Thursday 21 June 2012

जमुई में मिली 36 वाटर रोड की मंजूरी


बरहट, निज प्रतिनिधि : गुरुवार को मलयपुर स्थित जिला कृषि कार्यालय के सभागार में जिला परिषद की कृषि समिति की बैठक कृषि क्रांति के अंतर्गत जमुई जिला कहां खड़ा है विषय पर की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि समिति अध्यक्ष सावित्री देवी ने किया। जबकि बैठक का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी ने किया। मौके पर कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि श्रीविधि से खेती करने में जमुई जिला बिहार में दूसरे स्थान पर है। बगीचा बचाओ अभियान के तहत बगीचा बचाने व लगाने को लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी बालेश्वर सिंह ने कहा कि जिले में 36 वाटर रोड की मंजूरी मिली है। पक्का चेक डैम बनाया जा रहा है। 80 मिनी तालाब बनाया गया है। जबकि कृषि वैज्ञानिक रंजन कुमार ने कहा कि अच्छी बीज की उपलब्धता तथा कम समय में किसानों को अधिक जानकारी देने को लेकर खादीग्राम कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि सलाहकार एवं वस्तु विशेषज्ञों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मलयपुर में किसान रेडियो स्टेशन बनाया जा रहा है। इस मौके पर कैलाश यादव, पार्षद पल्लवी देवी, आत्मा के निदेशक सुशील कुमार, कृषि वैज्ञानिक रतन सिंह, मनोरंजन प्रसाद आदि ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। 

No comments:

Post a Comment