Sunday 27 May 2012

अर्थव्यवस्था की रीढ़ है जमुई की नदियां


जमुई/बरहट, जागरण प्रतिनिधि : पहाड़ की तलहटियों से कलकल बहती पहाड़ी नदियां इस जिले की मनोरम छटा को सुंदरता प्रदान कर रही है। कुछ नदियों का उद्भव स्थल इस जिले से हुआ तो कई प्रमुख नदियां जमुई जिले से होकर गुजरी है। मुख्य रुप से इस जिले में 10 नदियां बहती हैं। जो शहरी सहित ग्रामीण इलाकों की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। जिले के चकाई प्रखंड से बहने वाली अजय नदी संयुक्त बिहार के बड़े नदियों में शुमार थी। जिसका उद्भव स्थानीय सरौन से हुआ जो झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल में पहुंच गंगा में मिल जाती है। इस नदी की चर्चा महाभारत ग्रंथ में भी मिलता है। अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से भी यह नदी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस नदी पर गम्हरिया गांव के पास एक बांध का निर्माण हुआ है। जिसमें दस लाख मूल्य के मछली उत्पादन तथा दो हजार हेक्टेयर खेतों में सिंचाई होती है। इसी प्रखंड के पतरो व डढ़वा नदी का उदभह चतरो एवं नावाडीह सिल्फरी पंचायत है। इन नदियों से भी किसानों को सिंचाई हेतु पानी मिलता है तो विभाग को बालू से राजस्व की प्राप्ति होती है। जिले की दूसरी सबसे बड़ी नदी किउल नदी को जिला का जीवन रेखा माना जाता है। यह नदी गढ़ी से होकर जमुई शहर मलयपुर, कुंदर होते हुए पड़ोसी जिला लखीसराय पहुंच गंगा में समाहित हो जाती है। किउल नदी के पत्‍‌नेश्वर नाथ मंदिर के समीप बिहार दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने कैवल्य धाम तीर्थ की स्थापना की है। साथ ही ग्यारह फीट भगवान महावीर का प्रतिमा स्थापित किया। माना जाता है कि जैन आगम व प्राचीन शास्त्रों में वर्णित भौगोलिक वर्णन के आधार पर आधुनिक विद्वानों ने किउल नदी को ऋजुकूला नदी प्रमाणित किया है।
खैरा प्रखंड से निकलने वाली भारोटोली नदी रोपाबेल गांव के पास जाकर किउल नदी में मिल जाती है। इस नदी से आधे दर्जन गांव की आबादी लाभान्वित होती है। जबकि बुनबुनी नदी प्रखंड के पूर्वी भाग के उमंतरी गांव के पास किउल नदी में मिल जाती है। सोनो प्रखंड से गुजरने वाली दो प्रमुख नदियां यथा बरनार और सुखनर क्षेत्रीय अर्थ व्यवस्था को संबल प्रदान करती है। बरनार नदी से लगभग पांच दर्जन गांव के किसान सिंचाई कर पाते हैं जिस कारण इन क्षेत्रों में रबी फसल की पैदावार किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का श्रोत बना है। सुखनर नदी भी इन क्षेत्र के लोगों को अति संबलता प्रदान करता है। गिद्धौर से गुजरने वाली उलाई नदी अपनी गर्व में कई पौराणिक कथाएं छिपा रखी है। जैनागमों में चर्चित पवित्र उच्जुबालिया नदी (वर्तमान में उलई नदी) तथा नागी नदी के संगम पर गिद्धौर के तत्कालीन राजा ने दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया था। जैनागमों में आए वर्णन के अनुसार इस संगम में स्नान करने के उपरांत हरिवंश पुराण का श्रवण करने से नि:संतान दंपत्तियों को पुत्र की प्राप्ति होती है।
बाक्स
किउल नदी जमुई की लाइफ लाइन
जमुई :यूं तो जिले में छोटी-बड़ी कुल दस नदियां बहती हैं पर किउल का स्थान अन्य नदियों की तुलना में महत्वपूर्ण है। खेती की रीढ़ किउल नदी राजस्व उगाही के मामले में भी अव्वल है। किउल नदी पर बने अपर किउल जलाशय योजना से 15 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाता है। इस जलाशय योजना से लाभान्वित लखीसराय जिले के किसान भी होते हैं। वहीं हर साल बालू घाटों के बंदोवस्ती कर राजस्व उगाही के मामले में किउल नदी की भागीदारी सबसे अधिक है। इस वर्ष पांच करोड़ में नदियों की बंदोवस्ती की गई है। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर पर बालू का उठाव होता है लिहाजा सैकड़ों मजदूरों को रोजगार भी मिलता है। साथ ही वाहनों की भीड़ से होटल व्यवसाय व परिवहन विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है।
बाक्स
जिले की प्रमुख नदियां
किउल, अजय, आंजन, उलाई, भारोडोरी, पतरो, डढ़वा, बरनार, सुखनर और बुनबुनी

Friday 25 May 2012

रिजल्ट आते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी छाई



बरहट, निज प्रतिनिधि : सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार शहर के अधिकांश विद्यालयों का शत-प्रतिशत रिजल्ट आया है। जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट के 80 परीक्षार्थियों में से 80 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। जिसमें 24 छात्र व छात्रा अभिषेक कुमार, कन्हैया प्रसाद, राधेश्याम सिंह, सत्यम कुमार, सुमित कुमार विशाखा, रजनी, श्रुती, साकेत, आर्यन, वंदना, शिवम प्रथम, शिवम द्वितीय, सुभाष, दीपक, प्रेमनंदन, राखी, रामानुज, सोनी, रौशन, राकेश, शैलेश, मनीषा एवं ब्यूटी कुमारी ने 10 सीजीपीए हासिल किया। वहीं शहर के डीएवी विद्यालय से परीक्षा में शामिल 97 परीक्षार्थियों में 97 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। जिसमें आठ विद्यार्थी एकता राज, पूजा, अंकित, दीपक, जीतेन्द्र, राज, पवन एवं सचिन ने 10 सीजीपीए हासिल किया जबकि 26 विद्यार्थियों ने 9 सीजीए हासिल किया। शहर के आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की। इस विद्यालय से परीक्षा देने वाले कुल 54 परीक्षार्थियों में से 54 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। विद्यालय में अंकित राज ने सर्वाधिक 9.8 सीजीपीए हासिल किया। वहीं शाहिद अली, जया लक्ष्मी, शुभम कुमार ने 9.6 सीजीपीए तथा मो. शमीम, सूरज सुमन, अतिक्रूर रहमान ने 9.4 सीजीपीए हासिल किया। तीर्थकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन लछुआड़ के सभी विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। इस विद्यालय के रंधीर पटेल, पंकज कुमार ने 9.8 सीजीपीए, सौरभ कुमार ने 9.6 तथा अभिषेक कुमार एवं प्रमोद कुमार ने 9.4 सीजीपीए हासिल किया।
बाक्स
सीबीएसई परीक्षा में राहुल को 96 फीसद अंक
सोनो, निज प्रतिनिधि : सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में सोनो प्रखंड के एक छात्र ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार महेश्वरी गांव निवासी व स्थानीय चन्द्रशेखर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. त्रिभुज प्रसाद सिंह व पार्वती देवी के छोटे सुपुत्र राहुल कुमार उर्फ सोनू ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राहुल ने पटना स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों व अपने मम्मी-पापा को इसका श्रेय दिया है।

वाह आशीष! तुने कमाल कर दिया



सिकन्दरा, निज प्रतिनिधि : शुक्रवार को मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में सिकन्दरा निवासी ब्रजनंदन गुप्ता के छोटे पुत्र व आईपीएस कुमार आशीष का भव्य अभिनंदन समारोह पूर्वक किया गया। आयोजित समारोह में बूढ़े, बच्चे और जवान हर एक की जुवां पर वाह आशीष तूने तो कमाल कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक की भूमिका में पप्पू केशरी, रंजीत केशरी वहीं मंच संचालन शिक्षक विमल ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए कुमार आशीष ने कहा कि मेरी पहले से तमन्ना थी कि एक प्रशासनिक पदाधिकारी बनकर समाज की सेवा करें। इससे पहले भी सिकन्दरा स्थित भुल्लो गांव के डॉ. वीरेन्द्र यादव ने आईएएस की परीक्षा पास की थी। समारोह को जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, प्राचार्य अख्तर आजम, डॉ. केपी शर्मा, लोजपा के राष्ट्रीय सचिव प्रो. बदरुजमा वेग, शिक्षक अरुण कुमार, अधिक यादव, ओमप्रकाश के अलावे कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Sunday 20 May 2012

महिला बिग्रेड सड़कों पर करेगी इंकलाब



जमुई, जागरण प्रतिनिधि: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के समर्थन में महिला बिग्रेड व दुर्गा दस्ता सड़कों पर उतरेगी। रविवार को स्थानीय पंचमंदिर प्रागंण में महिला बिग्रेड व दुर्गा दस्ता की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बिग्रेड की जिला अध्यक्षा अंजनी सिन्हा के की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग व भ्रष्टाचार के विरोध में शुरू होने वाले आन्दोलन में पटना के गांधी मैदान व दिल्ली के रामलीला मैदान पर जमुई की दस हजार महिला सदस्य भाग लेंगी। जिला अध्यक्षा ने कहा कि करोड़ों जनता के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपने के बाद भी यूपीए सरकार टाल-मटोल की नीति अपना रखी है। इस बावत शीघ्र ही महिला बिग्रेड की प्रदेश इकाई द्वारा आन्दोलन की रूप-रेखा तैयार की जा रही है। संस्थापक दिलीप कुमार सिन्हा के मार्ग निर्देशन में राज्य भर में आन्दोलन चलाया जाएगा। बैठे को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल्या देवी ने कहा कि प्रदेश इकाई के फरमान जारी होते ही महिला बिग्रेड व दुर्गा दस्ता के सदस्य सड़कों पर इंकलाब बोलेगी। बैठक को प्रदेश संगठन सचिव मन्दोदरी देवी, चन्दा देवी, कुसुम देवी, दिपाली देवी, सुगिया देवी, लालपरी देवी, कमला देवी तथा प्रभासनी देवी ने संबोधित किया।

पुलिस और पब्लिक के बीच हो मधुर संबंध : डिप्टी कमांडर



लक्ष्मीपुर , निज प्रतिनिधि : आमलोगों के मन में पुलिस की गलत छवि के बदले मिलनसार छवि को देखकर न केवल बच्चे बल्कि उपस्थित ग्रामीणों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। मौका था सीआरपीएफ की 215 बटालियन द्वारा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सह मध्य विद्यालय गोड्डी में एक साथ आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम का। इस मौके पर उक्त बटालियन के डिप्टी कमांडर कल्याण सिंह ने उपस्थित बच्चों के बीच खेल से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का वितरण किया। मौके पर बच्चों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडर श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करना ही हमारा उद्देश्य है ताकि एक भयमुक्त समाज का निर्माण हो सके। मौके पर बटालियन के इंस्पेक्टर एनएस मिटई और बीके भाटिया ने एक-एक बच्चों से हाथ मिलाकर उनके मनोबल को बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुधीर कुमार साह सहित कई लोग उपस्थित थे।

मलयपुर के तीन छात्रों ने लहराया आईआईटी में परचम

बरहट, निज प्रतिनिधि : मलयपुर के तीन छात्रों ने आईआईटी जेईई में सफलता अर्जित कर सीमित संसाधान में बेहतर उपलब्धि की मिसाल कायम कर मलयपुर के गौरवशाली इतिहास की याद ताजा कर दी। मलयपुर निवासी हेमंत कुमार सिंह व माता शालिनी राठौर के सुपुत्र शशांक ने आईआईटी में 91194 रैंक हासिल किया। शशांक ने वर्ष 2009 में मलयपुर उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा 67 फीसद अंक के साथ पास किया जबकि इंटर की पढ़ाई रामशरण राय कॉलेज पानापुर वैशाली से की। शशांक के पिता ने बताया कि आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि लड़के की पढ़ाई पर अत्याधिक खर्च कर सकें। वर्ष 2010 में इसका चयन रहमानी सुपर-30 में हो गया था। इसके बाद उसने खुद परिश्रम कर सफलता अर्जित की। मलयपुर के दूसरे सुपुत्र अभिषेक आनंद ने आईआईटी में 17628वां रैंक हासिल किया। संजीव कुमार सिंह के इस सुपुत्र को रैंक कम आने का मलाल तो है लेकिन विश्वास है कि एआईइइइ परीक्षा में बेहतर रैंक आएगा। अभिषेक ने डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई से वर्ष 2009 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण कर आक्सफोर्ड स्कूल जमुई से 12वीं की परीक्षा पास की। इसने भी सफलता का मूल मंत्र कड़ी परिश्रम व लगन बताया। जबकि मलयपुर निवासी विनोद कुमार साह व माता सावित्री देवी के प्रथम सुपुत्र मनीष चन्द्र गुप्ता ने आईआईटी जेइइ में 4344 (ओबीसी) रैंक हासिल किया। मनीष ने वर्ष 2009 में दसवीं व वर्ष 2011 में 12 वीं की परीक्षा आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई से पास किया। मनीष ने सहपाठियों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने का संदेश देते हुए कहा कि उसका उद्देश्य बीटेक कर यूपीएससी की सफलता अर्जित करना है। अभिषेक के पिता गांव में ही आटा -चक्की मील चलाते हैं। बताते चलें कि पिछले वर्ष भी मलयपुर के दो छात्रों ने आईआईटी जेइइ में सफलता हासिल की थी।

