Sunday 6 May 2012

हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन


जमुई, जागरण प्रतिनिधि : रविवार की देर शाम स्थानीय गांधी पुस्तकालय के प्रांगण में दैनिक जागरण एवं ब्लैक डायमंड ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सूबे के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, कांग्रेसी नेता सह शिक्षा विद अनिल सिंह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी अरविंद झा, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार मिश्रा, डीसीएलआर सुबीर रंजन, एनडीसी भुपेन्द्र कुमार यादव, पंचायती राज पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार, दैनिक जागरण के विज्ञापन प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह, जिला माडम प्रभारी संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रच्च्वलित कर किया। इस मौके पर मंत्री श्री रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य के जगत में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित इस प्रकार का कार्यक्रम सचमुच सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण ही एक मात्र ऐसा अखबार है जो न केवल दैनंदिन की घटनाओं को प्रकाशित करता है बल्कि समाज के लिए सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित करता है। मौके पर शिक्षा विद अनिल सिंह ने कहा कि साहित्य और समाज का सीधा संबंध है और उस संबंध को अक्षरस: पालन करने में दैनिक जागरण अपनी अहम भूमिका निभाने से कभी भी पीछे नहीं रहा है। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए पूरे जागरण परिवार को बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में हमारी सहभागिता हमेशा बरकरार रहेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद समाज के विशिष्ट लोगों को जागरण परिवार की ओर से बुके और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया। सम्मानित लोगों में चिकित्सा के लिए डा. एसएन झा, साहित्य के क्षेत्र में डा. श्यामानंद प्रसाद सिन्हा, संगीत के क्षेत्र में बजरंग लाल गुप्ता, शिक्षा के क्षेत्र में अनिल सिंह तथा कानून व्यवस्था के क्षेत्र में युवा एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा सहित कई लोग शामिल थे। 

No comments:

Post a Comment