Sunday 30 September 2012

चर्चा के बाद आदर्श संसद में पारित हुई लोकपाल बिल

निज प्रतिनिधि, सिमुलतला : माक इलेक्शन एंड पार्लियामेंट एक्टीविटी का आयोजन कर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संसदीय प्रणाली के अनुसार एक आदर्श संसद की स्थापना कर विधिवत लोकपाल बिल व्यापक चर्चा के बाद संसद में पारित हो गया। इसके साथ ही 12 दिनों से चला आ रहा कार्यक्रम रविवार को समाप्त हो गया। विद्यार्थियों को चुनावी एवं संसदीय प्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र अमन भारद्वाज को राष्ट्रपति मनोनित किया गया। इसके बाद चार दलों के राजनीतिक दलों का गठन किया गया। नव युवा जनशक्ति पार्टी, जनता जर्नादन पार्टी, जनकल्याण पार्टी, राष्ट्र निर्माण पार्टी। इसके नेता क्रमश: चितरंजन कुमार, कमलेश कुमार, आस्था ज्योति और अमन कुमार थे। 18 सितम्बर को परिसीमन आयोग ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर निर्वाचन क्षेत्रों का वर्गीकरण किया। त्रिसदस्यीय चुनाव आयोग ने चुनावी अधिसूचना एवं आदर्श आचार संहिता से सभी दलों के अध्यक्षों को अवगत कराया। 19 से 25 सितम्बर के बीच चुनाव प्रचार हुआ। इस बीच चार दलों ने दो-दो पार्टियों से मिलकर नवयुवा जनता गठबंधन एवं राष्ट्र संघ कल्याण गठबंधन के नाम से दो गठबंधन बनाए। 30 संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार हुआ। 26 सितम्बर को प्रचार विराम हुआ और 28 सितम्बर को हिंसारहित वोटिंग हुई। छह चरणों के इस चुनाव में सारे आयोजन चुनाव आयोग की देखरेख में हुए। 28 को वोटों की गणना हुई। 21 सीटों में विजय प्राप्त कर राष्ट्र संघ कल्याण गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ गठबंधन के नेता चितरंजन कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी। प्रधानमंत्री के साथ सारे मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति ने दिलाई। राष्ट्रपति के अभिभाषण के उपरांत विपक्ष और सत्ता पक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किया। नेता प्रतिपक्ष सौरभ कुमार ने सरकार का ध्यान समस्याओं की ओर आकृष्ट किया और 30 सितम्बर को प्रधानमंत्री द्वारा विश्वास मत प्रस्तुत किया गया। इस पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद जनता के सम्मुख वोट मांगने के दौरान जनता से किए गए वायदे को पूरा करते हुए लोकपाल बिल व्यापक चर्चा के बाद पारित कर दिया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजक गौरव बघेल ने किया जबकि संपूर्ण प्रक्रिया को राजनीति शास्त्र के शिक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने निभाई। 

No comments:

Post a Comment