Friday 16 December 2016

जमुई में सीएम के आगमन पर ऑल इज वेल की तैयारी


जमुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा की जमुई में भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। संभावना है कि मुख्यमंत्री वर्ष का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर जमुई में ही गुजारेंगे। इस संभावना को इस बात से भी बल मिल रहा है कि पड़ोसी जिले लखीसराय के घोंघसा में सीएम का कार्यक्रम 30 दिसंबर को होना है।
मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ऑल इज वेल की तैयारी में जुटा है। दूसरी ओर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रशासन को कठघरे में खड़ा करने की कवायद भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर परिसदन भवन की मरम्मत से लेकर रंग-रोगन तक का कार्य हुआ है। समाहरणालय परिसर को सजाया-संवारा जा रहा है। इसके अलावा अनुमंडल परिसर से लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग में भी युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। सिकन्दरा के धधौर स्थित नियोजन परामर्श केन्द्र में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वहां भी तैयारी तेज कर दी गई है। लोक सेवा अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों एवं पंजी को अपडेट किया जा रहा है। जिला प्रशासन का इस बात पर पूरा जोर है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों के अलावा जिला लोक शिकायत निवारण केन्द्र में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री के शराबबंदी को लेकर बनाए गए कड़े कानून को शत-प्रतिशत लागू करने की कवायद भी पुलिस व उत्पाद विभाग ने तेज कर दिया है। हालांकि प्रशासनिक तैयारी के साथ-साथ राजनीतिक एवं सामाजिक तौर पर भी तैयारी की जा रही है। उनकी तैयारी पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा करने की है। जिले में अंधाधुंध अवैध बालू उठाव एवं जगह-जगह पर बिक रहे शराब के मामले को प्रमाण के साथ सीएम के समक्ष उठाने की तैयारी हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment