Friday 21 December 2012

अनशन पर बैठे पंचायत सचिव की हालत बिगड़ी


अनशन पर बैठे पंचायत सचिव की हालत बिगड़ी

जागरण प्रतिनिधि, जमुई : कंपकपाती ठंड के बीच समाहरणालय गेट पर परिवार के साथ बीते तीन दिनों से अनशन पर बैठे चकाई प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव श्रीकांत तिवारी की हालत अब बिगड़ने लगी है। अपने छह वर्ष के बकाए वेतन की मांग को ले वे अनशन पर बैठे हैं। शुक्रवार को अपने पिता की बिगड़ती हालत को देखने उनकी बेटी प्रीति देवी, प्रिया कुमारी, नाती यशराज तथा बेटा प्रीतम कुमार अनशन स्थल पर पहुंचे। बेटी प्रिया ने बताया कि पिता के साथ वर्षो से नाइंसाफी हो रही है। इधर श्रीकांत तिवारी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि शीघ्र उन्हें न्याय दिलाई जाए ताकि उनके सम्मान की रक्षा हो सके। इस मामले पर जिलाधिकारी मयंक वरबड़े ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा।




मालूम हो कि चकाई प्रखंड में कार्यरत श्रीकांत तिवारी का वेतन बीते 2006 से लंबित है। उन्होंने इस संबंध में 13 दिसंबर को जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी जिसके बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद यह रास्ता अपनाना पड़ा। 

No comments:

Post a Comment