Wednesday 22 February 2017

जमुई में जल्द बनेगा इंजीनियरिंग कॉलेज


हर जिले में इंजीनिय¨रग कॉलेज खोलने की सरकार की परिकल्पना अब जिला में भी धरातल पर जल्द दिखेगी। स्थापना दिवस के मौके पर सूबे के पूर्व मंत्री नरेन्द्र ¨सह ने कहा कि सामूहिक प्रयास से जमुई में भी इंजीनिय¨रग कॉलेज का सपना साकार हो रहा है। इस मामले में उन्होंने पूर्व मंत्री दामोदर रावत के सहयोग की भी प्रशंसा की।
इधर जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर ने बताया कि जमुई प्रखंड अंतर्गत अमरथ गांव में सात एकड़ जमीन चिन्हित कर इंजीनिय¨रग कॉलेज के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी स्वीकृति भी मिल गई है। 73 करोड़ 13 लाख की लागत से बनने वाले इंजीनिय¨रग कॉलेज के निर्माण को ले तकनीकी विभाग द्वारा जांचोपरांत टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर वर्क ऑर्डर दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज भवन का डिजाइन पटना के सेन एंड लॉ कम्पनी ने तैयार किया है तथा इस बाबत उसने स्थलीय निरीक्षण व मिट्टी की जांच पूरी की है। बताया जाता है कि कार्य एजेंसी का चयन के लिए विभाग ने टेंडर निकाल दिया है और 15 मार्च तक कार्य एजेंसी का चयन होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment