Sunday 20 May 2012

मलयपुर के तीन छात्रों ने लहराया आईआईटी में परचम

बरहट, निज प्रतिनिधि : मलयपुर के तीन छात्रों ने आईआईटी जेईई में सफलता अर्जित कर सीमित संसाधान में बेहतर उपलब्धि की मिसाल कायम कर मलयपुर के गौरवशाली इतिहास की याद ताजा कर दी। मलयपुर निवासी हेमंत कुमार सिंह व माता शालिनी राठौर के सुपुत्र शशांक ने आईआईटी में 91194 रैंक हासिल किया। शशांक ने वर्ष 2009 में मलयपुर उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा 67 फीसद अंक के साथ पास किया जबकि इंटर की पढ़ाई रामशरण राय कॉलेज पानापुर वैशाली से की। शशांक के पिता ने बताया कि आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि लड़के की पढ़ाई पर अत्याधिक खर्च कर सकें। वर्ष 2010 में इसका चयन रहमानी सुपर-30 में हो गया था। इसके बाद उसने खुद परिश्रम कर सफलता अर्जित की। मलयपुर के दूसरे सुपुत्र अभिषेक आनंद ने आईआईटी में 17628वां रैंक हासिल किया। संजीव कुमार सिंह के इस सुपुत्र को रैंक कम आने का मलाल तो है लेकिन विश्वास है कि एआईइइइ परीक्षा में बेहतर रैंक आएगा। अभिषेक ने डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई से वर्ष 2009 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण कर आक्सफोर्ड स्कूल जमुई से 12वीं की परीक्षा पास की। इसने भी सफलता का मूल मंत्र कड़ी परिश्रम व लगन बताया। जबकि मलयपुर निवासी विनोद कुमार साह व माता सावित्री देवी के प्रथम सुपुत्र मनीष चन्द्र गुप्ता ने आईआईटी जेइइ में 4344 (ओबीसी) रैंक हासिल किया। मनीष ने वर्ष 2009 में दसवीं व वर्ष 2011 में 12 वीं की परीक्षा आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई से पास किया। मनीष ने सहपाठियों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने का संदेश देते हुए कहा कि उसका उद्देश्य बीटेक कर यूपीएससी की सफलता अर्जित करना है। अभिषेक के पिता गांव में ही आटा -चक्की मील चलाते हैं। बताते चलें कि पिछले वर्ष भी मलयपुर के दो छात्रों ने आईआईटी जेइइ में सफलता हासिल की थी।

No comments:

Post a Comment