Sunday 18 December 2016

जमुई के महावीर की धरती पर दिखने लगी मुख्यमंत्री के सात निश्चय की झलक


जमुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के विकास के लिए जो सात निश्चय तय किए हैं उसकी झलक महावीर की धरती लछुआड़ में दिखने लगी है। अब राम मांझी, दिनेश मांझी, धर्मराज मांझी आदि के घरों में सुबह होते ही नल से जल मिलना शुरू हो जाता है। पहले इसी पानी के लिए उन्हें सरकारी चापाकल पर लाइन लगाना पड़ता था या फिर नदी के पानी से प्यास बुझाते थे।
दिनेश मांझी बताते हैं कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे घर में नल होगा और घर की महिलाओं को पानी लाने बाहर नहीं जाना होगा। दूसरी तरफ, उपेन्द्र मांझी, कपिल मांझी, उमेश मांझी सहित दर्जनों महादलित परिवार ऐसे हैं जिनके घर शौचालय का निर्माण जोर-शोर से हो रहा है। अब तक उनका घर शौचालय विहीन था। खुले में शौच करने की मजबूरी थी। मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत पक्की, गली व नली निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में चार दिन पूर्व जिले के उपविकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा ने लछुआड़ पहुंचकर सात निश्चय के तहत हो रहे कार्यो का हाल जाना। संभावना जताई जा रही है कि निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जमुई आगमन पर जिला प्रशासन उन्हें लछुआड़ में सात निश्चय के कार्यो का अवलोकन करा सकता है। अब तक ढिबरी की रोशनी में जीवन व्यतीत करने वाले गरीबों के घर बल्ब की रोशनी से जगमग हो उठे हैं। पूरे गांव को रौशन करने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता बिंदू भूषण ने बताया कि लछुआड़ में वर्ष 1984 में पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी बनाकर सीमित दायरे में पेयजल आपूर्ति की जा रही थी। पिछले कई वर्षो से उसकी स्थिति जीर्ण-शीर्ण हो गई थी। उक्त योजना में मोटर की क्षमता बढ़ाकर उसका दायरा बढ़ाकर सभी घरों में पानी सप्लाई का कनेक्शन दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment