Saturday 30 June 2012

खून पर भारी पड़ा दूध का रिश्ता


निज प्रतिनिधि, सोनो : सड़क दुर्घटना में घटनास्थल से अन्य घायलों के साथ बेहोशी की हालत में अस्पताल लाई गई बसंती देवी को सुबह पांच बजे होश आया तो सबसे पहले उसने अपनी तीन माह की बेटी गूंजन को खोजा। गूंजन उस समय कमली देवी की गोद में थी। जब बसंती को बताया गया कि उसकी बेटी को इस दुर्घटना में खरौच भी नहीं आई है तो उसका कलेजा ठंडा हुआ। वहीं दूसरी ओर बसंती का पति राजू तूरी भी गंभीर रूप से अस्पताल में पड़ा था। ससुर सीतो तूरी की मौत हो चुकी थी।
गंभीर रूप से खुद घायल बसंती का ममत्व व मातृत्व तब जाग उठा जब उसने रोती हुई बेटी को देखा। अस्पताल में मौजूद नर्स ने बसंती के बगल में बेटी को लिटा दिया और नन्हीं गूंजन मां का दूध पीने के लिए हाथ-पांच चलाने लगी। घायल बसंती का दर्द मानो बेटी को दूध पिलाकर दूर हो गया। खून से लथपथ एक मां का उसकी संतान के लिए दूध से बड़ा कोई रिश्ता शायद इस दुनियां में नहीं। बसंती व गूंजन को देखकर ऐसा ही लगा।
मोक्ष प्राप्ति के लिए जा रहे भक्तों पर बरपा कहर
सोनो : 55 वर्षीया सोनिया देवी पर महारानी मैया की कृपा है। वह अपने गांव पहाड़पुर की नामी भगतिन है। वह जो कहती है सो हो जाता है। ऐसा ही कुछ मानना है देवरी थाना के पहाड़पुर, हरियाडीह, जमुनियां, चतरो, समरा तिलैया आदि गांवों के लोगों का। सोनिया देवी के कहने पर ही इन गांवों की महिलाएं मोक्ष प्राप्ति के लिए गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रही थी। अंधविश्वास के बोझ तले दबी ये महिलाएं एक काले रंग की पाठी को भी सुल्तानगंज ले जा रही थी। इनकी नजर में काले रंग की पाठी ही गंगा मैया को बलि स्वरुप दी जाती है लेकिन काल ने ऐसा क्रूर मजाक किया कि भिठरा में इनलोगों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अलबत्ता बलि के लिए तैयार काले रंग की पाठी का बाल बांका भी न हुआ और बलि देने वाले भक्त तीन लोगों के साथ खुद बलि वेदी पर चढ़ गए।
घायलों की सेवा में जुटे रहे भिठरा के ग्रामीण
सोनो : घटनास्थल सोनो से झाझा के बीच स्टेट हाइवे 18 के माइलेज प्वांयट 35-100वें किमी पर 2:40 बजे घायलों के चीखने-चिल्लाने का आवाज सुन भिठरा के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को वाहन से निकाला और इसकी सूचना तुरंत थाने को दी। 3:15 पर घटनास्थल पर एम्बुलेंस पहंची। 3:30 बजे से अस्पताल में घायलों का उपचार डॉ. विवेक कुमार की देखरेख में शुरू हुआ। थानाध्यक्ष रामअवतार पासवान व अनि विजय कुमार सिंह दलबल घटनास्थल पर सूचना मिलते ही पहुंचे। मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिए गए। 

एसबीआई ने गरीबों के बीच बांटा छाता


निज प्रतिनिधि, बरहट : भारतीय स्टेट बैंक जमुई ने अपने 206वां स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर गरीबों के बीच छाता का वितरण किया। बैंक द्वारा उन गरीबों के बीच अल्पहार की व्यवस्था भी की गई थी। मालूम हो कि बैंक का स्थापना दिवस एक जुलाई को है लेकिन एक जुलाई को रविवार होने के कारण पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूं तो भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना एक जुलाई 1955 को हुआ है लेकिन अंग्रेजों के जमाने में बैंक की स्थापना 1800 में इंपेरियल बैंक के नाम से हुआ था। बाद में 1955 में भारतीय स्टेट बैंक का नाम दिया गया। इस स्थापना दिवस पर जमुई के मुख्य शाखा के वरीय प्रबंधक मो. गफ्फार, फिल्ड आफिसर विक्रांत विक्रम, पीबी मैनेजर राजीव सिन्हा एवं अन्य बैंक कर्मियों ने गरीबों को बरसात के मौसम को लेकर छाता का वितरण किया। गोपालपुर शाखा प्रबंधक राजीव कुमार मनीन्द्रा ने भी गरीब ग्राहकों को छाता वितरण कर मिठाई का पाकेट वितरण किया। 

Thursday 28 June 2012

कहां चले गए पापा..


निज प्रतिनिधि, बरहट : पापा कहां चले गए, जल्दी आइए, पापा जल्दी आइए यह कह रोते-रोते मृतक पंकज की बेटियों का बुरा हाल था। उनके मर्माहत रुदन से सारा माहौल बोझिल हो उठा। मृतक की पत्‍‌नी पिंकी देवी रह-रहकर अचेत हो रही थी। मृतक की आठ वर्षीया पुत्री मुस्कान ने एसडीपीओ वीरेन्द्र साहू को बताया कि उसके पापा चाचा प्रकाश गुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता के साथ खेत पर गए थे। खेत पर उनके बड़े पापा ललन गुप्ता से बात हो रही थी। तभी चिंटू भैया उर्फ तारकेश्वर गुप्ता ने पीछे से रड से पापा को मारा। पापा वहीं गिर गए। इतना बताते ही उसने मासूमियत से पूछा कि सर पापा ठीक हो जाएंगे न। इतना सुनते ही सभी द्रवित हो गए। बताते चलें कि मृतक पंकज गुप्ता को छोटी-छोटी चार बेटियां तथा एक बेटा है।
दो गज जमीन के लिए हुई धरती लाल
बरहट : दो गज जमीन के लिए हुई धरती लाल। यह किदवंती मलयपुर गांव स्थित मलयपुर बाजार में घटित घटना में सटीक बैठती है। सिर्फ दो गज जमीन के लिए भतीजे ने चाचा को मार डाला। मृतक अधिवक्ता पंकज गुप्ता का अपने भाई के साथ वर्षो से जमीन को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था। इधर कुछ महीने पहले सभी ने बैठकर समस्या का निराकरण किया तथा आपस में जमीन का बंटवारा कर लिया। जमीन की महत्ता को बनाए रखने के लिए सभी भाइयों ने मिलकर जमीन में सड़क का रास्ता छोड़ा था। गुरुवार को ललन गुप्ता द्वारा जमीन की जुताई के क्रम में इस मापदंड को भुला दिया गया। इस बात को लेकर पंकज गुप्ता जमीन पर पहुंच कार्य को रोक दिया। जिस पर इनका विवाद दूसरे पक्ष के ललन गुप्ता तथा राजेन्द्र गुप्ता उर्फ कारु से होने लगा। इसी दौरान गुस्से से भरे ललन गुप्ता के पुत्र तारकेश्वर गुप्ता घर से निकला तथा पंकज पर हमला करते हुए उसके छाती में रड घुसेड़ डाला। 

Wednesday 27 June 2012

नक्सलियों के बंद का जमुई में मिलाजुला असर


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : नक्सलियों के बंद का जमुई, सिकन्दरा, अलीगंज, खैरा व बरहट में कोई खास असर नहीं दिखा। खैरा के गरही इलाके में बंद का थोड़ा असर दिखाई पड़ा। इधर जमुई में बंद के दौरान जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और हर आने-जाने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही थी। एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी थाना को सतर्क रहने का निर्देश दिया था। बंद के पूर्व मंगलवार की रात पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने मिथिला एक्सप्रेस से नरगंजो स्टेशन पर पहुंचकर पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया। मलयपुर बाजार चौक से बायपास होते हुए कैम्प तक सीआरपीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च किया। सोनो बाजार में भी बंद का कोई खास असर नहीं दिखा परंतु ग्रामीण इलाकों में वाहनों का परिचालन कम रहा।
निज प्रतिनिधि, चकाई के अनुसार : माओवादी बंदी का चकाई में व्यापक असर देखा गया। सरकारी कार्यालय, बैंक, व्यवसायिक प्रतिष्ठान तक बंद रहे। लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन ठप रहा। समाचार संप्रेषण तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। निज प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर के अनुसार : माओवादी बंद का मिला-जुला असर दिखा। पाड़ो, मटिया, दिग्घी, जिनहरा आदि बाजारों में छिट-पुट दुकानें खुली रही।
निज प्रतिनिधि, झाझा के अनुसार : माओवादी द्वारा की गई बंदी की घोषणाओं का असर झाझा में देखने को नहीं मिला। नित्य दिन की तरह बुधवार को बाजार खुले हुए थे लेकिन बंदी का असर ग्रामीण इलाकों में देखा गया। प्रखंड के बोड़वा, करहरा, रजलाकला, टेलवा आदि छोटे-मोटे बाजार पूर्णरूपेण बंद रहे। वहीं बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिखी। विशेषकर झाझा-जसीडीह रेलखंड पर रेल पुलिस के अलावे आरपीएफ की नजर थी। उक्त रेलखंड पर स्थित स्टेशनों पर जिला पुलिस के अलावे रेल पुलिस एवं आरपीएफ जवानों को लगाया गया था। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि माओवादी बंदी की घोषणा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों पर पुलिस नजर गड़ाए हुए है।
बाक्स
माओवादी बंदी को लेकर कार्यो पर लगा ब्रेक
झाझा : माओवादी बंदी की घोषणा होते ही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे कार्यो पर बुधवार को ब्रेक सा लग गया। बंदी को लेकर बुधवार को प्रखंड के पैरगाहा पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन में आयोजित इंदिरा आवास विशेष शिविर को रद कर दिया गया जिसके कारण दर्जनों लाभार्थियों को निराशा हाथ लगी। इस संदर्भ में बीडीओ निर्मल कुमार ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से शिविर के कार्यक्रम को रद किया गया है। जल्द ही पंचायत के लाभार्थियों को तिथि निर्धारित कर सूचित किया जाएगा। 

Sunday 24 June 2012

दादा की आज दूसरी पुण्यतिथि है


पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व . दिग्विजय सिंह की आज दूसरी पुण्यतिथि है आज से ठीक दो वर्ष पूर्व इनका निधन लन्दन के सैंट थोमस हॉस्पिटल में ब्रेन हेमरेज से हो गया था. स्व. दिग्विजय सिंह जी जिन्हें लोग दादा कहते थे के निधन से जमुई और बांका ही नहीं वरन पूरे बिहार की राजनीति में जो शून्य पैदा हो गया उसकी भरपाई करना संभव नहीं है. दादा एक सर्वमान्य नेता थे इसका प्रमाण पिछला आम चुनाव है जब पूरे बिहार में NDA की लहर थी और उन्होंने निर्दलीय प्रत्यासी होकर जीत दर्ज की
हमेशा अपने क्षेत्र के लोगो से घिरे रहने वाले दादा का हमारे बीच न होना उसी तरह है जैसे एक अभिभावक का ना होना. चाहे गिधौर स्थित आवास हो या लोधी कालोनी स्थित सरकारी बंगला हमेशा बांका - जमुई के लोगो से भरा होता था. दिल्ली स्थित बंगले का तो आधे से अधिक भाग तो क्षेत्र से आये लोगो के लिए ही रहता था सैकरो लोगो का भोजन उपलब्ध कराया जाता था. लोग अपनी परेशानियों के साथ दादा के पास जाते और समाधान के साथ ही वापस लौटते. दिल्ली में उन्होंने हजारो युवाओं को रोजगार दिलाया.
आइये हम उनकी पुन्य आत्मा को श्रधांजलि दें " दिग्विजय बाबू अमर रहें"

Friday 22 June 2012

स्व. दिग्विजय सिंह की पुण्यतिथि कल

जमुई : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव नया गांव समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। पुण्यतिथि के मौके पर सूबे के कई मंत्री व सांसद के पहुंचने की बात बताई जा रही है। लालकोठी से मिली जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री आश्रि्वनी चौबे, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, जमुई सांसद भूदेव चौधरी सहित स्थानीय विधायक व कई अन्य नेता श्रद्धा सुमन अर्पित करने नया गांव पहुंचेंगे।


दिग्विजय सिंह का राजनीतिक सफर

दिग्विजय सिंह का जन्म 14 नंवबर 1955 को बिहार के जमुई में सुरेंद्र सिंह के घर हुआ था। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उन्होंने एमए की पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय से पूरी की और उसके बाद एमफिल करने दिल्ली चले गए। जहां उन्होंने जेएनयू से एमफिल किया। उसके बाद कुछ समय के लिए दिग्विजय सिंह टोकियो विश्वविद्यालय भी गए।
अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत दिग्विजय सिंह ने जेएनयू से किया । उसके बाद 1990 में वह पहली बार राज्यसभा पहुंचे और इसके साथ ही 1990-91 में ही चंद्रशेखर के मंत्रिमंडल में वह मंत्री भी रहे।
अपने 55 साल के जीवन में दिग्विजय सिंह 5 बार संसद सदस्य रह चुके थे। तीन बार लोकसभा ( 1998,1999,2009) और दो बार राज्यसभा (1990, 2004) के सदस्य। इतना ही नहीं एनडीए के शासन काल में 1999-2004 के बीच दिग्विजय सिंह अटल बिहारी बाजपेयी के मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके थे।
वह जार्ज फर्नाडिंस के सबसे करीबी माने जाते थे। इसी वजह से 2009 में हुए 15वीं लोकसभा चुनाव के वक्त उन्हें पार्टी ने लोकसभा का टिकट देने से इंकार कर दिया। उसके बाद भी दिग्विजय सिंह ने हार नहीं मानी और बिहार में जदयू की लहर होने के बाद भी बांका से लोकसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ा और भारी मतों से विजई हुए। पिछले कुछ समय से दिग्विजय सिंह बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे थे। उन्होंने कई मंचों पर नीतीश के खिलाफ कई आरोप लगाए थे।

Thursday 21 June 2012

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिवलिंग का रुद्राभिषेक


निज प्रतिनिधि, सिकन्दरा : गुरुवार को बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर महादेव सिमरिया में आयोजित यज्ञ अनुष्ठान के दूसरे दिन वेदाचार्य मुक्तिनाथ पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिवलिंग रुद्राभिषेक में दूध-दही, घी, सुगंधित द्रव्यों, पुष्पों आदि से पूजन किया गया। स्वामी सुमन भाई ने प्रवचन में भगवान राम की बाल लीला की चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि अपने संतान को संपत्ति न दे पाए तो सही लेकिन अच्छे संस्कार देने में चूक न करें। इतिहासकार व लेखक चंचल मालवीय ने कहा कि आज हमारे सामाजिक जीवन में जो असमानताएं दिखाई पड़ रही है उसे दूर करने के लिए अच्छा चरित्र निर्माण व संस्कार की आवश्यकता है। साथ ही अपनी सम्यक और संस्कृति में निहित मूल्यों को सामाजिक जीवन में उतारना होगा। वहीं मिथिलेश पांडेय के भजनों ने भक्तिरस की धारा प्रवाहित कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

जमुई में मिली 36 वाटर रोड की मंजूरी


बरहट, निज प्रतिनिधि : गुरुवार को मलयपुर स्थित जिला कृषि कार्यालय के सभागार में जिला परिषद की कृषि समिति की बैठक कृषि क्रांति के अंतर्गत जमुई जिला कहां खड़ा है विषय पर की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि समिति अध्यक्ष सावित्री देवी ने किया। जबकि बैठक का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी ने किया। मौके पर कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि श्रीविधि से खेती करने में जमुई जिला बिहार में दूसरे स्थान पर है। बगीचा बचाओ अभियान के तहत बगीचा बचाने व लगाने को लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी बालेश्वर सिंह ने कहा कि जिले में 36 वाटर रोड की मंजूरी मिली है। पक्का चेक डैम बनाया जा रहा है। 80 मिनी तालाब बनाया गया है। जबकि कृषि वैज्ञानिक रंजन कुमार ने कहा कि अच्छी बीज की उपलब्धता तथा कम समय में किसानों को अधिक जानकारी देने को लेकर खादीग्राम कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि सलाहकार एवं वस्तु विशेषज्ञों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मलयपुर में किसान रेडियो स्टेशन बनाया जा रहा है। इस मौके पर कैलाश यादव, पार्षद पल्लवी देवी, आत्मा के निदेशक सुशील कुमार, कृषि वैज्ञानिक रतन सिंह, मनोरंजन प्रसाद आदि ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। 

बाग बचाओ अभियान को लेकर सजग दिखे किसान

सोनो (जमुई) निज प्रतिनिधि: गुरुवार को स्थानीय कृषि फार्म नया भवन में बाग बचाओ अभियान 2012 के तहत किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रुप से दीप जलाकर अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी रामजी मिश्र, प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी व वहां उपस्थित विषय वस्तु विशेषज्ञों ने किया। इस अवसर पर अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी रामजी मिश्र ने कहा कि बगीचों के संरक्षण व संब‌र्द्धन के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पुराने बगीचों की नीति कड़ी हो जाती है अत: वहां मिटटी की जुताई व कुड़ाई कर वहां कड़ी सतह को हल्की कर दिया जाना चाहिए ताकि वर्षा का पानी मिटटी के नीचे जा सके। वृक्षों को कीट से सुरक्षा तथा रोगग्रस्त पौधों के उपचार के लिए चुना और क्लोरपायरी फास से करने की उन्होंने सलाह दी। विशिष्ट गुणवत्ता वाले अधिक उम्र के वृक्षों तथा प्रभेदों की गणना रिपोर्ट तैयार करने पर उन्होंने बल दिया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी ने कहा कि वैसे कृषक जिनके पास बगीचा है इस योजना का लाभ ले सकते हैं। विभागीय प्रावधानों के अनुसार दस वृक्षों के समूह को बगीचा माना गया है। कार्यक्रम के संयोजक अवध बिहारी ने कहा कि बगीचे में गिरे पत्तों का उपयोग खाद के रुप में करने का प्रयास किया जाना चाहिए तथा बगीचे में कंद मूल हल्दी, अदरक और ओल की अंतरवर्ती खेती किए जाने को लेकर सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ आठ हजार रुपए अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है जबकि बगीचों के संरक्षण के लिए प्रति एकड़ एक हजार रुपए अनुदान देय है। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुरेन्द्र पाल, एसएमएस सुनील कुमार, विभेष कुमार, विकास कुमार, रामप्रकाश राय, सरंगधर सहित सैकड़ों की संख्या में किसान

Monday 18 June 2012

कड़ी निगरानी के बीच पार्ट-थर्ड की परीक्षा शुरू


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : सोमवार को केकेएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर बीए, बीएससी पार्ट-थर्ड की परीक्षा शुरु हुई। पहली पारी में विज्ञान व वोकेशनल संकाय के कई विषयों की परीक्षा हुई जिसमें 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि 18 से 30 जुलाई तक चलने वाली स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू हो गई है और केकेएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर केआर लाल कॉलेज लखीसराय तथा डीएसएम कॉलेज झाझा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा को ले कॉलेज परिसर में वीक्षकों की सहायता से कड़ी निगरानी के उपाय किए गए थे। 

नाले की सफाई में अतिक्रमण बना रोड़ा


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : बरसात के पूर्व जल निकासी का बेहतर प्रबंधन के लिए नप ने सफाई अभियान चलाया। पर बाजार इलाके में अतिक्रमण के कारण नाले की सफाई में खासी परेशानी हो रही है। सोमवार को वार्ड 14 के महिसौडी में सफाई अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें नप के सफाईकर्मियों के अलावे स्वयंसेवी संस्था को जिम्मेवारी सौंपी गई है। नप अध्यक्ष जया सिन्हा, उप मुख्य पार्षद अनिल कुमार साह व कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने सफाई अभियान का जायजा भी लिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बाजार इलाके के सभी वार्डो में 30 जून तक अभियान चलाकर नाले की सफाई की जाएगी ताकि बरसात में शहरवासियों को गंदे नाले की पानी से परेशानी न हो। नाले के अतिक्रमण से सफाई अभियान गति नहीं पकड़ पा रही है। उन्होंने शहरवासियों से नाले को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैसे जगहों को चिन्हित कर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी भेजा जाएगा।

Saturday 16 June 2012

10 वर्षो से पिता की सेवा में लगे हैं तीन पुत्र


बरहट : तुम्हें पता है मेरा बचपन.. मेरी शरारतें, मेरा बड़ा होना.. और बहुत कुछ। जब कभी मैं बहकता था तो तुम ही थे जो मुझे संभालते थे। अच्छे-बुरे सभी तरह की चुनौतियों का सामना करने को सिखाया। बताया कि क्या अच्छा, क्या बुरा और हमेशा एक अंगरक्षक की तरह मेरे ढाल बने रहे। वो कोई और नहीं तुम थे मेरे पापा..
पिता और बच्चे का ऐसा भावनात्मक संबंध है जिसका एहसास कर इसकी महत्ता को समझा जा सकता है। पिता एवं बच्चे में एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना तो अनगिनत है। मलयपुर निवासी संजीव कुमार सिंह ने अपने पिता को लीवर दे कर उनकी जान बचाई। यह वाकया है एक हाई-प्रोफाइल परिवार का। पूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह के लीवर में तकलीफ हुई तो चिकित्सकों ने लीवर में परेशानी बता दिया। पुत्र मंटू ने तुरंत अपने पिता को लीवर दे कर पिता-पुत्र के संबंधों को आज के जमाने भी जिंदा रखा। इसी गांव के विमल, विभूति और बिट्टू कुमार ने लगभग 10 सालों से बिस्तर पर पड़े अपने पिता की सेवा-सुश्रषा कर हर कोई का दिल जीत लिया। लाइलाज बीमारी से जूझ रहे इनके पिता खुद बिस्तर से उठ पाने में असमर्थ हैं। ऐसे ही मो. मंसूर आर्थिक तंगी के बावजूद अपने सभी बच्चों की पढ़ाई में गतिरोध उत्पन्न नहीं होने दिया। ऐसे ही सकारात्मक अनगिनत उदाहरण इस समाज में हैं लेकिन सिक्के के दूसरे पहलू की तरह कुछ लोगों के लिए पिता के मायने बदल रहे हैं। तभी तो शहरों में वृद्धाश्रम में बढ़ोतरी हुई है, तो सभी बाजारों व ट्रेनों में दूसरे की दया पाने हेतु घुमते वृद्ध भी अक्सर दिखाई पड़ते हैं। जिस पिता ने बच्चों को दुनियां में जीने का गुर सिखाया उसी पिता को ढलती उम्र में बेसहारा छोड़ देना सामाजिक विकृति को दर्शाता है। खुद भूखे रह बच्चों को खिलाने वाले को जीवन के अंतिम दौर तक नहीं छोड़ने तथा हर परिस्थिति में सहयोग लेने का अपने-आप से वादा ही फादर डे पर अपने पिता को सर्वश्रेष्ठ भेंट होगा और जिन्दगी में सिर्फ प्यार ही प्यार होगा।  

Friday 15 June 2012

Bihar Helpline Numbers


bihar helpline numbers, Helpline Numbers in Bihar, police station number in bihar, police station number in patna, ambulance number in bihar patna,
Helpline Numbers in Bihar -
To complain about corrupt officers and staffs
Vigilance beuro patna mobile numbers
9431806311
9431653952
9431682750
CBI patna – 0612-2235599
CBI SMS complain – send audio or video of corrupt persons to 51964
———————————————————————————————————————
control room of water supply patna
water supply bihar
water supply bihar
0612 – 6570379
0612 – 2504255
———————————————————————————————————————
Bihar Urban Infrastructure Development Corporation Limited. -
18003456109 – for suggestions on any type of work/plan/project going in bihar
10 AM to 6 PM
email – feedback.buidco@gmail.com
———————————————————————————————————————
RTI call centre (JANKARI) Govt. of Bihar
155311 - JANKARI helpline for bihar RTI call centre Govt. of bihar – Rs. 10 will be chargeable in ur bill.
for awedan or appeal only.
155310 - for any kind of information you want to know. only your call rate will be chargeable.
———————————————————————————————————————
18003456160 – Information about education department of bihar and other information & complains related with education in bihar
———————————————————————————————————————
Jigyasa – 0612-2233333 for general information, to know the right information about officer & office of your work.
———————————————————————————————————————
Path Nirman Vibhag – 18003456161
———————————————————————————————————————
Bal Sahayta kendra – 1098
———————————————————————————————————————
E-Shakti – 18003452244
———————————————————————————————————————
Kisan Call Center – 1551
———————————————————————————————————————
Aapda Niyantran Kaksha – 2217305
———————————————————————————————————————
Jila Niyantra Kaksha – 2219810
———————————————————————————————————————
Police control room patna/Police Niyantarna Kaksh – 0612-2201975/76/77/78/100
———————————————————————————————————————
Patna Nagar Nigam Niyantarna Kaksh – 2911134/35 and 3261372/73
———————————————————————————————————————
Swastha Vibhag – 1911/102
———————————————————————————————————————
Panchayati Raj Vibhag – 2200019
———————————————————————————————————————
Khad and Upbhogta Sanrakchan – 2210902
———————————————————————————————————————
Jan Sikayat Koshang – 2205800
———————————————————————————————————————
Mahila Sahayata Kendra – 1800-3456-247
———————————————————————————————————————
Attrocity for sc/st welfare Depratment Helpline Number (Bihar Mahadalit Vikas Mission)- 1800-3456-345 (10:00 Am to 5 P:M only on every working days)
———————————————————————————————————————
New numbers from March – 2011
Helpline for ladies or general peoples to complain about notorious peoples – 9470001389, 9470001390
Eve Teasing Complain Number – 0612-6540157, 18003456247
Electricity Department Board Number for complaining any Person who demands Money for any electricity job. – 9431821485
Health Helpline Number for bihar (for information and complain) – 1911
———————————————————————————————————————
TV & News channels in Bihar
tv and news channels of bihar
Aaj Tak 0612-2210230, 2233285
All India Radio (director) 0612-2222226 (O)
All India Radio (news Editor) 0612-2225305
BBC 0612-2688032, 2665877
Doordarshan (Director) 0612-2227541 (O)
Doordarshan (News Editor) 0612-2233838
E-Tv 0612-2206002, 2206769, 2206762-65
Invision Tv 0612-9334336664
Ndtv 0612-2221795, 2200745
Sahara Tv 0612-2206107, 2230293
Samay News 0612-9334126441
United News Of India Bureau Chief 0612-2522074, 2538381 (O)
Zee News 0612-2520462, 98350 38391
Desh Live 0612-
Magic Tv 0612-
PTN news 0612-
———————————————————————————————————————
News Agencies, News Papers in Bihar (print media) -
News Agencies, News Papers in Bihar
Press Trust Of India (PTI)-Bureau Chief 0612-2274117, 2274252, 2274250
Press Information Bureau (PIB)-Dy. Chief 0612-2222858, 2236488 (O)
Aaj (Editor) 0612-2232136
Amar Ujala 0612-2521707
Dainik Jagran (Editor) 0612-2520264
Hindustan Times Patna (Editor) 0612-2231660 (O), 2526822 (R)
Indian Express 0612-2228839
Hindustan Patna (Editor) 0612-2224927 (O), 2578338 (R)
I next 0612-
Jansatta 0612-2228839
Pioneer 0612-2224256
Prabhat Khabar Editor 0612-2530997
Qaumi Tanzeem 0612-2688845
Rajsthan Patrika 0612-2232241, 2363371
Ranchi Express 0612-2205448, 2281416
Rashtriya Sahara (Bureau Chief) 0612-2230293 (O), 2286535 (R)
The Hindu 0612-2227359, 98350 39679
The Telegraph 0612-2220713, 2201633 (O)
The Times Of India (Editor) 0612-2223037 (R)
The Times Of India (Classifieds) 0612-2222527
The Times Of India (Response) 0612-2232043, 2227645
———————————————————————————————————————
Police Officers and police Stations in Bihar –
Bihar Police Helpline numbers in bihar
Patna SSp – 9431822967
Patna city sp – 9431822969
DSP(law and order) – 9431818398
DSP town – 9431818400
Traffic SP – 9431822970
DSP traffic-1 – 9431820413
DSP traffic-2 – 9431820412
DSP traffic-3 – 9431820414
Senior S.P – 0612-2224318
S.D.O. (Danapur) – 0612-2427421
S.D.O. (Patna city) – 2641813
S.D.O. (Patna Sadar) – 0612-2673381
S.P. (City) – 0612-2223423
S.P. (Taffic) – 0612-2221543
Office of the Superintendant Of Police, Traffic – 0612-2219543
Agam Kuan patna 0612-2350184
Buddha Colony patna 0612-2533606
Didarganj patna 0612-2641155
Gandhi Maidan patna 0612-2673519
Jakkanpur patna 0612-2222802
Kankarbagh patna 0612-2352563
Khazekalan patna 0612-2641830
Malsalami patna 0612-2616832
Phulwarisharif patna 0612-2251346
Secretariate patna 0612-2222971
Sri Krishnapuri patna 0612-2235116
Traffic patna 0612-2673999
Alamganj patna 0612-2631829
City Chowk patna 0612-2641831
Digha patna 0612-2560528
Gardanibagh patna 0612-2242553
Kadam Kuan patna 0612-2672003
Khagaul patna 0612-2507420
Kotwali patna 0612-2223353
Patliputra patna 0612-2262234
Pirbahore patna 0612-2671966
Shastri Nagar patna 0612-2282966
Sultanganj patna 0612-2671503
(if you have any number of police station then plz send it to biharplus@gmail.com)
———————————————————————————————————————
Hospitals in Bihar –
Hospitals Helpline numbers in bihar
Patna medical college and hospital (pmch) – 2300132, 2670132, 2671252
indira gandhi institute of medical science – 2297099/225
Indian red cross society – 2234869, 2226267
Kurji holy family hospital – 2262540, 2261516, 2625401, 2262516
Patna City Hospital, 0612-2641817
rajendra nagar dispensary – 2670044
gardanibagh dispensary – 2242309
Samaj Kalyan Samiti 0612-2225692
(if you have any number of hospitals then plz send it to biharplus@gmail.com)
———————————————————————————————————————
Blood Banks in Bihar – 
bloodbank-bihar
Bharat Blood Bank -0612-2671113
N.M.C.H -0612-2641159
P.M.C.H. -0612-2671786 Extn.49
Sen Laboratory -0612-2226868
Singh Blood Bank -0612-2670818
(if you have any number of blood bank then plz send it to biharplus@gmail.com)
———————————————————————————————————————
Ambulance Numbers in Bihar – 
ambulance-bihar
Emergency – 108/102
Gardanibagh Hospital – 0612-2242309
Indian Red cross Society – 0612-2234869
Kankarbagh – 0612-2351484
Kurji Holy Family Hospital – 0612-2262540/2262516
Marwari Chikitsa – 0612-2685941
P.M.C.H. – 0612-2300132/2671786/2687301
Patna City Hospital – 0612-2641817
Rajendra Nagar – 0612-2670044
———————————————————————————————————————
Fire Brigade in Bihar -
fire-brigade-bihar
Emergency number – 101, Patna – 2222213, Patna City – 2631800
(if you have any number of fire station then plz send it to biharplus@gmail.com)
———————————————————————————————————————
Railway Helpline numbers in bihar
Railway Helpline numbers in bihar
Reservation Enquiry Tel 136, 138, 2222197
Enquiry Tel 133, 131, 2507214
Station Master Patna 0612-2224660
Patna City 0612-2616388
Danapur 0612-2507812
Adrm 0612-2507523
Drm 0612-2507465
Grp 0612-2231968
Sr. Pro Danapur 0612-2507294
ADG, Rail Bihar – 9431818996
Control room, ADG – 9473197668
IG Rail Bihar – 9431822950
Rail SP, patna – 9431800012
Rail SP, Muzaffarpur – 9431800013
Rail SP, Katihar – 9431800014
Rail SP, Jamalpur – 9431800015
Railway Control Room
Rail SP Patna – 9473096890
Rail SP Muzaffarpur – 9473096891
Rail SP Katihar – 9473096892
Rail SP Jamalpur – 9473096893
———————————————————————————————————————
electricity department pesu icon
Electricity Department Pesu call centre
Call Centre of Electricity department (PESU) patna bihar Call Centre
PESU GM – 9835022130
Supritendence Engineer (Adhikchan Abhiyanta) PESU west(Paschim) – 9835063522
Supritendence Engineer (Adhikchan Abhiyanta) PESU East(Purab) – 9905297544
Executive Engineer (karypalak Abhiyanta), New Capital Devision – 9835040782
Executive Engineer (karypalak Abhiyanta), Dakbunglow Devision – 9835040781
Executive Engineer (karypalak Abhiyanta), Gardanibagh Devision – 9835040785
Executive Engineer (karypalak Abhiyanta), Patliputra Devision – 9835040783
Executive Engineer (karypalak Abhiyanta), Danapur Devision – 9835040784
Executive Engineer (karypalak Abhiyanta), Kankarbagh Devision – 9470643296
Executive Engineer (karypalak Abhiyanta), Rajendra nagar Devision – 9835078008
Executive Engineer (karypalak Abhiyanta), Bankipur Devision – 9905935634
Executive Engineer (karypalak Abhiyanta), Guljarbagh Devision – 9835066442
Executive Engineer (karypalak Abhiyanta), Patna City Devision – 9835416209
———————————————————————————————————————
Cultural Organisation/places in bihar –
Anjuman Islamia Hall Ashok Rajpath – 0612-2687157
Bhartiya Nritya Kala Mandir Frazer Road – 0612-2225811
Hindi Sahitya Sammelan – 0612-2672953
I.M.A. Hall – 0612-2685295
Kalidas Rangalaya Gandhi Maidan – 0612-2673134
Lala Lazpat Rai – 0612-2222686
Rabindra Bhawan – 0612-2224824
———————————————————————————————————————
Tourism in Bihar helpline number –
Bihar State Tourism Dev. Crop – 0612-2222622, 2225230
Bihar Tourism Office – 0612-2225295
I.T.D.C. – 0612-2226271, 222627
———————————————————————————————————————
City cab service in Patna
Telephone Booking Number – 2269999 and 6006000
Facility – AC, global positioning system (GPS), tamper-proof electronic meter, debit and credit card payment machines.
———————————————————————————————————————
Swimming Pool in Bihar
Hotel Maurya Patna Swimming Pool – 0612-2203040-57, Fax- 0612-2203060 (email – maurya@maurya.com)
———————————————————————————————————————
Important Numbers in Bihar -
All India Radio – 0612-2222226
Bihar Chamber of Commerce – 0612-2673505, 2689535
Bihar Industries Association – 0612-2222100, 2226642
Bihar Intermediate council – 2234298
Bihar State Electricity Board – 0612-2220611
Bihar State Housing Board – 0612-2354337
Bihar State Housing Co-operative – 0612-2231423
Chief Minister’s Secretariat – 0612-2223886
C.B.I bihar – 0612-2231319
Doordarshan bihar – 0612-2227541
Magadh stock Exchange – 0612-2223644
Passport Office – 0612-2227972
Patna High Court – 0612-2225155
———————————————————————————————————————
BSNL connection from home in patna -
Dial 1500
or
type BSNL and SMS/send it to 54141.
type BSNL and SMS/send from another network mobile – 9400054141
salesman from bsnl will deliver you form at your doarstep
———————————————————————————————————————
Information and public relations department, soochna bhawan, patna-800015
Ph. 2224278, 2237835
email – prdpatna@prdbihar.org
www.prdbihar.org

बिजली समस्या को लेकर झाझा बाजार बंद


निज प्रतिनिधि, झाझा : बिजली की समस्या को लेकर झाझा हुआ गर्म। नगर पंचायत के सदस्यों के अलावे सभी संगठन के व्यवसायियों ने शुक्रवार को सड़क पर उतर कर बिजली विभाग को विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। झाझा बाजार पूर्णरूपेण बंद रहा। इस संदर्भ में झाझावासियों ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को पत्र लिखकर विगत एक सप्ताह की स्थिति से अवगत कराया है। आन्दोलन की शुरूआत 14 जून से व्यवसायियों ने स्थानीय दुर्गा मंदिर चौक से नुक्कड़ सभा कर की। लंबे समय तक चलने वाले इस आंदोलन को छोटे-मोटे व्यवसायियों के अलावे सब्जी विक्रेताओं ने भी सहयोग किया। शुक्रवार की सुबह से ही सभी व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। झाझा बाजार बंद होने से आम यात्रियों को पानी एवं चाय तक नसीब नहीं हो पाई।
इस मौके पर चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष सीताराम पोद्दार, बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के अध्यक्ष ललन केसरी, नगर अध्यक्ष मोहन पासवान, सुकदेव पंडित, बबलू सिन्हा, डीएन सिंह, राकेश कुमार, लक्ष्मण झा, माधुरी पासवान, नगर उपाध्यक्ष संजय यादव, पवन राम, मुरारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
आंदोलन में कौन-कौन संगठन हैं शामिल
बिजली जैसी ज्वलंत समस्या को लेकर झाझा नगर पंचायत, जमुई जिला चैम्बर आफ कामर्स झाझा, बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ, जमुई जिला व्यवसायी संघ, बिहार तंबाकू, बीड़ी पत्ता व्यवसायी संघ, सोना-चांदी एवं बर्तन व्यवसायी संघ, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन ने खुलकर आंदोलन में सहयोग कर रहे हैं।
क्या कहते हैं संघ के पदाधिकारी
जमुई जिला चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष सीताराम पोद्दार कहते हैं कि झाझा को जमुई जिला की व्यवसायिक राजधानी माना जाता है तथा राच्य विद्युत बोर्ड के खजाने में भी पूरे जिला में झाझा ही सर्वाधिक योगदान करता आ रहा है। इसके बावजूद झाझा को बिजली नसीब नहीं हो पा रही है। नगर अध्यक्ष मोहन पासवान ने कहा कि विद्युत विभाग के पदाधिकारी के मनमानी से लोग त्रस्त है जिसका निदान नगर द्वारा जल्द निकाला जाएगा। पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर झाझा की बिजली व्यवस्था जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो आन्दोलन में लगातार वृद्धि होगी। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि झाझा में जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त किया जाए।
बाक्स
एक दिन में नियमित पांच घंटे भी नसीब नहीं हो पाई बिजली
आंकड़े बताते हैं कि एक दिन में नियमित रूप से झाझावासियों को पांच घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो पाई है।
7.6.12 को 7:20 घंटा
8.6.12 को 5:55 घंटा
9.6.12 को 8:20 घंटा
10.6.12 को 6:20 घंटा
11.6.12 को 6:40 घंटा
12.6.12 को 4:00 घंटा
13.6.12 को 3:00 घंटा
14.6.12 को 6:00 घंटा

अग्निकांड में 10 लाख का नुकसान


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : खैरा स्थित केनरा बैंक में लगी आग से लगभग 10 लाख की संपत्ति की क्षति हुई। बैंक मैनेजर मनोज मिश्रा ने बताया कि अग्निकांड में 10 कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर, कुर्सी, बेंच सहित 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि इस आगजनी में सभी बैंककर्मी सुरक्षित बच गए। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर का सारा सामान जल गया परंतु कैश की क्षति नहीं हुई। लोन के भी सभी कागजात सुरक्षित हैं। बाहर से आए हुए अधिकारी क्षति का सही आकलन करने में जुटे हैं। ज्ञात हो कि 14 जून की दोपहर खैरा स्थित केनरा बैंक में शार्ट-सर्किट से आग लग गई थी। 

Monday 11 June 2012

जज्बा हो गर कुछ करने की, कोई दहलीज रोक न पाए


सिमुलतला : जब समाज किसी नारी को अबला समझ उसके नेतृत्व क्षमता पर कयास लगाने लगती है तब रेशमा देवी जैसी औरतें अपनी लगन, मेहनत के बल पर उन कयासों का मुंहतोड़ जवाब देती है। रेशमा देवी महादलित महिला के आरक्षित कनौदी पंचायत के वार्ड 11 से निर्वाचित सदस्य हैं। शिक्षा के नाम पर रेशमा को केवल अपना नाम लिखना आता है लेकिन अपने बुलंद हौसलों के सामने उसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। रेशमा के पास भले ही साक्षर होने का सिर्फ एक प्रमाण है, लेकिन आत्मविश्वास का टानिक कूट-कूटकर भरा है। पति चुरामन दास राजमिस्त्री है और बच्चे पिता के सहयोगी।
परिस्थितियों को ताड़ आगे बढ़ती रही रेशमा। लेकिन सफर तो अभी प्रारंभ ही हुआ था। मुश्किलें बार-बार मुंह उठाए दस्तक दे रही थी। वार्ड की बैठकों से लेकर विभिन्न पंचायती कार्यो में कई प्रकार की दिक्कतों से रु-ब-रु हुई। लोगों ने यहां तक कह डाला रेशमा गृहणी हैं गृहणी ही रहें। पंचायत के कार्यो की समझ इसे कहां। पंचायत की बैठकें और अन्य विकास कार्य आदि इनके पति करेंगे लेकिन उसने हार नहीं मानी। आज रेशमा पंचायत जनप्रतिनिधि के रुप में पूरी तरह ढल गई है। अब तक रेशमा ने 40 लोगों का लेबर कार्ड बनवाया है जिसमें 25 लोगों को काम भी मिला है। सात बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, चार लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र, मुखिया व अन्य पदाधिकारियों से संपर्क कर बनाई है। बिहार सरकार के 50 प्रतिशत महिला पंचायती आरक्षण के वैतरणी में चढ़ रेशमा ने अपने समाज के साथ-साथ आमलोगों के लिए एक ऐसी पहचान बन गई। जिसके लिए अनायास मन से निकल पड़ती है। जच्बा हो गर कुछ करने की, कोई दहलीज रोक न पाए। मानव के इन कृतियों का, इतिहास गवाह बन जाए

Friday 1 June 2012

किउल के तट पर मिला था भगवान महावीर को ज्ञान


बरहट, निज प्रतिनिधि: आधुनिक संचार क्रांति के दौर में गुगल पर सर्च करें जमुई के चंद बेस्ट स्थलों में पत्नेश्वर स्थान का जिक्र मिलेगा। जी हां अब ये स्थल अहिंसा के पुजारी महावीर की पावन धरती के रूप में विकसित हो रहा है। इस स्थान पर स्थापित महावीर की आदमकद प्रतिमा श्रद्धा का केंद्र बन गया है।
स्वत: खीचें चले आते हैं लोग
मुख्यालय से सटे जमुई-झाझा मुख्य मार्ग पर कटौना पंप स्थित पत्नेश्वर पहाड़ की मनमोहक सुंदरता के बीच भगवान महावीर की चरण स्थापना के साथ आदमकद प्रतिमा बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ कमेटी द्वारा स्थापित किया गया है। पहाड़ की एक चोटी पर भोलेनाथ का मंदिर है तो दूसरे चोटी पर वायरेस। इन दोनों के बीचोबीच जमीन से लगभग 30 फीट की ऊंचाई पर 11 फीट ऊंची भगवान महावीर की संगमरमर की प्रतिमा को देख लोग स्वत: चले आते हैं।
यहीं मिला था ज्ञान
मंदिर के प्रबंधक महेश कुमार जैन बताते हैं कि जैन आगम एवं प्राचीन शास्त्रों में वर्णित भौगोलिक वर्णन के आधार पर आधुनिक विद्वानों ने वर्तमान के जमुई शहर को जृम्भिक ग्राम और किउल नदी को ऋजुकूला नदी प्रमाणित किया है। इसी प्रमाण के आधार पर ऐसा माना जाता है कि इसी नदी के तट पर भगवान महावीर को कैवल्य ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसी आधार पर बिहार स्टेट जैन तीर्थ क्षेत्र में एक एकड़ जमीन खरीद कैवल्य धाम की स्थापना की है।
बनेगा भव्य मंदिर
प्रबंधक ने बताया कि जल्द ही श्रीमंतों-श्रेष्ठियों के सहयोग से यहां भव्य मंदिर एवं सुविधाओं से लैस धर्मशाला का निर्माण होगा। फिलवक्त भगवान महावीर की जयंती पर उनके पूज्यनीय चरण की स्थापना की पूजा-अर्चना प्रारंभ की गई है। वर्तमान में पांच कमरे एवं एक हाल का धर्मशाला बनकर तैयार है।
बढ़ सकता है आय का स्त्रोत
वैसी परिस्थिति में जबकि जिले में एक भी मनोरंजन पार्क या भाग-दौड़ की जिंदगी में राहत के लिए पार्क नहीं है। ऐसे समय में यदि जिला प्रशासन पत्‍‌नेश्वर पहाड़ को विकसित कर बच्चों का पार्क सहित अन्य संसाधन उपलब्ध करा दे तो यह जिले की आय का श्रोत बढ़ा सकता है। साथ ही जिलेवासियों को छुट्टी बिताने की एक जगह मिल जाएगी तथा बेरोजगारों को रोजगार।