Wednesday 25 April 2012

ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन


खैरा, निज प्रतिनिधि : खैरा प्रखंड के रायपुरा गांव में 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस दौरान जहां एक ओर यज्ञ स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है वहीं दूसरी ओर यज्ञस्थल पर विभिन्न नाटय मंडलियों द्वारा रास लीला व शिव लीला का भी आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के दौरान बनारस और अयोध्या से आए संतों और विद्वानों द्वारा प्रवचन व कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के दौरान 28 अप्रैल को नव निर्मित मंदिर में पार्वती प्रतिमा का भी प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। उपेन्द्र नाथ महादेव हनुमान मंदिर खैरा के पास आयोजित इस महारुद्र यज्ञ का आयोजन रैपुरा गांव के उपेन्द्र जी की अगुवाई में यज्ञ समिति के सदस्य बालमुकुंद राय, संजय चौधरी, नरेश राय, पंकज राय आदि की देखरेख में किया जा रहा है। यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाई गई है। बनारस से आए अंजनी शास्त्री, अयोध्या के रामाशंकर जी, उमाशंकर जी, निलम शास्त्री, रमायनी जी आदि द्वारा रात्रि में प्रवचन दिया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment