Sunday 20 May 2012

पुलिस और पब्लिक के बीच हो मधुर संबंध : डिप्टी कमांडर



लक्ष्मीपुर , निज प्रतिनिधि : आमलोगों के मन में पुलिस की गलत छवि के बदले मिलनसार छवि को देखकर न केवल बच्चे बल्कि उपस्थित ग्रामीणों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। मौका था सीआरपीएफ की 215 बटालियन द्वारा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सह मध्य विद्यालय गोड्डी में एक साथ आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम का। इस मौके पर उक्त बटालियन के डिप्टी कमांडर कल्याण सिंह ने उपस्थित बच्चों के बीच खेल से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का वितरण किया। मौके पर बच्चों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडर श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करना ही हमारा उद्देश्य है ताकि एक भयमुक्त समाज का निर्माण हो सके। मौके पर बटालियन के इंस्पेक्टर एनएस मिटई और बीके भाटिया ने एक-एक बच्चों से हाथ मिलाकर उनके मनोबल को बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुधीर कुमार साह सहित कई लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment