Wednesday 20 April 2016

अग्नि सुरक्षा पर सशस्त्र सीमा बल का जागरुकता अभियान

चरकापत्थर स्थित सशस्त्र सीमा बल द्वारा इन दिनों उस इलाके के विभिन्न विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को अहम जानकारिया सुलभ कराई जा रही हैं। एसएसबी के असिस्टेंट कमाडेंट अमित ने इस संबंध में कहा कि खासकर गर्मियों के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में अगलगी की घटनाएं आए दिन घटित होती रहती है। संसाधनों के अभाव में या यूं कहें कि जागरूकता के अभाव में ऐसी घटनाओं से जान माल की व्यापक क्षति होती है। ऐसी घटनाओं के दौरान आग पर काबू पाने व जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर ही एसएसबी द्वारा विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारिया दिए जाने से छात्र-छात्राएं जागरूक होंगे व अपने अपने घरों व मोहल्लों तक वे बचाव संबंधी उपायों को प्रसारित करेंगे। बुधवार को मध्य विद्यालय चरकापत्थर में इसी विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर बच्चों को आग से बचाओ का लाइव डेमो दिखाया गया। कार्यक्रम में एसएसबी के इंस्पेक्टर भगवान सिंह, एसआई एमआई हंजोंग व अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में बलकर्मी व स्थानीय लोग उपस्थित हुए।      

No comments:

Post a Comment