Monday 30 April 2012

अब गांव की गलियों में एम्बुलेंस सेवा


जमुई : अब बड़े शहरों की तरह गांव की गलियों तक जच्चा-बच्चा के लिए हाईटेक एम्बुलेंस सेवा हर वक्त उपलब्ध होगी। बिहार शताब्दी के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 102 एम्बुलेंस सेवा एक मई से दौड़ लगाएगी। बीपीएल कार्डधारी, सीनियर सीटीजन हों या फिर महादलित टोले में रहने वाले परिवार बेहतर स्वास्थ्य सेवा पाने के लिए 102 नम्बर पर काल करें और निश्शुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होगी जो तक्षण मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाएगी। चिकित्सकों की राय पर यह सेवा सदर अस्पताल तक मुहैया कराई जाएगी।
जमुई को मिले 10 एम्बुलेंस
102 एम्बुलेंस सेवा के तहत जमुई जिले को दस हाईटेक एम्बुलेंस उपलब्ध कराए गए हैं। इन एम्बुलेंसों में जीपीएस लगा है जो एम्बुलेंस के लोकेशन को बताएगा। साथ ही इस वातानुकूलित एम्बुलेंस में दो चालक, एक स्वास्थ्यकर्मी, इमरजेंसी दवाएं तथा आक्सीजन भी उपलब्ध होगी। सिविल सर्जन डॉ. चन्देश्वर चौधरी ने बताया कि एक मई को जिलाधिकारी एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रवाना करेंगे। हालांकि इसके व्यापक प्रचार-प्रचार नहीं किए हैं। डॉ. चौधरी बताते हैं कि पीएचसी तक एम्बुलेंस पहुंचने के बाद प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही उक्त सेवा को पाने के नियमों की जानकारी दी जाएगी।
102 नम्बर पर करें डायल
सुदूरवर्ती गांव-देहात के लिए यह एम्बुलेंस सेवा मुख्य रुप से उपलब्ध कराई गई है। लाभुकों को सेवा पाने के लिए 102 नम्बर डायल करना होगा। सिविल सर्जन बताते हैं कि 102 नम्बर डायल करने पर कंट्रोल रूम से कुछ सवाल पूछे जाएंगे। मसलन, मरीज बीपीएल कार्डधारी है। मरीज के गांव अथवा टोले का क्या है लोकेशन। मरीज गर्भवती महिला है अथवा कोई दुर्घटना का शिकार। इन सूचनाओं को प्राप्त करने के बाद एम्बुलेंस बताए गए स्थान पर पहुंच जाएगी।

Wednesday 25 April 2012

20 वर्षो का सफर, दर्जनों गांवों में आई हरियाली


जमुई : जमुई जैसे पठारी इलाके में अमूमन मार्च-अप्रैल में नदी, आहर, तालाब एवं कूएं सूखने लगते हैं। इस विपरीत परिस्थिति में एक ऐसा शख्स जिसने लगभग 10 हजार की आबादी के लिए जल संचयन कर लोगों की जिंदगी में हरियाली ला दी। 20 वर्षो के सफर में परिवार विकास के भावानंद जी ने बरहट व गिद्धौर प्रखंड के दर्जनों गांव में आहर, तालाब, कुआं का निर्माण कराया। इसके अलावे जल संचयन के इन स्थानों पर लगभग 10 हजार पेड़ लगाए और गांवों में हरियाली आ गई। जल संरक्षण का बेहतर मिसाल शायद ही जमुई में किसी ने पेश किया है।
1991 में शुरू हुआ जल संरक्षण का कार्य
समाजसेवी भावानंद ने 1991 में बरहट प्रखंड के गुगुलडीह अंतर्गत चन्द्रशेखर नगर में तीन आहर, दो तालाब व दो हजार पेड़ लगाकर जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य शुरू किया। बाद में गिद्धौर प्रखंड के कुरिल्ला में एक तालाब व आहर, छेदलाही में एक तालाब व लेंगड़ी मोड़ में तीन आहर का निर्माण कराया। इसके अलावे पांच हजार पेड़ कुरिल्ला में, जलगोड़वा व लंगड़ीमोह में लगवाए।
10 गांवों में किया 40 कुओं का निर्माण
भावानंद की मानें तो पहले मार्च महीने में ही गांवों के कुएं सूख जाते थे। गुगुलडीह, चन्द्रशेखर नगर, कुरील्ला, जलगोड़वा, पांडेयठीका, छेदलाही, सुंदरीमोड़, लैंगड़ीमोड़, पीराटांड़ व गोरवाकुरा गांव में 40 कुआं का निर्माण कराया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि इस इलाके में किसान किसी तरह फसल उपजाते थे। अब धान, गेहूं, दलहन, मकई और ईख की खेती कर रहे हैं। पांच हजार की आबादी कुआं का पानी पीती है। 1000 एकड़ जमीन भूमि सिंचित करने की गारंटी है। इस इलाके के लोग गर्मी के दिनों में मवेशियों को फरकिया ले जाते थे। परंतु पानी की समस्या खत्म होते ही मवेशी इलाके में ही रहते हैं।

कैप्शन- पेड़ लगाते भावानंद
14 एकड़ जमीन में लगाया अर्जुन और आसन का पेड़
समाजसेवी भावानंद ने बताया कि छेदलाही गांव में आहर के किनारे अर्जुन और आसन का पेड़ लगाया है। इस पर तसर का कीड़ा भी पलता है। जल स्तर बढ़ने के साथ किसानों के आर्थिक स्तर को बढ़ाने के लिए भी काम शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी पंचायत, कपार्ट व सरकार से मिलकर जल संरक्षण का कार्य जारी रहेगा। 

ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन


खैरा, निज प्रतिनिधि : खैरा प्रखंड के रायपुरा गांव में 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस दौरान जहां एक ओर यज्ञ स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है वहीं दूसरी ओर यज्ञस्थल पर विभिन्न नाटय मंडलियों द्वारा रास लीला व शिव लीला का भी आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के दौरान बनारस और अयोध्या से आए संतों और विद्वानों द्वारा प्रवचन व कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के दौरान 28 अप्रैल को नव निर्मित मंदिर में पार्वती प्रतिमा का भी प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। उपेन्द्र नाथ महादेव हनुमान मंदिर खैरा के पास आयोजित इस महारुद्र यज्ञ का आयोजन रैपुरा गांव के उपेन्द्र जी की अगुवाई में यज्ञ समिति के सदस्य बालमुकुंद राय, संजय चौधरी, नरेश राय, पंकज राय आदि की देखरेख में किया जा रहा है। यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाई गई है। बनारस से आए अंजनी शास्त्री, अयोध्या के रामाशंकर जी, उमाशंकर जी, निलम शास्त्री, रमायनी जी आदि द्वारा रात्रि में प्रवचन दिया जा रहा है। 

Tuesday 24 April 2012

धान के उत्पादन में जमुई दूसरे पायदान पर : डीएम


लक्ष्मीपुर, निज प्रतिनिधि : इस वर्ष धान के उत्पादन में रोहतास जिला के बाद जमुई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए कृषि विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारियों, किसान सलाहकारों और विषय वस्तु विशेषज्ञों को हार्दिक शुभकामनाएं उक्त बातें जिलाधिकारी मयंक वरबड़े ने कही। मौका था कृषि विभाग आत्मा द्वारा खादीग्राम स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में श्री अभियान 2012 के तहत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला के आयोजन का। उक्त कर्मशाला का उद्घाटन डीएम मयंक वरबड़े, बामेति निदेशक डॉ. राजनारायण सिंह, नोडल पदाधिकारी केके प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने श्री अभियान के रुप रेखा की जानकारी दी और कहा कि जमुई में 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान का उत्पादन हुआ जो रिकार्ड रहा। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बामेति निदेशक डॉ. राजनारायण सिंह आदि ने कृषि के मामले में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रंजन कुमार सिंह ने की।  

Monday 23 April 2012

वीर कुंवर सिंह की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित


जमुई, जागरण प्रतिनिधि : सोमवार को श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मादेव प्रसाद ने कहा कि वीर कुंवर सिंह स्वतंत्रता आन्दोलन के ऐसे सच्चे सपूत थे जिन्होंने अपना सब कुछ न्यौछावर कर देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह की प्रेरणा से ही स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान बिहार आन्दोलन का केन्द्र बना और कई सपूतों ने राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन का नेतृत्व किया। कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर तांती ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने अपनी जान देकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। नीतेश्वर आजाद तथा विनोद कुमार पप्पू ने वीर कुंवर सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए 80 वर्षो की हड्डी में जागा जोश पुराना था .. की कविता पढ़ी। कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह समिति के सदस्य रवि सिंह, बंटी सिंह, बउआ सिंह, पप्पू सिंह, प्रदीप सिंह, गब्बर सिंह, लालसुरेश सिंह, राजू भगत, आशुतोष कुमार, वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इधर जन प्रेरणा स्वयं सेवी संस्था में बाबू कुंवर सिंह की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में संतोष उपाध्याय, मधुकर प्रसाद, राजेश कुमार सहित अन्य लोगों ने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में वीर कुंवर सिंह के योगदान पर अपनी बात रखी। 

दलित बच्चों के सपनों को लगेंगे पंख


जमुई, जागरण प्रतिनिधि : प्रीति कुमारी पिता जगदीश मांझी पूछने पर झट से कहती है मैं सीएम बनना चाहती हूं। 12 वर्षीय इस बच्ची के जच्बे को देखकर ही लगता है कि अब पढ़ने-लिखने में दलित बच्चे भी पीछे नहीं हैं। वासुदेव मांझी का बेटा भी आठवीं कक्षा में बुनियादी विद्यालय कटौना में पढ़ता है। आगे क्या बनना चाहता इस सवाल पर बेवाक होकर कहता है डीएम। पर उनकी आगे की पढ़ाई कैसे पूरी होगी। इस सवाल पर चुप्पी साध लेता है। जमुई मुख्यालय से 40 किमी की दूरी पर कटौना का मुसहरी टोला है। इस टोले में 40 महादलित परिवार रहते हैं। सरकार ने इस गांव को निर्मल गांव घोषित किया है और यहां की चंदवा भी एसएसजी गु्रप गठित कर सब्जी की खेती करती है। उसने सरकारी खर्च पर दिल्ली तक का भी सैर किया है। चंदवा की बात तो छोड़िए मुसहर जाति के इस गांव में लगभग दो दर्जन से अधिक युवक और बच्चे हैं जो पढ़ाई में रुचि रखते हैं और इनके अंदर है कुछ कर गुजरने का जज्बा।
राजेन्द्र मांझी की बेटी बोलने में टनाटन है। आठवीं क्लास की यह छात्रा बीडीओ बनना चाहती है। शुकदेव मांझी की पुत्री डाक्टर, रामदेव मांझी की पुत्री पुलिस, रामचन्द्र मांझी की पुत्री पार्वती शिक्षक, दुखी मांझी की पुत्री अनिता कम्प्यूटर इंजीनियर व रामदेव मांझी की पुत्री रुपा ने डाक्टर बनने का सपना संजो रखा है। मुसहरी टोला की एक दर्जन से अधिक लड़कियां कुछ कर गुजरने की जजबात लिए समाज के लिए प्रेरणा बनना चाहती है। इसके अलावे दुलारी कुमारी, ललिता कुमारी, भरत कुमार मांझी, चंदन कुमार मांझी, बालमुकुंद मांझी भी मैट्रिक पास कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की चाहत रखता है। लेकिन आर्थिक तंगी इनके सपनों के आड़े आ रही है।
बाक्स
फोटो 22 जमुई-1
कैप्शन- अपने संस्थान में बच्चों को शिक्षा मुहैया कराते अनिल सिंह व अन्य
चाचा करेंगे दलित बच्चों का बेड़ा पार
जमुई : बीए पार्ट थर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रहे अजय ने बताया कि चाचा ने आगे की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है। वही हम दलितों का बेड़ा पार कराएंगे। इधर ब्लैक डायमंड गु्रप आफ एजुकेशन के निदेशक अनिल सिंह ने दो दर्जन से अधिक महादलित बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए एडाप्ट किया है। उनका कहना है मैं इनके आगे की पढ़ाई का खर्च उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि जमुई के दलित बच्चे पढ़ना चाहते हैं तो मैं उन्हें हर संभव मदद करुंगा। उन्होंने कहा कि दलित बच्चों के लिए अच्छे शिक्षकों का इंतजाम किया गया है। आगे पढ़ने वाले बच्चों को बाहर भेजने का इंतजाम किया जा रहा है। इससे पूर्व उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह से बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मांगी

Friday 20 April 2012

जल, जंगल, जमीन के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ें

सिमुलतला, निज प्रतिनिधि : समय आ गया है सभी विचारधाराओं वाले व्यक्ति एक होकर जल, जंगल, जमीन बचाओ अभियान में जुटकर मजबूती से लड़ाई लड़ें। नहीं तो आने वाले दस वर्षो में कुछ नहीं बचेगा। उक्त बातें राष्ट्रीय गांधीवादी विचारक एवं राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद के सदस्य राजगोपाल पीवी जनसत्याग्रह संवाद यात्रा पर सिमुलतला पहुंचने पर सर्वोदय आश्रम ग्राम भारती में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों ने जल-जंगल जमीन में पैसे की बदौलत आधिपत्य जमाकर हमसे सभी चीजें छीन रही है। दस पैसे का पानी बोतल में भरकर दस रुपए में बेच रहे हैं। किसानों की जमीन कम भावों में खरीदकर सौदेबाजी कर रहे है। बिहार की मुख्य समस्या राजस्व व जंगल की लड़ाई का समाधान प्रारंभ है। आंध्रप्रदेश का वारंगल जिला से इस समस्या के समाधान के लिए कार्य प्रारंभ है। इसका फायदा आने वाले समय में जिले के लोगों को मिलेगा। श्री राजगोपाल ने कहा जिसने जिंदगी भर जमीन जोता, उपजाया उसे जमीन दो। जमीन लेकर गरीबों को दो न कि सेज व बड़ी कंपनियों को। आजाद भारत के 65 वर्ष होने के बाद भी जमीन नहीं बांटी गई। हिंसा, गरीबी व पलायन रोकने का एक मात्र साधन जमीन बांटो लेकिन सरकार तैयार नहीं। कार्यक्रम के दौरान गांधी समाधि स्थल की मिट्टी कलश में सिमुलतला की मिट्टी भी डाली गई। मालूम हो कि जनसत्याग्रह संवाद यात्रा दो अक्टूबर 2011 कन्या कुमारी से प्रारंभ हुआ और 30 अक्टूबर 2012 को ग्वालियर पहुंचेगा जहां एक लाख लोग दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व गुरुवार देर शाम को बांका जिला बार्डर पर मानव विकास सेवा संस्थान के सचिव अशोक भाई एवं ग्राम भारती की सरला बहन जनसत्याग्रह संवाद यात्रा का स्वागत में खड़े रहे। इसको लेकर सिमुलतला बाजार में कई तोरण द्वारा लगाए गए थे। कार्यक्रम से पहले कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। स्वामी सच्चिदानंद भारती, वीणा दीदी, वयोवृद्ध शिवानंद भाई, अशोक भाई, सरला बहन, पूर्व मुखिया भूषण यादव, गोविंद सिंह लाला, डॉ. मनोज, कुमार विमलेश आदि मुख्य हैं। कार्यक्रम का समापन आवाज दो हम एक हैं, डाल दो चाहे सलाखों में अब कि बार लाखों में, के संवाद से हुआ।

Thursday 12 April 2012

डॉ. निलेंदु को मिला भारत ज्योति अवार्ड



गिद्धौर, निज प्रतिनिधि : गिद्धौर वासी व झारखंड देवघर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. निलेंदु दत्त मिश्रा को भारत ज्योति अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर गिद्धौर एवं जमुई जिला वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इंडिया इंटर नेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी द्वारा यह अवार्ड देश के वैसे नामचिन हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने साइंस एवं टेक्नोलाजी, शिक्षा, उद्योग, फाइन आटर्स राजनीति एवं मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो। गिद्धौर की मिट्टी पर पले बढ़े डॉ. निलेंदु आज देश के उन विशिष्ट हस्तियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने मानव सेवा के लिए आउट स्टैंडिंग कार्य किया है। डॉ. मिश्र ने दूरभाष पर बताया कि मैंने जमुई जिले की धरती पर जन्म लिया है। उसका कर्ज मैं गरीब और लाचार लोगों की सेवा कर ही उतार सकता हूं। इसके अलावे अन्य प्रदेशों के असहाय लोगों की सेवा भी नि:स्वार्थ भाव से जीवन भर करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि दस अप्रैल के दिल्ली में इंडिया इंटर नेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी द्वारा आयोजित सेमिनार में यह पुरस्कार मुझे पूर्व राज्यपाल डॉ. भीष्म नारायण सिंह के द्वारा दिया गया तथा इस समारोह में कई केन्द्रीय मंत्री के अलावे कई प्रदेशों के मंत्री भी उपस्थित थे। इसकी सूचना जब गिद्धौर आवास पर उनके पिता केकेएम कॉलेज जमुई के पूर्व भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष परमेश्वरी दत्त मिश्रा को मिली तो खुशी से उनकी आंखें नम हो गई। इस मौके पर गिद्धौर के वार्ड सदस्य रंजीत शर्मा, अजय कुमार सिंह, प्रो. वीरेन्द्र पांडेय, भाजपा नेता मनीष कुमार पांडेय, पूर्व सरपंच मनोरमा देवी के अलावे सैकड़ों लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

Wednesday 11 April 2012

व्यवस्था के अभाव में सड़ जाएंगे धान



जमुई, जागरण प्रतिनिधि : सरकार द्वारा किसानों से खरीदे गए धान को व्यवस्था के अभाव में खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। मौसम का यह आलम है कि लगभग हर रोज बारिश होती है। ऐसा कहा जा सकता है कि बारिश के चलते धान सड़ जाएंगे। राज्य खाद्य निगम के पास दस क्रय केन्द्र हैं। इन क्रय केन्द्रों पर 15 हजार क्विंटल धान रखने की क्षमता है। इसके अलावे रावणेश्वर हाल जमुई में 4222, कल्याणपुर छात्रावास इंदपै में 9100, महादेव सिमरिया में 2487 एवं उच्च विद्यालय मलयपुर में 22518.80 क्विंटल धान रखे गए हैं। यहां बता दें कि मलयपुर उच्च विद्यालय में जो धान रखे गए हैं वह खुले आसमान के नीचे है और विभाग के पास इसके बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है। मजबूरन राज्य खाद्य निगम को धान खुले आसमान के नीचे रखना पड़ रहा है। मजे की बात यह है कि इस धान की सुरक्षा के लिए कोई रात्रि प्रहरी या सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। यूं कहें कि बाहर में रखे गए धान भगवान भरोसे हैं।
अधिकारी ने कहा
डीएसओ विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि खुले आसमान के नीचे धान को सुरक्षित रखने के लिए कैप्स बनाना है। धान की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी ने एसपी जमुई को प्रहरी का इंतजाम के लिए पत्र लिखा है।

कस्तूरबा गांधी की 144वीं जयंती पर कार्यक्रम



जमुई, जागरण प्रतिनिधि : बुधवार को गांधी पुस्तकालय के सभागार में कस्तूरबा गांधी की 144वीं जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झाझा, बरहट, चकाई, सोनो तथा अलीगंज के सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी गिरिजेश प्रसाद श्रीवास्तव तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश दामियन कुजूर ने संयुक्त रुप से गुब्बारा उड़ाकर किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों का भविष्य उज्ज्वल है। बस उन्हें मेहनत करने की आवश्यकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी दामियन कुजूर ने शिक्षा के क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा की। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झाझा, बरहट, चकाई, सोनो तथा अलीगंज के स्कूली बच्चियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें लकड़ी के बनाए सामान, बांस से बने गुलदस्ते तथा मधुबनी पेंटिंग प्रदर्शित की गई। साथ ही बच्चियों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुधा श्रीवास्तव, भावानंद, पंकज कुमार, प्रीति कुमारी, शंकर वाजपेयी के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Monday 9 April 2012

कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय यज्ञ शुरू



जमुई, जागरण प्रतिनिधि : सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में रुप कला हरिनाम यश संकीर्तन प्रचारणी समिति का 25वां अधिवेशन कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने किउल नदी तट पर जल भरा और यज्ञ स्थल पर पहुंचे। 9 से 11 अप्रैल तक चलने वाले तीन दिवसीय यज्ञ में राजीव लोचन शरण जी तथा अयोध्या जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ के संबंध में महामंत्री रामजानकी शरण ने बताया कि आज से 48 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ हुआ है जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपनी भागीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि संध्या 5 बजे से प्रवचन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सदगुरुओं द्वारा विभिन्न प्रकार की बातें बताई जाएगी। दस अप्रैल को सीताराम विवाह उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यज्ञ को ले आसपास के इलाके में भक्तिमय माहौल बना है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर भाग लेने आ रहे हैं। यज्ञ स्थल के समीप मेले का भी आयोजन किया गया है।

Sunday 8 April 2012

छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई

जमुई, जागरण प्रतिनिधि : शहर के कल्यापुर मुहल्ले में छेड़खानी के मामले में स्थानीय लोगों ने उक्त युवक की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान युवक की मां की भी पिटाई हुई। जानकारी के अनुसार समाहरणालय के पीछे मुहल्ले में रह रही शिक्षिका भारती कुमारी का 20 वर्षीय पुत्र प्रतीक ने ट्यूशन से लौट रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी किया था। इस दौरान प्रतीक के साथ दो अन्य युवक थे। छेड़खानी की भनक लड़की के परिवार वालों को लग गई। फिर क्या स्थानीय लोगों ने युवक के घर जाकर उसकी पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पहुंची शिक्षिका भारती कुमारी को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उक्त युवक द्वारा छेड़खानी की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व नीमारंग मुहल्ले में एक लड़की से छेड़खानी के मामले में वह थाना के हाजत में रहा था। बाद में उक्त युवक की मां द्वारा लड़की के परिवार वालों से गलती मानने एवं दुबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने उक्त युवक को पीआर बाउंड पर मुक्त किया।

Friday 6 April 2012

सोना के टैक्स वृद्धि के विरोध में जारी रहेगा आंदोलन : संघ

जमुई, जागरण प्रतिनिधि : सरकार द्वारा सोना पर उत्पाद शुल्क पर अतिरिक्त टैक्स लगाए जाने के विरोध में शुक्रवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने पुरानी बाजार स्थित महादेव प्रसाद भगत धर्मशाला में बैठक की। बैठक में जिले भर से आए व्यवसायियों ने टैक्स वापस लिए जाने तक आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया। इस मौके पर व्यवसायी डीडी वर्मा ने कहा कि ब्रांडेड व बड़ी कंपनियों के इशारे पर केन्द्र सरकार ने छोटे व्यवसायियों एवं इससे जुड़े कारीगरों को कुचलने के लिए जजिया कर जैसा काला कानून बनाया है। देश के लाखों लोग गैर ब्रांडेड आभूषण के निर्माण से जुड़े हैं जबकि मुट्ठी भर लोग ब्रांडेड व्यवसाय कर रहे हैं। स्वर्ण व्यवसायी राजकुमार वर्मा ने कहा कि लाखों कारोबारियों और इससे जुड़े कारीगरों की रोजी रोटी को बरकरार रखने के लिए सरकार को टैक्स वृद्धि वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए एक्साइज टैक्स कानून से केवल व्यवसायी व कारीगर नहीं बल्कि आमलोगों पर भी बोझ पड़ेगा। सभी व्यवसायियों ने जिला स्तरीय स्वर्ण व्यवसायी संगठन बनाए जाने की आवश्यकता बताई। ताकि समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक पहल हो सके। बैठक को मनीष पांडेय, विनोद भगत, राजीव कुमार, मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, अनिल साव, राजीव कुमार, शिवम भगत, महेन्द्र वर्णवाल, गोपाल वर्मा आदि ने संबोधित किया।


बाक्स
फोटो 06 जमुई- 10
कैप्शन- धरना पर बैठक व्यवसायी
तीन दिनों तक बंद रहेंगी सोने की दुकान
- टैक्स के विरोध में धरना पर बैठे व्यवसायी
झाझा, निज प्रतिनिधि : केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए टैक्स के विरोध में शुक्रवार को झाझा के स्वर्ण व्यवसायी संघ ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। इस मौके पर सोना-चांदी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोपाल वर्मा, गणेश लोहानी, रामोतार केशरी, सुजीत कुमार, शशि कुमार, शिब्लू माथूरी, रंजीत माथुरी आदि व्यवसायियों ने कहा कि सरकार के अत्यधिक कर के बोझ के विरुद्ध झाझा के सभी स्वर्णकार दुकानदारों एवं कारीगरों ने तीन दिवसीय बंदी की घोषणा की है। शुक्रवार की सुबह से ही सभी स्वर्ण दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर टेंट लगाकर दुकान के समक्ष धरना पर बैठ गए। व्यवसायियों ने निर्णय लिया कि जब तक केन्द्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगाकर भी विरोध किया।


इधर गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार : जिला सर्राफा संघ के निर्देशानुसार शुक्रवार को भी गिद्धौर बाजार के सभी सर्राफा व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। इस दौरान प्रखंड के आभूषण व्यवसायियों ने सर्राफा संघ के कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा कर वृद्धि को लेकर विचार किया गया। इस मौके पर गिद्धौर सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर लाल वर्णवाल, अध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय, सचिव गोपाल स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर वर्णवाल, राधेश्याम स्वर्णकार, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद स्वर्णकार, अभिषेक भारती, शंभू प्रसाद स्वर्णकार, कपिलदेव स्वर्णकार , कारु स्वर्णकार, पंकज कुमार स्वर्णकार, विकास स्वर्णकार के अलावे संघ के सभी सदस्य मौजूद थे।

सोनो : शुक्रवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने सरकार की नीति के विरोध में दुकानें बंद रखीं तथा प्रदर्शन किया। भोला प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में सर्राफा दुकानदारों ने पहले तो बैनर-पोस्टर के साथ सोनो बाजार का परिभ्रमण किया और नारेबाजी की तथा बाद में व्यवसायियों का जत्था जमुई रवाना हुआ। इस संबंध में स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने कहा कि स्वर्ण आभूषणों पर एक्साइज टैक्स तथा सरचार्ज बढ़ाए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। दुकानदारों ने यह भी बताया कि नन ब्रांडेड जेवरों पर भी टैक्स लगाए जाने से छोटे-छोटे दुकानदारों की दुकानदारी ही चौपट हो जाएगी। उक्त प्रदर्शन में संतलाल वर्मा, बैकुंठ प्रसाद वर्मा, मंटू कुमार वर्मा, महादेव प्रसाद वर्मा, श्याम कुमार सोनी, आनंद वर्मा, भैरव प्रसाद वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, छोटेलाल वर्मा, मुन्ना वर्मा व विनोद वर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित हुए।

Wednesday 4 April 2012

जमुई में महंगी हुई जमीन

जमुई : जमुई में सरकारी सर्वे के बाद जमीन की कीमत महंगी हो गई है। एक तो पहले से ही उग्रवाद प्रभावित इलाकों से भाग कर जमुई में बसे लोगों ने जमीन की कीमत आसमान तक पहुंचा दी है। दूसरी ओर सरकार के निबंधन विभाग द्वारा लोगों के लिए जमीन खरीदना मुश्किल कर दिया है।
बीस लाख कट्ठा बिकेगी महाराजगंज की जमीन
विभाग से जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उसके अनुसार मुख्य सड़क से सटे जमीन को व्यवसायिक रुप में माना गया है। इसमें महाराजगंज, कल्याणपुर पश्चिम, खैरा मोड़ से मिर्चा मस्जिद तक, खैरा मोड़ से पैठान चौक तक, पैठान चौक से पुरानी बाजार तक और पैठान चौक से थाना चौक, महिसौड़ी चौक से महाराजगंज चौक तक की जमीन सबसे महंगी आंकी गई है। विभाग के अनुसार इन जगहों की जमीन पांच लाख रुपए प्रत्येक डिसमील यानी लगभग उन्नीस लाख रुपए कट्ठा कीमत रखी गई है। जबकि हांसडीह का डेढ़ लाख, कल्याणपुर पूरब का ढाई लाख, भछियार के बोधवन तालाब का तीन लाख, जवाहर हाईस्कूल के समीप दो लाख, बोधवन तालाब से पीडी मध्य विद्यालय का चार लाख, गरसंडा एवं नीमारंग की ओर जाने वाली सड़क का डेढ़ लाख, इस्लामनगर का दो लाख, नीमारंग व नारडीह का दो लाख, बिठलपुर व लगमा जमुनियाटांड़ का एक लाख, पुरानी बाजार का चार लाख तीस हजार, महिसौड़ी का चार लाख, संतजोसफ की ओर तीन लाख, संतजोसफ एवं नहर की ओर दो लाख, अतिथि पैलेस से कोर्ट मोड़ एवं पंचमंदिर तक तीन लाख, जय मां धर्म कांटा के समीप ढाई लाख प्रति डिसमील रखा गया है।
12 लाख रुपये कट्ठा बिकेगी झाझा पुरानी बाजार की जमीन
झाझा में विभाग ने सबसे अधिक पुरानी बाजार की जमीन को आंकी है। विभाग ने बाबूबांक कला का ढाई लाख, नावाडीह का तीन लाख, पुरानी बाजार का तीन लाख बीस हजार, लाला टोली का दो लाख बीस हजार, पीपराडीह का दो लाख 80 हजार, खलासी मोहल्ला का दो लाख 80 हजार, चरघरा को दो लाख अस्सी हजार, सोहजना को दो लाख बीस हजार, बेजलपुर का एक लाख साठ हजार एवं डूमरपोखर का एक लाख साठ हजार प्रतिडिसमील जमीन की कीमत रखी है।
25 प्रतिशत अधिक का लगेगा स्टाम्प
जमीन की कीमत लगभग 25 प्रतिशत बढ़ जाने से अब जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए स्टाम्प भी ज्यादा पैसे का लेना होगा। अगर आप महाराजगंज, कल्याणपुर, महिसौड़ी या पुरानी बाजार में एक कटठा जमीन खरीदते हैं तो लगभग दो लाख रुपए का स्टाम्प देना होगा। जमीन के वेल्यू का 11 प्रतिशत राशि का स्टाम्प पेपर खरीदना है। जिससे जमीन खरीदना जमुई के लोगों के लिए महंगा हो गया।
बाक्स
संपत्ति के प्राक्कलित मूल्य की सूची
(मकान-फ्लैट)
क्र. मकान का प्रकार मूल्य प्रति वर्ग फीट
1. डीलक्स संरचना 900
2. आरसीसी छत पक्का भवन (आधुनिक फिटिंग के साथ ) 800
3. एसबेसटस/टीन की छत वाला पक्का भवन 700
आरबीसी छत वाला पक्का भवन
4. पक्क भवन खपरैल अथवा फूस की छत 400
5. कच्ची दीवार खपरैली छत 200
6. चाहरदीवारी 150
7. अर्धनिर्मित लिंटर तक 300

अब शहरवासियों की हर रात होगी सुहानी



 जमुई : अब कच्ची नींद में जम्हाई लेकर करवटें बदलने के बजाए शकुन भरी नींद ले सकेंगे लोग। कानों में मच्छरों के सुरीली धून कम सुनाई देगी। यूं कहें कि गहरी नींद में कानों तक बीन बजाने मच्छर नहीं पहुंचेंगे और शहरवासियों की हर रात सुहानी होगी। दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने 12 अदद फौगिंग मशीन की खरीदारी की है। इस मशीन से मेडिकेटेड धुआं फैलाया जाता है जिससे मच्छर मर जाते हैं। यद्यपि इस व्यवस्था का लाभ ग्रामीण इलाके के लोगों को भी मिलेगा। प्रायोगिक तौर पर बुधवार को शहर में फौगिंग मशीन का उपयोग भी किया गया। जिला प्रशासन की पहल पर फौगिंग मशीन की खरीदारी की गई है। जिलाधिकारी द्वारा एकीकृत कार्य योजना (आईएपी) मद से स्वास्थ्य विभाग को 37 लाख की राशि मुहैया कराई गई थी जिसमें 24 लाख की लागत से 12 मशीनों की खरीदारी की गई है। जर्मनी निर्मित फौगिंग मशीन में दो बड़े 101 एचपी के व दस छोटे मशीन हैं। बड़े एक मशीन की लागत दस लाख 35 हजार बताई जाती है। नगर परिषद ने मच्छर उन्मूलन अभियान चलाने की कवायद भी शुरू कर दी है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि इस कार्य के लिए नप के दो कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। शीघ्र ही शहरी क्षेत्रों में मच्छर उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में छोटे मशीन का उपयोग होना है। सिविल सर्जन डॉ. चन्द्रेश्वर चौधरी ने बताया कि वीलेज हेल्थ सेनिटेशन कमेटी को उपलब्ध कराई गई राशि से पंचायतों में मच्छर उन्मूलन अभियान चलेगा।

Monday 2 April 2012

प्रखंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न



सोनो, (जमुई) निज प्रतिनिधि : सोमवार को सोनोवासियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। मौका था नेहरु युवा केन्द्र जमुई एवं बीडी नवनीत क्लब बलथर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता का। उच्च विद्यालय सोनो के प्रांगण में आयोजित उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण देवराय व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजेन्द्र दास ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय ने कहा कि समाज का सर्वागीण विकास तभी संभव है जब हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को समझें। ऐसे कार्यक्रमों से हमारी सांस्कृतिक पहचान और भी सबल व प्रबल होती है। गायन में महेश्वरी के मुकेश पांडेय, लोकनृत्य में सोनाली, नुक्कड़ नाटक में अनुपम कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। शिवम, राकेश, तसर्रुफ प्रवीण, अनीता कुमारी, आलोक तथा रानी कुमारी का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इस मौके पर रामसागर प्रसाद सिंह, महेन्द्र कुमार वर्मा, सीताराम यादव, राष्ट्रीय युवा कोर इंदु कुमारी, राजबाला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका में अमरनाथ पांडेय व पप्पू राम उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रअ अरुणदेव राय व मंच संचालन बीडी नवनीत क्लब के सचिव रणजीत सिंह ने किया।