर ने कहा, 'अमेरिकन जीपीएस 24 सैटलाइट से लैस है व इसकी पहुंच लगभग पूरी दुनिया तक है। हमारा NavIC 7 सैटलाइट वाला होगा और सिर्फ भारत को कवर करेगा। यहां कहा जा रहा है कि यह सिस्टम भले ही कम पहुंच वाला है, लेकिन अमेरिकी जीपीएस से कहीं ज्यादा सटीक होगा। 5 मीटर की ऐक्यूरेसी के साथ यह सही स्थिति बताने में सक्षम होगा।'


वर्तमान जीपीएस में यह ऐक्युरेसी 20-30 मीटर है। आपको बता दें कि यह दूरी जितनी पास होगी, जीपीएस की पोजिशन उतनी ही सटीक बैठेगी। हम सालों से जिस जीपीएस का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे यूएस ने 1973 में डिवेलप किया था। करगिल युद्ध के दौरान साल 1999 जब जीपीएस सेवाएं बाधित हुई थीं, तब भारत को नेविगेशन सिस्टम की जबरदस्त जरूरत पड़ी थी।

NavIC के बाद भारत अब उन देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जिनका अपना जीपीएस सिस्टम है। रूस के पास जहां अपना GLONASS व यूरोपियन यूनियन के पास Galileo है। चीन भी अपने स्वायत्त जीपीएस सिस्टम को डिवेलप करने की राह पर है। NavIC सिस्टम पूरे देश को (हिंद महासागर के साथ) आस-पास के इलाकों को नेविगेट कर सकेगा। इसमें चीन के कुछ हिस्से भी शामिल होंगे।

Wednesday 12 April 2017

जमुई शहर के विकास में व्यवसायियों की भूमिका अहम : एसपी



शहर के विकास में व्यवसायियों की भूमिका अहम : एसपी
जमुई। किसी भी शहर के विकास में वहां के व्यवसायियों की भूमिका अहम होती है। विकास व्यवसायी पर निर्भर करता है। जमुई का आज जो विकास हुआ है उसमें यहां के व्यवसायियों का अहम योगदान है। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत बुधवार को शिल्पा विवाह भवन में चैम्बर ऑफ कामर्स के रजत जयंती समारोह के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व जरुरत का सामान दूसरे शहरों से लाना होता था। आज हर चीज जमुई के बाजार में उपलब्ध है जिसका सारा श्रेय यहां के व्यवसायियों को जाता है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी जिले के हृदय की तरह होते हैं अगर वहां सारे चीजों का संचार अच्छी तरह हो तो पूरा शहर अच्छे से काम करता है। पुलिस अधीक्षक ने व्यवसायियों को भरोसा दिलाते हुए शहर में विधि-व्यवस्था कायम रखने में व्यवसायियों की भूमिका को रेखांकित किया। इससे पूर्व रजत जयंती समारोह का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक, एसडीओ सुरेश प्रसाद, निरंजनानंद योग केंद्र के स्वामी आत्म स्वरूपानंद, चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव ¨सह, सचिव शंकर साह, समाजसेवी ई. आइपी गुप्ता ने दीप जलाकर किया। मौके पर एसपी ने चैंबर के स्मारिका का भी विमोचन किया। स्मारिका में 25 साल की उपलब्धियों और गणमान्य लोगों द्वारा सद्भावना व्यक्त किया गया है। इस मौके पर समाजसेवी ई. आइपी गुप्ता ने व्यवसायियों को चैम्बर के रजत जयंती की बधाई देते हुए कहा कि व्यवसायी समाजसेवा में आगे होते हैं। अगर कोई गरीब व्यवसायी बीमारी से ग्रस्त हो, बेटी की शादी करनी हो या आपदा के कारण परेशानी में हो तो सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने जमुई संसदीय क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए इस तरह के कार्यों का उल्लेख भी किया। स्वामी आत्मस्वरूपानंद जी महाराज ने व्यवसायियों को समय निकाल कर योग को अपनाने पर जोर दिया। रजत जयंती समारोह का संचालन मोहन प्रसाद राव ने किया। समारोह को संबोधित किया। रजत जयंती समारोह को एसडीओ सुरेश प्रसाद, चैंबर के अध्यक्ष चंन्द्रदेव ¨सह, सचिव शंकर साह, पूर्व सचिव ब्रजेश वर्णवाल, कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी बंका, संस्थापक सचिव शुकदेव केशरी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर ¨सह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र ¨सह, लोजपा जिलाध्यक्ष मोती उल्लाह, सांसद प्रतिनिधि जीवन ¨सह आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने स्वागत गान गाकर व नृत्य प्रस्तुत कर किया। रजत जयंती समारोह के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं थानाध्यक्ष संजय कुमार संभाल रहे थे।
-------------------
फोटो 12 जमुई - 46
रजत जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा
जमुई : चैम्बर ऑफ कामर्स के 25 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में शोभा यात्रा के साथ हुआ। गांधी पुस्तकालय परिसर से निकाली गई शोभायात्रा मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ शिल्पा विवाह भवन पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा में सभी प्रतिष्ठित व्यवसायी शामिल थे। चैम्बर के झंडे के साथ व्यवसायी चल रहे थे। व्यवसायियों ने शोभायात्रा के माध्यम से एकजुटता को प्रदर्शित किया। मौके पर चैम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों के अलावा व्यवसायी महेश प्रसाद केशरी, दिलीप साह, जयप्रकाश वर्णवाल, ¨रकु साह, गोपाल वर्णवाल, शंकर साह, रामलाल साह, सुरेन्द्र ठाकुर, संजय भगत, राजकुमार केशरी, नीतेश केशरी, कृष्णा साह आदि शामिल थे।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/jamui-programme-15848358.html#sthash.vHkpN3YK.dpuf

जमुई जिले की बेटियों पर गर्व



अगले जनम में मुझे बिटिया ही दीजो
जमुई। अगर ऐसी होनहार दो-दो बेटियां हो तो कौन पिता नहीं चाहेगा कि उसे हर जनम में बेटी ही मिले। डीआइजी से रिटायर्ड झाझा के पीपराडीह मोहल्ले के सुबोध कुमार और नीलम की पुत्री मनुश्री और तनुश्री एक से बढ़कर एक है। एमटेक की डिग्री ली पर देश सेवा का जज्बा ऐसा कि दोनों ने यूपीएससी द्वारा संचालित परीक्षा पास कर सीआरपीएफ और आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट का पद संभालना उचित समझा। आराम की ¨जदगी के बजाए पिता से मिली प्रेरणा ने उन्हें चुनौतियों से लड़ना सीखा दिया जिस पर आज पिता को ही नहीं पूरे इलाके को गर्व है। प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त पिता के जज्बे को बरकरार रखने के लिए दोनों बेटी ने खाकी को अपनाया और देश की सेवा में लग गई।
---------------------
बचपन से ही मेधावी थी मनु और तनु
मनु और तनु बचपन से ही मेधावी थी। बड़ी बेटी मनुश्री अयोध्या में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेड के पद पर कार्यरत है तथा दूसरी पुत्री तनुश्री आरपीएफ में कमांडेड पद पर विशाखापत्तनम में कार्यरत है। मनुश्री मुंबई से एमटेक की है जबकि छोटी पुत्री तनुश्री यूपीएससी से यहां तक पहुंची। पिता कहते हैं कि बच्चों को साथ रखकर शिक्षा प्रदान की। मुख्य रूप से बिहार के दरभंगा एवं बोकारो में इन दोनों ने दशम एवं प्लस टू की शिक्षा ग्रहण की। छोटी ने इंजीनिय¨रग कर यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/jamui-achievement-15848361.html#sthash.799vY7TJ.dpuf

Monday 3 April 2017

अपने जमुई शहर के प्रमुख स्थलों पर लगा कूड़े का अंबार


दुखद स्थिति . करोड़ों खर्च के बाद भी नगरवासियों को नहीं मयस्सर हो रही साफ-सफाई
नगर परिषद के पास साफ-सफाई को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है. विभाग आनन-फानन में राशि अवश्य खर्च कर रही है लेकिन सफाई को लेकर अबतक कोई रणनीति नहीं बना सकी है. 
 
 प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपया से अधिक खर्च होने का बाबजूद भी नगर परिषद क्षेत्र के लोगों वाजिब साफ-सफाई मय्यसर नहीं हो पा रहा है. जानकारी के अनुसार वर्ष 1972 से निर्मित जमुई नगरपालिका को सरकार द्वारा वर्ष 2002 में नगर परिषद का दर्जा प्रदान किया गया था. वर्तमान में 30 वार्डों में विभक्त हो कर नगर परिषद कार्यरत है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नगर परिषद की आबादी लगभग 90 हजार है. विभागीय आंकड़ों की मानें तो नगर परिषद का दर्जा पाने के बाद साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च होने के बाबजूद भी क्षेत्र में सफाई का आलम संतोषजनक नहीं है. सबसे आश्चर्य करने वाली बात है
 
कि नगर परिषद के पास साफ-सफाई को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है. जिसके परिणामस्वरूप करोड़ों खर्च होने के बाद भी शहर के लोगों को बेहतर साफ-सफाई की सुविधा मयस्सर नहीं हो रहा है. विभाग आनन-फानन में राशि अवश्य खर्च कर रही है लेकिन सफाई को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बना सकी है. सूत्रों की मानें तो सफाई को लेकर कभी एनजीओ को लगाया गया तो कभी नगर परिषद कार्यालय के द्वारा ही इसका जिम्मा लिया गया है, लेकिन क्षेत्र की सफाई में गुणात्मक सुधार आजतक नहीं प्रतीत हो सका है. क्षेत्र के लोग बताते हैं कि नगर परिषद द्वारा सफाई के मद में किये जा रहे खर्च आदि की जांच-पड़ताल किया जाये तो परिणाम चौंकाने वाला हो सकता है.
सभी वार्ड तक नहीं पहुंचते हैं सफाई कर्मी
 
करीब नौ से दस लाख रुपया प्रतिमाह सफाई मद में खर्च होने के बावजूद भी सभी वार्ड तक सफाई कर्मी नहीं पहुंच पाते हैं. सफाई का जिम्मा ले रहे कर्मचारी शहर व आसपास के चार-पांच वार्ड की सफाई कर ही अपनी जिम्मेवारी पूरा कर रहे हैं. परिणामत: आधा से अधिक वार्ड के लोग सफाई के नाम पर ठगा-सा ही महसूस कर रहे हैं. आधे से अधिक वार्ड क्षेत्र का आलम है कि यत्र-तत्र गंदगी का ढेर ही लगा रहता है. लोग स्वयं अपने कचरा को उठाकर सही जगह पर फेंकते है.
 
मैं नगर परिषद बड़हिया में कार्यरत हूं. मुझे जमुई नगर परिषद का भी प्रभार दिया गया है. कार्यालय के पास उपलब्ध संसाधनों व कर्मियों के आधार पर सभी वार्डों की साफ-सफाई बेहतर तरीके से करने का प्रयास किया जा रहा है.
एस कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
 
सफाई को लेकर लेकर खरीदा गया उपकरण भी आज तक बना है निरर्थक 
नगर परिषद की ओर से सफाई को लेकर यंत्र-संयंत्र तथा अन्य उपकरण की खरीदारी करने में भी करोड़ों रुपया खर्च किया गया है. इतना खर्च होने के बावजूद भी शहर सहित आसपास के क्षेत्र में व्याप्त गंदगी इस पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है. जानकारी के अनुसार जमुई नगर कार्यालय द्वारा सफाई को लेकर करीब दो साल पूर्व लाखों रुपया खर्च कर लोहा का डस्टबीन की खरीदारी की गयी. जिसे सभी वार्ड में जगह-जगह पर रखा गया, लेकिन लोगों के लिए कारगर नहीं हो सका. क्षेत्र की लोगों की मानें तो विभाग के द्वारा इसे लेकर आगे की पहल नहीं की गयी. इसके भर जाने के बाद दुबारा खाली ही नहीं कराया गया. परिणामत: लोग डस्टबीन के आसपास ही कचरा फेंकने लगे. जिससे उक्त स्थल पर कचरा के जमा हो जाने पर आसपास के लोगों के लिए आफत का सबब बन गया. लाखों खर्च कर खरीद किया गया डस्टबीन शोभा की वस्तु बन कर रह गया. करीब साल भर के बाद ही कार्यालय द्वारा पुन: लाखों खर्च कर प्लास्टिक डस्टबीन सहित अन्य कई तरह के उपकरण की खरीदारी की गयी लेकिन उक्त उपकरण भी लोगों के लिए सार्थक नहीं बन सका है.

अपने जमुई जिले में - घर-घर बिजली का दावा नहीं हुआ पूरा


जिले में सरकार द्वारा घर-घर बिजली देने की बात सरजमीं पर आज तक नहीं उतर पाई है। जिले के सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे हैं। जिले के 1312 गांव में विद्युतीकरण करना था जिसमें 636 बीपीएल गांव बचा हुआ है। जिले में 1050 ट्रांसफार्मर राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत लगाया गया है। विभाग घर घर बिजली की आपूर्ति के लिए चार कम्पनी को युद्ध स्तर पर काम करने को दिया था जिसमें बजाज, सीडीसाइ, टेक्नोफेव, एसपीएमएल है। बजाज कम्पनी के अंतर्गत राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, सीडीसाइ ट्रांसफार्मर लगाना, टेक्नोफेव द्वारा पीएसएस का काम और 33 हजार का लाइन दुरुस्त करना है।
-------------------
जिले में पीएसएस की संख्या
जिले में पहले दस पीएसएस था। वर्तमान समय में ग्यारह पीएसएस है। खैरमा पीएसएस का निर्माण 2017 में हुआ है। चकाई में दो पीएसएस है जिसमें एक में 10 एमवीए तथा दूसरे में 5-5 एमवीए का दो, गिद्धौर में 5-5 एमवीए का दो, अलीगंज में 5 और 10 एमवीए, खैरा में 5 एमवीए, लक्ष्मीपुर में 5 एमवीए, सोनो में 10 एमवीए से काम किया जा रहा है।
-------------------
क्या कहते हैं उपभोक्ता
उपभोक्ता  बताते हैं कि बिजली विभाग के लाख दावे के बाद भी शहर व गांव में बिजली आपूर्ति सही ढ़ंग से नहीं हो रहा है। कम्पनी द्वारा 8 महीना पहले पोल तो गाड़ा गया पर तार नहीं लग पाया।
मुकेश कुमार बताते हैं कि चार-चार कम्पनी को काम दिए जाने के बाद भी विभाग तार पोल लगाने में पीछे चल रहा है। जिसके कारण ग्रामीण इलाके में खेती की स्थिति दयनीय है। कई गांव में तो आज तक बिजली का पोल तार तक नहीं लग पाया है। कि जर्जर तार पोल से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इतने दिनों से काम होने के बाद भी सही ढंग से पोल नहीं गड़ पाया है। खैरा प्रखंड के चुआ गांव में सही ढंग से न तो पोल लगा है और न ही तार। शहर व गांव के लोग टोका के कारण लो वोल्टेज से परेशान हैं। हर साल करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी सरकार की यह योजना आज भी विफल साबित हो रही है। शहर हो या गांव उपभोक्ता को टोका ही सहारा बना हुआ है।
------------------
क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि 33 हजार का लाइन मलयपुर जीएसएस तक नया लाइन का निर्माण बिजली विभाग के लाइन के अतिरिक्त बनाया गया। एक लाइन में फॉल्ट होने से दूसरे लाइन से जमुई, खैरा, सिकंदरा, अलीगंज की जनता को बिजली सप्लाई देकर अंधेरे से निजात दिलाया गया। खैरा पीएसएस में 33 हजार का तार खींचा जा रहा है। इस पीएसएस से सिकन्दरा और अलीगंज को भी काफी सुविधा मिलेगी।

Tuesday 28 March 2017

जमुई के युवक का बॉलीवुड फिल्म में धमक


जमुई के नयागांव निवासी कृषक गुलेश्वर यादव के पुत्र भोजपुरी गायक व अभिनेता मिथलेश कुमार यदुवंशी का बॉलीवुड फिल्म में चयन किए जाने से नयागांव सहित पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है। अभिनेता मिथिलेश यदुवंशी ने दूरभाष पर बताया कि बॉलीवुड फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता पी राजकुमार के डायरेक्शन में निर्माण होने वाली फिल्म रिटर्न ऑफ बेंडेड क्वीन फिल्म में साइड एक्टर का रोल दिया गया है।
उक्त फिल्म प्राग फिल्म बैनर तले बनाया जाएगा। अभिनेता मिथिलेश ने बताया इस फिल्म की शू¨टग बिहार, झारखंड, नेपाल एवं साउथ अफ्रिका में की जाएगी। इधर मिथिलेश के चयन से उसके पैतृक घर पर प्रखंड भर के बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने पहुंचकर उनके परिजनों को बधाई दी।

Friday 17 March 2017

जमुई जिले के १२ डाकघर कोर बैंकिंग से हुआ लैस : मिलेगी बहुत सारी सुविधाएं एंव रहत


जमुई के अलीगंज प्रखंड छोड़ सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर में कोर बै¨कग सेवा शुरू हो गई है। सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार ने कहा कि बै¨कग सेवा चालू होने से ग्राहकों को लेन-देन में सुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि डाकघर में बचत खाता खोलना आसान है और यहां 50 रुपये में खाता खोला जाता है। खाता धारकों को एटीएम कार्ड भी दिया जाता है। यहां कैश के लेन-देन में कोई सीमा निर्धारित नहीं है। एसएमएस और इंटर सीटी (दूसरे ब्रांच से लेन-देन) का चार्ज भी नहीं लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर का एटीएम किसी भी एटीएम में काम करता है। विभागीय डाकघरों से बचत खाता पर एटीएम उपलब्ध कराया जा रहा है। डाकघर देश का सबसे बड़ा नेटवर्किंग है। यहां कोर बै¨कग सेवा चालू होने से ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलेंगी। - 

Sunday 5 March 2017

भारत के तिरंगे से डर गया पाकिस्तान! भारत ने कहा- अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन नहीं



भारत-पाक अटारी सीमा पर लगाए गए देश के सबसे ऊंचे तिरंगे से पाकिस्तान डर गया है। उसे शक है कि इससे भारत जासूसी कर सकता है। भारत ने रविवार को ही 360 फीट ऊंचा यह फ्लैग फहाराया है। यह इतना ऊंचा है कि लाहौर से भी दिखेगा। इस फ्लैग का पोल 360 फीट लंबा है, फ्लैग की लंबाई 120 फीट और चौड़ाई 80 फीट है। इस पर 3.5 करोड़ रुपए का खर्च आया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्लैग ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने इसे अंतरराषट्रीय संधि के खिलाफ बताते हुए फ्लैग को बॉर्डर से दूर लगाने को कहा है। दूसरी तरफ भारतीय अधिकारियों का कहना है कि फ्लैग को जीरो लाइन से 200 मीटर पहले लगाया गया है। यह किसी भी तरह से इंटरनेशनल ट्रीटी यानी अंतरराष्ट्रीय संधि के खिलाफ नहीं है। पाकिस्तान  के इस आपत्ति को लेकर पंजाब सरकार के मंत्री अनिल जोशी ने कहा कि हमें अपनी जमीन पर फ्लैग फहराने से कोई नहीं रोक सकता।
गौर हो कि पाकिस्तान से महज कुछ ही दूरी पर स्थित भारत-पाक अटारी सीमा पर 360 फुट उंचे फ्लैगमास्ट का उद्घाटन किया गया। इसे देश का सबसे उंचा फ्लैगमास्ट कहा जा रहा है। पंजाब के मंत्री अनिल जोशी ने इस सबसे उंचे फ्लैगमास्ट पर देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया। यह पंजाब सरकार के अमृतसर सुधार न्यास प्राधिकरण की परियोजना थी।

भारत का यह 'विराट - आज होंगे रिटायर ,तीस साल तक की नौसेना की सेवा

भारतीय नौसेना के बेड़े में दूसरे विमान वाहक पोत आईएनएस विराट को आज सेवा से हटा दिया जाएगा.
आईएनएस विराट उन्नत किस्म का दूसरा विमान वाहक पोत है, जिसने भारतीय नौसेना में 30 वर्ष तक सेवा दी है और इससे पहले उसने ब्रिटेन के रॉयल नेवी में 25 वर्षों तक सेवा दी. इसका ध्येय वाक्य 'जलमेव यस्य, बलमेव तस्य' थ. जिसका मतलब होता है जिसका समंदर पर कब्जा है वही सबसे बलवान है.
INS विक्रांत पहले ही हटाया गया
आईएनएस विराट को सेवा से हटाए जाने के बाद हमारे पास दो विमान वाहक पोत कम हो जाएंगे क्योंकि आईएनएस विक्रांत को पहले ही सेवा से हटाया जा चुका है.
1987 से सेवा दे रहा है INS विराट
एचएमएस हर्मीस के नाम से पहचाने जाने वाला पोत 1959 से रॉयल नेवी की सेवा में था. 1980 के दशक में भारतीय नौसेना ने इसे साढ़े छह करोड़ डॉलर में खरीदा था और 12 मई 1987 को सेवा में शामिल किया.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल 
आईएनएस विराट का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. ये दुनिया का एकलौता ऐसा जहाज है जो इतना बूढ़ा होने के बाद भी इस्तेमाल किया जा रहा था और बेहतर हालत में था. इसे 'ग्रेट ओल्ड लेडी' के नाम से भी जाना जाता है. पश्चिमी नौसेना कमान की तरफ से बताया गया था कि यह इतिहास में सबसे ज्यादा सेवा देने वाला पोत है.

Wednesday 22 February 2017

पृथ्वी जैसे 7 नए ग्रह , 3 पर जीवन जीने की संभावना

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी जैसे 7 नए ग्रह ढूंढने का दावा किया है, इसमें से 3 पर जीवन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. नासा ने ट्वी़ट कर इस बारे में जानकारी दी है.
नासा ने ट्वीट किया कि नया रिकॉर्ड, हमारे सौरमंडल के बाहर आवासीय जोन में एक तारे के इर्द-गिर्द धरती के आकार के सात नए ग्रह मिले हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि स्पिट्जर स्‍पेस टेलीस्‍कोप ने पाया कि ये ग्रह आकार में पृथ्‍वी जितने बड़े हैं और आवासीय जोन के दायरे में आते हैं.

सात पृथ्वी के आकार के ये ग्रह 40 लाइट ईयर्स दूरी पर हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक छह इनर प्लैनेट्स ऐसे टेंप्रेचर जोन में हैं जहां सर्फेस का तापमान जीरो से 100 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इनमें से तीन ऐसे हैं जिन पर समुद्र होने के लायक परिस्थिति है, यानी इन पर जीवन होने की ज्यादा उम्मीद है. वैज्ञानिकों के मुताबिक एक Cool Dwarf Star भी ढूंढा है जिसे TRAPPIST का नाम दिया गया है. स्पेस एजेंसी नासा ने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर इस नए सोलर सिस्टम की खोज की है. 
इन वैज्ञानिकों की टीम के एक सदस्य ने कहा कि इनमें से एक प्लैनेट ऐसा है जिससे उम्मीद है जिस पर जमीन जैसा ही पानी होगा. इसके अलावा दूसरा चारों प्लैनेट पर भी लिक्विड वॉटर होने की संभावना जताई जा रही है. 

जमुई में जल्द बनेगा इंजीनियरिंग कॉलेज


हर जिले में इंजीनिय¨रग कॉलेज खोलने की सरकार की परिकल्पना अब जिला में भी धरातल पर जल्द दिखेगी। स्थापना दिवस के मौके पर सूबे के पूर्व मंत्री नरेन्द्र ¨सह ने कहा कि सामूहिक प्रयास से जमुई में भी इंजीनिय¨रग कॉलेज का सपना साकार हो रहा है। इस मामले में उन्होंने पूर्व मंत्री दामोदर रावत के सहयोग की भी प्रशंसा की।
इधर जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर ने बताया कि जमुई प्रखंड अंतर्गत अमरथ गांव में सात एकड़ जमीन चिन्हित कर इंजीनिय¨रग कॉलेज के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी स्वीकृति भी मिल गई है। 73 करोड़ 13 लाख की लागत से बनने वाले इंजीनिय¨रग कॉलेज के निर्माण को ले तकनीकी विभाग द्वारा जांचोपरांत टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर वर्क ऑर्डर दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज भवन का डिजाइन पटना के सेन एंड लॉ कम्पनी ने तैयार किया है तथा इस बाबत उसने स्थलीय निरीक्षण व मिट्टी की जांच पूरी की है। बताया जाता है कि कार्य एजेंसी का चयन के लिए विभाग ने टेंडर निकाल दिया है और 15 मार्च तक कार्य एजेंसी का चयन होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Sunday 19 February 2017

इस बिहारी ने महज 15 साल में किया ऐसा काम - की पूरा देश करेगा सलाम

इस बिहारी ने महज 15 साल की उम्र में बना दिया सोलर वेपन


बिहार में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले का 15 वर्षीय बेटा प्रभाकर जायसवाल ने देश भर के वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। प्रभाकर ने अपने प्रोजेक्ट के कारण पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों से शाबाशी बटोरी है।
उसने सोलर वेपन तकनीक विकसित की है। अगर उसकी ये तकनीक सफल हो गई तो भारत मिसाइल के क्षेत्र में बहुत तरक्की हासिल कर लेगा। सोलर वेपन एक ऐसी खोज है जिसके इस्तेमाल से एक ऐसा हथियार तैयार हो सकेगा।

जिसके जरिए भारत न केवल किसी भी मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर की दिशा और दशा बदल सकता है। बल्कि उन्हें नष्ट भी कर सकता है। भारत के लिए ये सम्मान की बात है कि एक 15 साल का युवा देश कि सुरक्षा के लिए दिन-रात एक करके ये तकनीक भारतीय वैज्ञानिकों को दे रहा है।

प्रभाकर ने बताया कि उनका प्रोजेक्ट था कि जियो स्टेशनरी सैटेलाइट में सोलर एनर्जी को कैसे वेपन में रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उसने बताया कि इस सोलर वेपन को हम एंटी बैलेस्टिक मिसाइल, एंटी न्यूक्लियर मिसाइल और एंटी टैंक में इस्तेमाल कर सकते हैं।
साथ ही बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सोलर वेपन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रभाकर ने ये भी बताया कि यंग साइंटिस्ट इंडिया 2016 के लिए 523 बच्चों ने पूरे भारत में ऑनलाइन अप्लाई किया था।
जिसमें 93 बच्चों को चुना गया और सिर्फ उसे ही यंग साइंटिस्ट इंडिया 2016 का अवार्ड दिया गया।


बिहार में गाय ने दिया तीन मुंह वाले विचित्र बछड़े को जन्म, देखने को उमड़ी भीड़ -


बिहार के  किशनगंज जिले पोठिया प्रखंड क्षेत्र के भोटाथाना पंचायत के खानकी निवासी मो. इसमाइल के गाय ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया है। इस बछड़े के तीन मुंह हैं, जन्म के बाद इस विचित्र बछड़े का पता चलते ही आस-पास के गांव के लोग उसे देखने आए, कुछ उसकी पूजा करने लगे तो कोई इसे कुदरत का करिश्मा मान रहा है।
पूरे इलाके में इस विचित्र बछड़े का जन्म चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी के मुताबिक बछड़े का तीन मुंह दिख रहा है। एक मुंह ऊपर तथा दो मुंह नीचे है। बछड़े का सिर काफी बड़ा है। पशुपालक मो. इसमाइल ने बताया कि गाय ने शनिवार अहले सुबह बछड़ा को जन्म दिया। बछड़ा का मुंह ऊपर होने के कारण वह गाय का दूध भी नहीं पी रहा है।
पशु चिकित्सकों के मुताबिक इस कुछ जेनेटिक कारणों की वजह से एेसे बछड़े का जन्म होता है, एेसे बछड़े के बचने की ज्यादा उम्मीद नहीं होती।

अब दिखेगा सेना का असली रूप। घाटी में सेना ने छोड़ी लाठी, बंदूक से मिलेगा जवाब ,आतंकियों की मदद करने वाले भी बक्शे नहीं जायेगे


 घाटी में सेना ने छोड़ी लाठी, बंदूक से मिलेगा जवाब
आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान पर मचे सियासी तूफान के बीच कश्मीर में सेना को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बाधा बनने वालों से सख्ती से निपटने की छूट दे दी गई है। अब आतंकियों के खिलाफ किसी तरह के अभियान के दौरान बाधा डालने वाले पत्थरबाजों या प्रदर्शनकारियों पर सेना लाठी के बजाय सीधे बंदूक का इस्तेमाल करेगी।
आतंकियों की मदद करने वाले भी बक्शे नहीं जायेगे 

कुलगाम, बांदीपुरा में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने सेना पर पत्थरबाजी करते हुए बाधा डाली थी। इसके चलते कई आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए थे। जवानों की मौत पर सेना प्रमुख रावत ने कहा था कि अब आतंकियों के समर्थन में पत्थरबाजी करने वालों को भी देशद्रोही माना जाएगा और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

Wednesday 8 February 2017

बंद होने जा रहे हैं 2 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नंबर, कहीं आपका नंबर तो नहीं


देश में जल्द ही प्रीपेड मोबाइल नंबरों का वेरिफिकेशन शुरू होगा। कंज्यूमर के सही पाए जाने पर ही नंबर जारी रखने दिया जाएगा। सिम कार्ड का मिसयूज रोकने के लिए जल्द ही केंद्र सरकार इसे लेकर पॉलिसी बना सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार को इस बारे में निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इस काम को एक साल में पूरा किया जाए। असल में फेक आई कार्ड के जरिए मोबाइल नंबर लेना और उससे फ्रॉड करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। करीब दो करोड़ ऐसे नंबर्स हैं।  मोबाइल फोन से बैंकिंग भी होने लगा है तो फ्रॉड का डर और बढ़ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह एक साल में ऐसे नियम बनाए, जिससे सिम कार्ड का गलत इस्‍तेमाल न हो सके। कोर्ट ने केंद्र को यह भी निर्देश दिया कि वह ऐसा सिस्टम बनाए, जिसमें प्री-पेड सिम लेने वाला हर शख्स रिचार्ज के वक्त एक फॉर्म भरकर जमा कराए। कोर्ट ने कहा कि इसे फेज में लागू किया जा सकता है या सब्‍सक्राइबर्स को वेरिफिकेशन के लिए 6 महीने का वक्त दिया जा सकता है।


अगर सब्‍सक्राइबर्स वेरिफिकेशन न कराएं, तो उनकी रिचार्ज फैसिलिटी रोक देनी चाहिए। रिचार्ज के समय कस्टमर्स को एक ई-केवाईसी फॉर्म भरने को दिया जाएगा। कंज्यूमर की पहचान के लिए आधार नंबर या दूसरे दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जाएगा। एक बार फॉर्म मिलने के बाद अगले 2-3 रिचार्ज तक उसे भरकर देना होगा। देश में इस समय 111 करोड़ से ज्यादा लोगों का आधार बन चुका है। इसे देखते हुए ट्राई ने डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम को कहा था कि वह आधार बेस्ड ई-केवाईसी कराएं। जैसा कि कई टेलिकॉम कंपनियां नए यूजर्स के लिए कर रही हैं।

