Thursday 22 December 2016

जमुई रेलवे स्टेशन से 25 कछुए के साथ तस्कर गिरफ्तार


जमुई। वन विभाग द्वारा जमुई पुलिस के सहयोग से जमुई स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर एक बैग में बंद 25 जिंदा क छुआ को लेकर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया गया। जमुई वन प्रमंडल के पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित क छुआ लेकर जा रहा है। इस सूचना पर जमुई के अपराध नियंत्रण कक्ष की मदद लेकर जमुई स्टेशन पर गुरुवार की सुबह 7 बजे पहुंचे और बैग के साथ खड़े एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके बैग में रखा 25 जिंदा कछुआ बरामद हुआ। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति जमुई के खैरा थाना‌र्न्तगत मांगोबंदर का साहिल सिंह बताया जाता है। पुलिस तथा वन विभाग के लोगों ने उसे वन्य प्राणी के अवैध तस्करी के जुर्म में भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत जमुई कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस मामले में वन विभाग ने सीजेएम शशिभूषण मणि त्रिपाठी की अदालत में एक आवेदन देकर अनुमति मांगी कि कछुआ को सरकार द्वारा अधिसूचित नागी नकटी डैम पक्षी अभ्यारण्य में मुक्त करने की अनुमति दी जाए। जिसकी अनुमति मिलने के बाद वनकर्मी उसे सुरक्षित छोड़ने ले गए। -

No comments:

Post a Comment