Friday 23 November 2012

25 को रहेगा 16 घंटा रेल मेगा ब्लाक(किउल-झाझा-जसीडीह रेलखंड पर रेल यात्रा करने वाले रेल यात्री सावधान )


निज प्रतिनिधि, झाझा/सिमुलतला : किउल-झाझा-जसीडीह रेलखंड पर रेल यात्रा करने वाले रेल यात्री सावधान हो जाएं क्योंकि आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह स्टेशन व तुलसीटांड़ हाल्ट के बीच 25 नवम्बर को 16 घंटा का मेगा ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। इस दौरान अप एवं डाउन ट्रेनों का परिचालन ठप रखा गया है। जबकि कई ट्रेनों के परिचालन को संक्षिप्त किया गया है तो कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। जानकारी के अनुसार झाझा-जसीडीह रेलखंड के तुलसीटांड़ हाल्ट के पास 324/13-15 किमी के बीच बाक्स पुसिंग कार्य के माध्यम से सर्विस गार्डर को हटाने के लिए 25 नवम्बर की सुबह 5:15 बजे से रात 21:15 बजे तक डाउन एवं अप लाइन पर मेगा ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस संदर्भ में झाझा स्टेशन मास्टर एसएम सोरेन ने बताया कि 12331 अप हिमगिरी एक्सप्रेस के पास करने के बाद मेगा ब्लाक शुरू हो जाएगा।
इन ट्रेनों का परिचालन होगा रद
63565 अप एवं 63566 डाउन जसीडीह झाझा पैसेंजर, 63573 अप एवं 63572 डाउन किउल-जसीडीह पैसेंजर, 63153 अप एवं 63154 डाउन जसीडीह-वैद्यनाथ धाम पैसेंजर,
63567 अप एवं 63568 डाउन आसनसोल झाझा पैसेंजर जसीडीह से लौट जाएगी। 63574 किउल -जसीडीह पैसेंजर जो झाझा से लौट जाएगी। 73539 /73538 अंडाल जसीडीह पैसेंजर, 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर, 53050 मोकामा -हावड़ा पैसेंजर 53131 सियालदह -मुजफ्फरपुर पैसेंजर , 53132 मुजफ्फरपुर सियालदह पैसेंजर, 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, 18184 दानापुर -टाटा एक्सप्रेस एवं 03557/03558 आसनसोल पटना दीवाली स्पेशल ट्रेने हैं।
संक्षिप्त समापन व संक्षिप्त प्रारंभ
63567/635668 आसनसोल -झाझा पैसेंजर मधुपुर तक ही चलेगी। 63574 किउल-जसीडीह पैसेंजर झाझा तक चलेगी। 13049 अप हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस हावड़ा से 14:00 बजे का समय बदलकर 15:45 बजे कर दिया गया है। 12361 आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस आसनसोल से 19:45 बजे के बदले 21:00 बजे खुलेगी। 13021 मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से 15:45 बजे के बदल 16:30 बजे खुलेगी। 15234 दरभंगा -कोलकाता एक्सप्रेस दरभंगा से 16:10 बजे के बदले 17:10 बजे खुलेगी। 13022 मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से 10:00 बजे के बदले 10:45 बजे एवं 18604 भागलपुर -रांची एक्सप्रेस भागलपुर से 16:55 बजे के बदल 17:55 खुलेगी। 12328 डाउन उपासना एक्सप्रेस और 15048 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस को सुविधानुसार मार्ग में एक घंटे के लिए नियंत्रित किया जाएगा।
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
वाया जीसी लाइन
12317 अप अकाल तख्त एक्सप्रेस, 11105 अप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस, 13007 अप तूफान एक्सप्रेस, 12369 अप कुंभ एक्सप्रेस, 12307 अप कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस को बाया जीसी लाइन से जाएगी।
डाउन में ये गाड़ियां पटना तक
13050 डाउन अमृतसर एक्सप्रेस, 12326 डाउन नंगलडैम-कोलकाता, 12304 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस एवं 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस पटना वाया होकर जाएगी।
वाया: किउल-गया
18622 अप पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस धनबाद से वाया गोमो, गया किउल होकर पटना जाएगी। 13508 डाउन गोरखपुर, आसनसोल एक्सप्रेस वाया किउल, गया, गोमो, धनबाद होते हुए असानसोल पहुंचेगी एवं 17006 डाउन दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस वाया किउल, गया, गोमो धनबाद होते हुए जाएगी। 

No comments:

Post a Comment