शराबियो से फुल हो गयी बिहार की सभी जेलें। कैदियों के लिए जगह नहीं



बिहार में नए शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद कैदियों को रखने के लिए जेल में जगह कम पड़ गई है। अब सरकार जेलों की क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रही है। दरअसल, शराबबंदी के बाद बिहार में 35,000 नए कैदियों की गिरफ्तारी हुई, जिन्हें रखने के लिए जेलों की क्षमता कम है।
सरकार की मानें तो पकड़े गए 35,000 नए कैदियों को रखने के लिए राज्य सरकार जगह की कमी से जूझ रही है। राज्य सरकार पकड़े गए शराबियों को रखने के लिए जेलों की क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रही है।
राज्य सरकार में आबकारी और मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा, 'नए शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किए गए कैदियों को रखने के लिए हम जेलों की क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।' उन्होंने हालांकि इस संबंध में कोई डीटेल नहीं दी।
मस्तान ने कहा कि कैदियों को रखने के लिए जेलों की क्षमता बढ़ाने से संबंधित एक प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। मंत्री की चिंता अनुचित नहीं है क्योंकि पिछले साल अप्रैल में शराबबंदी लागू होने के बाद हुई गिरफ्तारी से बिहार की 58 जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी बंद हैं।
उन्होंने कहा कि जेलों में क्षमता बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। गौरतलब है कि शराबबंदी लागू होने के बाद बिहार की 58 जेलों में क्षमता से अधिक कैदी रखे जा रहे हैं।

पतंजलि में 8000 से ज्यादा नौकरी, सैलरी जानाकर हो जाएंगे हैरान,जल्द करें अप्लाई


अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है। योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने नोटिफिकेशन जारी कर 8097 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पतंजलि अब बड़ा ब्रांड बन गया है। पतंजलि प्रोडक्‍ट्स पर बढ़ता विश्‍वास इसकी सबसे बड़ी वजह है। अगर आप भी पतंजलि के साथ काम करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है।
महत्वपूर्ण जानकारी...

पदों की संख्‍या- 8097

योग्‍यता- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग

चयन प्रक्रिया- टेस्‍ट और इंटरव्‍यू

वेतन- 40 हजार रुपये तक प्रति महीना

ऐसे करें अप्‍लाई- ऑनलाइन अप्‍लाई करने के लिए आप पतंजलि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या आप patanjali.ayu.college@gmail.com पर अपना बायोडेटा भी भेज सकते हैं।

अब 3-4 दिनों में बन सकता है आपका पैन कार्ड जाने कैसे




 आज हम आपको बतायेंगे की आप केवल कुछ ही दिनों के अंतर्गत आप अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं। आपको महीने भर का समय नहीं झेलना पडेगा।


इसमें अगर आप कोई व्यापार करते है तो आपको आपका पैन कार्ड का नम्बर पैन कार्ड आने से पहले ही मिल जायेगा। अब पैन कार्ड बनवाने में कुछ बदलाव किये गये हैं, जिसके अन्तर्गत आपका समय बच जायेगा। अब पैन कार्ड के साथ में आपका आधार कार्ड नम्बर भी साथ में जोडा है।

ये है पेन कार्ड बनाने के आसान और फ़ास्ट तरीक़ा 

पैन कार्ड बनवाने के लिए अब आपको किसी को ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपने अपना आधार कार्ड बनवाया है तो आप अपने घर पर बैठें की अपने पैन कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हो। आपको इसके लिए कहीं पर भी भटकने की जरूरत नहीं होगी।

देखा जाये तो आपका पैन कार्ड बहुत ही मूल्यवान डोकोमेेंट है। आप अपने पैन कार्ड को कई प्रकार से यूज कर सकते हो। लेकिन आपको पता हो तो इसको मैंन इस्तेमाल आपके टैक्स भरने में होता है यह आपके बैंक खाते के साथ जोडा जाता है। इसलिए दूसरे कागजों की तरह यह भी महत्व रखता है।
अगर आपको पैन कार्ड बनवाना है तो आप इस साईट ( https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html ) पर जाये और वहां पर जाकर अपने पैन कार्ड के लिए Apply कर दें। इसमें apply करते समय आपको अपना आधार कार्ड भी साथ में ही वैरिफाई करवाना पडेगा। जिसके बाद ही आप फार्म को भर सकते हैं।


जब आप फार्म भरो तो इसमें आप अपना ओरिजिनल फोटो अपलोड करें और साथ में अपने आधार कार्ड को भी स्कैन करके अपलोड कर दें। आपको बता दें की पैन कार्ड की कुछ फीस लगती है जो आपको फार्म भरने के बाद जमा करनी होती है। आप इसको ऑनलाईन ही काट सकते हो। इस तरह से आप पैन कार्ड को बहुत जल्दी पा सकते हो।

अब बिना फाॅर्म भरे ही बन जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नए नियम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब लम्बे तामझाम, बार-बार फॉर्म भरने की प्रक्रिया से जल्द ही राहत मिलने वाली है। केंद्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने की जटिला को समाप्त करने के लिए मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव करने जा रही है। नया कानून लर्निग डीएल, नया डीएल, डीएल नवीनीकरण आदि से लोगों अलग-अलग फार्म (प्रपत्र) भरने के झंझट से मुक्ति दिलाएगा।


विभाग के सूत्रों का कहना है कि अगले चरण में ऑन लाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था भी की जाएगी। जिन लोगों के पास कंप्यूटर नहीं है या जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, वे कॉल सेंटर में फोन करके अपनी डिटेल बता सकते हैं। कॉल सेंटर ऑपरेटर ऑनलाइन फॉर्म भरकर लाइसेंस लेने के इच्छुक व्यक्ति को संबंधित जोनल कार्यालय में जाने के लिए पहले से ही अपॉइंटमेंट दे देंगे। इस तरह अपॉइंटमेंट लेकर जाने वाले व्यक्ति को वहां जाकर सिर्फ अपने सर्टिफिकेट की कॉपियां देनी होंगी और फार्म पर हस्ताक्षर करने होंगे। हालांकि इस सिस्टम के शुरू होने में कुछ महीने का वक्त लग सकता है। यह भी पढ़ें: भारत के इन शहरों में 25 से लेकर 60 रुपए की कीमत में बनते है लाइसेंस वहीं, आवेदनकर्ता को डीएल बनवाने के लिए आधार कार्ड देना होगा। इससे देशभर में फर्जी डीएल बनाने के सिलसिले पर अंकुश लगेगा। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्यों के क्षेत्रीय परिवहन कार्यायलों (आरटीओ) में लर्निग डीएल बनाया जाता है। एक निश्चित अवधि के बाद स्थायी डीएल पाने के लिए आवेदनकर्ता को नया फार्म भरना पड़ता है। इसी प्रकार डीएल के नवीनीकरण, मोटरसाइकिल-स्कूटर से कार का लाइसेंस बनाना, पता बदलने, डीएल में नाम बदलने, डुप्लीकेट डीएल बनाने के लिए हर बार फार्म भरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1989 में बदलाव किया जा रहा है।

Monday 6 February 2017

आसानी से बनवाये रंगीन वोटर आईडी, वो भी बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे........


भारत में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले नागरिक को व्यस्क और वोट देने के लिए वैध माना जाता है, ऐसे मे वो कभी भी घर बैठे बिना किसी चार्ज के अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। पहले जहां ब्लैक एंड व्हाइट वोटर आईडी कार्ड बनता था वहीं, अब कलर वोटर आईडी कार्ड भी बनाए जा रहे हैं।

अब आप घर बैठे स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से कलर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लाई करना होगा। इसके लिए आपके पास सिर्फ पर्सनल ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होने चाहिए। इसके  लिए आपको बस चुनाव की आयोग की अधिकारीक पोर्टल यहाँ पर क्लिक करना है फिर निम्न स्टेप्स फोलो करने हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको चाही गई जानकारियां भरनी हैं। इसके बाद आपको यहां पर अपना सफेद बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज का कलर फोटो भी अपलोड करना है।
घर बैठे मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको पता और आईडी प्रूफ में अलग-अलग दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करनी है। इसके लिए आप 10वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, फोन/बिजली/पानी/गैस कनेक्शन बिल, बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग तथा इनकम टैक्स 16 फॉर्म आदि में से किन्ही दो दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर सकते हैं।

कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए एकबार ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसमें संलग्न किए गए दस्तावेजों की जांच करने के लिए आपके एरिया का बूथ लेवल ऑफिसर आपके घर पर आएगा। वो आपके इन दस्तावेजों की कॉपी को वेरिफाई करने के लिए ले जाएगा। इसके बाद 1 महीने के अन्दर आपको कलर वोटर आईडी कार्ड आपके घर पोस्ट द्वारा पहुंच दिया जाएगा।

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर जाये - http://www.nvsp.in/

कभी अपने जमुई जिले पर मेहरबान थी सरकार। अब किसी को फ़िक्र नहीं


बात जब नक्सल प्रभावित जिले के विकास की होती है तो सरकार चाहे दिल्ली की हो या पटना की, चुप्पी साध लेती है। जमुई की धरती से खनिज संपदा दोहन के मामले में सरकार का रूख कुछ ऐसा ही दिख रहा है।
दरअसल झारखंड बंटवारे के बाद जब जमुई में खनिज संपदा का भंडार मिला तो सरकार झूम उठी थी। करमटिया में सोना, मंजोष में लौह अयस्क मिलने के बाद वर्ष 2002 में ऐसा लगा मानो बंटवारे की हीनता झेल रहे बिहार की तकदीर बदल जाएगी। वर्ष 2016 में सरकार एक बार फिर झूमी। झाझा के बामन थानू में जरकोनियम के भंडार का पता चला।


जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया, पटना के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके दत्ता ने बताया था कि बामन थानू नामक स्थान में जरकोनियम नामक तत्व की बहुलता है। जरकोनियम की मात्रा काफी अधिक अर्थात 4000 पीपीएस (पार्ट पर मिलियन) पाई गई है। जिसकी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी गई थी। विडम्बना यह है कि इन खनिज संपदा के दोहन को लेकर सरकार अब चिन्तित नहीं दिख रही। मंजोष के लौह अयस्क के लिए ग्लोबल टेंडर नहीं हुआ। जबकि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2016 में ही पांच भू-छेदन कर भूगर्भ पट्टी में लौह अयस्क पता लगाने की योजना बनाई थी।


जमुई में खनिज संपदा पर एक नजर
* सोनो के करमटिया में सोना
* सिकन्दरा के मंजोष में लौह अयस्क
* सोनो खैरा में गोमेद अन्य कीमती पत्थर
* चकाई में रूबी मायका (अबरख)
* झाझा के बामन थानू में जरकोनियम