Tuesday 20 February 2018

जमुई_के_लाल_बीएसएफ_जवान_सुनील_मुर्मू_के #शहीद_होने_की_खबर_पाकर_माहौल_हुआ_गमहीन

 

जम्मू कश्मीर के तंगधार में नियंत्रण रेखा पार से पाकिस्तान की और से की गई गोलीबारी में मंगलवार को हमारे जमुई जिला का वीर जवान कांस्टेबल सुनील कुमार मुर्मू शहीद हो गए.
बिहार के जमुई जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित खैरा थाना के लंगड़ीटांड निवासी शहीद सुनील कुमार मुर्मू 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे.शहीद सुनील कुमार मुर्मू नियंत्रण रेखा के फारवर्ड डिफेंडेड लोकेशन (एफडीएल) पर तैनात थे.पाकिस्तानियो ने उन्हें निशाना बना कर स्नाइपर शॉट फायर किया जिससे सुनील बुरी तरह घायल हो गए थे.मंगलवार की रात्रि 8:30 बजे श्री नगर के आर्मी अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.वही जवान की शहीद होने की खबर पाकर परिवार का माहौल गमहीन हो गया है,वही पूरे जमुई जिलावासी शहीद जवान के परिवार के प्रति दुःख की घड़ी में शोक संवेदना प्रकट कर रहे है।
वही जिले वासियो का कहना है की जमुई के सपूतों ने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।वीर सपूतों का शव जब तिरंगे में लिपटे उनके पैतृक गांव आता है,तो अपनों को उनके बिछड़ने का दर्द जरूर होता है।लेकिन लोग अपने लाल की शहादत पर गौरवांवित भी होते हैं।

Sunday 18 February 2018

जमुई के लक्ष्मीपुर में 2 CRPF जवान की दर्दनाक मौत



जमुई--आज सुबह लक्ष्मीपुर थाना पुलिस की एंटी लेंड माइंस वाहन में तेज गति से रही ट्रक के टक्कर में डियूटी पर तैनात दो सेप जवान की मौके पर ही मौत हो गयी है।दोनों मृतक सैफ जवान का नाम भूलन यादव,कुल्हड़िया,आरा,उम्र 45 तथा जितेन्द्र प्रसाद सिंह,दानापुर,उम्र 50 वर्ष है।




बताया जाता है की घटना लक्ष्मीपुर बाजार के पास तेज गति से जा रहा ट्रक असंतुलित होकर दोनों सैफ जवान को कुचल डाला जिसमे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।लक्ष्मीपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।स्थानीय के सहयोग से ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर जरूरी करवाई कर रही है.वही ट्रक चालक फरार हो गया।

Thursday 8 February 2018

गिधौर स्टेशन के पास सुपर एक्सप्रेस पे। बाल-बाल बचे हजारो यात्री


गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप मेन लाइन आउटर के पास पोल संख्या 376/31 के उपर ट्रैक्शन ओवर हेड तार टूट जाने के कारण टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन लगभग दो घंटे तक आउटर पर खड़ी रही। जिससे घंटों अप रेललाइन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार झाझा रेलवे स्टेशन से खुली 18184 अप टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन गिद्धौर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पूर्व आउटर लाइन के पोल संख्या 376/31 के पास पहुंचते ही ओवरहेड ट्रैक्शन बिजली प्रवाहित तार टूट कर ट्रेन पर गिर गया। पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शी रेल यात्री के अनुसार घटना 3 बजकर 51 मिनट की है। जिसके बाद तत्क्षण रेल पायलट द्वारा उक्त ट्रेन के डिरेल्ड की सूचना रेलवे कंट्रोल झाझा को दी गई। रेलवे कंट्रोल झाझा द्वारा मरम्मत कार्य को अंजाम देने में दो घंटे का वक्त लगा और 5:25 में परिचालन शुरू किया जा सका।