Monday 18 June 2012

नाले की सफाई में अतिक्रमण बना रोड़ा


जागरण प्रतिनिधि, जमुई : बरसात के पूर्व जल निकासी का बेहतर प्रबंधन के लिए नप ने सफाई अभियान चलाया। पर बाजार इलाके में अतिक्रमण के कारण नाले की सफाई में खासी परेशानी हो रही है। सोमवार को वार्ड 14 के महिसौडी में सफाई अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें नप के सफाईकर्मियों के अलावे स्वयंसेवी संस्था को जिम्मेवारी सौंपी गई है। नप अध्यक्ष जया सिन्हा, उप मुख्य पार्षद अनिल कुमार साह व कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने सफाई अभियान का जायजा भी लिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बाजार इलाके के सभी वार्डो में 30 जून तक अभियान चलाकर नाले की सफाई की जाएगी ताकि बरसात में शहरवासियों को गंदे नाले की पानी से परेशानी न हो। नाले के अतिक्रमण से सफाई अभियान गति नहीं पकड़ पा रही है। उन्होंने शहरवासियों से नाले को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैसे जगहों को चिन्हित कर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment