Thursday 20 September 2012

चकाई में बनेगा 500 मैट्रिक टन का गोदाम


निज प्रतिनिधि, चकाई : व्यापार मंडल चकाई को 500 मैट्रिक टन गोदाम निर्माण की स्वीकृति व्यवसाय के लिए मिल गई है। गोदाम हेतु जमीन भी उपलब्ध है। इस माह के अंत तक गोदाम निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। उक्त बातें व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविन्द चौधरी ने गुरुवार को सहयोग समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में प्रखंड सहकारिता सह व्यापार मंडल के सचिव राजू बोदरा ने नए सदस्यों से परिचय के बाद बैठक में उनका स्वागत किया। इसके बाद सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर व्यापार मंडल कार्यलय की मरम्मती कराने, कुर्सी टेबल, आलमीरा रवरीदने, खाद बीज एवं किरासन तेल का लाइसेंस बनवाने एवं प्रबंधक का चयन करने हेतु अध्यक्ष को अधिकृत किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गोविन्द चौधरी ने कहा कि व्यापार मंडल में सभी कार्य पारदर्शिता एवं सदस्यों के सहमति के बाद ही की जायेगी। सचिव राजू बोदरा ने कहा कि आप सभी सदस्य परिश्रम करने को तत्पर रहें। सरकार संसाधन की कमी नहीं होने देगी। बैठक में भुनेश्वर पासवान , रूद्रप्रताप सिंह, श्यामसुन्दर राय, लक्ष्मण दयाल, कुसुम देवी, प्रेम लता चौधरी, बिनोद पंडित, स्वराज प्रसाद सिंह, हनुप बेसरा, गंगाधर राय, राजेन्द्र यादव, अजय कुमार मुन्ना सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने व्यापार मंडल को पुर्नजीवित करने एवं किसानों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। सचिव श्री बोदरा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ अगली बैठक तक के लिये कार्यवाई स्थगित कर दी गयी।

No comments:

Post a Comment