Monday 5 November 2012

जमुई के बेटे को मुंबई में मिली पहचान


निज प्रतिनिधि, सिकन्दरा : सिकन्दरा स्थित मोगलटोली का रहने वाला उभरता कलाकार नासिर उर्फ भोला ने फिल्मी दुनियां में एक अलग पहचान कायम की है। छोटे से जगह के रहने वाले स्व. निसारुल हक के मंझले लड़के ने सिकन्दरा से मुंबई जाकर फिल्मों में काम करने का गौरव हासिल किया। सिकन्दरा से मुंबई जाने के बाद भोला की पहली मुलाकात अभिनेता अरशद वारसी से हुई। वहां पर अल्लाह के बंदे हस दे गाने का सेट चल रहा था। उस सेट पर भोला ने उनका हालत देखा और कहा कि 2004 में आपकी फिल्म हिट होगी। उनका फिल्म 2004 में मुन्ना भाई एमबीबीएस सुपर डुपर हिट हुई। उसके बाद नासिर की पहचान फिल्म इंडस्ट्री में होने लगी। भोला को फरदीन खान, सोहेल खान, अजय देवगन, अमीर खान सहित अन्य कलाकार भी जानने लगे। भोला को पहली फिल्म देव में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला। उसके बाद क्रैजी फॉर, मिस्टर हंड्रेड परसेंट, टीवी सीरियल चाचा चौधरी, कुसूम, हवाएं, न आना इस देश में लाडो आदि ऐसे कई सीरियलों में काम करने का मौका मिलता रहा। उसने फिल्मों में डॉक्टर, हवलदार, सुपारी किलर सहित अन्य किरदारों को निभाया है। भोला अपने पिता की तरह हाथ देखकर भविष्य बताता है। भोला जब सिकन्दरा आए तो सिकन्दरा के लोग अपने युवा कलाकार की एक झलक पाने के लिए बेताब हो गए। 

No comments:

Post a Comment