Saturday 19 May 2012

अश्विनी व स्नेह ने आईआईटी में मारी बाजी

जमुई, जागरण प्रतिनिधि : डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई के छात्र अश्रि्वनी कुमार तथा डीपीएस बोकारो के छात्र स्नेह सजल ने आईआईटी परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। आईआईटी-जेईई की परीक्षा में 1461 (ओबीसी) रैंक हासिल कर अश्रि्वनी ने सीमित संसाधनों में भी प्रतिभा के निखरने की मिसाल कायम की है। सत्र 2008 -2009 में डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई से 88.5 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीण करने वाले अश्रि्वनी कुमार ने अपनी सफलता में अपने पिता शंभू शरण, माता गीता देवी और विद्यालय के शिक्षकों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। शनिवार को अश्रि्वनी का स्वागत डीएवी स्कूल में किया गया जहां विद्यालय प्राचार्य डॉ. शशिकांत दूबे ने अश्रि्वनी की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता से जमुई जिले के सभी छात्रों में प्रेरणा का संचार होगा और आने वाले दिनों में यहां के छात्र-छात्राएं इससे भी बड़े सफलता हासिल करेंगे। इधर जमुई प्रखंड अंतर्गत सुग्गी निवासी अधिवक्ता मनोज कुमार के तृतीय सुपुत्र स्नेह सजल ने आईआईटी की परीक्षा में 18123 वां रैंक लाकर जिले को दोहरी सफलता दिलाई है। स्नेह सजल ने दसवीं की परीक्षा देवघर के रेड रोज विद्यालय से पास की और वर्तमान में डीपीएस बोकारो में वह 12वीं में पढ़ रहा है। अपने पुत्र की सफलता पर पिता मनोज कुमार तथा माता नीतू कंचन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आईआईटी में सफलता का पूरा श्रेय स्नेह सजल की मेहनत व उनके शिक्षकों को जाता है जिन्होंने सही मार्गदर्शन देकर उनके पुत्र को इस मुकाम तक पहुंचाया है। 

No comments:

Post a Comment