Saturday 19 May 2012

अश्विनी व स्नेह ने आईआईटी में मारी बाजी

जमुई, जागरण प्रतिनिधि : डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई के छात्र अश्रि्वनी कुमार तथा डीपीएस बोकारो के छात्र स्नेह सजल ने आईआईटी परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। आईआईटी-जेईई की परीक्षा में 1461 (ओबीसी) रैंक हासिल कर अश्रि्वनी ने सीमित संसाधनों में भी प्रतिभा के निखरने की मिसाल कायम की है। सत्र 2008 -2009 में डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई से 88.5 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीण करने वाले अश्रि्वनी कुमार ने अपनी सफलता में अपने पिता शंभू शरण, माता गीता देवी और विद्यालय के शिक्षकों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। शनिवार को अश्रि्वनी का स्वागत डीएवी स्कूल में किया गया जहां विद्यालय प्राचार्य डॉ. शशिकांत दूबे ने अश्रि्वनी की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता से जमुई जिले के सभी छात्रों में प्रेरणा का संचार होगा और आने वाले दिनों में यहां के छात्र-छात्राएं इससे भी बड़े सफलता हासिल करेंगे। इधर जमुई प्रखंड अंतर्गत सुग्गी निवासी अधिवक्ता मनोज कुमार के तृतीय सुपुत्र स्नेह सजल ने आईआईटी की परीक्षा में 18123 वां रैंक लाकर जिले को दोहरी सफलता दिलाई है। स्नेह सजल ने दसवीं की परीक्षा देवघर के रेड रोज विद्यालय से पास की और वर्तमान में डीपीएस बोकारो में वह 12वीं में पढ़ रहा है। अपने पुत्र की सफलता पर पिता मनोज कुमार तथा माता नीतू कंचन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आईआईटी में सफलता का पूरा श्रेय स्नेह सजल की मेहनत व उनके शिक्षकों को जाता है जिन्होंने सही मार्गदर्शन देकर उनके पुत्र को इस मुकाम तक पहुंचाया है। 

Monday 14 May 2012

कड़ी धूप में भी पेड़ की छांव में चलती है स्कूल


बरहट, निज प्रतिनिधि : इस चिलचिलाती धूप में जब युवा निकलने से परहेज करते है। दोपहर होते-होते गांव की गलियां व शहर के सड़क सुन्न पड़ जाती है। वैसी स्थिति में भी खैरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिकुटिया के बच्चे धूप व तेज पछिया हवा में पेड़ के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं। स्थापना के बाद से ही यह विद्यालय भवनहीन है। जिस कारण स्कूल में नामांकित 120 बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ाई करते हैं। विभागीय लापरवाही की हद तब हो गयी जब वर्ष 2007 में नवीन विद्यालय के रूप से स्थापित इस विद्यालय को वर्ष 2009 में उत्क्रमित कर दिया गया। लेकिन स्थापना के 5 वर्ष से स्कूल भवनहीन है। जबकि विद्यालय में चार शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्त हैं। सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व स्कूल संचालन के दौरान वह पेड़ गिर गया जिसके नीचे बच्चे पढ़ते थे। संयोग से उस दिन बच्चे दूसरे पेड़ की छांव में पढ़ रहे थे वरना एक बड़ी घटना घट सकती थी। प्रधानाध्यापिका मधु देवी बताती है कि भवन के अभाव में पठन-पाठन में काफी परेशानी होती है। बच्चे सर्दी, गर्मी व बरसात में खुले आसमान के नीचे पढ़ते हैं। सोमवार क ो पांचवीं कक्षा का छात्र संतोष कुमार गर्मी से बेहोश हो गया। वहीं अभिभावक सुलेना देवी, मुनिया देवी, कारी देवी आदि बताती है कि धूप में हमारे बच्चे की तबियत खराब हो रही है। लेकिन क्या कर सकते हैं, पढ़ाना तो है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राज देव राम कहतें हैं कि उक्त विद्यालय के पास जमीन उपलब्ध नहीं हैं। जमीन के लिए प्रयास किया जा रहा है। 

Thursday 10 May 2012

83 सड़कों को मिली स्वीकृति : विधायक


चकाई, निज प्रतिनिधि : किसी भी विकसित राच्य की नींव वहां की सड़कें होती है। सड़कें गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। उक्त बातें गुरुवार को 50 लाख के लागत से बनी माधोपुर ठाढ़ी सड़क के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुमित कुमार सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि सभी स्टेट हाइवे को टू लेन से फोर लेन में बदला जा रहा है। सूबे की सरकार सड़कों का ऐसा महाजाल बिहार में बिछा देना चाह रही है कि बिहार के किसी भी सुदूर गांव से पटना पहुंचने में चार घंटा से अधिक समय नहीं लगे। जमुई जिले में 83 सड़कों की स्वीकृति पुन: दी जा चुकी है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी रामचन्द्र पासवान ने की जबकि मंच संचालन कांशी झा ने किया। इस मौके पर अनुज सिंह, महेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, बीडीओ मनोज कुमार सिंह, गोल्टू उपाध्याय, शूली राय, राजदेव चौधरी, दशरथ पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

गोलीकांड के विरोध में सड़क जाम


जमुई, जागरण प्रतिनिधि : गुरुवार को औरंगाबाद गोलीकांड की घटना के विरोध में भाकपा माले ने घोषित बिहार बंद के तहत स्थानीय कचहरी चौक को एक घंटे तक जाम किया। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा। माले कार्यकर्ता औरंगाबाद जेल में बंद 29 व्यक्तियों के साथ माले नेता राजा रामसिंह की रिहाई की मांग कर रहे थे। माले कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्टेडियम मैदान से एक जुलूस निकाला जिसमें दर्जनों पुरुष-महिला सदस्यों ने भाग लिया। राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाते माले कार्यकर्ताओं का जत्था महाराजगंज, पुरानी बाजार, बोधवन तालाब , अस्पताल रोड होकर कचहरी चौक पहुंचा और सड़क जाम किया। माले के इस बंद को भाकपा ने भी समर्थन दिया। भाकपा के जिला सचिव ने बंद का समर्थन करते हुए कहा कि वामपंथी एकता के लिए यह जरुरी भी है। इस मौके पर माले जिला कमेटी सदस्य जयराम तूरी ने कहा कि सरकार दलितों के नाम पर महादलित को ठगने का काम किया है। सभा को उमाशंकर पासवान, बसाबत अंसारी, सावित्री देवी, त्रिलोकी राय ने भी संबोधित किया। इधर माले के बंद का कोई खास असर नहीं दिखा। बाजार खुले रहे व एक घंटे तक रहे सड़क जाम के बाद परिचालन सामान्य हो गया।
चकाई, निज प्रतिनिधि के अनुसार औरंगाबाद डीएम व एसपी की बर्खास्तगी एवं गिरफ्तार माले नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा गुरुवार की सुबह से ही चकाई चौराहे को जाम कर कर दिया गया। जाम कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कामरेड मनोज पांडेय ने चकाई चौराहे पर कार्यकर्ताओं एवं जाम में फंसे सैकड़ों लोगों को संबोधित किया। बंद का नेतृत्व का. मनोज पांडेय, शिवन राय, प्यारु यादव, शाहीद अंसारी, हरि पुझर, फूचन टुडडु, शंभू पांडेय, उल्फत मियां इत्यादि कर रहे थे। 12 बजे यात्रियों की असुविधा को देख माले समर्थकों ने स्वत: जाम हटाया तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। अंत में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम बीडीओ चकाई को सौंपा।

Wednesday 9 May 2012

हवन कुंड से टकराया हाइवा, पांच मरे


लक्ष्मीपुर, (जमुई) निज प्रतिनिधि : लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में हाइवा ट्रक हवन कुंड से टकरा गया। फलस्वरूप हवन कुंड की छत गिर गई। इसकी चपेट में आकर चार बच्चों व एक महिला की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार हाइवा ट्रक संख्या बीआर-1जी-2494 सड़क निर्माण कार्य में लगा था। घटना उस वक्त घटी जब बच्चे व अन्य लोग हवन कुंड स्थल पर बैठे थे। जबकि हाइवा ट्रक उक्त गांव में सड़क निर्माण के लिए मौरंग लाया था। मौरंग गिराने के लिए ट्रक को मोड़ने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सामने बने हवन कुंड से टकरा गया। फलस्वरूप हवन कुंड की छत नीचे मौजूद बच्चों और महिला पर गिर पड़ी। मृतकों में बसुंधर साव का चार वर्षीय पुत्र मोहित कुमार, जलधार साव की सात वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी और चार वर्षीय अंशु कुमारी, सुकदेव बेसरा का सात वर्षीय पुत्र रौशन कुमार तथा 25 वर्षीया पत्‍‌नी किरण देवी शामिल हैं। घायलों में सुकदेव बेसरा का दुधमुंहा बच्चा तनिक लाल कुमार, जुरा मरांडी की दो पुत्रियां रानी कुमारी और करनी कुमारी तथा राजेंद्र साव की चार वर्षीय पुत्री रोनी कुमारी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना पुलिस सहित जिले से मुख्यालय डीएसपी मदन कुमार आनंद और एसडीओ अमलेंदु कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने पर सख्त नाराजगी दिखाई। उन्होंने डीएम को घटनास्थल पर बुलाने तथा सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा व नौकरी देने की मांग भी की।


 

बात मान लेते महिला की तो बच जाती जान

अनुपम कुमार, (जमुई) लक्ष्मीपुर : अगर महिला की बात चालक द्वारा मान ली जाती तो चार मासूम बच्चों सहित कुल पांच लोगों की जान बच जाती। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी महिला ललिता देवी ने बताया कि हाईवा ट्रक के चालक द्वारा उस स्थल पर वाहन को मोड़ा जा रहा था जहां पर मोड़ने की जगह नहीं थी। उक्त ट्रक कभी सड़क किनारे रखे मवेशी के नाद से टकरा जाता तो कभी किसी झोपड़ी में लगे लकड़ी से। महिला ललिता देवी ने बताया कि चालक को बार-बार कहा जाता कि आप यहां गाड़ी ऐसे क्यों मोड़ रहे हैं परंतु चालक उक्त महिला की बात को अनसुनी कर दिया। इतना ही नहीं बकौल ललिता उक्त ट्रक पर कोई भी खलासी नहीं था जो चालक को वाहन के सही दिशा में जाने की जानकारी दे सके। महिला ने कहा कि अंत में सड़क किनारे बने छतनूमा हवन कुंड में निकले लोहे की कड़ी में वाहन फंस गया। इस वक्त भी महिला ने चालक को सावधान होने की आवाज लगाई। इसके बावजूद चालक महिला की बात को नजर अंदाज कर दिया और अंत में उसकी लापरवाही ने एक दर्दनाक घटना को अंजाम देकर पूरे गांव में मातम का माहौल पैदा कर दिया।
बाक्स
महिला ने बचाई सोनू की जान
लक्ष्मीपुर: जाको राखे साईयां, मार सके न कोय.. यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब हाईवा हवन कूंड से टकरा रही थी। महिला ललिता देवी ने काफी सूझ-बुझ का परिचय देते हुए तुरंत हवन कूंड में खेल रहे अपने छह वर्षीय पुत्र सोनू को हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया। महिला द्वारा अपने बच्चे को खींचने का साथ ही उक्त हवन कुंड का छत नीचे गिर पड़ा और बच गई उसकी जान।
पसरा है गांव में सन्नाटा
लक्ष्मीपुर : इस तरह की हृदय विदारक घटना के बाद सुखासन गांव में सन्नाटा पसरा है। लगभग 25 घर की आबादी वाले इस गांव के लोग इस घटना के स्तब्ध हैं। मुखिया सुनील यादव के भाई को जैसे ही यह खबर मिली तो वे थोड़ी देर के लिए सन्न रह गए। उनका कहना था कि इस खबर को सुनने के बाद हमारा खुद पर नियंत्रण नहीं रहा और घटनास्थल जाने में मेरे पैर थरथर्रा रहे थे। मुखिया सुनील यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी मृतकों के परिजनों से चाहकर भी नहीं मिल सके। उनका कहना था कि इतनी बड़ी घटना के बाद किसी के घर क्या पूछने जाऊं और मेरे पास परिजनों को साहस देने के लिए ढांढ़स के दो शब्द भी नहीं हैं।
मुआवजे का भी नहीं है प्रावधान
लक्ष्मीपुर : मुखिया सुनील यादव ने मृतकों की ओर से घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन के आलाधिकारियों से मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रुप में पांच-पांच लाख रुपया के साथ प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। लेकिन हाय रे बच्चों की फूटी किस्मत। मौत के बाद भी उनके लिए सरकार के पास मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। मौके पर पहुंचे अनुमंडलाधिकारी अमलेंदु कुमार सिंह एवं डीएसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि कबिर अंत्येष्ठी योजना तथा पारिवारिक लाभ से व्यस्क लोगों को ही मुआवजे के रुप में राशि उपलब्ध कराई जा सकती है। हालांकि अधिकारी द्वय ने मुखिया से अपने स्तर से मदद करने की अपील की। इधर सड़क निर्माण में लगे लोगों से मानवता के आधार पर मुआवजा देने की बात की जा रही थी ताकि पीड़ितों को कुछ राहत मिल सके।
एक ही परिवार के मर गए दो सदस्य
लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में हाइवा ट्रक दुर्घटना में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। उक्त गांव में इस प्रकार के दो परिवार हैं। सुकदेव बेसरा का सात वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और 25 वर्षीया पत्‍‌नी किरण देवी के बाद उक्त घर में सुकदेव का दुधमुंहा बच्चा आठ माह के तनिक लाल कुमार को यह नहीं मालूम था कि उसे होश आते ही उसकी मां का आंचल उससे छीन जाएगा। इधर उक्त गांव के जलधर साव की दो पुत्री सात वर्षीया खुशी और चार वर्षीया अंशु के लिए कितना दुर्भाग्यपूर्ण पल था कि उसकी मौत के बाद भी उसके माता-पिता उसे अपने आंचल में छुपा न सकेंगे। मालूम हो कि दोनों बच्चिों के माता-पिता गरीबी के कारण प्रदेश कमाने गए थे। उसकी दादी का रो-रोकर बुरा हाल था।



