Sunday 22 July 2012

सब्जी मंडी के रूप में पहचान बना रही सिमुलतला

सिमुलतला, (जमुई) निज प्रतिनिधि : फलों व सब्जियों का एक बड़ा मंडी के रुप में अपनी पहचान बना रहा है सिमुलतला। इन दिनों सिमुलतला के हाट में कटहल की बिक्री जोरों पर है। खरीदार विभिन्न शहरों से सिमुलतला आ रहे हैं। कटहल व्यवसायी भरत यादव, लटन मियां, मो. मुख्तार, बबलू साव, मानिक सिंह आदि कहते हैं कि सिमुलतला का कटहल का अपना एक अलग पहचान एवं स्वाद है। एक किलो से लेकर पचास किलो तक के कटहल सिमुलतला में उपलब्ध है। जिसकी कीमत पांच रुपए से लेकर 150 रुपए तक का है। लखीसराय से आए खरीदार लखन मोकामा के वद्री रतनपुर के उपेन्द्र साव कहते हैं कि हमलोगों के क्षेत्र में कटहल का पेड़ बहुत कम उपलब्ध है इसके अलावा सिमुलतला कटहल का स्वाद ही कुछ अलग है और दाम में भी बहुत किफायती होने के कारण हमलोग यहां से कटहल व अन्य सीजनों में आम, जामुन, पपीता, अमरुद, सब्जियों में सूटी, टमाटर, आलू, प्याज, गोभी बंधा, फूल बैगन आदि सामान ले जाते हैं। सिमुलतला क्षेत्र में आम के कुल 45 प्रजातियां, कटहल के चार-पांच, जामुन के 3-4, पपीता के 2-3, अमरुद के 6-7 के अलावा सब्जियों के दर्जनों प्रजातियां उपलब्ध हैं। सिमुलतला स्टेशन मैदान में सप्ताह के हर एक गुरुवार एवं रविवार के हाट में सूबे के लखीसराय, पटना, मोकमा, देवघर, हाथीदह, खगड़िया, आरा आदि शहरों के व्यापारी यहां से खरीदारी को पहुंच रहे हैं।

No comments:

Post a Comment