Monday 9 April 2012

कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय यज्ञ शुरू



जमुई, जागरण प्रतिनिधि : सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में रुप कला हरिनाम यश संकीर्तन प्रचारणी समिति का 25वां अधिवेशन कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने किउल नदी तट पर जल भरा और यज्ञ स्थल पर पहुंचे। 9 से 11 अप्रैल तक चलने वाले तीन दिवसीय यज्ञ में राजीव लोचन शरण जी तथा अयोध्या जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ के संबंध में महामंत्री रामजानकी शरण ने बताया कि आज से 48 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ हुआ है जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपनी भागीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि संध्या 5 बजे से प्रवचन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सदगुरुओं द्वारा विभिन्न प्रकार की बातें बताई जाएगी। दस अप्रैल को सीताराम विवाह उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यज्ञ को ले आसपास के इलाके में भक्तिमय माहौल बना है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर भाग लेने आ रहे हैं। यज्ञ स्थल के समीप मेले का भी आयोजन किया गया है।

No comments:

Post a Comment