Thursday 12 April 2012

डॉ. निलेंदु को मिला भारत ज्योति अवार्ड



गिद्धौर, निज प्रतिनिधि : गिद्धौर वासी व झारखंड देवघर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. निलेंदु दत्त मिश्रा को भारत ज्योति अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर गिद्धौर एवं जमुई जिला वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इंडिया इंटर नेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी द्वारा यह अवार्ड देश के वैसे नामचिन हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने साइंस एवं टेक्नोलाजी, शिक्षा, उद्योग, फाइन आटर्स राजनीति एवं मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो। गिद्धौर की मिट्टी पर पले बढ़े डॉ. निलेंदु आज देश के उन विशिष्ट हस्तियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने मानव सेवा के लिए आउट स्टैंडिंग कार्य किया है। डॉ. मिश्र ने दूरभाष पर बताया कि मैंने जमुई जिले की धरती पर जन्म लिया है। उसका कर्ज मैं गरीब और लाचार लोगों की सेवा कर ही उतार सकता हूं। इसके अलावे अन्य प्रदेशों के असहाय लोगों की सेवा भी नि:स्वार्थ भाव से जीवन भर करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि दस अप्रैल के दिल्ली में इंडिया इंटर नेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी द्वारा आयोजित सेमिनार में यह पुरस्कार मुझे पूर्व राज्यपाल डॉ. भीष्म नारायण सिंह के द्वारा दिया गया तथा इस समारोह में कई केन्द्रीय मंत्री के अलावे कई प्रदेशों के मंत्री भी उपस्थित थे। इसकी सूचना जब गिद्धौर आवास पर उनके पिता केकेएम कॉलेज जमुई के पूर्व भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष परमेश्वरी दत्त मिश्रा को मिली तो खुशी से उनकी आंखें नम हो गई। इस मौके पर गिद्धौर के वार्ड सदस्य रंजीत शर्मा, अजय कुमार सिंह, प्रो. वीरेन्द्र पांडेय, भाजपा नेता मनीष कुमार पांडेय, पूर्व सरपंच मनोरमा देवी के अलावे सैकड़ों लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

No comments:

Post a Comment