Monday 23 April 2012

वीर कुंवर सिंह की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित


जमुई, जागरण प्रतिनिधि : सोमवार को श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मादेव प्रसाद ने कहा कि वीर कुंवर सिंह स्वतंत्रता आन्दोलन के ऐसे सच्चे सपूत थे जिन्होंने अपना सब कुछ न्यौछावर कर देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह की प्रेरणा से ही स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान बिहार आन्दोलन का केन्द्र बना और कई सपूतों ने राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन का नेतृत्व किया। कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर तांती ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने अपनी जान देकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। नीतेश्वर आजाद तथा विनोद कुमार पप्पू ने वीर कुंवर सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए 80 वर्षो की हड्डी में जागा जोश पुराना था .. की कविता पढ़ी। कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह समिति के सदस्य रवि सिंह, बंटी सिंह, बउआ सिंह, पप्पू सिंह, प्रदीप सिंह, गब्बर सिंह, लालसुरेश सिंह, राजू भगत, आशुतोष कुमार, वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इधर जन प्रेरणा स्वयं सेवी संस्था में बाबू कुंवर सिंह की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में संतोष उपाध्याय, मधुकर प्रसाद, राजेश कुमार सहित अन्य लोगों ने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में वीर कुंवर सिंह के योगदान पर अपनी बात रखी। 

No comments:

Post a Comment