Tuesday 28 March 2017

जमुई के युवक का बॉलीवुड फिल्म में धमक


जमुई के नयागांव निवासी कृषक गुलेश्वर यादव के पुत्र भोजपुरी गायक व अभिनेता मिथलेश कुमार यदुवंशी का बॉलीवुड फिल्म में चयन किए जाने से नयागांव सहित पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है। अभिनेता मिथिलेश यदुवंशी ने दूरभाष पर बताया कि बॉलीवुड फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता पी राजकुमार के डायरेक्शन में निर्माण होने वाली फिल्म रिटर्न ऑफ बेंडेड क्वीन फिल्म में साइड एक्टर का रोल दिया गया है।
उक्त फिल्म प्राग फिल्म बैनर तले बनाया जाएगा। अभिनेता मिथिलेश ने बताया इस फिल्म की शू¨टग बिहार, झारखंड, नेपाल एवं साउथ अफ्रिका में की जाएगी। इधर मिथिलेश के चयन से उसके पैतृक घर पर प्रखंड भर के बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने पहुंचकर उनके परिजनों को बधाई दी।

Friday 17 March 2017

जमुई जिले के १२ डाकघर कोर बैंकिंग से हुआ लैस : मिलेगी बहुत सारी सुविधाएं एंव रहत


जमुई के अलीगंज प्रखंड छोड़ सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर में कोर बै¨कग सेवा शुरू हो गई है। सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार ने कहा कि बै¨कग सेवा चालू होने से ग्राहकों को लेन-देन में सुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि डाकघर में बचत खाता खोलना आसान है और यहां 50 रुपये में खाता खोला जाता है। खाता धारकों को एटीएम कार्ड भी दिया जाता है। यहां कैश के लेन-देन में कोई सीमा निर्धारित नहीं है। एसएमएस और इंटर सीटी (दूसरे ब्रांच से लेन-देन) का चार्ज भी नहीं लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर का एटीएम किसी भी एटीएम में काम करता है। विभागीय डाकघरों से बचत खाता पर एटीएम उपलब्ध कराया जा रहा है। डाकघर देश का सबसे बड़ा नेटवर्किंग है। यहां कोर बै¨कग सेवा चालू होने से ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलेंगी। - 

Sunday 5 March 2017

भारत के तिरंगे से डर गया पाकिस्तान! भारत ने कहा- अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन नहीं



भारत-पाक अटारी सीमा पर लगाए गए देश के सबसे ऊंचे तिरंगे से पाकिस्तान डर गया है। उसे शक है कि इससे भारत जासूसी कर सकता है। भारत ने रविवार को ही 360 फीट ऊंचा यह फ्लैग फहाराया है। यह इतना ऊंचा है कि लाहौर से भी दिखेगा। इस फ्लैग का पोल 360 फीट लंबा है, फ्लैग की लंबाई 120 फीट और चौड़ाई 80 फीट है। इस पर 3.5 करोड़ रुपए का खर्च आया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्लैग ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने इसे अंतरराषट्रीय संधि के खिलाफ बताते हुए फ्लैग को बॉर्डर से दूर लगाने को कहा है। दूसरी तरफ भारतीय अधिकारियों का कहना है कि फ्लैग को जीरो लाइन से 200 मीटर पहले लगाया गया है। यह किसी भी तरह से इंटरनेशनल ट्रीटी यानी अंतरराष्ट्रीय संधि के खिलाफ नहीं है। पाकिस्तान  के इस आपत्ति को लेकर पंजाब सरकार के मंत्री अनिल जोशी ने कहा कि हमें अपनी जमीन पर फ्लैग फहराने से कोई नहीं रोक सकता।
गौर हो कि पाकिस्तान से महज कुछ ही दूरी पर स्थित भारत-पाक अटारी सीमा पर 360 फुट उंचे फ्लैगमास्ट का उद्घाटन किया गया। इसे देश का सबसे उंचा फ्लैगमास्ट कहा जा रहा है। पंजाब के मंत्री अनिल जोशी ने इस सबसे उंचे फ्लैगमास्ट पर देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया। यह पंजाब सरकार के अमृतसर सुधार न्यास प्राधिकरण की परियोजना थी।

भारत का यह 'विराट - आज होंगे रिटायर ,तीस साल तक की नौसेना की सेवा

भारतीय नौसेना के बेड़े में दूसरे विमान वाहक पोत आईएनएस विराट को आज सेवा से हटा दिया जाएगा.
आईएनएस विराट उन्नत किस्म का दूसरा विमान वाहक पोत है, जिसने भारतीय नौसेना में 30 वर्ष तक सेवा दी है और इससे पहले उसने ब्रिटेन के रॉयल नेवी में 25 वर्षों तक सेवा दी. इसका ध्येय वाक्य 'जलमेव यस्य, बलमेव तस्य' थ. जिसका मतलब होता है जिसका समंदर पर कब्जा है वही सबसे बलवान है.
INS विक्रांत पहले ही हटाया गया
आईएनएस विराट को सेवा से हटाए जाने के बाद हमारे पास दो विमान वाहक पोत कम हो जाएंगे क्योंकि आईएनएस विक्रांत को पहले ही सेवा से हटाया जा चुका है.
1987 से सेवा दे रहा है INS विराट
एचएमएस हर्मीस के नाम से पहचाने जाने वाला पोत 1959 से रॉयल नेवी की सेवा में था. 1980 के दशक में भारतीय नौसेना ने इसे साढ़े छह करोड़ डॉलर में खरीदा था और 12 मई 1987 को सेवा में शामिल किया.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल 
आईएनएस विराट का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. ये दुनिया का एकलौता ऐसा जहाज है जो इतना बूढ़ा होने के बाद भी इस्तेमाल किया जा रहा था और बेहतर हालत में था. इसे 'ग्रेट ओल्ड लेडी' के नाम से भी जाना जाता है. पश्चिमी नौसेना कमान की तरफ से बताया गया था कि यह इतिहास में सबसे ज्यादा सेवा देने वाला पोत है.