Sunday 30 September 2012

डांस बिहार डांस प्रतियागिता का हुआ आडिशन


निज प्रतिनिधि, झाझा : झाझा जैसे पिछड़े इलाके में डांस बिहार डांस प्रतियोगिता का आडिशन स्थानीय नटराज नित्य संस्थान द्वारा टाउन हाल में आयोजित कर झाझावासियों का दिल जीत लिया। उक्त आडिशन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने झाझावासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने में सहयोग करें। इस पिछड़े इलाके में नृत्य जैसे संस्थान खुले हुए हैं। इसका उपयोग जरुर करें। बटिया सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सदाराम सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए झाझा का नाम पूरे बिहार में रोशन करने हेतु लगातार प्रयासरत रहने की बात कही। इस आडिशन में जसीडीह का दो, मधुपुर का एक, जामताड़ा का एक, लखीसराय का दो, मोकामा एवं झाझा के दर्जनों बच्चे एवं बच्चियों ने भाग लिया। जज के रुप में पटना से कलाकार रोहित कुमार, अमित कुमार एवं पूजा कुमारी थे। आडिशन को सफल बनाने में नटराज नृत्य संस्थान के डायरेक्टर अनुपम कुमार, गौरव कुमार, मोनू कुमार, अभिषेक कुमार, अपने सहयोगी के साथ लगे हुए थे। इस मौके पर झाझा थाना के एएसआई एसएन तिवारी अपने दल बल के साथ मुस्तैद देखे गए। 

No comments:

Post a Comment