Sunday 18 December 2016

एनएच 333ए का झाझा में विरोध- क्या आप सहमत है


जमुई। एनएच 333ए को झाझा नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। रविवार को झाझा के व्यवसायियों ने इसको लेकर विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च दुर्गा मंदिर से निकलकर हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।
इस मौके पर व्यवसायियों ने कहा कि अगर एनएच 333 ए इस होकर गुजरेगी तो पूरा नगर पंचायत बरबाद हो जाएगा। फोरलेन सड़क निर्माण से नगर पंचायत का आधा हिस्सा सड़क में आ जा रहा है। कई व्यवसायियों की दुकानें इसकी जद में आ जाएगी। पूरे नगर पंचायत की सड़कों को एनएच कर्मचारियों के द्वारा नापा जा रहा है। जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया है। व्यवसायी मंजूर आलम, दीपू सुलतानिया, परवेज आलम, समाजसेवी सूर्यावत्स, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय सुलतानिया, रामोतार पोद्धार, कुंदन गुप्ता आदि ने कहा कि एनएच को इस सड़क से न लेकर बाइपास की व्यवस्था की जाय ताकि यहा के व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि घनी आबादी के बीच सड़क बनाये जाने पर नित्यदिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी। ज्ञात हो कि इस सड़क की चौड़ाई के अलावा सड़क के किनारे स्थित दुकान की नापी एनएच के कर्मचारियों के द्वारा की गई है। साथ ही नगर क्षेत्र में बारह से पन्द्रह मीटर तक सड़क की चौड़ाई की भी बात कही गई है। जिसके विरोध में शहर के सभी व्यवसायी सड़क पर आ गए हैं।

No comments:

Post a Comment