Monday 19 December 2016

जमुई में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सोमवार को 104 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन आवंटित किया गया।


जमुई। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सोमवार को 104 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन आवंटित किया गया। स्थानीय गैस एजेंसी श्रीगौरी इंडेन ग्रामीण वितरक ने इसके लिए बकायदा शिविर आयोजित करते हुए उक्त योजना की सफलता के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। एजेंसी परिसर में सोमवार को वहा उपस्थित 104 लाभुकों को गैस कनेक्शन दिए गए।
शिविर के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक किशोरी लाल गुप्ता ने गैस कनेक्शन आवंटित करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उज्जवला योजना उन्हीं योजनाओं में से एक है। एजेंसी के प्रोपराइटर राकेश कुमार भगत ने जानकारी दी कि अभी तक सोनो में योजना के तहत कुल 2487 गैस कनेक्शन आवंटित किए जा चुके हैं। पीएचएच राशन कार्डधारियों से उन्होंने अपील की कि वे आवेदन देकर अपना गैस कनेक्शन जितनी जल्द हो करवा सकते हैं। इस मौके पर सोनो के विभिन्न गावों से आए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment