Thursday 10 May 2012

83 सड़कों को मिली स्वीकृति : विधायक


चकाई, निज प्रतिनिधि : किसी भी विकसित राच्य की नींव वहां की सड़कें होती है। सड़कें गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। उक्त बातें गुरुवार को 50 लाख के लागत से बनी माधोपुर ठाढ़ी सड़क के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुमित कुमार सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि सभी स्टेट हाइवे को टू लेन से फोर लेन में बदला जा रहा है। सूबे की सरकार सड़कों का ऐसा महाजाल बिहार में बिछा देना चाह रही है कि बिहार के किसी भी सुदूर गांव से पटना पहुंचने में चार घंटा से अधिक समय नहीं लगे। जमुई जिले में 83 सड़कों की स्वीकृति पुन: दी जा चुकी है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी रामचन्द्र पासवान ने की जबकि मंच संचालन कांशी झा ने किया। इस मौके पर अनुज सिंह, महेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, बीडीओ मनोज कुमार सिंह, गोल्टू उपाध्याय, शूली राय, राजदेव चौधरी, दशरथ पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment