Tuesday 24 April 2012

धान के उत्पादन में जमुई दूसरे पायदान पर : डीएम


लक्ष्मीपुर, निज प्रतिनिधि : इस वर्ष धान के उत्पादन में रोहतास जिला के बाद जमुई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए कृषि विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारियों, किसान सलाहकारों और विषय वस्तु विशेषज्ञों को हार्दिक शुभकामनाएं उक्त बातें जिलाधिकारी मयंक वरबड़े ने कही। मौका था कृषि विभाग आत्मा द्वारा खादीग्राम स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में श्री अभियान 2012 के तहत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला के आयोजन का। उक्त कर्मशाला का उद्घाटन डीएम मयंक वरबड़े, बामेति निदेशक डॉ. राजनारायण सिंह, नोडल पदाधिकारी केके प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने श्री अभियान के रुप रेखा की जानकारी दी और कहा कि जमुई में 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान का उत्पादन हुआ जो रिकार्ड रहा। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बामेति निदेशक डॉ. राजनारायण सिंह आदि ने कृषि के मामले में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रंजन कुमार सिंह ने की।  

No comments:

Post a Comment