Thursday 21 June 2012

बाग बचाओ अभियान को लेकर सजग दिखे किसान

सोनो (जमुई) निज प्रतिनिधि: गुरुवार को स्थानीय कृषि फार्म नया भवन में बाग बचाओ अभियान 2012 के तहत किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रुप से दीप जलाकर अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी रामजी मिश्र, प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी व वहां उपस्थित विषय वस्तु विशेषज्ञों ने किया। इस अवसर पर अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी रामजी मिश्र ने कहा कि बगीचों के संरक्षण व संब‌र्द्धन के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पुराने बगीचों की नीति कड़ी हो जाती है अत: वहां मिटटी की जुताई व कुड़ाई कर वहां कड़ी सतह को हल्की कर दिया जाना चाहिए ताकि वर्षा का पानी मिटटी के नीचे जा सके। वृक्षों को कीट से सुरक्षा तथा रोगग्रस्त पौधों के उपचार के लिए चुना और क्लोरपायरी फास से करने की उन्होंने सलाह दी। विशिष्ट गुणवत्ता वाले अधिक उम्र के वृक्षों तथा प्रभेदों की गणना रिपोर्ट तैयार करने पर उन्होंने बल दिया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी ने कहा कि वैसे कृषक जिनके पास बगीचा है इस योजना का लाभ ले सकते हैं। विभागीय प्रावधानों के अनुसार दस वृक्षों के समूह को बगीचा माना गया है। कार्यक्रम के संयोजक अवध बिहारी ने कहा कि बगीचे में गिरे पत्तों का उपयोग खाद के रुप में करने का प्रयास किया जाना चाहिए तथा बगीचे में कंद मूल हल्दी, अदरक और ओल की अंतरवर्ती खेती किए जाने को लेकर सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ आठ हजार रुपए अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है जबकि बगीचों के संरक्षण के लिए प्रति एकड़ एक हजार रुपए अनुदान देय है। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुरेन्द्र पाल, एसएमएस सुनील कुमार, विभेष कुमार, विकास कुमार, रामप्रकाश राय, सरंगधर सहित सैकड़ों की संख्या में किसान

No comments:

Post a Comment