Sunday 24 June 2012

दादा की आज दूसरी पुण्यतिथि है


पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व . दिग्विजय सिंह की आज दूसरी पुण्यतिथि है आज से ठीक दो वर्ष पूर्व इनका निधन लन्दन के सैंट थोमस हॉस्पिटल में ब्रेन हेमरेज से हो गया था. स्व. दिग्विजय सिंह जी जिन्हें लोग दादा कहते थे के निधन से जमुई और बांका ही नहीं वरन पूरे बिहार की राजनीति में जो शून्य पैदा हो गया उसकी भरपाई करना संभव नहीं है. दादा एक सर्वमान्य नेता थे इसका प्रमाण पिछला आम चुनाव है जब पूरे बिहार में NDA की लहर थी और उन्होंने निर्दलीय प्रत्यासी होकर जीत दर्ज की
हमेशा अपने क्षेत्र के लोगो से घिरे रहने वाले दादा का हमारे बीच न होना उसी तरह है जैसे एक अभिभावक का ना होना. चाहे गिधौर स्थित आवास हो या लोधी कालोनी स्थित सरकारी बंगला हमेशा बांका - जमुई के लोगो से भरा होता था. दिल्ली स्थित बंगले का तो आधे से अधिक भाग तो क्षेत्र से आये लोगो के लिए ही रहता था सैकरो लोगो का भोजन उपलब्ध कराया जाता था. लोग अपनी परेशानियों के साथ दादा के पास जाते और समाधान के साथ ही वापस लौटते. दिल्ली में उन्होंने हजारो युवाओं को रोजगार दिलाया.
आइये हम उनकी पुन्य आत्मा को श्रधांजलि दें " दिग्विजय बाबू अमर रहें"

No comments:

Post a Comment