Tuesday 3 July 2012

छात्र हुए पास स्कूल हुआ फेल


सोनो, (जमुई) निज प्रतिनिधि: वर्ष 2012 की मैट्रिक परीक्षा के बम्पर रिजल्ट ने उन विद्यालय के छात्रों को खासी मुश्किलों में डाल दिया है जहां सीमित संध्या में नामांकन की शर्ते प्रभावी है। मसलन सोनो प्रखंड के चार उच्च विद्यालयों से इस वर्ष 1248 विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा पास की है। इन चार विद्यालयों में महज 960 सीटें हैं लिहाजा 288 विद्यार्थियों के पास नामांकन की पहली पसंद इंटरस्तरीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय है जबकि छात्रों की पहली पसंद राज्य संपोषित उच्च विद्यालय है। परियोजना के प्रभारी प्रधानाध्यापक रणजीत कुमार का कहना है कि आर्ट्स व साइंस फैकल्टी में उनके यहां सभी सीटें फुल हो गई हैं जबकि राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण देव राय बताते हैं कि यहां विज्ञान संकाय की सभी 120 सीटें फुल हो गई हैं जबकि कला संकाय में नामांकन जारी है। जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार का कहना है कि उनके यहां इस बार 294 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है जबकि यहां 240 सीटों पर ही नामांकन संभव है। उच्च विद्यालय महेश्वरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार वर्मा बताते हैं कि उनके विद्यालय से इस वर्ष 141 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की है जबकि यहां 240 सीटें उपलब्ध हैं। महेश्वरी को छोड़ शेष तीन विद्यालयों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या की तुलना में नामांकन सीटें कम हैं। मसलन प्रत्येक इन विद्यालयों में महज 240 सीटें हैं।
बाक्स
नामांकन के लिए मारामारी: सीएस कालेज सब पर भारी
-विज्ञान संकाय में सभी 384 सीटें फुल
सोनो : वर्ष 2012 में इंटर परीक्षा के बेहतरीन रिजल्ट के लिए अव्वल रहे स्थानीय चन्द्रशेखर सिंह महाविद्यालय में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि वर्ष 2012 में इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या यहां अच्छी-खासी रही है। वाणिज्य संकाय को लेकर यह महाविद्यालय पूरे प्रखंड में इकलौता है। कालेज के प्राचार्य प्रो. त्रिभुज प्रसाद सिंह बताते हैं कि उनके यहां कला विज्ञान व वाणिज्य संकाय में प्रति संकाय 384 सीटें हैं। विज्ञान संकाय में सभी सीटों पर नामांकन जारी है। यहां यह बता दें कि प्रखंड में इंटरस्तरीय चार उच्च विद्यालय हैं जहां प्रति विद्यालय 240 सीटें ही उपलब्ध हैं अर्थात चार विद्यालयों में कुल 960 सीटें जबकि सीएस कालेज में तीनों संकायों में 1152 सीटें है। वाणिज्य संकाय की पढ़ाई यहां महज सीएस कालेज में ही होती है। 

No comments:

Post a Comment