Friday 25 May 2012

रिजल्ट आते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी छाई



बरहट, निज प्रतिनिधि : सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार शहर के अधिकांश विद्यालयों का शत-प्रतिशत रिजल्ट आया है। जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट के 80 परीक्षार्थियों में से 80 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। जिसमें 24 छात्र व छात्रा अभिषेक कुमार, कन्हैया प्रसाद, राधेश्याम सिंह, सत्यम कुमार, सुमित कुमार विशाखा, रजनी, श्रुती, साकेत, आर्यन, वंदना, शिवम प्रथम, शिवम द्वितीय, सुभाष, दीपक, प्रेमनंदन, राखी, रामानुज, सोनी, रौशन, राकेश, शैलेश, मनीषा एवं ब्यूटी कुमारी ने 10 सीजीपीए हासिल किया। वहीं शहर के डीएवी विद्यालय से परीक्षा में शामिल 97 परीक्षार्थियों में 97 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। जिसमें आठ विद्यार्थी एकता राज, पूजा, अंकित, दीपक, जीतेन्द्र, राज, पवन एवं सचिन ने 10 सीजीपीए हासिल किया जबकि 26 विद्यार्थियों ने 9 सीजीए हासिल किया। शहर के आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की। इस विद्यालय से परीक्षा देने वाले कुल 54 परीक्षार्थियों में से 54 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। विद्यालय में अंकित राज ने सर्वाधिक 9.8 सीजीपीए हासिल किया। वहीं शाहिद अली, जया लक्ष्मी, शुभम कुमार ने 9.6 सीजीपीए तथा मो. शमीम, सूरज सुमन, अतिक्रूर रहमान ने 9.4 सीजीपीए हासिल किया। तीर्थकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन लछुआड़ के सभी विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। इस विद्यालय के रंधीर पटेल, पंकज कुमार ने 9.8 सीजीपीए, सौरभ कुमार ने 9.6 तथा अभिषेक कुमार एवं प्रमोद कुमार ने 9.4 सीजीपीए हासिल किया।
बाक्स
सीबीएसई परीक्षा में राहुल को 96 फीसद अंक
सोनो, निज प्रतिनिधि : सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में सोनो प्रखंड के एक छात्र ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार महेश्वरी गांव निवासी व स्थानीय चन्द्रशेखर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. त्रिभुज प्रसाद सिंह व पार्वती देवी के छोटे सुपुत्र राहुल कुमार उर्फ सोनू ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राहुल ने पटना स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों व अपने मम्मी-पापा को इसका श्रेय दिया है।

No comments:

Post a Comment