Saturday 30 June 2012

एसबीआई ने गरीबों के बीच बांटा छाता


निज प्रतिनिधि, बरहट : भारतीय स्टेट बैंक जमुई ने अपने 206वां स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर गरीबों के बीच छाता का वितरण किया। बैंक द्वारा उन गरीबों के बीच अल्पहार की व्यवस्था भी की गई थी। मालूम हो कि बैंक का स्थापना दिवस एक जुलाई को है लेकिन एक जुलाई को रविवार होने के कारण पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूं तो भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना एक जुलाई 1955 को हुआ है लेकिन अंग्रेजों के जमाने में बैंक की स्थापना 1800 में इंपेरियल बैंक के नाम से हुआ था। बाद में 1955 में भारतीय स्टेट बैंक का नाम दिया गया। इस स्थापना दिवस पर जमुई के मुख्य शाखा के वरीय प्रबंधक मो. गफ्फार, फिल्ड आफिसर विक्रांत विक्रम, पीबी मैनेजर राजीव सिन्हा एवं अन्य बैंक कर्मियों ने गरीबों को बरसात के मौसम को लेकर छाता का वितरण किया। गोपालपुर शाखा प्रबंधक राजीव कुमार मनीन्द्रा ने भी गरीब ग्राहकों को छाता वितरण कर मिठाई का पाकेट वितरण किया। 

No comments:

Post a Comment