ग्रामीणों ने दिखाया संयम

लक्ष्मीपुर (जमुई) निप्र: अमूमन ऐसा देखा जाता है कि किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो जाते हैं और चालक की पिटाई कर देते हैं। इसके साथ ही दुर्घटना में शामिल वाहन को आग के हवाले करने की भी खबर मिलती है। परंतु लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में ग्रामीणों ने अपने जिस संयम का परिचय दिया वह काबिले तारीफ रहा। बकौल मुखिया सुनील यादव इस गांव के लोग इतने भोले और सीधे हैं कि घटना के बाद कोई प्रतिक्रिया दिखाने के बजाए चालक को सुरक्षित भगा भी दिया तथा गाड़ी को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया। मुखिया ने कहा कि सुखासन गांव के लोग काफी गरीब हैं। उनकी गरीबी का आलम यह है कि किसी के पास रहने के लिए छतनूमा मकान नहीं है।
चैत पूर्णिमा में होता था अष्टयाम
लक्ष्मीपुर (जमुई) निप्र: हाइवा की ठोकर से गिरा हवन कुंड में हर साल चैत पूर्णिमा में सुखासन के ग्रामीण अष्टयाम करते थे। परंतु ग्रामीणों को क्या मालूम था कि यही हवन कुंड चार बच्चों की इहलीला समाप्त कर देगी। ग्रामीण प्रभात कुमार साव व पूर्व मुखिया बलराम सिंह बताते हैं कि विगत दस सालों से लोगों ने यहां भजन-कीर्तन शुरु किया था। धीरे-धीरे चंदा कर इस चबूतरा का निर्माण कराया गया था। हालांकि इस चबूतरे के निर्माण में कमी रह गई कि चारो पाया पीलर के बजाए ईट पर खड़ा किया गया था। इस वर्ष चैत के पूर्णिमा में अष्टयाम नहीं हो सका क्योंकि वह चबूतरा बनकर पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ था। ग्रामीणों ने सोचा कि अष्टयाम में खर्च होने वाले पैसे का उपयोग इस वर्ष चबूतरा निर्माण में ही कर लिया जाए। परंतु बीच में ही यह घटना घट गई।



कि करलो भगवान..

बरहट, (जमुई) निज प्रतिनिधि : कि करलो भगवान, तोहरे मंडप में हमर बेटवा के छिन गेलै जान। अब कौन मुंह देखवे। यह क्रंदन था मृत बालक मोहित की मां सरिता देवी का। इनके मर्माहत क्रंदन ने अस्पताल परिसर में खड़े सभी के आंखों को नम कर दिया। भगवान से गुहार करते हुए सरिता ने कहा कि भगवान कौन सा पाप किया जो पहले मेरे नवजात बच्चे को छिना अब इसे छिन लिया। अब मैं अपने ससुराल वाले और पति को क्या जबाव दूंगी। विलखते सरिता देवी ने बताया कि सुखासन गांव में उनका मायके है जबकि ससुराल पंचरुखी बेलहर है। पति बंगाल में काम करते हैं। पीड़िता के दर्द भरी चित्कार से पूरा अस्पताल परिसर दहल उठा था और हर कोई दुख के सिवा कुछ व्यक्त नहीं कर पा रहे थे। बताते चलें कि मंगलवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के सुखासन गांव में उसके बच्चे की मृत्यु ध्वस्त हुई निर्माणाधीन मंडप में दबकर हुई।


Sunday 6 May 2012

हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन


जमुई, जागरण प्रतिनिधि : रविवार की देर शाम स्थानीय गांधी पुस्तकालय के प्रांगण में दैनिक जागरण एवं ब्लैक डायमंड ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सूबे के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, कांग्रेसी नेता सह शिक्षा विद अनिल सिंह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी अरविंद झा, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार मिश्रा, डीसीएलआर सुबीर रंजन, एनडीसी भुपेन्द्र कुमार यादव, पंचायती राज पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार, दैनिक जागरण के विज्ञापन प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह, जिला माडम प्रभारी संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रच्च्वलित कर किया। इस मौके पर मंत्री श्री रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य के जगत में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित इस प्रकार का कार्यक्रम सचमुच सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण ही एक मात्र ऐसा अखबार है जो न केवल दैनंदिन की घटनाओं को प्रकाशित करता है बल्कि समाज के लिए सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित करता है। मौके पर शिक्षा विद अनिल सिंह ने कहा कि साहित्य और समाज का सीधा संबंध है और उस संबंध को अक्षरस: पालन करने में दैनिक जागरण अपनी अहम भूमिका निभाने से कभी भी पीछे नहीं रहा है। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए पूरे जागरण परिवार को बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में हमारी सहभागिता हमेशा बरकरार रहेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद समाज के विशिष्ट लोगों को जागरण परिवार की ओर से बुके और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया। सम्मानित लोगों में चिकित्सा के लिए डा. एसएन झा, साहित्य के क्षेत्र में डा. श्यामानंद प्रसाद सिन्हा, संगीत के क्षेत्र में बजरंग लाल गुप्ता, शिक्षा के क्षेत्र में अनिल सिंह तथा कानून व्यवस्था के क्षेत्र में युवा एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा सहित कई लोग शामिल थे। 

धड़ल्ले से हो रही पेड़ों की अवैध कटाई


चकाई, निज प्रतिनिधि : सरकार जहां पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयासरत है वहीं चकाई मुख्यालय से महज तीन किमी मीटर की दूरी पर चकाई-सरौन मुख्य मार्ग पर स्थित ब्रजो मनिहारी जंगल में हजारों आंवला के पेड़ को दिनदहाड़े काटा जा रहा है। 25 से 30 की संख्या में महिला-पुरुष आंवला वृक्ष को काट रहे हैं और वन पदाधिकारी एवं वनपाल चैन की नींद सो रहे है। बता दें कि आयुर्वेदिक दवाओं में काम आने वाले वृक्षों की अवैध कटाई के क्रम में अब लोग आंवला के पेड़ को टारगेट किए हुए है। ग्रामीणों द्वारा कई बार वन विभाग के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई पर अब तक इस पर रोक नहीं लग पाया है। नतीजतन औषधीय पौधों की कटाई निरंतर जारी है। इस बाबत वन क्षेत्र अधिकारी आरएन झा से पूछे जाने पर बताया कि जंगल काटे जाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Saturday 5 May 2012

जमुई में भी लड़की रही लड़कों से आगे


जमुई/खैरा, जागरण प्रतिनिधि : जिले से दो लड़केऔर एक लड़की ने यूपीएससी की फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जमुई की भागीदारी बढ़ा जिले का नाम रोशन किया। तीन में से दो को भारतीय प्रशासनिक सेवा मिला जबकि एक को भारतीय पुलिस सेवा। भारतीय प्रशासनिक सेवा में आने वाले जिले के अलीगंज प्रखंड के मैनाचातर गांव के नीरज कुमार हैं। इन्हें 155वां रैंक प्राप्त हुआ है। भगीरथ प्रसाद सिंह और उर्मिला सिंह के पुत्र नीरज की प्रारंभिक शिक्षा धनबाद में हुई। वर्तमान समय में वे साफ्टवेयर ईजीनियर हैं। वे न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, मुंबई में बतौर एडमीनिस्ट्रेटिव आफिसर पदस्थापित हैं। परीक्षा फल प्रकाशन के बाद नीरज ने जागरण को बताया कि वे इसका श्रेय ईश्वर को और माता-पिता को देते हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में जमुई (महिसौड़ी)की लड़की हर्षिका ने आठवां स्थान प्राप्त किया। अनिल सिंह की लड़की की शिक्षा-दीक्षा रांची में हुई। जबकि भारतीय पुलिस सेवा में आने वाले जमुई जिला के सिकन्दरा चौक के ब्रजनंदन प्रसाद गुप्ता के सबसे छोटे पुत्र कुमार आशीष उर्फ राकेश सिंह हैं। इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 363वा स्थान प्राप्त किया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा संग्रामपुर में हुई। जबकि आईए की परीक्षा इन्होंने सिकन्दरा से ही पास की। उच्च शिक्षा इन्होंने जेएनयू से की। कुछ समय के लिए फ्रांस के पेरिस में भी रहे। परीक्षाफल प्रकाशन के बाद उन्होंने जागरण को दूरभाष पर बताया कि वे एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रुप में देश की सेवा करेंगे। 

Friday 4 May 2012

थाना परिसर में रचाई शादी



सिमुलतला, निज प्रतिनिधि : अगर थाना परिसर बन जाए शादी का मंडप और सैफ व बीएमपी जवान बाराती व सराती और अभिभावक की भूमिका में खूद थानाध्यक्ष हो तो ऐसी स्थिति में निश्चित ही पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन सकता है। ऐसा ही कुछ घटना घटित हुआ सिमुलतला थाना परिसर में।
क्या है घटना
सोमवार देर शाम को एक बारात ग्राम धमाना पोस्ट नावाडीह थाना चन्द्रमंडी से ग्राम असन घटिया लहावन थाना सिमुलतला आया था। बारात पक्ष के एक युवक गणेश यादव 23 एवं सराती पक्ष के रंजू कुमारी 18 का नयना चार हो गया। शादी की भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। गांव के पास के कटहल पेड़ के पास लड़का व लड़की को देख गांव वालों ने शोर मचाया और मामला थाना तक जा पहुंचा।
लड़का व लड़की पूर्व से थे संपर्क में
मोबाइल क्या कुछ नहीं कराता। मोबाइल के माध्यम से ही लड़का व लड़की बीते कुछ माह से संपर्क में थे लेकिन एक दूसरे को उन्होंने कभी देखा नहीं था। लड़की के बड़े पिता की बेटी की शादी सोमवार को हो रही थी। संयोग से लड़का बाराती बनकर आया था और इस दौरान मोबाइल संपर्क दोनों को काफी करीब ले गए।
दोनों परिवारों के अभिभावकों की रजामंदी से हुई शादी
लड़का के पिता तुलसी यादव एवं लड़की के पिता जयशंकर भोक्ता आपसी रजामंदी से सिमुलतला थाना परिसर स्थित शिवालय में हिंदु रीति-रिवाज से अपने-अपने पुत्र-पुत्रियों को शादी की इजाजत दी।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना की जांच करने के बाद सारी बातें स्पष्ट हो गई तो मैंने दोनों पक्षों के अभिभावकों को थाना में बुलाया। दोनों पक्ष हंसी-खुशी शादी को तैयार हो गए और थाना परिसर स्थित शिवालय में शादी स्थानीय पंडित उपेन्द्र पांडेय के हाथों करा दिया गया।