Friday 15 June 2012

अग्निकांड में 10 लाख का नुकसान


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : खैरा स्थित केनरा बैंक में लगी आग से लगभग 10 लाख की संपत्ति की क्षति हुई। बैंक मैनेजर मनोज मिश्रा ने बताया कि अग्निकांड में 10 कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर, कुर्सी, बेंच सहित 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि इस आगजनी में सभी बैंककर्मी सुरक्षित बच गए। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर का सारा सामान जल गया परंतु कैश की क्षति नहीं हुई। लोन के भी सभी कागजात सुरक्षित हैं। बाहर से आए हुए अधिकारी क्षति का सही आकलन करने में जुटे हैं। ज्ञात हो कि 14 जून की दोपहर खैरा स्थित केनरा बैंक में शार्ट-सर्किट से आग लग गई थी। 

No comments:

Post a Comment