Wednesday 20 April 2016

हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

जमुई। बुधवार को प्रखंड के मिर्जागंज पंचायत के बरडीह गाव में बजरंगबली मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में 125 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर मंदिर परिसर से कुमार नेतुला मंदिर के स्थित तालाब में जल भर कर पुन: यज्ञ मंदिर परिसर पहुंचा। मिर्जागंज पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. जगदीश महतो के स्मृति में श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर का निर्माण समाज सेवी शैलेन्द्र महतो एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है और मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा ब्राह्माणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तीन दिवसीय अंखड रामधुनी का भी आयोजन किया गया है। कलश शोभा यात्रा में ढोल, नगाडे़, बाजे एवं जय श्री राम की जयकारा से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इस मौके पर समाज से महिला प्रमेश्वरी देवी, वरिष्ठ अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, जिला परिषद प्रत्याशी शीलु देवी, मुखिया प्रत्याशी गौरी पासवान, योगेन्द्र महतो, मीना देवी, विरेन्द्र महतो, डाक्टर रामाधीन पासवान, राजेन्द्र महतो, नवल महतो, भगीरथ महतो, अरूण सिन्हा, चन्द्रशेखर आजाद, दिनेश कुमार के अलावे बड़ी संख्या में गण्यमान लोग एवं धर्म प्रेमी महिला पुरुष मौजूद थे।   

No comments:

Post a Comment