Friday 17 March 2017

जमुई जिले के १२ डाकघर कोर बैंकिंग से हुआ लैस : मिलेगी बहुत सारी सुविधाएं एंव रहत


जमुई के अलीगंज प्रखंड छोड़ सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर में कोर बै¨कग सेवा शुरू हो गई है। सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार ने कहा कि बै¨कग सेवा चालू होने से ग्राहकों को लेन-देन में सुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि डाकघर में बचत खाता खोलना आसान है और यहां 50 रुपये में खाता खोला जाता है। खाता धारकों को एटीएम कार्ड भी दिया जाता है। यहां कैश के लेन-देन में कोई सीमा निर्धारित नहीं है। एसएमएस और इंटर सीटी (दूसरे ब्रांच से लेन-देन) का चार्ज भी नहीं लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर का एटीएम किसी भी एटीएम में काम करता है। विभागीय डाकघरों से बचत खाता पर एटीएम उपलब्ध कराया जा रहा है। डाकघर देश का सबसे बड़ा नेटवर्किंग है। यहां कोर बै¨कग सेवा चालू होने से ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलेंगी। - 

No comments:

Post a Comment